Sunday 21 June 2020

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में फादर्स डे के अवसर पर आयोजित हुई कई प्रतियोगिताएं

रांची , झारखण्ड | जून | 22, 2020 :: पिता दुनिया में हर बच्चे के लिए सबसे खास होती है बच्चे और पिता के बीच में एक अटूट रिश्ता होता है और पितृत्व दिवस सभी के लिए खास होता है इस पितृत्व दिवस को स्पेशल बनाने के लिए कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स ने बच्चों और उनके पिता के लिए बहुत सारी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । जिसमे बच्चों ने पेंटिंग और कार्ड्स बना के अपने पिता को दिया सम्मान | साथ ही साथ बच्चों ने अपने पिता को गाना एवं कविता समर्पित की |

इस अवसर पर कलाकृति के निदेशक धनंजय कुमार ने कहा की फादर्स डे एक परिवार के लिए पिता के योगदान को स्वीकार करने का दिन है। यह सच ही कहा गया है, “एक पिता सौ अध्यापकों की तुलना में बेहतर है।” हालांकि यह सच है कि माँ एक बच्चे को जन्म देने के लिए शारीरिक पीड़ा से गुजरती है, जबकि एक पिता बच्चे के पैदा होने तक अपने हृदय और मन में सिर्फ कल्पना करता है। हालांकि पिता द्वारा किए गए योगदानों को स्वीकार करने के लिए कोई खास दिन की आवश्यकता नहीं है। इस अनोखे दिन का प्रयोजन करने का एक मात्र उद्देश्य परिवारों को एक साथ लाने का है, क्योकि एकल परिवार की वर्तमान दुनिया में, अधिकतर बच्चे बड़े होकर अपने माता-पिता से दूर रहते हैं। इसलिए कलाकृति ने आज फादर्स डे के उपलक्ष बच्चों और उनके पिता के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं रखी हैं । जिसमें बच्चों को अपनी पिता के साथ सम्मिलित होना है और अपनी प्रविष्टी को वाट्सएप्प के द्वारा भेजनी थी |

पहली प्रतियोगिता है सुपर डैड प्रतियोगिता : इस प्रतियोगिता में बच्चों को अपनी पिता के साथ किसी तरह का परफॉरमेंस करना था और विडियो भेजना था |

इस प्रतियोगोता को आयोजित करने में कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के सभी लोगों जिसमे रजनी कुमारी, विकाश , हर्षिता, हर्ष, कोमल, शिखा, आरती ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |

We need more work to increase our performance with regards to people and environment : : Pramod Agrawal, CMD, Coal India Limited

Ranchi, Jharkhand | June | 22, 2020 :: TEDxKanke organized a Webinar with the title New coal mining strategy post covid 19.
Speaker of the Webinar was Pramod Agrawal, CMD, Coal India Limited (CIL) and Moderated was Rajeev Gupta, Curator, TEDxKanke


On the current economic scenarios and challenges for Coal

• We are expecting the economy to go down by about 5%, contrary to the earlier growth rates of 2-3% at the global level. India was looking at some growth, but we should only be expecting a degrowth. ADB report suggests that our economy could be down by 4%.

• Our energy demand has reduced by 22% in last 3 months. Coal demands has reduced by 27% and dispatches have reduced. This might go down further before things improve.
• Challenges we were effacing before COVID – fossil fuel versus renewables energy, price of renewable energy and storage is going down; the target of 50% of renewable energy share as committed in the Paris Agreement by India is another challenge.
• Coal to remain primary energy source until 2040 as the capacity factor in solar energy still remains a big concern – increasing the capital costs for solar installations (4.5 Crore INR for 1 MW).
• Coal market will become more vibrant with the commercialization of coal. Market price selling instead of fixed price selling can increase the profit of the sector.
• We have an opportunity to substitute imports – 240 Million metric ton of which 150 Million metric ton can be avoided – this gives us an opportunity to ramp up our production substantially.
• If the government policies with regards to labor, markets and environmental clearances are streamlined then it gives us a great opportunity to boost our production.
• We are focusing on quality – which s slightly difficult to achieve in India as the coal here exists in the drift. Supply or quantity has been an issue as we have always operated in a scarcity.
• We are ramping up our investments in coal development and excavations is taken to 20-25 thousand Crore INR from 8-9 thousand Crore INR – quality will improve, and consumer base will be intact.
• Also investing in Renewables as we want to become a net zero energy company. Also working on Coal to Chemical to diversify in other areas related to coal.


On key area of challenge and what needs to be done

• Technology adoption is slow which needs to be ramped up. In 3-4 years, we employ more and more surface miners so that quality can be enhanced. Evacuation infrastructure – should become mechanized b 75%. Investments are being made to help us evacuate 500 million ton of mechanical coal evacuation.
• Need to invest in areas for new technology for better profitability – chemical conversions, gasification, etc.
• Business model transformation – adopting MDOs – underground, open cast and abandoned mines, model in which we are giving the mines to private agencies om a long-term basis. 15 Greenfield have been identified with a capacity of about 165 Million tons and this can increase our efficiency.
• Digital transformation – we should talk about mining 4.0. The changes are challenging but we are only looking at process transformation for easier adoption. We need to integrate existing technology with operations and decision making which is a difficult task to do. Imparting training to our workforce for using the technology effectively will also be a priority.
• We have developed project management tools which can help us in identifying the scope of improvement within the organization and identify the levels of delay and fine tune our processes.


On ERP system and increasing feedback mechanism

• ERP is a very effective tool in increasing the efficiency of the organization. We are planning to put the system in place by September 2021. This should have happened long back. Decision making based on data is impossible otherwise.
• We do not have an organized way of keeping the data. The ERP will help in reducing inefficiency
• This will also improve our interface with our customers. Every contract is kept in isolation which does not serve well for our customers. We need to integrate the ERP for preventive maintenance in a much more effective manner.


Audience Questions:

First, there are 4 institutions that can benefit the Ranchi Public – IICM and Motor driving school for training women on which we have heard no progress; Gandhinagar Hospital which is not used by public; and Jawaharnagar Club which is not being used. This is my suggestion that these could be put to use.

Don’t you think that private companies are going to give you competition as you have been enjoying a monopoly? This will be challenge for to improve your working and. Cut down the cost which could be a big help for you?

Why do you want to lose the focus from coal where you have all the expertise by thinking about adding on renewables?

By Mr Mahesh Poddar, MP Rajya Sabha

• I confess that I do not know much about the four institutions as they are managed by CCL which I have not have the chance to visit yet. But I will see that these are taken to logical consequences, especially the motor driving school. Gandhinagar hospital is normally meant for the Coal India employees and families, but we can surely open some services for common people – as can be seen with it being used as a COVID center.
• We have to improve ourselves to be able to challenge the private companies. Our operations will become difficult unless we improve and develop trust in our customers. People can move to import more coal, and no one can ban this import due to WTO restrictions. So, Coal India has to become more efficient if it has to survive. Opening of commercial mines should give us more opportunities and better agility.
• We will remain a coal focused company. Coal production will be our main activity, but we will also diversify in areas related to coal as coal gasification and coal to chemical – to increase our profitability.
• We are looking at net zero energy consumption by generating as much solar energy as much we consume. This will boost our environmental performance and get us better investments.

What are your plans for transformation of the skills of CIL manpower which can match the levels of global manpower in large firms? What advice will you give to students looking to build a career in Coal India?
By Dr O R S Rao, Vice Chancellor of ICFAI Ranchi

• There are 3 levels of manpower – executive which is very well trained. Second is from polytechnics and It is which is also trained. Third is unskilled which do other normal jobs. We are moving towards more mechanization and therefore looking to reduce the unskilled manpower.
• For executive levels, we are planning ad tying up with top most institute like IIMs for training them in particular areas of operations they are engaged in. When their profile changes, they must be given proper training to acquire new responsibilities. This executive training program is in process.
• Message for students would be to work for themselves. Practical knowledge of the field is key and by knowing practical challenges only can we become effective engineers. They should integrate their theory knowledge to on ground experiences during their internships.


The blocks that have been opened for commercial mining are ones which have not been mined by Coal India for several years. When private companies are going to mine the coal, which was unviable from CIL’s point of view, will this change CILs strategy to mine all the coal from the seam belts below the initial levels. Secondly, the climate dialogue and renewables future will have a huge impact on coal mining. Since it is huge employment generator, is there a plan for migrating these people into different employment sectors?

By Mr Sunil Barnwal, IAS, Govt. of Jharkhand

• Deep mining proves very costly and is generally difficult. In Dhanbad, the mining has happened in a lackadaisical or unpanned manner. In NCL etc. where mining is done in planned manner CIL is also mining at the last coal belts for complete resources extraction.
• We are giving away the abandoned mines on MDO basis. This might not be large from CIL perspective but for the region it will be still a large project. This will help in utilizing the unviable coal and increase overall production.
• No question of closing down as our energy consumption and demand is huge. Not more than 15-20% of our energy requirement will be met through renewables even when the generation by renewable is 50%.
• We are taking 6000 people in non-executive roles. We take two-third of manpower which is unskilled – coming out of land acquisition and compensation. We are starting skilling centers and it would be a good idea to send them to it is etc. for enriching skill in the workforce. There is no concrete plan here, but we do hope to have better skilling in place.

Let us consider Coal India as earth entrepreneurs – there is an ecosystem involved. Coal India is a mature company that can give justice to sustainability and ecosystem services. There are major concerns in how Coal India treats people and the ecosystem. How can this be taken care of?

By Dr Satish Sinha, IIT (ISM) Dhanbad

• We understand that we are disturbing the earth. We did some surveys during the lockdown and we realize that most of the pollution is generated when coal is transported. We are looking for mechanization which can remove dust release due to blasting. Non carbonaceous substance can be removed by surface mining through machines.
• Open cast mines generate most of the pollution. If mechanization and evacuation processes are developed, then this will further reduce the pollution through transportation. We are also looking developing new lines to minimize road transportation and thus, reduce pollution.

• In last year we planted more than 2 crore plants and planation was done on 800 acres of land. We are focused on reclamation. We also focus on using all of the water generated. But I admit that we need more work to increase our performance with regards to people and environment.



वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अष्टांग योग का महत्व : रोहित कुमार ( योग प्रशिक्षक )

रांची , झारखण्ड | जून | 22, 2020 ::


• अष्टांग योग का सामान्य परिचय

अष्टांग योग विद्या जो भारत की प्राचीन योग विद्याओं में से एक है, जिसकी सूत्रपात “महर्षि पतंजलि” ने अपने योग दर्शन सूत्र में किए हैं, जो आठ अंगों में विभक्त है: १. यम २. नियम ३. आसन ४. प्राणायाम ५. प्रत्याहार ६. धारणा ७. ध्यान ८. समाधि। इन आठ अंगों की सहायता से मनुष्य अपने जीवन को सार्थक बनाता है, जिसमें शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, उन्नति का विकास होता है परिणामस्वरूप चेतना उच्च अवस्था में पहुंच जाता है।

 वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अष्टांग योग का महत्व.
वर्तमान परिप्रेक्ष्य यानी 21वीं सदी में आज हमारे बीच कई प्रकार के रोग उत्पन्न हो गए हैं, जो शरीर और मन को पूरी तरह से जकड़ चुका है,आज भौतिक युग में प्रत्येक मानव दैहिक, दैविक और भौतिक दुखों से घिरा हुआ है। संपूर्ण विश्व में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो कि इन तीनों प्रकार के दुख की पीड़ा को दूर कर सके। इन पीड़ाओं को दूर करने के लिए प्राचीन काल में ऋषियों ने योग विद्या को दीपक के रूप में प्रज्वलित किया, जो आज पूरे मनुष्य-जाति को लाभ पहुंचा रही हैं और इसी योग विद्या में अष्टांग योग का उद्देश्य जीवन को संवारना और समृद्ध करना है। अष्टांग योग विभिन्न पदों यथा अष्टांग योग का अभ्यास कर अखिल विश्व स्वास्थ्य रहने की सदाचारी बनने की अहम संजीवनी बूटी प्रदान की है। वहीं इसके विपरीत वर्तमान समय में मनुष्य भौतिक सुख सुविधाओं का गुलाम बन कर रह गया हैं, अध्यात्म से दूर होता जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप भिन्न-भिन्न बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है जैसे: अवसाद, तनाव ,चिंता,मधुमेह, उच्च- रक्तचाप, मोटापा, कैंसर, गैस, कब्ज आदि कई बीमारियों से ग्रस्त हो गया है इन उपरोक्त व्याधियों से मनुष्य को यदि मुक्ति प्राप्त करनी है तो योग के भिन्न-भिन्न क्रियाओं का अभ्यास करें। यम ,नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि पतंजलि के अष्टांग योग को अपनाएं जिससे अंतःकरण (मन ,बुद्धि, चित्त ,अहंकार) शुद्ध होगा, तथा चित्त की वृत्तियां स्थिर होकर प्रसन्न रहेगी, व्यक्ति पुनः अपने स्वास्थ्य की ओर लौट आएगा।
अष्टांग योग के आठ अंग मनुष्य जीवन में क्यों आवश्यक है:
• यम और नियम
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में यम और नियम का पालन करना अति आवश्यक है खासकर बालक को, क्योंकि जब वह यम और नियम का पालन करेंगे तभी वह देश के जिम्मेदार नागरिक बन पाएंगे। वही इसके विपरीत देखा जाता है कि जिस बालक में अनुशासन, कर्तव्य-निष्ठा, सद्कर्म, सत्यनिष्ठा ,अस्तेय, तप, स्वाध्याय आदि चीजों का अभाव रहता है, उनके जीवन में असफलता की लकीरें खिंची चली आती है, जो आगे चलकर बालक को मानसिक स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ता है और यह किसी भी देश की महत्वपूर्ण समस्या है परिणामस्वरूप किसी भी राष्ट्र की उन्नति और विकास में बालक का अहम योगदान रहता है, बालक ही राष्ट्र का भविष्य होते है। अतः इसके लिए परिवार,माता-पिता, गुरुजनों ,को दायित्व का निर्वाह करना होगा, बालक के मस्तिष्क में यम और नियम का बीज बोना होगा।अतः इससे स्पष्ट होता है कि यम और नियम का योगदान, व्यक्ति ,समाज, राष्ट्र के लिए बहुत ही आवश्यक है।
• आसन और प्राणायाम
आज वर्तमान समय में अनेक ऐसी बीमारियां का जन्म हो चुका है जो मनुष्य को विनाश के कगार पर ले जा रही है और अभी हाल ही में कोरोना जैसी महामारी का जन्म हुआ है जो पूरा विश्व को तबाह करके रख दिया है, लाखों- लाख व्यक्तियों की जाने जा चुकी है,लोग बहुत दिनों से घरों में बंद रहकर तनाव और अवसाद से घिर चुके हैं ,डॉक्टरों का कहना है कि यह वायरस सबसे ज्यादा उन्हीं को संक्रमित कर रही है जिनका रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, तथा डॉक्टर वैक्सिन बनाने में कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसी बीच इन समस्याओं का समाधान में आसन और प्राणायाम काफी सहायक साबित हो रहा है,जिससे कि रोग प्रतिरोधक क्षमता का शरीर में विकास होता है जिसके अंतर्गत श्वसन तंत्र में सुधार होता है, फेफड़ों की मजबूती मिलती है परिणाम स्वरूप वायरस जनित रोग शरीर में निष्प्रभावी होता है इसके साथ ही साथ मानसिक विकार भी दूर होता है, मन स्थिर रहता है परिणाम स्वरूप तनाव और अवसाद जैसी बीमारी को दूर किया जा सकता है।

• प्रत्याहार ,धारणा ,ध्यान और समाधि
व्यक्ति जीवन में प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि अपना कर सिद्धियां प्राप्त कर सकता है, इतिहास से लेकर वर्तमान तक जनमानस के लोक कल्याण में जितने भी महापुरुष का जन्म हुआ है इस धरती पर वह इन प्रत्याहार, धारणा ध्यान और समाधि से भलीभांति परिचित हुए हैं जैसे-: स्वामी विवेकानंद, स्वामी शिवानंद, स्वामी सत्यानंद सरस्वती, या वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन इन लोगों ने अपनी अंतःकरण तथा चेतना का द्वार खोल कर अपने अंदर ज्ञान का एक दीपक जलाएं और इस दीपक से पूरे संसार को रोशनी दिए, परिणाम स्वरूप वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इन सभी से प्रेरित होकर लोग अपने चेतना को जागृत कर अपने जीवन में अच्छे-अच्छे कार्य कर रहे हैं, चाहे वह एक अच्छा डॉक्टर, एक अच्छे वैज्ञानिक, एक अच्छे शोधकर्ता इत्यादि ।


नमो नारायण

Saturday 20 June 2020

प्रतिरोधक क्षमता बढाता है योग : डॉ. परिणीता सिंह ( योग विशेषज्ञ )



रांची , झारखण्ड | जून | 21, 2020 ::
* आसन, ध्यान और प्राणायाम उस बेचैनी को कम कर सकता है जो पृथक रहने को लेकर लोगों में पैदा हो रही है।

* लगातार योग करने से लोगों को अवसाद, चिंता, मानसिक तनाव में काफी राहत मिलेगी ।

* योग के बहुत से ऐसे आसन हैं जिनसे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनती है.

* योग के अभ्यास न केवल हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं बल्कि हमें दिनभर ऊर्जावान और सकारात्मक बनाए रखने मे मदद करते हैं ।


आज सारा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से गुजर रहा है चारों ओर परेशानी एवं चिंता ही दिखाई दे या सुनाई दे रही है। शारीरिक, मानसिक परेशानी के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी सभी देशों की कुछ ठीक नहीं है।


कोरोना महामारी को लेकर इतनी अनिश्चितता और उलझन है कि कब तक सब ठीक होगा, पता नहीं। ऐसे में सभी के तनाव में आने का ख़तरा बना हुआ है ।
इस तनाव का असर शरीर, दिमाग़, भावनाओं और व्यवहार पर पड़ता है. हर किसी पर इसका अलग-अलग असर होता है ।

शरीर पर असर - बार-बार सिरदर्द, रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना, थकान, और ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव ।
भावनात्मक असर – चिंता, ग़ुस्सा, डर, चिड़चिड़पना, उदासी और उलझन हो सकती है।

दिमाग़ पर असर – बार-बार बुरे ख़्याल आना. जैसे मेरी नौकरी चली गई तो क्या होगा, परिवार कैसा चलेगा, मुझे कोरोना वायरस हो गया तो क्या करेंगे. सही और ग़लत समझ ना आना, ध्यान नहीं लगा पाना।

इस परिस्थिति में अगर हम अपने आप को, समाज को, देश को या फिर पूरे विश्व को अगर शारीरिक दृढ़ता एवं मानसिक स्थिरता दे सके तो शायद बहुत सी समस्याओं का निराकरण हो सकता है।
इस शारीरिक एवं मानसिक लाभ के लिए योग एक बहुत ही अच्छी पद्धति मानी गई है, जिससे शारीरिक क्षमता को विकसित एवम् प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार केअभ्यास है-
जैसे आसन, प्राणायाम या हठयोग क्रिया है। जिसमें हम शरीर का शुद्धीकरण करते हैं और प्रत्येक आंतरिक अंगों की क्षमता को बढ़ा सकते हैं।
दूसरी ओर ध्यान, जप है जो मानसिक स्थिरता प्रदान कर सकता है। योग के विभिन्न पद्धति को अपनाकर शरीर, मन और ऊर्जा के प्रभाव में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है, जो इस बढ़ते हुए अनिश्चितता एवं भयभीत समाज को मानसिक एवं भावनात्मक शांति प्रदान करेगा ।

पूरे देश में इस महामारी के कारण विभिन्न प्रकार के रोग जैसे अवसाद, अनिद्रा, सिर दर्द, चिड़चिड़ापन जैसे विक्षेप उत्पन्न हो रहे हैं। शारीरिक स्तर पर थकान एवं भूख के ना लगने जैसे समस्या उत्पन्न हो रही हैं, जो ना सिर्फ भावनात्मक असंतुलन पैदा कर रहा है बल्कि प्रतिरोधक क्षमता को भी कम कर रहा है ।

योगश्चित्तवृत्तिनिरोध: | यो.सू.1/2

महर्षि पतंजलि के अनुसार चित्त की वृत्तियों का निरोध ही योग है यहां निरोध का तात्पर्य अपने विचारों, वृत्तियों, श्वसन, कामनाओं व्यक्तित्व कुंठाओं को रोकने से है

कुछ प्रारंभिक अभ्यास द्वारा शरीर में बढ़ रहे तनाव का निदान किया जा सकता है। डर, घबराहट के कारण जो तनाव हार्मोन कि स्राव शरीर में हो रहा है, उसे कम किया जा सकता है।
और इन हार्मोन के स्राव को संतुलित कर शरीर को क्रियाशील एवं प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।
दूसरी ओर शिथिलता के अभ्यास द्वारा एवं ध्यान द्वारा मन को एकाग्र एवं विकार रहित भी बनाया जा सकता है। जिससे सही दिशा एवं सूझबूझ के साथ जीवन का मार्गदर्शन कर सकते हैं।

कुछ उपयोगी अभ्यास इस प्रकार है - नेति, कुंजल जो शरीर को शुद्ध करता है।
आसन खासकर आगे झुकने वाले ( पश्चिमोत्तानासन, पादहस्तासन, ) और पीछे झुकने वाले अभ्यास ( सरल धनुरासन, अर्ध चक्रासन ) शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
प्राणायाम जिससे प्राणिक प्रवाह में सुधार होता है और शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है, जो कोशिकाओं को पुनर्जन्म में मदद करता है सबसे फायदेमंद नाड़ी शोधन, भस्त्रिका, एवं उज्जाई होता है।
योग निद्रा एक शिथलीकरण का अभ्यास है जिससे विचारों और भावनाओं को समझा जा सकता है और निवारण को उपाय भी किया जा सकता है।
ध्यान में जप या किसी प्रतीक को अंतर्मन में देखा जाता है, जो विचारों में सकारात्मकता एवं रचनात्मकता लाता है।

मननात् त्रायते इति मंत्र: |

मंत्र की शक्ति मनुष्य को मन के बंधनों से मुक्त करती है।
मंत्र द्वारा एक विशेष स्पंदन उत्पन्न होता है जो मनुष्य के अतिंद्रीय चेतना का विस्तार करता है और मन को  द्वन्दो से मुक्त करता है

अतः यह हम कह सकते हैं कि अगर नियमित रूप से योगाभ्यास किया जाए तो इस वैश्विक महामारी है बचा जा सकता है


डॉ परिणीता सिंह
( गेस्ट फैकल्टी योग विभाग रांची विश्वविद्यालय, सेक्रेटरी योग मित्र मंडल रांची एवं डायरेक्टर डिवाइन योग अकादमी )
Mail :: parinitasingh70@gmail.com
.  

Friday 19 June 2020

परिमल नथवाणी आंध्र प्रदेश से राज्यसभा में चुने गए

जून | 19, 2020 :: वर्ष 2008 से राज्य सभा में लगातार दो टर्म तक झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले रिलायन्स इन्डस्ट्रीज़ के सिनियर ग्रूप प्रेसिडेन्ट श्री परिमल नथवाणी आज अमरावती में आंध्रप्रदेश से वाय.एस.आर. कोंग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा में सांसद चुने गए है।

राज्य सभा के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद श्री नथवाणी ने कहा कि, "आंध्रप्रदेश के लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं बहुमुखी प्रतिभा के धनी और लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री वाय. एस. जगनमोहन रेड्डी और वाय.एस.आर. कोंग्रेस पार्टी का आभारी हूं।उन्हे आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री बने हुए सिर्फ एक साल हुआ है और इस एक ही वर्ष में दिए हुए वचनों में से 90 प्रतिशत वचनों की पूर्ति कर चुके है और आनेवाले चार वर्षों में भी मुख्यमंत्री राज्य के समुचे विकास के लिए बहुत कुछ करेंगे।हमारे मुख्यमंत्री ने उनके वचन के अनुसार नवरत्नालु मतलब की नौ कल्याणकारी योजनाओ को अमलीजामा पहना दिया है और इनके इस कार्य को चारों और से सराहा गया है।"

श्री नथवाणी ने बताया कि, "आंध्रप्रदेश के विकास के लिए मैं पूर्ण रूप से कटिबद्ध हूं और मुख्यमंत्री और उनकी टीम के साथ मिलकर राज्य के विकास के लिए कार्य करुंगा। झारखंड से राज्यसभा सदस्य के तौर पर 12 वर्षो के कार्यकाल और रिलायन्स इन्डस्ट्रीज़ में दशकों तक काम करने का मेरा अनुभव यहां काम लगेगा।"

लगातार दो टर्म (12 वर्ष) तक झारखंड से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर श्री परिमल नथवाणी ने प्रसंशनीय काम किया है और उनके सांसद स्थानिक विस्तार विकास (ए.पी.एल.ए.डी.) और सांसद आदर्श ग्राम योजना (एल.ए.जी.वाय.) निधि का लगभग 100 प्रतिशत उपयोग उन्होंने बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा, आरोग्य, स्वच्छता और कौशल विकास के कामों में किया है। एस.ए.जी.वाय. के तहत गोद लिए गए तीन आदर्श ग्राम पंचायतों बड़ाम-जराटोली, चुट्टु और बरवादाग में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों का व्याप विशाल स्तर पर था।

श्री नथवाणी रिलायन्स इन्डस्ट्रीज़ के अध्यक्ष और प्रबंध संचालक श्री मुकेश अंबाणी की कोर टीम के सदस्य के तौर पर प्रसिद्ध है।वे रिलायन्स के संस्थापक धीरुभाई अंबाणी को अपना गुरु और आदर्श मानते हैं।उन्होंने गुजरात के जामनगर में विश्व के सबसे बड़े रिफाइनरी संकुल की स्थापना करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के उपरांत देश के पश्चिमी राज्यों में रिलायन्स पेट्रोलियम के रिटेल आउटलेट, रिटेल व्यवसाय, गैस परिवहन पाइपलाइन और जियो मोबाइल नेटवर्क समैत बुनियादी परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने में अहम भूमिका अदा की थी।

कुछ दिनों पहले जारी किए गए सामाजिक-आर्थिक सर्वे 2019-20 के अनुसार, आंध्र प्रदेश का सकल घरेलु उत्पाद (ग्रोस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट - जी एस डी पी) रू. 9,72,782 करोड था जो वित्तिय वर्ष 2018-19 के रू.8,62,957 करोड की तुलना में 12.73 प्रतिशत की बढोतरी दर्शाता है।गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश का जी एस डी पी ग्रोथ वर्ष 2019-20 में 8.16 प्रतिशत रहा था।

श्री नथवाणी ने कहा कि, "मुख्यमंत्री श्री जगनमोहन रेड्डी को उनके पिता श्री वाय.एस. राजशेखर रेड्डी के निधन पश्चात काफी समस्याओं और चुनौतियों का सामना करना पडा था, लेकिन उन्होंने उन सभी बाधाओं को पार किया। जन नेतृत्व के लिए उन्होंने प्रचंड सामर्थ्य का प्रदर्शन किया है।वे सिर्फ आंध्रप्रदेश के ही नहीं परंतु समग्र देश, खास कर के दक्षिणी राज्यों के लोगों का नेतृत्व करने में सक्षम है।श्री जगनमोहन रेड्डी के साथ तुलना हो सके या उनके साथ स्पर्धा कर सके ऐसा दुसरा कोई युवा नेता अभी दिख नहीं रहा, इसीलिए कह सकते है कि वे आंध्रप्रदेश और दक्षिणी भारत की राजनीति में वे लंबे समय तक बडी ताकत बने रहेंगे। उनके नेतृत्व में उनके और उनकी पार्टी के साथ मिलकर आंध्रप्रदेश की सेवा करना मेरे लिए बहुत बडा सौभाग्य है।"

श्री नथवाणी युवावस्था के दिनों से ही सार्वजनिक जीवन में रूचि रखते थे और सौराष्ट्र के सांसदों से जुडे रहते थे और एक बार तो उन्होंने जाम खंभालिया से विधानसभा का चुनाव लडने का भी प्रयास किया था। लोगों की समस्याओं को अलगअलग स्तर पर आवाज़ बनकर उठाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहने पर उनको सौराष्ट्र की आवाज़ (वॉइसऑफसौराष्ट्र) के तौर पर जाना जाता है।

कुछ समय पहले तक गुजरात क्रिकेट एसोसियेशन (जी.सी.ए.) के उपाध्यक्ष पद पर रह चुके श्री परिमल नथवाणी ने 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम के आयोजन स्थल के तौर पर चर्चा में रहे विश्व के सबसे बडे मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम, अहमदावाद के निर्माण कार्य का सफलतापूर्वक निरीक्षण किया था और समुचे आयोजन को अमली जामा पहनाया था।

श्री नथवाणी लगभग 15 साल तक गुजरात में स्थित प्रसिद्ध यात्रा धाम द्वारकाधीश मंदिर के उपाध्यक्ष रहे है।वे रिलायन्स के प्रतिनिधि के तौर पर गुजरात सरकार के साथ मिल कर पवित्र नगरी द्वारिका के विकास में भी सहभागी बने और उस कार्य को गति प्रदान की है।श्री नथवाणी नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड के सदस्य के तौर पर नौ सालों से सेवारत है।

गुजरात स्टेट फूटबोल एसोसियेशन (जी.एस.एफ.ए.) के अध्यक्ष के तौर पर श्री नथवाणी के वर्ष 2019 के उत्तरार्ध में चुने जाने के बाद गुजरात में फूटबोल के विकास को असाधारण गति मिली है।

गीर लायनः“ प्राइड ओफ गुजरात”और“झारखंड मेरी कर्मभूमि” (हिन्दी) यह दो पुस्तकें श्री नथवाणी की क्षमताओं का परिचय देती है।झारखंड में उनके प्रदान पर ओर एक पुस्तक“एडोरेबल एन्ड एडमायरेबल परिमल नथवाणी”टाइम्सऑफइन्डिया, रांची द्वारा जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा।

आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के 101वें जन्मदिवस के अवसर पर ऑन लाइन संगोष्ठी

नई दिल्ली | जून | 19, 2020 :: केंद्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग लोक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि कोरोना की वैश्विक महामारी के वर्तमान दौर में अणुव्रत आन्दोलन के सिद्धान्तों को जीवन में उतारना वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरुरत हैं।

मेघवाल अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के 101वें जन्मदिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अणुव्रत महासमिति द्वारा अणुव्रत संसदीय मंच के सौजन्य से आयोजित ऑन लाइन संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। मेघवाल संसदीय मंच के *राष्ट्रीय संयोजक* भी हैं।संगोष्ठी का संचालन अणुव्रत समिति दिल्ली की मन्त्री कुसुम लुनिया ने किया।

मेघवाल ने बताया कि आज कोविड-19 के कालखण्ड में सारा विश्व अणुव्रत प्रवर्तक अनुशास्ता आचार्य तुलसी और आचार्य महाप्रज्ञ के बताए मार्ग पर चल पड़ा है। उन्होंने कहा कि कोरोना विषाणु के संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग अपने मुँह पर मास्क पहन रहे हैं। भारतीय संस्कृति के अनुरूप नमस्कार कर रहे है और शाकाहारी भोजन को दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं।

उन्होंने रसोई घर और किचन की रोचक व्याख्या की और बताया कि दरअसल हमारी रसोई रसायन शाला है जिसमें पकने वाले भोजन में अलग ही रस आता हैं। जबकि पाश्चात्य संस्कृति के किचन रस की जगह विकृतियों का घर है ।
केन्द्रीय राजू मन्त्री ने कहा कि आज हमारी चिकित्सा पद्दति आयुर्वेद और काढ़ा और योग पूरी दुनिया में पहुँच रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से सारा विश्व २१ जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा हैं।

मेघवाल ने सभी से अपील की वे महान संत तुलसी,महाप्रज्ञ और महाश्रमण के उपदेशों को जीवन में उतारें और वर्तमान परिस्थितियों में छोटे छोटे व्रत लेकर देश दुनिया में भारतीय संस्कृति के प्रसार में भागीदार बने।
उन्होंने बताया कि आचार्य जी की प्रेरणा से मैरे जीवन में प्रशासनिक अधिकारी से राजनीति में आकर लोगों की सेवा करने के रूप में चमत्कारी परिवर्तन हुए ।

मेघवाल ने वर्तमान दौर में निराशा और हताशा को छोड़ने और आत्महत्या जैसे अपराध नही करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़ी जा रही कोरोना की जंग में हमें विजय मिलेगी। हम विश्व बंधुत्व की भावना से देश विदेश के लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं।
प्रारम्भ में आचार्य महाश्रमण जी प्रेरणा से मंगलपाठ हुआ एवं पूर्व अध्यक्ष रमेश जया जैन ने नेपाल से अणुव्रत गीत प्रस्तुत किया। अणुव्रत महासमिति के अध्यक्ष अशोक डूगंरवाल ने संगोष्ठी के सभी सभागियों का स्वागत किया।
इस मौके पर अणुव्रत प्रवक्ता महेन्द्र कर्णावत राजसमन्द ने विषय प्रवेश की रूप रेखा प्रस्तुत की और अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास के सम्पत नाहटा निवर्तमान अध्यक्ष अशोक संचेती,अणु व्रत विश्व भारती के अध्यक्ष संचय जैन
अखिल भारतीय श्वेताम्बर महासभा कोलकाता के अध्यक्ष सुरेश गोयल महामन्त्री भीखम सुराणा और श्रौताओं की ओर से जिज्ञासा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
संगोष्ठी में अणुव्रत समिति दिल्ली के अध्यक्ष डॉ पी सी जैन समिति के परामर्शक गोपेंद्र नाथ भट्ट रमेश चौधरी टीकम सेठियां माला कटारियाँ और तनसुख बैद आदि ने भाग लिया।

Wednesday 17 June 2020

सूर्य नमस्कार के द्वारा हम सूर्य को शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से प्रणाम करते हैं : डॉ. परिणीता सिंह ( योग विशेषज्ञ )

रांची , झारखण्ड | जून | 17, 2020 :: योग में सूर्य नमस्कार अर्थात सूर्य को नमन करना ।
अक्षयोपनिषद मे सूर्य को ईश्वर का रूप माना गया है ।
अलग अलग उपनिषदों में सूर्य को परम चेतना से तुलना की गई है।
हमारे पूर्वजों ने इसे ब्रह्म ज्ञान की संज्ञा दी है ।
सूर्य नमस्कार के द्वारा हम सूर्य को, जो जीवनी शक्ति का स्वरूप है, उसे शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से प्रणाम करते हैं।
आज के आधुनिक युग में सूर्य नमस्कार की उपयोगिता काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि मनुष्य धीरे धीरे शारीरिक स्तर पर कमजोर एवं मानसिक स्तर पर तनावग्रस्त होता जा रहा है ।
इस तनाव को दूर करने तथा विभिन्न प्रकार के शारीरिक एवं मानसिक रोगों के उपचार में यह एक प्रभावी पद्धति माना जा रहा है।
यह अभ्यास संपूर्ण चक्रो, पंचप्राण तथा पंचकोश को प्रभावित करता है ।
परंतु विशेष रुप से मणिपुर तथा आज्ञा चक्र पर प्रभाव डालता है, जो मनुष्य में आत्मविश्वास, अंतर्ज्ञान तथा रचनात्मक शक्ति को बढ़ाता है ।
यह अभ्यास शरीर में मांसपेशियों, जोड़ो तथा तथा सभी आंतरिक अंगों की मालिश करता है तथा उनकी छमता
को बढाता है।
मेरुदंड के लचीला होने से शरीर तथा मस्तिष्क के बीच सामंजस्य काफी बेहतर हो जाता है ।
इसके अभ्यास से मन शांत होता है जिससे स्मरण शक्ति तथा एकाग्रता में काफी बढ़ोतरी होती है।
इस अभ्यास को श्वास प्राश्वास, मंत्र तथा बीज मंत्र के साथ करते हैं।
विशेष प्रभाव के लिए गायत्री मंत्र के साथ भी सूर्य नमस्कार किया जा सकता है ।
यह अभ्यास व्यक्तित्व के विकास में काफी सहायक है ।
कई बीमारियों के इलाज के लिए सर्वोत्तम साधन है, जैसे मधुमेह अवसाद से संबंधित रोग, पाचन तंत्र संबंधित रोग इत्यादि।
सूर्य नमस्कार के 12 चरणों का अभ्यास दो बार पूरा करने पर एक चक्र की आवृत्ति होती है

