Thursday 21 December 2023

क्वाटर फाइनल मुक़ाबले जीत कर एसएस मेमोरियल और मारवाड़ी कॉलेज सेमीफाइनल में

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 21, 2023 :: 

  रांची विवि कॉलेज स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में क्वाटर फाइनल मुक़ाबले सम्पन्न, कल होगा सेमीफाइनल 

सेमीफाइनल में बी एस कॉलेज बनाम गोस्सनर कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज बनाम एसएस मेमोरियल कॉलेज होगा मुक़ाबला 

लोहरदगा, 21 दिसंबर  
स्थानीय बीएस कॉलेज लोहरदगा में चल रही रांची विवि कॉलेज स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज क्वाटर फाइनल मुक़ाबले सम्पन्न हो गए। आज खेले गए मुकाबलों में एसएस मेमोरियल और मारवाड़ी कॉलेज अपने अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए। बी एस कॉलेज लोहरदगा और गोस्सनर कॉलेज पहले ही सेमीफाइनल में जा चुके हैं। 
आज पहला क्वाटर फाइनल मुक़ाबला एसएस मेमोरियल कॉलेज और डोरंडा कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें डोरंडा कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.3 ओवर में 94 रन बनाए। जवाब में एसएस मेमोरियल की टीम ने 13.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुक़ाबले में शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के लिए एसएस मेमोरियल के अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 
दूसरे क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में आरएलएसवाई कॉलेज ने मारवाड़ी कॉलेज के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवर में 104 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में मारवाड़ी कॉलेज ने 12.4 ओवर में केवल 2 विकेट खो कर 105 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। 
इस प्रतियोगिता में कल से सेमीफाइनल के मुक़ाबले खेले जाने हैं। कल ही दोनों सेमीफाइनल मुक़ाबले खेले जाएंगे जिसमें पहले मुक़ाबले में स्थानीय बी एस कॉलेज की टीम गोस्सनर कॉलेज की टीम से भिड़ेगी। दूसरा मुक़ाबला आज की विजेता टीमों एसएस मेमोरियल और मारवाड़ी कॉलेज के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुक़ाबला 23 दिसंबर को खेला जाएगा। 
आज के मैचों के दौरान बी एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसकेपी गुप्ता, रांची विवि के कोच व चयनकर्ता चंचल भट्टाचार्य, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ नईम खान, डॉ नीता सहाय, डॉ शशि कुमार गुप्ता, खेल प्रभारी वसुदेव हस्सा और आनंद मांझी समेत बी एस कॉलेज के समस्त शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment