Sunday 30 April 2023

एक दिवसीय स्व देवराज उरांव बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन..

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 30, 2023 :: 
आज दिनांक 30 अप्रैल 2023 दिन रविवार को कांके रोड गांधीनगर कॉलोनी स्थित गांधीनगर रिक्रिएशन क्लब में भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर एव गांधीनगर बैंड मिनटन एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय स्व देवराज उरांव मेमोरियल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी,अशोक उरांव पंचायत समिति सदस्य बाडू, समाजसेवी मनीष उरांव, शिक्षक अवधेश ठाकुर, खेल प्रशिक्षक गोविंद झा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है=

जूनियर बालक वर्ग में विजेता सौरभ कुमार ने यशवंत कुमार को सीधे सेटों में 2 0 से हराया, वहीं तीसरे स्थान पर अभिराज ने आ द या को 2 0 से हराया ।


 सब जूनियर वर्ग में ईशान ने सक्षम को 2 0 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुवा। वहीं तीसरा और चौथा स्थान के लिए हुए मैचों में उमंग ने शानू को 2 0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अरुणोदय सीसी बना लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन का चैंपियन

रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 30, 2023 ::   प्रभात तारा ग्राउंड मे खेले गए लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट के फाइनल मुकाबले मे अरुणोदय सीसी ने गैलेक्सी सीसी को 96 रन हरा दिया पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणोदय की टीम ने 35 ओवरों 6 विकेट खोकर 235 रन बनाए सरवन ने 102 राजा ने 63 रन बनाए अमन ने 2 विकेट लिए
जवाब मे गैलेक्सी की टीम 25.2 ओवरों मे 139 रन पर सिमट गई
अविनाश ने 33 वैभव ने 23 और रूपक ने 20 रन बनाए राजा ने 4 शिवम और सरवन ने 2-2 विकेट लिए

सात्विक मेमोरियल ए डिविजन क्रिक्रेट का चैंपियन बना आर सी एफ सी

रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 30,2023 :: 
गोलचक्कर ग्राउंड मे खेले गए सात्विक मेमोरियल ए डिविजन क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में ओवर क्लब को 6 विकेट से हरा दिया
पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर क्लब ने 28 ओवरों मे 155 रन पर सिमट गई अभिनव ने 50 स्वराज ने 33 रन बनाए चंदन ने 4 और कुंदन ने 3 विकेट लिया जवाब मे आर सी एफ सी की टीम ने 31.5 ओवर मे 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए 
चंदन ने 39 अरुण 34 और सुमित ने 23 रन बनाए
आकाश को 2 विकेट मिला

दूषित पानी की समस्या को दूर कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है : गुड़िया झा


दूषित पानी की समस्या को दूर कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है : गुड़िया झा
कहते हैं कि आज के बच्चे आने वाले समय में देश का भविष्य हैं।इसी बात का संकल्प लेकर हम उन नन्हें बच्चों को स्कूल बेहतर भविष्य के लिए भेजते हैं।क्या सिर्फ स्कूल भेजने मात्र से हम अपनी जिम्मेदारी पूरी कर पायेंगे? क्या सिर्फ पढ़ाई से उनके बेहतर कल की कामना हम कर सकते हैं?
इन सबसे ऊपर जो है, वह है उनका स्वास्थ्य।उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए हमें स्वच्छ भोजन के साथ स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था करनी होगी।राजधानी रांची के सरकारी स्कूलों में पीने के पानी को लेकर काफी समस्या है।कहीं, छात्रों को गंदा, मटमैला पानी मिल रहा है तो कहीं भोजन के लिए स्कूल प्रबंधन दूसरों पर आश्रित है।खासकर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में ऐसी समस्याएं अधिक हैं।यह स्थिति तब है, जब विगत कुछ वर्षों में स्कूलों में पानी की समस्या को लेकर सरकार और नगर निगम की ओर से स्कूलों में बोरिंग और चापाकल लगाए गए हैं।
शहर के कई स्कूल ऐसे हैं, जिनमें छोटी- मोटी समस्या के कारण पेयजल की समस्या बनी हुई है।कहीं मोटर खराब है तो कहीं चापाकल की चोरी हो गई है।कहीं बोरिंग है भी तो जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी टंकी में नहीं पहुंच पाता है।इसकी वजह से बच्चों को पीने और रसोइए को भोजन बनाने में भी परेशानी होती है।कई स्कूल परिसर में तो छात्रों की संख्या अधिक होने से नगर निगम से टैंकर मंगवाकर भोजन के लिए पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है।कई बार बच्चों को आसपास के घरों या फिर दूसरे चापानल पर जाकर पानी पीना पड़ता है।जिन सरकारी स्कूलों में पानी की व्यवस्था है, वहां आयरनयुक्त पानी निकलता है।फिल्टर करने की कोई सुविधा नहीं है।कई स्कूलों में लगी जलमीनार भी खराब हो चुकी है।कुछ बच्चे अपने घर से ही पानी की बोतल लेकर पहुंच रहे हैं।