सूर्य नमस्कार के मंत्र

सूर्य नमस्कार में बारह मंत्र बोले जाते हैं। प्रत्येक मंत्र में सूर्य का भिन्न नाम लिया जाता है। हर मंत्र का एक ही सरल अर्थ है- सूर्य को (मेरा) नमस्कार है। सूर्य नमस्कार के बारह स्थितियों या चरणों में इन बारह मंत्रों का उचारण जाता है।

ॐ मित्राय नमः।
ॐ रवये नमः।
ॐ सूर्याय नमः।
ॐ भानवे नमः।
ॐ खगाय नमः।
ॐ पूष्णे नमः।
ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।
ॐ मरीचये नमः।
ॐ आदित्याय नमः।
ॐ सवित्रे नमः।
ॐ अर्काय नमः।
ॐ भास्कराय नमः।

डॉ परिणीता सिंह
( गेस्ट फैकल्टी योग विभाग रांची विश्वविद्यालय एवं सेक्रेटरी योग मित्र मंडल रांची )

Monday 15 June 2020

अनिरुध बुधिया राउंड टेबल इंटर्नैशनल ऐशिया पसीफ़िक सर्वश्रेस्थ टेब्लर अफ ईयर से सम्मानित

रांची , झारखण्ड | जून | 15, 2020 :: आज 15 जून 2020 को राउंड टेबल इंटर्नैशनल ऐशिया पसीफ़िक का ऐन्यूअल जेनरल मीटिंग हुआ जूम ऐप पर जिसमें टेब्लर अनिरुध बुधिया को राउंड टेबल इंटर्नैशनल ऐशिया पसीफ़िक सर्वश्रेस्थ टेब्लर अफ ईयर से सम्मानित किया गया। यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी टेब्लर सिधार्थ चौधरी ने दी । यह पूरे भारत के लिए गर्व की बात है । ऐन्यूअल जेनरल मीटिंग हर साल अलग अलग देश में होता है पर इस साल इस महामारी के वजह से ये मीटिंग ज़ूम ऐप पर हुई । हर साल राउंड टेबल इंटर्नैशनल का एक सदस्य को ये बेस्ट टेब्लर से सम्मानित किया जाता है उसके द्वारा किए गए काम के लिए । टेब्लर अनिरुध बुधिया को ये अवार्ड मिला उनके द्वारा सी ऐम किचन में किए गए मेहनती कार्यों के लिए।ज्ञातव्य हो कि सी ऐम किचन का उद्घाटन 31 मार्च को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने किया था और ये किचन 30 जून तक चलना है । सी ऐम किचन इस करोना महामारी में हलतग्रस्त और ज़रूरतमंद लोगों के लिए राँची ज़िला प्रशाशन और राउंड टेबल राँची के संयुक्त प्रयास से खोला गया था ।अब तक 650000 से भी ज़्यादा लोगों को खाना पहुँचाया गया है । अनिरुध बुधिया ने किचन में शुरू दिन से ही सबकुछ मुख्य रूप से संभाला और काफ़ी जी जान से और पूरी शिद्दत से जरूरतमंदों की सेवा की । फलस्वरूप उन्हें उनके उच्च कार्यों के लिए इस उच्च अवार्ड से सम्मानित किया गया । आज सी ऐम किचन की चर्चा देश विदेश में हो रही है और ये हम सब राँची वासियों के लिए गर्व की बात है ।

गुरुनानक सेवक जत्था को बीस साल पूरे : 17 जून को सजेगा विशेष दीवान, यूट्यूब के चैनल मेरे साहिबा पर होगा शाम 7 बजे से लाइव प्रसारण






रांची , झारखण्ड | जून | 15, 2020 ::  आगामी 17 जून 2020 को गुरु नानक सेवक जत्थे के 20 वर्ष पूरे होंगे.इस खुशी में जत्थे द्वारा 14 जून,रविवार को रात 8 बजे गुरुद्वारा साहिब परिसर में विशेष बैठक बुलाई गई जिसमें जत्था ने भविष्य में और बढ़ चढ़ कर सेवा करने का संकल्प लिया,जत्था द्वारा कुछ अहम निर्णय भी लिए गए जिसमें हर शनिवार रात को कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब को सर्फ से धोने, महीने में एक बार आश्रम या अनाथालय जा कर सेवा करने तथा महीने में दो बार संगत को वाहेगुरु का जाप करवाने एवं एक बार सुखमनी साहिब जी का पाठ करने पर सर्वसम्मति बनी.जत्था के मनीष मिढ़ा ने कहा कि इसके अलावा अन्य सेवाएं भी समय समय पर जारी रहेंगी.
17 जून,मंगलवार को 20 वर्ष पूरे होने की खुशी में सुबह गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब जी की सेवा की जाएगी.लॉकडाउन की गाइड लाइन का पालन करते हुए निशान साहिब जी की सेवा में सिर्फ 8 सेवादार को ही जिम्मा सौंपा गया है.सेवा समाप्ति के उपरांत जत्था के सेवादार सभी श्रद्धालुओं के घर घर जाकर प्रशाद वितरण करेंगे.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इसी दिन शाम को 7 बजे गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया जाएगा जिसमें सेवक जत्था द्वारा वाहेगुरु गुरु मंत्र का जाप कराया जाएगा एवं मुख्य सेवादार मनीष मिढ़ा द्वारा गुर इतिहास की साखी सुनाई जाएगी.चूंकि लॉक डाउन के कारण गुरुद्वारा साहिब फिलहाल बंद है इसको मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब के चैनल मेरे साहिब पर किया जाएगा.

गुरु नानक सेवक जत्था की शरुआत मनीष मिढ़ा की अगुवाई में 17 जून सन 2000 को हुई थी.जत्था का उद्देश्य नशा पान से दूर रहना एवं गुरुघर तथा दीन दुखियों की सेवा करना है.अभी तक जत्था द्वारा 150 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है,जत्था में अभी सदस्यों की संख्या दो सौ से ज्यादा हो चुकी है.

Sunday 14 June 2020

पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री किचन की शुरुआत अलबर्ट एक्का चौक पर :: मिशन ब्लू की पहल पर निरंतर चलेगा यह भोजन कार्यक्रम आर्सेनिक अल्बम 30, मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे गये : खाली पैर चल रहे लोगों को चप्पल भी बांटा गया

रांची , झारखण्ड | जून | 14, 2020 :: मिशन ब्लू के संयुक्त तत्वावधान में अलबर्ट एक्का चौक पर पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री किचन की शुरुआत आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में झामुमो के प्रवक्ता एवं महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस मौके पर मिशन ब्लू के अध्यक्ष पंकज सोनी ने पत्रकारों के प्रति अपनी सेवा एवं प्रतिबद्धता दुहरायी। सादे समारोह को संबोधित करते हुए झामुमो नेता विनोद पांडेय ने कहा कि हमारी सरकार कल्याणकारी है ,किसी को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। पत्रकारों के लिए हमारी सरकार समर्पित है । यह फिरायालाल चौक के पास छोटी सी पहल है । पत्रकारों कि जो मांगे हैं उस पर भी सरकार सहानुभूति पूर्वक कार्य करेगी। इस मौके पर वहां खाली पैर चलने वाले कुछ गरीबों को चप्पल भी बांटे गये।
दिन के एक बजे प्रारंभ हुए इस मुख्यमंत्री किचन के माध्यम से पत्रकारों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराये गये। आज के कार्यक्रम में इसी क्रम में पत्रकारों के बीच सैनेटाइजर, मास्क, प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाली होम्यौपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बम 30 का भी वितरण किया गया। पत्रकारों के लिए इस किचन की शुरुआत खास तौर पर उन पत्रकारों को ध्यान में रखते हुए की गयी है, जो अकेले रहते हैं और एक बार घर से निकल जाने के बाद देर रात ही घर पहुंचते हैं। समाचार संकलित के लिए त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुंचने के लिए अधिकांश पत्रकार इसी अलबर्ट एक्का चौक पर उपलब्ध रहते हैं। इस किचन के चालू होने से कमसे कम उन्हें एक वक्त का भोजन सुलभ होगा। वरना अभी ऐसे पत्रकारों के लिए भोजन का बहुत बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है। इस किचन की शाखा से प्रत्येक दिन यहां सभी पत्रकारों के लिए विशेष किचन का निशुल्क आयोजन किया जाएगा।
पत्रकारों के लिए इस मुख्यमंत्री किचन को चालू कराने में यूनियन की महानगर कमेटी के अध्यक्ष जावेद अख्तर, सचिव सैय्यद रमीज और कोषाध्यक्ष शकील अख्तर के साथ साथ अन्य पदाधिकारी सुबह से ही बारिश के बीच ही सारी तैयारियों में जुटे हुए थे। उनके साथ झामुमो नेता जीतेंद्र सिंह भी कार्यक्रम की तैयारियों में यूनियन के पदाधिकारियों के साथ लगे रहे।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता, महासचिव शिवकुमार अग्रवाल , कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह उपस्थित लोगों व पत्रकारों के बीच सामग्रियों का वितरण किया एवं लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से बचने का आह्वान किया। यूनियन के अध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री किचन का लाभ सिर्फ पत्रकारों को ही नहीं अन्य सभी लोगों को मिलेगा लेकिन इसे खास तौर पर वैसे पत्रकारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए चालू किया गया है, जो वर्तमान वैश्विक कोरोना संकट के दौर में भोजन के संकट को हर रोज झेल रहे हैं। महासचिव शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि यूनियन पत्रकार हितों के लिए समर्पित भाव से काम करती रही है । आगे भी पत्रकारों के हितों में हमारी पहल इसी प्रकार सुचारू ढंग से चलता रहेगा। यूनियन के महानगर अध्यक्ष जावेद अख्तर ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद किया।
मौके पर महासचिव उदय चौहान, उपाध्यक्ष रतन लाल, विशु प्रसाद, राजीव, हेमंत झा, सचिव सैयद रमीज, सूरज सिंह, कोषाध्यक्ष शकील अख्तर,प्रवक्ता - पुष्कर महतो,संगठन सचिव विनय राज व राजीव कुमार,समीर हैजाजी, चंदन वर्मा, आकाश सिंह, मो. आसिफ, संजीव मिश्रा, प्रदीप ठाकुर, चंदन भट्टाचार्य, रिक्की राज, मुन्ना शर्मा, विशु विशाल, अंकुर सिन्हा, परवेज कुरैशी, चंदन सिन्हा, प्रतीक सिंह, संजीत कुमार झा, हेमंत सूत्रधार, राजीव सिंह ,संदीप मिश्रा, आकाश कुमार, संतोष सिंह, विनय मुर्मू, नैयार शाहिद, नौशाद, राज सिंह, पंकज राणा, सैयद फिरोज, विजय कुमार गोपा, विनय राज सहित अन्य बड़ी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित होकर मुख्यमंत्री किचन कार्यक्रम को सफल बनाएं । इसी स्थान पर हर रोज पत्रकारों के लिए दोपहर के भोजन की यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह जानकारी यूनियन के प्रवक्ता पुष्कर महतो ने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से दी। 

