राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 24, 2023 ::
हरमू रोड स्थित एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता - 2023 का समापन आज मटका रेस का साथ हुआ। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का समापन में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 27 के पूर्व पार्षद ओमप्रकाश सिंह, विद्यालय के संरक्षक ललित नवी हेंब्रम, सचिव अनुज हेंब्रम, निदेशक कुणाल कश्यप, प्राचार्य शादान आलम, एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका शामिल थे। प्रमुख खेलों में दामोदर हाउस की टीम चैंपियन रही और शंख हाउस की टीम उपविजेता के रूप में अपना दबदबा दिखाया।प्राचार्य शादान आलम ने बताया कि इसी तरह आप सभी अपने अंदर छीपी हुई प्रतिभा को निखारे और स्कूल के साथ साथ समाज और देश को खेल भावना के साथ जोड़ने का प्रयास करे।
हरमू रोड स्थित एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता - 2023 का समापन आज मटका रेस का साथ हुआ। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का समापन में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 27 के पूर्व पार्षद ओमप्रकाश सिंह, विद्यालय के संरक्षक ललित नवी हेंब्रम, सचिव अनुज हेंब्रम, निदेशक कुणाल कश्यप, प्राचार्य शादान आलम, एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका शामिल थे। प्रमुख खेलों में दामोदर हाउस की टीम चैंपियन रही और शंख हाउस की टीम उपविजेता के रूप में अपना दबदबा दिखाया।प्राचार्य शादान आलम ने बताया कि इसी तरह आप सभी अपने अंदर छीपी हुई प्रतिभा को निखारे और स्कूल के साथ साथ समाज और देश को खेल भावना के साथ जोड़ने का प्रयास करे।
No comments:
Post a Comment