Saturday 29 April 2023

सरदार पटेल बैडमिंटन कोचिंग सेंटर का शुभारंभ

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 29, 2023 : आज दिनांक 29 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को हरमू स्थित पटेल पार्क में "  सरदार पटेल बैंडमिंटन कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।
इसका उदघाटन मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी,श्री अशोक उरांव पंचायत समिति सदस्य ग्राम पंचायत ब।डू, विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी मनीष उरांव, अवधेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया।
यह बैंडमिंटन कोचिंग सेंटर के कोच गोविंद झा कि देख रेख में चलेगा।
इस अवसर पर गोविंद झा ने बताया कि शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए बैंडमिनटन बहुत जरूरी है।
यहां सप्ताह में 06 दिन सोमवार से शनिवार तक संध्या 06 बजे तक किसी भी उम्र के खिलाड़ी बैंडमिनटन का प्रशिक्षण ले सकतें हैं।

रांची निवासी याचना काबरा और परिधि साबू ने डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की


राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 29, 2023 :: 
रांची निवासी श्री मनोज( वकील)- कृष्णा काबरा की सुपुत्री एवं स्व. केदार मल काबरा व स्व. फूला देवी काबरा की सुपौत्री सुश्री याचना काबरा ने केपीसी मेडिकल कॉलेज जादवपुर कोलकाता  ,पश्चिम बंगाल से एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की है।
  रांची तथा  झारखंड राज्य को गौरवान्वित किया।

रांची निवासी श्री विनीत- नीलम साबू की सुपुत्री एवं स्वर्गीय महावीर प्रसाद साबू व श्रीमती विमला साबू की सुपौत्री सुश्री परिधि साबू ने आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज दुर्गापुर ,पश्चिम बंगाल से एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की है।
  रांची तथा समस्त झारखंड राज्य को गौरवान्वित किया।

Friday 28 April 2023

Youngest Wildlife Photographer of India, Jivitesh Singh honored with 'Golden Achiever Awards' at the mega 'Achievers Convention' in New Delhi..

New Delhi | April | 28, 2023
A mega 'Achievers Convention' was hosted by All India Achievers Conference on the occasion of completion of 34 years of its establishment at a 5 star Hotel Samrat, New Delhi.  
The Seminar on 'Individual Achievements and Nation Building' and the 'Icons and Trailblazers Awards' function was held  today at Hotel Samrat, New Delhi.  
It was also the 100th National Seminar of All India Achievers Conference. Upendra Rai, Chairman, MD and Editor-in-Chief of Bharat Express was the chief guest at the function. Host and  Executive Director / Secy General  of AICI, Shri Abhishek Bachchan, Shri Manish Goel, Shri Sharad Kohli,  Shri Amit Sukhija, Ms Rita Gangwani  and many other renowned personalities were present there on this occasion..
The main objective of the event was to felicitate eminent men and women from various fields in India and abroad (NRIs) with the prestigious “Icons and Trailblazers Awards” and “Golden Achievers Award” who have made significant achievements in their respective fields and have proved to be a role model for others.  Apart from this, Award was given to such talented and outstanding performers in various categories for their outstanding achievements and commendable contribution to the development of India.