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 'रक्तवीर सम्मान' कार्यक्रम का आयोजन

रांची , झारखण्ड | जून | 14, 2020 :: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज 14 जून,रविवार को गुरु नानक सेवक जत्था एवं ओशियनिक बिल्टेक एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से 'रक्तवीर सम्मान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुनानक भवन में सुबह 10 बजे से आयोजित कार्यक्रम में लॉक डाउन के दौरान जत्था द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी 230 रक्त दाताओं को सम्मानित किया गया.ज्यादा लोग एकत्रित ना हों इसलिए गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम को चार चरणों में सम्पन्न कराया गया.
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी, गुरुनानक भवन कमिटी के अध्यक्ष अशोक गेरा, गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमिटी के अध्यक्ष नरेश पपनेजा,ओशियनिक बिल्टेक एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बाबू राज एवं गुरुनानक सेवक जत्था के सूरज झंडई ने रक्तवीरों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.मौके पर समाज के मोहित गखड़ एवं एन्नी मिढ़ा ने रक्तदान पर संगीतमय प्रस्तुति दी.आयोजकों द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई.मंच संचालन नरेश पपनेजा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सत्संग सभा के सचिव मनीष मिढ़ा ने किया.
रक्तदाता दिवस के अवसर पर जत्था द्वारा आज रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.इस शिविर में एकत्रित 12 यूनिट ब्लड सदर हॉस्पिटल ब्लड बैंक को सौंपा गया.
कार्यक्रम में मोहन लाल अरोड़ा,द्वारका दास मुंजाल,रामकृष्ण मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,नंद किशोर अरोड़ा,मोहन काठपाल,जीवन मिढ़ा, नारायण दास अरोड़ा,प्रेम मिढ़ा, प्रेम सुखीजा,रमेश गिरधर,जितेंद्र मुंजाल,हरजीत मक्कड़,अशोक मुंजाल,रमेश तेहरी समेत अन्य मौजूद थे.
कार्यक्रम के सफल संचालन में सूरज झंडई,अतुल गेरा, सागर गिरधर,कशिश नागपाल,रौनक ग्रोवर,जयंत मुंजाल,जीत सिंह,विन्नी काठपाल,कुणाल धमीजा, करण अरोड़ा,तनिष गिरधर, चंचल ग्रोवर,वंश डावरा,हरप्रीत सिंह, हिमानी मिढ़ा,शीतल मिढ़ा समेत अन्य की विशेष भागीदारी रही.

Saturday 13 June 2020

झारखंड के परिधान निर्माताओं के संघ ने झारखंड सरकार को एक लाख मास्क सौंपा

रांची , झारखण्ड | जून | 13, 2020 :: झारखंड के परिधान निर्माताओं के संघ(A.A.M.J) की तरफ से झारखंड सरकार को एक लाख मास्क सौंपा है. यह मास्क झारखण्ड सरकार के उद्योग निदेशक कृपानंद झा को संघ के तरफ से सौंपा गया. इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल की तरफ से कहा गया कि वे सरकार से बात चित कर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं की प्रदेश में ज़मीनी स्तर की समस्याओं को दूर कर बेहतर रोज़गार के अवसर पैदा किये जा सकते हैं. झारखण्ड के प्रवासी मजदूरों के हितों का ख्याल रखते हुए उनके लिए स्थानीय स्तर पर रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए. आज सूबे में अपने उद्योग लगाने के लिए 12 औद्योगिक इकाइयां ऐसी है जो तुरंत काम स्टार्ट करना चाहती है अत: 49 से भी अधिक कम्पनियां इंतज़ार कर रही हैं, साथ ही राज्य के युवाओं के लिए गारमेंट इंडस्ट्री के कारण परिधान कौशल प्रशिक्षण संस्थानों से छात्रों के रोज़गार का मार्ग भी खुलेगा.साथ ही दुसरे राज्य से वापस आये लगभग दो लाख से भी ज्यादा प्रवासी मजदूरों को रोज़गार मिल सकता है, राज्य में अगर कपड़ा उद्योग फलता-फूलता है तो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से 4 लाख मजदूरों का रोजगार सृजित होगा, संघ ने यह भी कहा की यह इकाई अन्य उद्योगों की अपेक्षा कम से कम संसाधनों जैसे भूमि, प्राकृतिक संसाधन, बिजली, पानी, आदि का उपयोग करता है, साथ ही इलाके की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में इसका योगदान एहम है क्योंकि इन उद्योगों में सर्वाधिक पैसा मजदूरों को वेतन देने में लगता है. आज यहाँ गारमेंट इंडस्ट्री में 90 फिसद महिलाएं ही काम करती हैं. साथ ही साथ कार्यस्थल पर उनकी सुरक्षा के साथ साथ सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का भी पूरा पालन किया जाता है.


“इन्हुमन – आ क्रिएटिव ट्रिब्यूट टू जंबो” नामक ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी शुरू

रांची , झारखण्ड | जून | 13, 2020 :: कलाकृति आर्ट फाउंडेशन एवं कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के द्वारा  “इन्हुमन – आ क्रिएटिव ट्रिब्यूट टू जंबो” नामक ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी की लौन्चिंग रांची में माननीय सांसद श्री संजय सेठ के द्वारा उनके सांसद कार्यालय में किया गया | इस प्रदर्शनी में कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के छात्रों ने अपनी कला के जरिये केरल में एक गर्ववती हथनी की अमानवीय हत्या के मार्मिक दृश्यों को अपने कैनवास में उकेर कर श्रधांजलि दी | इस अवसर पर कलाकृति के विबिन्न वर्गों के 4.5 वर्ष से लेके 20 वर्ष के छात्रों ने पेटिंग बनाई | माननीय सांसद ने बच्चों द्वारा बनाये कृतियों की प्रदर्शनी को विश्व भर में प्रदर्शित करने के लिए अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लॉन्च किया | उन्होंने इस अवसर पर अपने विडियो सन्देश में कहा की इस तरह किसी जानवर की अमानवीय हत्या की घटना देश को झकझोर कर रख दिया | उन्होंने कहाँ इंसानों को जानवरों के लिए क्रूर होना बंद करें: इंसान को मानवता को बचाए रखने की जरूरत है | इस अवसर पर बच्चों की कार्यों की सरहना करते हुवे कहा की बच्चों में जानवरों के प्रति संवेदना और उनके पेंटिंग्स के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की पहल सराहनीय है |


इस अवसर पर कलाकृति आर्ट स्कूल अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के फाउंडर एवं युवा चित्रकार धनंजय कुमार ने कहा की उनकी संस्था के द्वरा सामाजिक मुद्दों को लोगों तक हमेशा कलात्मक रूप से पहुचने का काम करती है |  इस अमानवीय हत्या से सभी सभी देशवासी मर्माहत हुवे हैं और इंसानों की अपने जानवरों के प्रति क्रूरता पूर्ण रवये को बंद करना चाहिए | इस अवसर पर कलाकृति के छात्र हर्ष, हर्षिता, कोमल, आरती, शिखा, विकाश, अनिकेत, सुरुचि, स्वेता, ऋचा, अंजलि, मशुरी, जया, काव्य, विवान, इन्शु, पियूष एवं तनिषा की पेंटिंग प्रदर्शित की गयी |  


प्रदर्शनी देखने के लिए कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के फेस बुक पेज www.facebook.com/kalakritisoa अथवा कलाकृति के यू टूब चैनल पे देखा जा सकता है | 

Thursday 11 June 2020

अलबर्ट एक्का चौक पर भी मुख्यमंत्री किचन चालू करने की मांग : राज्य के मंत्री श्री आलमगीर आलम से मिला पत्रकार यूनियन का शिष्ट मंडल

रांची , झारखण्ड | जून | 11, 2020 :: झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का एक प्रतिनिधिमंडल आज राज्य के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्री आलमगीर आलम से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल ने अपने राज्य व्यापी अभियान के तहत उन्हें पत्रकार हित की मांग से संबंधित अपना ज्ञापन भी सौंपा। इसके माध्यम से उनसे भी कोरोना संकट के दौरान आर्थिक संकट झेल रहे पत्रकारों को राहत दिलाने की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया गया। इस ज्ञापन में पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने तथा उन्हें भी कोरोना वॉरियर की तरह सुविधाएं देने की मांग की गयी है।
इसके अलावा भी संकट और भावी परेशानियों का आकलन करते हुए उनसे यह आग्रह किया गया कि वे अपने स्तर पर अलबर्ट एक्का चौक पर भी मुख्यमंत्री किचन की एक शाखा चालू करने की दिशा में पहल करें। इससे खास तौर पर वैसे पत्रकारों को राहत मिलेगी, जिनके समक्ष आज भी नियमित भोजन का संकट है। अनेक पत्रकार अलग अलग कारणों से इस संकट को झेल रहे हैं। अलबर्ट एक्का चौक पर इस व्यवस्था से कमसे कम ऐसे पत्रकारों को भी राहत मिलेगी तथा वहां से गुजरने वाले अन्य लोगों को भी यह सुविधा हासिल होगी।
श्री आलम ने पत्रकारों के ज्ञापन को ध्यान से पढ़ने के बाद उसके प्रति सहमति जतायी और कहा कि वह इस दिशा में अपने स्तर पर जो कुछ हो सकेगा प्रयास करेंगे। अलबर्ट एक्का चौक पर भी मुख्यमंत्री किचन चालू करने के संबंध में उन्होंने संबंधित लोगों के जानकारी लेने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
मंत्री से मिलने वालों में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता, महासचिव शिव कुमार अग्रवाल, नवगठित रांची ईकाई के अध्यक्ष जावेद अख्तर के अलावा रांची इकाई के कोषाध्यक्ष शकील खान और सचिव सैयद रमीज तथा कार्यकारी सदस्य अमीर शामिल थे।

Tuesday 9 June 2020

झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की रांची महानगर कमेटी का गठन :: जावेद अख्तर अध्यक्ष, उदय चौहान महासचिव

रांची , झारखण्ड | जून | 09, 2020 :: झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की रांची महानगर कमेटी का गठन आज कर दिया गया। यूनियन के रांची महानगर के सदस्यों की उपस्थित में जावेद अख्तर को इस महानगर कमेटी का अध्यक्ष और उदय चौहान को महासचिव मनोनित किया गया है। यूनियन की प्रदेश कमेटी के तीन पदाधिकारियों की उपस्थिति में इस मुद्दे पर एक संक्षिप्त चर्चा हुई। इसमें बताया गया है कि कोरोना की वजह से खास तौर पर मीडिया जगत में जो संकट छाया हुआ है, उसके दूरगामी परिणामों को समझते हुए ही इस कमेटी को अत्यधिक सक्रिय करने तथा रांची के स्तर पर अधिकाधिक जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया गया है। करीब एक माह से सारी परिस्थितियों पर विचार करने के उपरांत इस कमेटी को अंतिम स्वरुप प्रदान किया गया है।
नवगठित समिति के पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं।
अध्यक्ष जावेद अख्तर, उपाध्यक्ष रतन लाल, विशु प्रसाद, राजीव, हेमंत झा, महासचिव उदय चौहान, सचिव आरती सिंह, सैयद रमीज, कुबेर सिंह, सूरज सिंह, कोषाध्यक्ष शकील अख्तर, कार्यकारिणी सदस्य – समीर हैजाजी, पुष्कर महतो, चंदन वर्मा, आकाश सिंह, मो. आसिफ, संजीव मिश्रा, प्रदीप ठाकुर, चंदन भट्टाचार्य, मुन्ना कौशिक, विशु विशाल, अंकुर सिन्हा, परवेज कुरैशी, चंदन सिन्हा, प्रतीक सिंह, संजीत कुमार झा, हेमंत सूत्रधार, रिकी राज, आकाश कुमार, संतोष सिंह, विनय मुर्मू, नैयार शाहिद, नौशाद, राज सिंह, पूजा भारती, पंकज राणा, सैयद फिरोज, विजय कुमार गोपा, विनय राज। इस कमेटी में विनय राज संगठन सचिव सह प्रवक्ता तथा पुष्कर महतो उप प्रवक्ता होंगे।

Monday 8 June 2020

With people working from home, there will be lot of migration to villages to have an easier and healthier life : GK Pillai, Director and Advisor, Walchandnagar Ind. Ltd.

