Thursday, 14 December 2023

कोल इंडिया सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल क्रिकेट आरम्भ

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 15, 2023 ::
रांची में सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की क्रिकेट श्रंखला आरम्भ हुई। रांची के 4 अलग अलग मैदानों में कुल 8 मैच खेले गए, मेकॉन मैदान में खेले गए
पहले मैच में लखनऊ ने आगरा को ६ विकेट्स से हराया। टॉस जीत कर आगरा की टीम ने 20 ओवर्स में 160 रनो का अच्छा लक्ष्य रखा। मोहित एवं शारिक दोनों ने 39 रन बनाये। जवाब में लखनऊ की टीम 18.5 ओवर्स में ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। सिद्धांत अग्रवाल ने 54 गेंदों पर नाबाद 82 रन की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई. वो मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गए।

मेकॉन के दूसरे मैच मैच में इंदौर की टीम ने जमशेदपुर को हराया। जमशेदपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया एवं निर्धारित 20 ओवर्स में 83 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में इंदौर की टीम ने 7.2 ओवर्स में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इंदौर की तरफ से भानु महरा ने 22 गेंदों पर 44 रन बनाये तथा निखिल मंडलोई ने 3 ओवर में 9 रन देकर 3 खिलाड़िओं को आउट किया । निखिल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

उषा मार्टिन मैदान में खेले गए पहले मैच में कानपूर ने रांची को हराया। टॉस जीत कर कानपूर ने बैटिंग का फैसला किया। कानपूर के 156 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए रांची की टीम 16.4 ओवर्स में 80 रन पर ही सिमट गयी। कानपूर के मनीष श्रीवास्तव ने अपने 4 ओवर्स में 14 रन देकर 5 खिलाड़िओं को आउट किया। वो मैन ऑफ़ थे मैच बने.

इस मैदान के दूसरे मैच में उदयपुर की टीम पटना से 9 विकेट्स से जीत गयी। पटना ने 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 78 रन बनाये जिसे उदयपुर ने 10 ओवर्स में ही प्राप्त कर लिया. उदयपुर के टॉस हरने के बाद भी अमित अग्रवाल के आल राउंड प्रदर्शन से जीत हासिल की। अमित ने 4 ओवर्स में 10 रन देकर 4 विकेट्स लिए साथ ही 29 गेंदों पर 40 रन की नाबाद पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच बने।

सफायर इन् स्कूल ग्राउंड के पहले मैच में भोपाल की टीम ने अलवर के ऊपर जीत दर्ज की। भोपाल ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी का फैसला किया। अलवर की टीम ने 10 विकेट पे 94 रन बनाये। जवाब में भोपाल ने 10.3 ओवर में 1 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. भोपाल के अभय एवं अनमोल ने क्रमशः 39 और 38 रन बनाये एवं गोविंदा ने 3 विकेट लिए। गोविन्द मैन ऑफ़ द मैच रहे.

इस मैदान के दूसरे मैच में गाज़ियाबाद की टीम ने बरेली की टीम को 152 रनों से हराया। टॉस जीत कर बरेली ने गेंदबाज़ी का फैसला किया लेकिन हर्षित की 63 गेंदों पर 143 रनों की पारी ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया। सिद्धार्थ ने भी 34 गेंदों पर 53 रन बनाये और 20 ओवर्स में 253 रनो का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में बरेली की टीम 20 ओवर्स में 101 रन ही बना पायी. हर्षित मैन ऑफ़ द मैच रहे।

टॉरियन स्कूल में खेले गए पहले मैच में जयपुर ने किशनगढ़ को 13 रन से हराया। टॉस जीत कर जयपुर ने बल्लेबाज़ी का फैसला किया एवं सुनील मेहता के 46 तथा अमित तोषनीवाल के 39 रनो के बदौलत 150 रन बनाये। जवाब में

किशनगढ़ की टीम 19.5 ओवर्स में 137 रन ही बना पायी जयपुर के जीत ने 3 ओवर्स में 31 रन देकर 3 विकेट लिए । अमित को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉरियन स्कूल के दूसरा मैच में रायपुर की टीम मेरठ से 5 विकेट से हार गयी. टॉस जीत कर रायपुर ने बल्लेबाज़ी का फैसला किया और 20 ओवर्स में 140 रन बनाय। मेरठ ने 19.4 ओवर्स में लक्ष्य हासिल कर लिया। मेरठ के अंकित
अग्रवाल ने 49 रनो की पारी खेली. वो इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच रहे।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में कोल इंडिया के डायरेक्टर पर्सनल विनय रंजन एवं कोल इंडिया के चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर सी ए सुनील मेहता, सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल के चेयरमैन किशोर हेमराज बर्दिया तथा रीजनल कॉउंसिल मेंबर अभिसाक पांडेय उपस्थित थे।

इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह द काव्स में किया गया जहाँ रांची के सभी वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के साथ देश भर से आये हुए सेंट्रल कौंसिल मेंबर, रीजनल कॉउंसिल मेंबर एवं सभी खिलाडी सम्मिलित हुए।

No comments:

Post a Comment