In this episode, Jivitesh Singh was honored for his outstanding performance, his individual achievements and special contribution in birds, nature and wildlife photography and Bharat Express Chairman, MD and Editor-in-Chief Upendra Rai was honoured for his special contribution in the field of journalism and other important people were also honored for their individual contribution and  significant achievements in their respective fields and have proved to be a role model for others.

All the people presented on this occasion and the guest of honour and Chief Guest praised Jivitesh Singh and give their blessings and best wishes for his bright future.  Jivitesh Singh is always ready for wildlife conservation and nature awareness. Jivitesh Singh believes that the closer you are to nature, the healthier and disease-free you will be. He is always ready for whatever contribution he  can make to Save the Birds, Nature awareness  and Wildlife Conservation..

गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग :: बीएयू ने साईं b को हराया

रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 28, 2023 :: 
गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज मैंकन स्टेडियम में खेले गए मैच में बीएयू की टीम ने साई बी को 5 विकेट से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए साई बी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.2 ओवर में 205 रन बनाया जिसमें धर्मेंद्र ने 84 रोनक ने 24 रनों का योगदान किया अनवर ने 40 रन देकर 3 विकेट लिए आदर्श को दो विकेट मिले जवाबी पारी में बीएयू की टीम ने 41.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाकर मैच को जीत लिया जिसमें योगेश ने शानदार 103 रनों की नाबाद पारी खेली फैजान ने 26 और दीपक ने 22 नाबाद रन जोड़े पीयूष को दो विकेट मिले

The 8th Satyananda Open Yoga Championship On 29th - 30th April, 2023

Ranchi, Jharkhand  | April | 28, 2023 :: 

8TH Satyananda Open Yoga Championship 
On
29th - 30th April, 2023

Venue:

Shree Rani Sati Mandir Campus, Hanuman Baksh Poddar Satsang Bhawan (In front of Jaiswal Petrol Pump)

Ratu Road, 

बच्चों ने देखी ऑस्कर विजेता" the Elephant whispersars" फ़िल्म

 
राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 28, 2023 :: 
आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर एव रांची होम थिएटर एंड म्यूजिकल टीम के द्वारा धुर्वा अंबेडकर रीजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल के नन्हें मुन्हे बच्चों के खुशी के लिए ऑस्कर विजेता प्राप्त फिल्म " the elephant whispersars शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री दिखाया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों को यह शिक्षा दी गई कि हाथी सहित अन्य जीवों के प्रति प्रेम और सेवा की भावना किस तरह विकसित करना चाहिए।
झारखंड में जीव जन्तु और प्रकृति दोनों की रक्षा के प्रति हमे समर्पित होना चाहिए। जिससे इनका उचित संरक्षण हो पाए, जीवों को किसी रूप में दुःख या चोट नहीं पहुंचना चाहिए,साथ ही साथ उनकी देखभाल अवश्य करनी चाहिए।यही हमारी सच्ची मानवता की पहचान दिलाती है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल  संयोजक आशुतोष द्विवेदी, स्कूल कि निदेसिका संगीता कुमारी, प्राचार्य अमित कुमार, स्वराट सोल्यूशन प्रवाइट लिमिटेड के नीरज मिश्रा, संजीव कुमार, संजय साहू, संतोष साहू , रंजिता, मोनिका, सुमन, राधा, रुकैया, पुष्पा, स्वेता, सपना आदि कई लोग उपस्थित थे।

