लोहरदगा: वीर बाल दिवस के अवसर पर समर्पण एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से कुटमु स्थित समर्पण चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट (सीसीआई) में बच्चों के बीच विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत बच्चों ने पेंटिंग, सिंगिंग, निबंध लेखन एवं डांस आदि का आनंद लिया. यह कार्यक्रम कल भी किये जायेंगे.
बच्चों को संबोधित करते हुए सीडब्ल्यूओ अभिषेक कुमार ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फ़तेह सिंह जी वीरता और उनकी एवं बच्चों की शहादत के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि मुगलों द्वारा उनके नादान बच्चे जो धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव डाला जा रहा था इस निमित्त उनके वीर बच्चों की शहादत भी हुई थी. इस कार्यक्रम के जरिये उन सभी को याद किया गया.
मौके पर काउंसलर खुशबू कुमारी, हाउस मदर मैनंती देवी, आशा देवी, रंगकर्मी दिलीप कुमार साहू आदि उपस्थित थे। सभी ने बच्चों को क्रिश्मस के मौके पर शुभकामनाएं भी दी.
No comments:
Post a Comment