स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड, रांची INSPIRE AWARDS-MANAK राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी-सह-प्रोजेक्ट प्रतियोगिता,
2022-23 तिथि: 15 दिसम्बर, 2023 आयोजक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, झारखण्ड, रांची
कार्यक्रम
मुख्य अतिथि सुनील कुमार,निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड एवं विशिष्ट अतिथिगण का शुभ आगमन।
माननीय अतिथियों एवं जूरी सदस्यों द्वारा आसन ग्रहण एवं बैज लगाना ।
माननीय अतिथियों को पादप-पुष्प की भेंट।
स्वागत गान एस०एस०डोरण्डा बालिका उ0वि0 डोरण्डा, रांची की छात्राओं के द्वारा।
दीप प्रज्वलन एवं कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन माननीय अतिथियों द्वारा।
माननीय मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह की भेंट।
स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश- श्रीमती अलका जायसवाल, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक,
द०छो०प्र०, रांची-सह- राज्य नोडल पदाधिकारी द्वारा।
विज्ञान गीत- एस०एस०डोरण्डा बालिका उ0वि0 की छात्राओं के द्वारा।
विशिष्ट अतिथीय सम्बोधन डा0 नेहा अरोड़ा, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा,
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभागः झारखण्ड।
विशिष्ट अतिथीय सम्बोधन श्रीमती किरण कुमारी पासी,राज्य परियोजना निदेशक,
झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद्, रांची।
विशिष्ट अतिथीय सम्बोधन डॉ० अनिल कुमार महतो, माननीय अध्यक्ष,
झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, रांची।
मुख्य अतिथीय सम्बोधन श्री सुनील कुमार, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा,
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदर्श अवलोकन।
11:00 से 03.30 बजे अपक तकनीकी सत्र प्रतिभागियों की प्रस्तुति एवं माननीय जूरी सदस्यों के द्वारा मूल्यांकन।
No comments:
Post a Comment