Ranchi, Jharkhand | June | 08, 2020.:: TEDxKanke organized a Webinar Series with the title Leadership Challenges and behaviour in the midst of Disruptive scenarios, The Speaker of the programme was GK Pillai, Director and Advisor, Walchandnagar Ind. Ltd.
Moderated By: Rajeev Gupta, Curator, TEDxKanke


On his view on leadership

• COVID is affecting all of the aspects of human life – relations, finances, economy, travels. I will not talk about the disruption due to COVID because we have reached a saturation point with the information on COVID.
• Four major disturbances – technology, macroeconomy, financial, human resources – that most of the organizations face at some point. Depends on leader’s ability to handle these disruptions to see that their organizations stay afloat.
• Regardless of the disturbances, there are two ideas that are essential for any leaders to succeed – bend the rules and have one goal in sight.
• When leaders accept challenges at the top, it passes down to other members who are motivated to step up. Leaders have to be ready to break barriers.
• It is essential to have one singular goal in mind. In my case, this goal has been making my company profitable. Without a goal, it is very difficult to push and motivate people towards a larger objective.



On his experience of leadership in practice

• Changing mindset of the company was required. At HEC we did not have a lot of money when I started. Having a different thought process is vital. This thought process is required to achieve that one goal (making my company profitable in my case).
• When the company lacked money, I restricted from spending money on management consultants. I invited philosophical leaders from Chinmay mission etc. who could help the employees explore the philosophies of managing life.
• We invited the wives of our employees to these conversations and persuaded them to push their spouses to work harder and enhance the work culture at the company – with things as simple as boosting attendance.
• Japan govt. has conducted a survey to find out the top 5 countries in 2060 which ranks India as third. The emphasis of this study lies in the importance of youngsters of today who will be leaders of tomorrow, who will take their country forward. Therefore, leadership is an essential quality to inculcate in our youth.
• There is hardly any Master of Leadership, unlike PGDMs and MBAs. Leadership is inculcated, and rarely people are born as leaders. It is imperative to prepare our youth with these qualities.

On role of leadership during the current crisis

• In uncertain times, it is essential for the leadership to have one goal. In our case, the goal was – a lower number of deaths. The next importance has to be given to economic revival.
• We saw a different goal in case of USA where the President focused on economy over the number of deaths.
• In a situation like this, political thinking should be let gone. This is time for national thinking. Stability on economy is important and there is need for a uniform agreement amongst all the stakeholders in the country.
• We will have to plan a proper timeframe for coming out of this crisis, but showing unity is vital even when the average lifestyle will change.


On the setback to the industry, industry 4.0 and deficit of finances and aspirations in people


• Technology is the only driver that can take us out of this grave scenario. We have seen how technology enabled people to work and operate virtually.

• Industry 4.0 will take a push and automation will become more important across organizations. In hindsight, we can see the country becoming stronger with regards to automation and technology.
• Before COVID, larger states welcomed migrant laborers which boosted the economy of states like Maharashtra and Karnataka. This pandemic has changed this dynamic and there is an opportunity for home states to provide crucial job opportunities to these migrant laborers.
• If jobs and skills are made available in home states (Bihar, Jharkhand and Odisha for instance), local regions will become more self-sufficient and keep the people home.
• Agriculture and agricultural products will improve in the states as we have experience during the crisis.


Audience Questions:


What steps should we take at government and corporate level to move industries to home states for providing jobs where our labors are?
By Mr Manoj Gupta,
• We should have a focus on creating smart villages. 5000 smart villages are more attractive than 100 smart cities.

• Inwards migration of highly skilled and talented people to villages could become a norm. With people working from home, there will be lot of migration to villages to have an easier and healthier life.

• At policy level, internet connectivity and basic infrastructure development is required for people to have quality lives in the villages and in smaller towns that can help contain outwards migration.

Leadership is about enabling teams to achieve collaborative results. In this new situation, when everyone is trying to perform as a leader, what change do you see coming for leaders?
By Mr Amitesh Anand, Co-Founder Jharkhand Open Coffee Club

• The trust quotient is increasing manifold with allowing people to work from home. The trust between leaders and employees has to strengthen.
• In the new era, the leader will have to lead by example. Today, command and dictating will not work when everyone is keen on taking responsibility themselves.

The session saw audience from diverse locations both India and abroad and from different backgrounds. Alumni’s of BITS Pilani Mr. SK Mudhra (Jaipur), DK Shah (Mumbai), Mr. Javid Valiulla (Kuwait), Mr. MS Chahal (Canada), Mr. Radhika Sareen (Delhi), Mr. SS Somani (Mumbai), Mr. S Mohan (Bangalore), Mr. Vijay Gulecha (Kodaikanal), Mr. Amar Tigga, Director XISS, Mr. Pankaj Prasad- Joint Commissioner GST, Govt Of Bihar, were among some of the participants who had joined the session.


Sunday 7 June 2020

Online Yoga Knowledge Quiz 2020 by Yoga Mitra Mandal, Ranchi Starts.

Ranchi, Jharkhand | June | 07, 2920 :: Yog Mitra Mandal Ranchi, ,is conducting online Yoga knowledge Quiz 2020.
According to the Coordinaor of the event, Dr. Parinita Singh, the main Objective of hosting this quiz is to empower everyone with the right knowledge of Yoga and to increase the awareness regarding Yoga, she added.



To participate in Quiz contest, please click on the Link provided below.

https://forms.gle/qtrnUjezFmyPEyGh6

*Process to participate

* After Clicking the link provided, you have to register

*Attempt all questions

* Submission of Answer Sheet.

*On qualifying the quiz you will be felicitated with e certificate on your provided mail as soon as possible*

Saturday 6 June 2020

सिख पंथ के छठे गुरु श्री हरगोबिंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण

रांची , झारखण्ड | जून | 06, 2020 ::कोरोना से संबंधित गाइड लाइन का पालन करते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा सिख पंथ के छठे गुरु श्री हरगोबिंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व बिना साध संगत के मनाया गया,यूट्यूब पर हुआ लाइव प्रसारण और लंगर भी पहुंचाया गया श्रद्धालुओं के घर .

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर काॅलोनी गुरुद्वारा साहिब में सिख पंथ के छठे गुरु श्री हरगोबिंद सिंह महाराज के पावन प्रकाश पर्व आज 6 जून,शनिवार को शाम 6.30 बजे से दीवान सजाया गया.
दीवान की शुरुआत शाम 6.30 बजे श्री रहरास साहिब जी के पाठ से हुई.हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी एवं साथियों ने "जमया पूत भगत गोबिंद का
प्रगटया सभ मै लिखया धुर का.........." एवं "वडी आरजा हरगोबिंद की
सुख मंगल कल्याण विचारया.......
"शबद गायन किया.
मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जेवेंदर सिंह जी ने मीरी-पीरी के मालिक गुरु हरगोबिंद सिहं जी महाराज के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1595 में अमृतसर के वडाली में गुरु अरजन देव जी महाराज के घर 14 वर्ष बाद बाबा बुड्डा के आर्शीवाद से जन्में गुरु ने ऐसे कारनामे कर डाले कि सिखी के इतिहास पुरुष बन गए.
श्री अनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुक्मनामा एवं सुखासन के साथ रात 9 बजे दीवान की समाप्ति हुई.
सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि लॉक डाउन में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रकाश पर्व बिना साध संगत के मनाया गया और संगत के लिए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शाम 6.30 बजे से रात 9 बजे तक यूट्यूब के मेरे साहेब चैनल पर किया गया.इस अवसर पर सत्संग सभा द्वारा मिस्सी रोटी और प्याज के आचार का लंगर गुरुनानक सेवक जत्था के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं के घर घर जाकर पहुंचाया गया.सारी प्रक्रियाओं में सोशल डिस्टेनसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.
गुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने समूह साध संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी.

मिस्सी रोटी के लंगर का इतिहास-

जब गुरु अर्जुनदेव जी को बहुत समय तक सन्तान की प्राप्ति नहीं हुई, तो उन्होंने अपनी पत्नी माता गंगादेवी को बाबा बुड्ढा से आशीर्वाद लेकर आने को कहा.माता गंगादेवी तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाकर अपने सेवकों के साथ सवारी में बैठकर बाबा जी के पास गयी.बाबा बुड्ढा ने कहा कि मैं तो गुरुओं का दास हूं,आशीर्वाद देने की क्षमता तो स्वयं गुरु जी में ही है.यह सुनकर माता जी निराश होकर खाली हाथ वापस लौट गई.जब गुरु अर्जुनदेव जी को यह पता लगा, तो उन्होंने पत्नी को समझाया.अगली बार गुरुपत्नी मिस्सी रोटी, प्याज और लस्सी लेकर नंगे पांव गयीं, तो बाबा बुड्ढा ने हर्षित होकर भरपूर आशीष दी, जिसके प्रताप से हरगोविन्द जी जैसा तेजस्वी बालक उनके घर में जन्मा.तब से बाबा बुड्ढा के जन्मदिवस पर उनके जन्मग्राम कथू नंगल में बने गुरुद्वारे में मिस्सी रोटी, प्याज और लस्सी का लंगर ही वितरित किया जाता है.

Dr. Parinita Singh, presented her book, "Yog Ek Dristi mein" to Bijendra Sharma ( Co Convenor, Social Media, and IT, Bhartiya Janta Party )

Ranchi, Jharkhand | June | 06, 2020 :: Dr. Parinita Singh, faculty to Yoga department, Ranchi University, Ranchi presented her book on yoga namely, "Yog Ek Dristi me" to Bijendra Sharma ( Co Convenor, Social Media, and IT to Bhartiya Janta Party ( BJP )

Friday 5 June 2020

We need to start thinking about the possible alternatives of coal : Deepak Gupta, Ex-Chairman UPSC (IAS-Batch-1974)




Ranchi, Jharkhand | June | 05, 2020 :: TEDxKanke organized a Webinar with the title Futute Energy scenario in India. Speaker of the programme was Deepak Gupta, Ex-Chairman UPSC (IAS-Batch-1974) and Moderated By: Ritwik Mukherjee, Sr Assistant Editor, Deccan Chronicle



On is the issue of electricity demand

• Studies show that India’s demand will triple from 2015-2030. One major problem is that we have always been overestimating demand leading to many policy aberrations. I would rather base a conservative estimate of doubling if demand and ensuring that this demand doesn’t exceed.
• The biggest problem is electricity supply. Renewables will play a limited role but what is to be done about coal is a major issue.
• Our commitment to Paris Agreement is to reduce our fossil fuel contribution in power generation to 40% by 2030. Two further goals set by the govt. - production of 1.5 billion tons of coal in next 5 years and second is 450 GW of renewables by 2030. I believe none of the three goals is possible or desirable.
• It would be more realistic to shift these targeted to 2040. Efficient coal plants should be built at the earliest and no more plant should be built after 2030. Emissions should reduce through efficiency.
• The sources of future have to be solar and hydrogen. Lot of research on reducing the cost of production, storage and distribution of hydrogen. India must simply focus on a hydrogen economy and the possibility of 500-600 GW by 2050 (+/- 100 GW).


On the future of Solar
• Two main questions – How do we increase 20 GW of solar every year when we don’t have a manufacturing base? And will we always depend on China for import of wafers?
• Solar can be produced anywhere at any size. 10-15 MW plants could be set up all across the country on a distributed scale and supply power wherever consumed. This will reduce transmission costs and grids will become more stable.
• Global model has been solar roof-top. But in India, we are not encouraging this because of our tariff structure. Due to the rural subsidies, we have high charged for commercial, industrial and residential grids which the DISCOMs do not want to lose as customers. This calls for essential tariff reforms.
• Revolutionary opportunities for rural India. They can reduce the losses of DICOMs and supply power to the system from below. The problem of storage to provide power in the nights could be solved via having thousands of microgrids on site rather than having them miles away.
• There is also a possible solution of irrigation – that consumes 15%-17% of total electricity and the electricity boards lose thousands of crores. These could be replaced by solar pumps.
• Small solar plants over farmlands have emerged abroad. The decentralized systems could provide more jobs in rural areas that big plants and manufacturing units.


