Friday 12 March 2021

प्रथम राज्य स्तरीय ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता :: सेमी फाइनल राउंड 13 मार्च को

रांची, झारखण्ड | मार्च | 12, 2021 :: भारत सरकार के खेल मंत्रालय तथा आयुष मंत्रालय से मान्यता प्राप्त नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन के मार्गदर्शन तथा योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से प्रथम राज्य स्तरीय ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता आगामी 14 मार्च तक चलेगी प्रतियोगिता के विजेताओं को आगामी नेशनल योगासना प्रतियोगिता 24 से 26 मार्च में भाग लेने का अवसर मिलेगा साथ ही खेलो इंडिया खेलो गेम में भाग लेने का द्वार भी खुल जाएगा इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को 6 वर्गों में बांटा गया  है जिसमें सब जूनियर बॉयज सब जूनियर गर्ल्स  जूनियर बॉयज जूनियर गर्ल्स सीनियर बॉयज और सीनियर गर्ल्स थे   दिनांक 13 तारीख को  सेमी फाइनल राउंड  का संपन्न होगा जिसमें निर्णायक की भूमिका टेक्निकल कमिटी श्री विश्वजय चौधरी एवं सुश्री रेनू कुमारी के द्वारा संपन्न हुई साथ ही साथ  जूम टेक्निकल टेक्नोलॉजी को  राजेश शर्मा जी ने संभाला और जिसमें जज ने अपना मुख निर्णायक की भूमिका निभाई  अंशु सरकार  सुबल चटर्जी, इंदरजीत चक्रवर्ती, मलाई डे, पारसनाथ सिंह, सपन कुमार एवं  मॉडरेटर प्रज्ञा प्रमिता चक्रवर्ती एवं सुश्री संतोषी कुमारी , इन सब ने आपका अपना भूमिका निभाया संस्था के वाइस प्रेसिडेंट  नंदू दुलाल दत्ता यह सूचना दी ।

IIM Ranchi celebrated closing ceremony of Women’s week

Ranchi, Jharkhand | March | 12, 2021 :: IIM Ranchi celebrated Closing Ceremony of Women’s Week on the occasion of International Woman’s Day.

The Guests of Honour of the event were: Prof. Virajanand Varma, Prof. Shilpee A Dasgupta, Prof. Divya Aggarwal and Prof Vijaya Dixit.

Prof. Shailendra Singh, Director, IIM Ranchi, said, “Women are considered the epitome of power, and we worship the goddess in them. We have tried to recognize female contribution for a long time, and today, in this era, it is being recognised more than ever. The compulsory seats for women in the institutions, jobs, etc., provides a platform to them to make the world hear their voice, and the quality of discussion and contribution also increases with gender diversity. The need for the hour is to support each other and every gender and provide equal opportunities to everyone.”

Gender sensitisation committee briefly described the purview of their work throughout the year, comprising a visit to Rasabeda village whereby an awareness session was organised to make all the women aware of menstrual hygiene and sanitation. An awareness session was taken by Ms. Shaili Chopra from SheThePeople.TV in the month of June 2020. Moreover, it is pertinent to highlight that the gender committee is about gender equality. We celebrate every gender.


Prof. Virajanand Varma said, “The female in my life is extremely special to me for the roles that they played respectively. It gives a feeling of introspection when we see the struggle of females for equality. The gender pay gap has 35% of the difference in India for comparable jobs between males and females, and as the pay goes up, the difference begins to increase. There is also a need for reflection as India stands in the 112th position out of 150 countries in the gender pay gap.”


Prof. Divya Aggarwal said, “If you educate a man, you educate a person, but if you educate a woman, you educate the entire generation. The vision of women's day and the essence of celebrating it is when we start seeing women as performing various roles because we are more than capable of doing it.”


Prof. Vijaya Dixit said, “Girls with ambition become woman with vision. Progress of woman ensures progress of all. All women have to support other women so that they can also live their dreams.”



