Thursday 27 April 2023

राँची जिला खो खो संघ के खो खो खिलाड़ियों के बीच टी शर्ट व स्कूल बैग का वितरण

राची,  झारखण्ड  | अप्रैल  | 27,2023 :: 
आज दिनांक 27 अप्रैल 2023  दिन गुरुवार को स्व दिलीप कुमार सिन्हा जी की याद में राँची जिला खो खो संघ के खिलाड़ी के बीच डॉ पूजा सिन्हा के द्वारा बच्चो के बीच टी शर्ट ,स्कूल बैग, व मिठाई का वितरण किया गया।
 इस कार्यक्रम में बच्चो को भविष्य में आगे बढ़ने के किए टिप्स दिए गए ।
इसमे मुख्य रूप से 
अपराजिता सिन्हा,
श्रेया तिवारी,(सचिव परिवर्तन संस्था)
आशुतोष द्विवेदी,(समाजसेवी) 
गौरव अग्रवाल(अध्यक्ष ,विवेकानन्द युथक्वेक फाउंडेशन) ,
प्रत्यूष सिन्हा,
सानवी सिन्हा,
अमित कुमार,
श्रेया तिवारी(सचिव परिवर्तन संस्था), 
वंदना चौबे,
तितली,टिया,
आदित्य पांडेय,
संजय कुमार,
सुभाष गांगुली , 
विवेक कुमार,
अवधेश ठाकुर ,
उज्जवल कुमार(सानिध्य) 
आदि लोग उपस्थित रहे।


लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग :: गैलेक्सी और अरुणोदय फाइनल में

रांची,झारखण्ड  | अप्रैल  | 27, 2023 ::  गैलेक्सी सी सी और अरुणोदय सीए की टीम ने आज अपने अपने मैच जीतकर लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के फाइनल में अपना अपना स्थान सुरक्षित किया पहले सेमीफाइनल मैच में गोल चक्कर मैदान में खेले गए मैच में अरुणोदय की टीम ने  रॉकमैन ग्रीन को 2 विकेट से तथा प्रभात तारा मैदान में खेले गए मैच में गैलेक्सी सीसीने यूनिक सीसी को 1 विकेट से पराजित किया 
संक्षिप्त स्कोर : यूनिक सीसी 158/ 10 (32.3 ओवर ) 
कुणाल कुमार 35 , 
आर्यन राज 41. 
अनस 31/9,  

गैलेक्सी सी सी : 161/ 9 . (29.5 ओवर) 
अविनाश कुमार 44 . अमन 31. 
अक्षत जैन 3/ 29. 
अभिषेक 3/30. 
रॉकमैन  : 141/10 ( 28.1 ओवर) 
अभिराज 45. 
Pratik 39. 
राजू 19. 
अनीश 18  
विक्रम 3/22. 
राजा 3/17. 
सरवन 2/39. 

अरुणोदय सीए 142/ 8 . (32.4 ओवर) 
राहुल 41. 
शिवम 21. 
सरवन 18  
सोनू 11 . 
प्रतीक 2/29. 
राजू 2/28

Wednesday 26 April 2023

गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग : रेलवे यूथ ने रॉक मैन को हराया

रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 26, 2023 :: 
 आरडीसीए के तत्वाधान में चल रहे गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज मैंकन स्टेडियम में खेले गए मैच में रेलवे  यूथ की टीम ने रॉकमैन सीए ग्रीन को 98 रनों से पराजित किया रेलवे यूथ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 235 रन बनाए जिसमें राजन दीप सिंह ने 83 अभिनव ने 64  नयन ने 31 रीतुल ने 28 रनों का योगदान किया नंदजी पांडे और गौरव को 3_3 जबकि अनमोल को दो विकेट मिले जवाबी पारी में रॉक मैन की टीम ने 34.4 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई नकुल ने 13 अनमोल ने18 गौरव ने गौरव ने 19 तथा नीतीश ने 24 रन का योगदान किया अभिषेक और मनीष को तीन-तीन विकेट मिले

गुमला में सेंटर ऑफ एक्सेलेंस एथलेटिक्स लिए चयन संपन्न : राष्ट्रीय एवम राज्य स्तरीय पदक विजेता कई खिलाड़ियों ने लिया भाग