On import and cost of Oil

• With great costs and subsequent emissions, it is simply unsustainable. Therefore, consumption of oil products has to be reduced before 2030 and thereafter rapid decline is required.
• The main consumer of oil is transportation sector. The top priorities should be to shift goods transport from roads to railways and urban personal transport to public and/or shared and then shift to electric mobility. Immediate priorities should be electrifying two-wheelers, buses, autos, rickshaws.
• We need to reduce number of cars on the road. Electric car model is not suited for India, contrary to the public discussions which are all about charging infrastructure for cars. This will be very expensive and will be used very little and might only add to traffic congestion.
• The model that is better suited is swapping. Batteries can be replaced at a pump. This will reduce the capital cost of the electric vehicle, increase battery efficiency and benefits of improvement in battery technology will come to us - just like pay-per-kilometer use. To be done for buses, autos, 2-wheelers.


On the fundamental problem of energy storage and demand storage

• Unless we have storage systems, we cannot use solar or wind energy at large scale. Every small house can become a powerhouse. The real challenge is the manufacturing of batteries in India. We need a progressive policy that helps us achieve this. China is by far the global leader at this stage.

• We don’t discuss the management of base and pea load. A very important step would be to make green energy and design compulsory for buildings. We are busy building glass skyscrapers which are meant for colder climate, but the builders won’t listen to what is required.
• We need a to make highly efficient energy appliances and incorporate rules such as minimum AC temperatures (China and Japan do not permit AC temperatures below 24 degrees). This requires a behavioral change. But only then can we reach our Paris Agreement promise of 33% - 35% below 2005 emission intensity.
• India has a severe issue of energy equity which requires to be addressed. We need to also utilize our waste that can be used to produce energy. For all this to happen, we need to change our mindset as individuals and community, as policy makers and businesses. We need to innovate, commit funds and take risks.


Expert Comments:

By Mr Ujjwal Singh Bhatia, 1974 Batch IAS and Indian ambassador to the WTO

• I hope that neither of the two – going up of PFLs of thermal plants and the stimulus of 50000crire INR for coal economy – materialize as that would be a step backwards
• We need to answer the question how the ratio of renewables increases in the energy portfolio, reducing the share of fossil fuels. The issue goes down to the basic idea – can renewables tackle the base load? Is there an economical storage possible for renewable energy to enable us to meet the base load requirements?
• There have been some recent solar energy tenders by the govt. which included storage. The rate in the auction was cheaper than thermal power. This means that we are reaching a situation where renewable is at grid parity-plus including storage.
• I would not like to go into the industrial policy aspect of how to increase our manufacturing capacity of batteries and solar panels. But in terms of technology, it is possible to have a better capacity of solar compared to that of thermal energy. This should dramatically change the energy mix in the future, and we have to be very careful of our investments going into future.

• It is not about what government likes to do, but what makes investment sense – given that international funding is not available ow for thermal projects especially from institution like World Bank and IMF.
• This allows us to reduce our emissions domestically and provide leadership to the Paris Agreement.

By Mr Tim Patterson, Founder, Fuel Economy Solution & Health Economy Solution and a globally acclaimed sustainable energy solution expert, UK

• There are policy challenges and issues with investments. There is an intention and need to focus on local resources to decarbonize the economy. This includes solar but may also include 3g ethanol.
• We can change the future demand of transport with ethanol. With COVID, we have mobility trends where vehicle ownership going out and public transport is at risk. When we look at the future fuels and transport demand, there is great development in 3g ethanol where media is being used to soak the ethanol in a way to create Carnot gradients.

• If scaled, this can overtake Lithium which is already in high demand, while only 0.000007% of earth’s crust contains Lithium. Electronic devices, pacemakers, IoT, etc. will require rare earth and trace minerals. How do we compete for Lithium?
• Areas of decarbonization could move into areas like recycling of steel – eliminating the coal used in making of steel.
• India has an opportunity to move forward into the future on solar microgrids and local waste to energy from biomass and material with higher heat value with cleaner combustion.


By J C Morel, a top-notch business advisor-consultant and Director, BizDev, Italy

• India should look for best practices and innovation from other countries and try to incorporate in its own market. There is a need for this country to country corporation.
• In waste management for example, we have started to apply this technology few years ahead in many countries. There are many avenues that we can consider using waste as an important supplier for energy.
• This can be done on a local scale. The loss of jobs from coal mines can be easily replaced by manpower required in the local utilization of waste-to-energy and green energy installation.
• Make in India project would become essential in this regard. India is an important country and many companies in Italy dream of making joint ventures with India – to apply the technology in India that we develop here in Italy.


Audience Questions:

We will have to plan for phasing out of coal. We need to plan for displacing people from the coal mines which has proven very difficult, such as in Jharia. How do you see the solution to the phasing out of coal mining? Could continuing the coal mining be done in an alternative way?
By Mr Sunil Barnwal, IAS, Jharkhand Government

• All over the world, coal mines have been closed in a lot of places. This is a march of history and this is bound to happen There might be some possibility of gassing of coal, but on a large scale we need to start thinking about the possible alternatives of coal. This is imperative.

• There are so many things that have to be done in Jharkhand to prepare for alternatives so that the people ae not caught b surprised. There is a need to improve such as agriculture, water, irrigation and increase productivity – things that are not happening.



Key Participants: G K Pillai, Atul Agarwal, Amar Tigga, Sanjay Mishra, Sanjay Sahu, CM Chugh, Dr Shreeranjan (IAS)


Thursday 4 June 2020

Nine book written by Rajnish available on Amazon as Kindle edition

Ranchi, Jharkhand | June | 04, 2020 :: Nine book written by Rajnish Mishra available on Amazon as Kindle edition

User can read the books free on kindle edition from 5 to 9 June
Very soon Amazon will release its paperback edition

Therse books are

1. Quantitative Aptitude: Set Theory, Progression, Quadratic Equation

2. Quantitative Aptitude: Percent, Profit Loss , Ratio Proportion , Interest, Alligation

3. Quantitative Aptitude: Permutation and Combination, Probability

4. Quantitative Aptitude: Geometry Mensuration

5. Research Methodology

6. Quantitative Aptitude: Number System, HCF-LCM, Average

7. Quantitative Aptitude: Time Work, Wages and Pipe and Cistern, Time Speed Distance, Boat Races Clock

8. Quantitative Aptitude: For Competitive Exams

9. Number System
Quantitative Aptitude: Percent, Profit Loss , Ratio Proportion , Interest, Alligation (QA Book 2) https://www.amazon.in/dp/B089NBB3GP/ref=cm_sw_r_wa_apa_i_KOl2EbT3CQN20

अध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विशुनपुर विधायक सह झामुमों नेता चमरा लिंडा से मिला जेयूजे का प्रतिनिधिमंडल

रांची, झारखण्ड | जून | 04, 2020 :: 
झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज विशुनपुर के विधायक श्री चमरा लिंडा से उनके आवास पर मुलाकात की। यूनियन ने अपने राज्य व्यापी अभियान के तहत उन्हें भी पत्रकारों को राहत दिलाने तथा स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने का ज्ञापन उन्हें सौंपा। विधायक को इस बारे में यूनियन ने वास्तविक परिस्थितियों से अवगत भी कराया और कहां कि कोरोना और लॉक डाउन की वजह से पत्रकारों को कैसे हर तरफ से परेशानी हो रही है। मीडिया संस्थानों में छंटनी और वेतन कटौती के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गयी। शिष्टमंडल की बातों को ध्यान से सुनने के बाद माननीय विधायक ने इस विषय पर अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर भी मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मिलकर इस बारे में बात करेंगे। श्री लिंडा ने कहा कि अन्य लोगों की तरह पत्रकार भी कोरोना वॉरियरों की तरह इस वायरस युद्ध में अग्रिम पंक्ति पर खड़े हैं। इसलिए उन्हें तथा उनके परिवार की सुरक्षा का इंतजाम किया ही जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री हेमंत सोरेन की सरकार में पहले भी पत्रकारों के लिए कल्याण योजनाओँ को चालू किया गया था। इसलिए वह खुद इस विषय पर माननीय मुख्यमंत्री से चर्चा कर उसे लागू करने की पहल करेंगे। 
विधायक से मिलने वालों में यूनियन के अध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता, महासचिव शिव कुमार अग्रवाल के अलावा वरिष्ठ पत्रकार केशव भगत, प्रताप फुलजेंस सिंह, प्रदीप महतो, निशिकांत, मोहम्मद गफ्फार के अलावा स्थानीय पत्रकार शामिल थे।

Wednesday 3 June 2020

अणुव्रत के दर्शन को सोशल मीडिया द्वारा जन-जन तक पहुंचाने की दृष्टि से अणुव्रत समिति दिल्ली ने इतिहास संकलन का काम किया

दिल्ली | जून | 03, 2020 :: अणुव्रत के दर्शन को सोशल मीडिया द्वारा जन-जन तक पहुंचाने की दृष्टि सेअणुव्रत समिति दिल्ली ने इतिहास संकलन का काम किया
अणुव्रत आन्दोलन की प्रारम्भिक महत्वपूर्ण जानकारियों को पठनीय सामग्री के रूप मे प्रतिदिन पोस्ट के माध्यम से पाठकों को प्रेषित करते हुए लोक डाउन के मध्य 52 भागो में क्रमश: भेजा गया ।
जिसे महान साहित्यकार श्रद्धेया साध्वीप्रमुखा श्री कनकप्रभाजी द्वारा संपादित मेरा जीवन मेरा दर्शन एवं अणुव्रत प्रवक्ता डॉ. महेंद्र कर्णावट द्वारा लिखित पुस्तकों के आधार पर मूलतः उन्हीं के शब्दों में संकलित किया ।
पुरे भारत में पाठकवर्ग की अच्छी प्रतिक्रिया रही।
विशेष ज्ञातव्य यह भी महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामन्त्री महोदय ने अणुव्रत अनुशास्ता के समक्ष रिपोर्ट में भी इस कार्य का जिक्र किया ।
आचार्य प्रवर ने अणुव्रत के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।इतिहास संकलन के इस कार्य में अध्यक्ष डॉ.पीसी जैन की प्रेरणा ,वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री शान्तिलाल पटावरी एवं समिति मंत्री डॉ. कुसुम लुनिया का विशेष श्रम रहा।

मेयर आशा लकड़ा के द्वारा चेतन टोली, अरगोड़ा में पूड़ी, सब्जी और फल का वितरण

रांची, झारखण्ड | जून | 03, 2020 :: राँची के मेयर आशा लकड़ा जी के द्वारा तकरीबन 250 से ज्यादा लोगो को चेतन टोली, अरगोड़ा में पूड़ी, सब्जी और फल का वितरण किया गया। इसका आयोजन विजेंद्र शर्मा और आनंद के द्वारा हुआ ।

मास्क –ए – थन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिया मास्क को कलात्मक रूप

रांची, झारखण्ड | जून | 03, 2020 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा *मास्क –ए – थन*, मास्क मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया | इस प्रतियोगिता में बच्चों को घर पर मास्क बना उसपर किसी भी थीम के की पेंटिंग कर उसे ऑनलाइन भेजना था | इस अवसर पर कलाकृति के दो सौ बच्चों ने बहोत ही कलात्मक मास्क बनाये | कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के फाउंडर एवं सचिव युवा चित्रकार धनंजय कुमार ने कहा की उनकी संस्था ने लोगों को कोरोना महामारी के बच्चों में सृजनात्मकता के साथ कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क के प्रयोग के लिए प्रेरित करने और साथ ही साथ घर पर रहकर अध्ययन और लॉकडाउन के स्ट्रेस दूर करने के उद्देश्य से छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम से संस्था के द्वारा दो दो मास्क उपहार स्वरुप प्रदान की जाएगी |