                     

     

      

       


 
                            

Successful Completion of Summer Placements at IIM Ranchi


Ranchi, Jharkhand  | March | 12, 2021 ::  IIM Ranchi has completed the Summer Placements for its MBA and MBA-HR Programmes (2020-22). The season has witnessed participation by 134 companies for 329 students (256 and 73 in MBA and MBA-HR respectively). All the students have secured summer-internship assignments through campus recruitment programme except two, who had secured off-campus internship offers and chose to opt-out from the programme. The average stipend for the MBA Batch has an increment of approximately 02 per cent over the previous year and stands at INR 97,502/. Average stipend for the MBA-HR Batch is INR 1,00,694/, which is again higher than the last year. The average stipend for the top 25 per cent of the MBA Batch is INR 1,96,950/ and that for the MBA-HR Batch is INR 1,93,071/. The increment in the batch size for MBA programme 2020-22 is 25.12 per cent compared to that of previous batch. 
Internships broadly cover the functional areas of Sales & Marketing, Finance, Operations & General Management, IT & Analytics, Strategy & Consulting, and Human Resource Management. Of these, the students of MBA have been offered diverse roles in Business Development and Strategy, Campaign Management, Equity Research, Corporate Finance, Supply Chain Management, Operations Analytics, Strategic Sourcing, Product Analyst and Business Analyst, among many others. For the MBA-HR Batch, internships are in the domains of Industrial Relations, HR Consultancy, HR Analytics, Talent Acquisition, and HR Generalist.
Legacy recruiters including Aditya Birla Capital, Asian Paints, Britannia, Capgemini, Cognizant, Cummins, DE Shaw, Deloitte, Emami Agrotech, Flipkart, Google, ICICI Bank, JP Morgan & Chase, L&T, LatentView Analytics, ICICI Lombard, Samsung, SIDBI, Tata Steel, Titan, UltraTech, Volvo, Wipro CCL, Yes Bank and many more have continued their faith in IIM Ranchi. In addition to these prominent recruiters, the trust of corporates in IIM Ranchi’s talent has been strengthened with 93 first-time recruiters associating with the Institute. Organizations like, Aviva India, BPCL, Cisco, DCM Shriram, Epik InDifi, IMF Sureti, Jio Saavn, Lubrizol, Noon Academy, Pahal Financial Services, Red Fort Capital, Tata Steel Long Products, Trariti Consulting and the likes have recruited students of IIM Ranchi for the first time for their summer internship programmes.
The persistent credence exhibited by the recruiters is a testimony of the values of honesty, hard work and humility ingrained in the Institute, and the relentless efforts of all stakeholders including recruiters, faculty members, alumni, students, staff and Placement Committee of the Institute.
The uncertainties posed by pandemic could not deter the spirit of IIM Ranchi on its journey towards excellence and we take pride in the determination shown by every stakeholder throughout the summer internship programme in accomplishing the feat.

भारत के आज़ादी के 75वें वर्षगाँठ पर आज़ादी का अमृत महोत्सव का प्रारंभ ऑड्रे हाउस रांची में

रांची, झारखण्ड | मार्च | 12, 2021 :: सांस्कृतिक निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग , झारखण्ड सरकार के द्वारा भारत के आज़ादी के 75वें वर्षगाँठ पर आज़ादी का अमृत महोत्सव  का प्रारंभ ऑड्रे हाउस रांची में किया गया | इस अवसर पर स्कूली छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी साथ ही साथ झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानियों की एक चित्र प्रदर्शनी भी लगायी गयी है | कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री दीपक कुमार शाही निदेशक सांस्कृतिक एवं अपर सचिव, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के संयुक्त  रूप से दीप प्रज्वलित कर किया |
इस अवसर पर श्री शाही नें कहा की 75 सप्ताह तक चलने वाले आज़ादी का अमृत महोत्सव का अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आग़ाज हुआ है | इस अवसर पर बच्चों ने अपने कला के माध्यम से भारत की आज़ादी की लड़ाई को जीवंत चित्रण किया है | झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानियों विषयक चित्र प्रदर्शनी में झारखण्ड के आज़ादी के सेनानी जैसे बिरसा मुंडा, सिधु कान्हू , नीलाम्बर पीताम्बर , पाण्डेय गनपत राय , बुधु भगत और अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन को जानने समझने का अवसर मिलेगा | आज आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में दो वर्गों कक्षा 6 से 12 के बच्चों ने भाग लिया | जिनमे से विजेताओं को आज पुरस्कृत भी किया गया | कार्यक्रम के संयोजक कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के धनंजय कुमार ने कहा बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों से बहोत कुछ जानने समझने और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है | 
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्कृति निदेशालय के सभी अधिकारियों एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के सदस्यों ने अहम् भूमिका निभाई |