इस प्रतियोगिता में जहाँ बच्चों ने झारखण्ड के सोहराई पेंटिंग को अपने मास्क में उतरा तो कईयों ने अपने सुपर हीरो के मास्क बनाये | कई ने कोरोना से कलात्मक फ्लोरल पेंटिंग्स तो कई ने देश को एकजुट हो कोरोना से लड़ने का सन्देश दिया | कई बच्चों ने अपने मास्क के माद्यम से प्रकृति संरक्षण का सन्देश दिया तो कई ने अपने मास्क को डिज़ाइनर रूप दिया |

सुरक्षित आदतों को बरकरार रखने से ही कोरोना से सुरक्षा : प्रसांता दास, प्रमुख, यूनिसेफ झारखंड




रांची, झारखण्ड | जून | 03, 2020 :: कोविड-19 महामारी के कारण हमारी जिंदगी पिछले दो महीने से अधिक समय से ठहरी हुई है। स्कूलों एवं कार्यालयों में ताला लगा है तथा बाजारें बंद हैं। इसने हमारे जीवन के लगभग सभी पहलुओं पर गहरा प्रभाव डाला है। यह हम सबके लिए एक चुनौतीपूर्ण समय रहा है, जिसने हमें शारीरिक एवं मानसिक दोनों स्तरों पर प्रभावित किया हैै। हम ऐसे समाज में रहते हैं, जहां लोगों का एक साथ उठना-बैठना, बातें करना तथा उत्सव मनाना हमारी जीवनशैली का हिस्सा रहा है, लेकिन लाॅकडाउन की पाबंदियों के कारण हमें इन सबसे भी वंचित रहना पड़ा, जो कि हमारे लिए काफी चुनौती भरा रहा है। बच्चों को तो खासकर असुरक्षा के माहौल में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्हें अपने स्कूल तथा दोस्तों से भी दूर रहने को मजबूर होना पड़ा है। कई बच्चों को तो इस दौरान हिंसा, भूखमरी तथा बीमारी जैसी स्थितियों का भी सामना करना पड़ा, जो उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है।

इस वैश्विक महामारी ने हमारी दिनचर्या पर भी गहरा प्रभाव छोड़ा है। सोशल डिस्टेंसिंग जैसे शब्द अब पूरी दुनिया में प्रचलित हो गए हैं। इसी प्रकार साबुन से नियमित तौर पर हाथ धोना तथा श्वसन प्रणाली को स्वच्छ रखना भी अब काफी महत्वपूर्ण हो गया है। मैं नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने तथा स्वच्छता अभ्यास को व्यापक पैमाने पर अपनाए जाने का स्वागत करता हूं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देश के मुताबिक भी साबुन से हाथ धोना, सेनेटाइजर से हाथ को स्वच्छ रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तथा मास्क पहनना जैसी आदतें हमें संक्रमण से बचाती है।

समय बीतने के साथ ही हमने देखा कि एहतियात के साथ लाॅकडाउन में ढील देकर कई गतिविधियों को मंजूरी दी गई है, जैसे कि कम उपस्थिति के साथ आॅफिसों को खोलना; रोड, रेल तथा हवाई यात्रा को मंजूरी देना तथा बाजारों को खोलना आदि। इस संदर्भ में, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि हालांकि प्रतिबंधों में कमी की गई है, लेकिन कोविड-19 से सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करना अभी भी उतना ही महत्वपूर्ण है। लाॅकडाउन में दी गई ढ़ील का यह मतलब नहीं होना चाहिए कि हम इस तरह व्यवहार करने लग जाएं जैसे कि पुराना ‘सामान्य’ दिन वापस लौट आया हो! कोविड-19 अभी भी एक खतरा है और जब तक इसका कोई इलाज या वैक्सीन विकसित नहीं कर लिया जाता, हमें पूरी सावधानी के साथ नियमों का पालन करना होगा। हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारे डाॅक्टर और स्वास्थ्य कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ दिन-रात एक कर संक्रमित लोगों को स्वस्थ्य करने में लगे हैं, ऐसे में हमारे द्वारा बरती गई लापरवाही और खतरे की अनदेखी करना, उनकी समस्या और परेशानी को बढ़ा सकता है।
मैं इस बात पर बल देना चाहता हूं कि हमें उन सावधानियों और एहतियातों का पालन करना जारी रखना चाहिए, जिसे हम शुरूआत से कर रहे हैं। जब तक अति आवश्यक न हो हमें सार्वजनिक स्थलों पर जाने से परहेज करना चाहिए। जरूरी सामानों के लिए बार-बार बाहर जाने के बजाए पूरे सप्ताह, पखवाड़ा या इससे भी अधिक के लिए एक बार खरीदारी कर लेनी चाहिए। बाजार जाते समय हमें भीड़-भाड़ से दूर रहना चाहिए तथा दूसरों के साथ 6 फीट की दूरी रखने के नियम का पालन करना चाहिए। हमें फेस मास्क पहनना जारी रखना चाहिए तथा यदि हम दुबारा से आॅफिस जा रहे हैं तो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उचित दूरी बनाई रखी जाए तथा सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से बचना चाहिए तथा यदि कोई ऐसा करता है तो उसे हतोत्साहित करना चाहिए। आम जनता की सक्रिय भागीदारी से ही कोरोना संक्रमण को रोकने में सरकार और प्रशासन को मदद मिलेगी।
एक और महत्वपूर्ण बात जिस पर चर्चा जरूरी है, वह है बीमारी को लेकर सामाजिक भेदभाव। इस महामारी के कारण उत्पन्न आपदा में भय, घबराहट तथा नकारात्मकता पैदा होना स्वाभाविक है। अक्सर ये भावनाएं कुछ समुदायों, क्षेत्रों, अप्रवासी मजदूरों यहां तक कि स्वास्थ्य कर्मियों तथा वोलेंटियर्य, जो इस समय समाज के सच्चे हीरो हैं, उनके खिलाफ भी भेदभाव और अनादर के रूप में प्रकट होती हंै। हमें याद रखना चाहिए कि कोरोनावायरस लोगों को संक्रमित करने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करता। पहचान के आधार पर भेदभाव तथा हिंसा करना अस्वीकार्य है, विशेषकर उन स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ, जो हमारी जान बचाने के लिए खुद की जान दांव पर लगाए हुए हैं।
यह महत्वपूर्ण है कि लोगों को सहायता और सुरक्षा प्रदान किया जाए, खासकर उन्हें जो बीमारी से संक्रमित हैं तथा वे प्रवासी भी जो इस तपती गर्मी में लंबी दूरी तय कर अपने घर सुरक्षा की आस लिए आए हैं। इससे भी अधिक, हम डाॅक्टरों, नर्सों, आशा कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मियों तथा सामाजिक स्वयंसेवकों का सम्मान करें तथा उन्हें अपना समर्थन और सहयोग दें, जो खुद की जान खतरे में डालकर लोगों का उपचार कर रहे हैं तथा सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। जब हम अपनी सुरक्षा करते हैं, तब हम वास्तव में उनके कामों को ही आसान बनाते हैं। बीते कुछ हफ्तों ने हमें नई चुनौतियों के साथ एक नए तरह का जीवन जीना सिखाया है। यह समय की मांग है कि हम सुरक्षित रहें, ताकि जीवन के दूसरे फलक पर हम सुरक्षित उभर सकें।

Tuesday 2 June 2020

ज्येष्ठ शुक्ला निर्जला एकादशी पर्व अत्यन्त श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ आयोजित

रांची, झारखण्ड | जून | 02, 2020 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनांक 2 जून 2020 को ज्येष्ठ शुक्ला निर्जला एकादशी पर्व अत्यन्त श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ आयोजित किया गया ।
निर्जला एकादशी का सर्वाधिक महत्व होने के कारण इस अवसर पर विशेष अनुष्ठान आयोजित किये गये ।
समस्त अनुष्ठान मन्दिर के सेवादारों द्वारा ही सम्पन्न किये गये । लॉक डाउन के कारण मन्दिर के द्वार आम दर्शनार्थियों के लिए बन्द रहे । इस अवसर पर कई भक्त मन्दिर के शिखर बन्द के दर्शन कर अपने मनोभावो को प्रगट कर रहे थे ।
प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत करने के पश्चात गुलाब - जरबेरा - रजनीगन्धा इत्यादि के सुगन्धित फूलों से श्री श्याम देवा का नयना भिराम श्रृंगार किया गया साथ में बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी विशेष श्रृंगार किया गया । रात्रि में मन्दिर के प्रधान आचार्य पं राजेश जी शर्मा द्वारा दिव्य ज्योति प्रज्वलित की गई । श्री श्याम प्रभु के चरण कमलों में विश्व शान्ति एवं कोरोना महामारी से शीग्रह मुक्ति के लिए विशेष अरदास की गई । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान - फल - मेवा - राबड़ी व केशरिया दूध का भोग समर्पित किया गया । महाआरती के पश्चात पुनः मन्दिर के पट बन्द कर दिए गए । 

Maintaining Safe Habits is the Key to Safety from COVID-19 : Prasanta Dash, Chief Field Office, UNICEF Jharkhand


Ranchi, Jharkhand | June | 02, 2020 :: The COVID-19 pandemic has kept us in a state of lockdown for over two months. This has had a huge impact on every aspect of our lives, from confinement indoors to closed schools, offices and marketplaces. This time has been challenging for all of us, both physically and psychologically. In a society that thrives on shared experiences, festivities and togetherness such as ours, the lockdown has not been easy to observe. Children have especially had difficulties in coping with the sense of insecurity, staying away from friends and in many cases, being vulnerable to violence, hunger and sickness.

This pandemic of global dimensions has left its impact on our daily habits as well. Social distancing is now a buzzword around the world, as is the importance of regular handwashing with soap and the practice of respiratory hygiene. As someone whose work focuses on the improvement of health and hygiene in the community, I appreciate the widespread adoption of better handwashing and hygiene habits. WHO guidelines clearly state the role played by handwashing with soap, cleaning hands with sanitizer, maintaining social distancing and wearing masks in protecting us from contracting the disease. While infections continue to be reported every day, it is a fact that these healthy practices have prevented an even faster spread of COVID-19.
As time passes, we see that lockdowns are eased to allow a number of activities, with precautions, such as office openings with low attendance, travel via road, rail and air as well as the opening up of some marketplaces. In this context, it is important to remember that while restrictions have reduced, the importance of protecting ourselves from COVID-19 remains the same. These changes must not make us believe that the old ‘normal’ is back. COVID-19 is still a threat and until a cure or vaccine is developed, it is important to flatten the curve so that our health personnel are not overwhelmed as they work round the clock to heal the infected.
Therefore, I must stress again that we must continue with the precautions that we have observed from the beginning. We must avoid public places unless absolutely necessary. We must continue with limited movement for groceries, and buy for a week, a fortnight or more. Visits to the markets must be planned in a manner where crowding can be avoided by maintaining a distance of 6 feet with others. We must continue to wear face masks and if we rejoin our offices, we must ensure that appropriate distances are maintained and government guidelines are followed. Practices like spitting in public must be discouraged. Active involvement by the general public will further help authorities in containing the COVID-19 pandemic.
Another important thing I want to address is social stigma. A crisis such as this pandemic breeds fear, anxiety and negativity. Often these feelings manifest in the form of discrimination and disrespect against people of certain communities or geographies, migrant workers and even against health workers and volunteers who are society’s true heroes at this time. We must remember that COVID-19 does not differentiate between who it infects. Discrimination and violence are unacceptable on grounds of identity, and especially against the same health workers who are the ones risking their lives to keep us safe.
It is critical that we are supportive and protective of the people who are infected and of the migrants who have journeyed long in this harsh summer to find the safety of home. Even more so, let us respect and support the doctors, nurses, ANMs, ASHAs, sanitation workers as well as social volunteers who are treating, feeding and helping people at great risk to themselves. When we protect ourselves, we make their jobs easier. These past weeks have taught us to live a completely different life with a new set of challenges. Let us stay safe so that we can all emerge secure on the other side.