Thursday 11 March 2021

वीजर्नो ऐप की रांची प्रेस क्लब में लॉन्चिंग



रांची, झारखण्ड | मार्च | 11, 2021 ::

वीजर्नो ऐप की रांची प्रेस क्लब में लॉन्चिंग

* युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और उनको स्वयं की पहचान के साथ आमदनी भी होगी

* पत्रकारिता में एक अनोखा नवाचार

*  पूर्णतः भारतीय है

- मनन कोठारी ( अधिकारी, वीजर्नो ऐप )

युवाओं को डिजिटल इंडिया के साथ दुनिया की नवीन जानकारी से जोड़ने के लिए अब युवा स्वयं ही पहल करेगा, युवा अपने मोबाइल से दुनिया भर की जानकारी लोगों को पहुंचाएगा। इससे सच सामने आएगा और फेक वीडियो पर लगाम लगेगी। इसमे वीजर्नो ऐप(Vjourno App) उनकी मदद करेगी। इससे युवा आत्मनिर्भर भी बनेंगे और उनको स्वयं की पहचान के साथ आमदनी भी होगी।  इसके लिए रांची में वीजर्नो ऐप (Vjourno App) की लॉन्चिंग गुरुवार को रांची प्रेस क्लब में की गई और इसी के साथ रांची के युवा भी डिजिटली जुड़कर अपनी नई पहचान बनायेंगे। कंपनी के अधिकारी मनन कोठारी ने डिजिटल इंडिया के प्लेटफार्म की जानकारी दी।
इस संदर्भ में युवा पत्रकारों, फ्रीलांसर्स, यूट्यूब चैनल के संपादकों के लिए नि:शुल्क प्लेटफार्म तैयार किया गया है, इसमें किसी भी प्रकार का व्यय नहीं करना पड़ेगा बल्कि उनके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो से आमदनी भी होगी और युवा पत्रकार आत्मनिर्भर भी बनेगा।  प्रसन्नता की बात है कि यह पत्रकारिता में एक अनोखा नवाचार है और पूर्णतः भारतीय है।



Monday 8 March 2021

राज्य योग केंद्र में मना अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

रांची, झारखण्ड | मार्च | 08, 2021 :: आज दिनांक 8 मार्च 2021 को राची के राज्य योग केंद्र,  पूर्वी जेल रोड झारखंड में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
अलका और अन्य के द्वारा स्वागत गान एवं दस वर्षीय समृद्धि के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई ।
इस अवसर पर भाषण एवं योगिक नृत्य भी हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में 
श्री श्रीचंद प्रसाद ( निदेशक आयुष ),  
डॉक्टर नुजहत सुलताना ( यूनानी  ), 
श्रीमती सुशीला सिंह ( आर्ट ऑफ लिविंग ), 
श्री बीके सिन्हा ( सेवानिवृत्त आईजी ),  
श्री बीबी सिंह ( सेवानिवृत्त जज ), 
डॉक्टर फजलुर शमी ( डीएमओ, रांची  आयुष), 
डॉ मुकुल कुमार दीक्षित ( प्रभारी पदाधिकारी राज्य योग केंद्र) शामिल थे 

धन्यवाद ज्ञापन अर्चना कुमारी ( योग प्रशिक्षक राज्य 
योग केंद्र ) ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन अवनीश ने किया ।