गुमला, झारखण्ड  | अप्रैल  | 26, 2023 :: 
पर्यटन,कला संस्कृति,खेल कूद एव युवा कार्य विभाग, झारखंड के अधिनस्थ झारखंड खेल प्राधिकरण , रांची द्वारा नव सृजित स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सेलेंस एथलेटिक्स (एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र) हेतु बालक एव बालिका आयु वर्ग 16 से 22 वर्ष तक के सुयोग्य खिलाड़ियों के लिए 
 में दो दिवसीय चयन  गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम संपन्न हो गया। जिसमें  , रांची,  खुटी, गुमला,,लोहरदग्गा सिमडेगा  जिले के खिलाडिय़ों ने बैट्री टेस्ट एव स्किल टेस्ट मे भाग लिया। बैट्री टेस्ट अन्तर्गत ऊंचाई, वजन,30 मीटर ,10 मीटर ×6 सटल रनिंग, बॉल थ्रो,800 मीटर ,वर्टिकल जंप,स्किल टेस्ट  समेत कई टेस्ट लिए गए।
      अंतिम रूप से चयनित(बालक/बालिका) खिलाड़ियों को राज्य सरकार निःशुल्क आवासीय  प्रशिक्षण केंद्र के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा।
      इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी  सुश्री रश्मि मिंज, चयन समिति के अध्यक्ष साझा समन्वयक मनोहर टोपनो,आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र चाईबासा के कोच हरेंद्र सिंह , आवासीय एथलेटिक प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग के प्रशिक्षक प्रभात रंजन तिवारी,आवासीय एथलेटिक प्रशिक्षण केंद्र बोकारो के नीरज राय  डे बोर्डिंग फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र लातेहार  सुरेश उराव उपस्थित रहे ।
       वही चयन में एथलेटिक्स कोच आलोक सिंह ,फुटबॉल कोच बिना केरकेट्टा, रिजवान अली, सुबीर कुजुर समेत अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।

28-29 अप्रैल - संत जोसेफ हाई स्कूल, महुआडाड-लातेहार
2- 3 मई - कर्जन स्टेडियम - हजारीबाग 
5-6 मई  सिदो कान्हु स्टेडियम,साहेबगंज  
8-9 मई - एसोसिएशन फुटबॉल ग्राउंड, चाईबासा 
11 मई बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, रांची में
ट्रायल होंगे।

सेंटर ऑफ एक्सेलेंस फुटबॉल के रांची जिला के लिए चयन 28 को रांची में


सेंटर ऑफ एक्सेलेंस फुटबॉल के  रांची जिला के लिए  चयन 28 को रांची में
**********************
गुमला,चाईबासा, दुमका, गढ़वा,हजारीबाग के बाद जिला स्तर पर अंतिम चयन रांची में
*********************
राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 26, 2023 ; 
पर्यटन,कला संस्कृति,खेल कूद एव युवा कार्य विभाग, झारखंड के अधिनस्थ झारखंड खेल प्राधिकरण , रांची द्वारा नव सृजित स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सेलेंस फुटबॉल (एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र) हेतु बालक एव बालिका आयु वर्ग 16 से 22 वर्ष तक के सुयोग्य खिलाड़ियों के लिए 
रांची जिला स्तरीय अंतिम चयन प्रतियोगिता 28 अप्रैल को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, रांची में प्रातः 7:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।
     साथ ही  गुमला,चाईबासा, दुमका, गढ़वा,हजारीबाग, रांची से चयनित संभावित खिलाड़ियों की राज्य स्तरीय मेधा सूची अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी कर दी जाएगी एवम संभावित चयनित खिलाड़ियों के लिए मई के प्रथम सप्ताह से विशेष प्रशिक्षण शिविर सह अंतिम चयन प्रतियोगिता का आयोजन रांची में किया जाएगा।
    अंतिम रुप में चयनित  प्रतिभावान (बालक/बालिका) खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क आवासीय  प्रशिक्षण केंद्र के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा।

प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त जल अमृत है, इसे व्यर्थ न बहाएं : ब्रह्माकुमारी राजमती

राची, झारखण्ड  |  अप्रैल  | 26, 2023 :: 
आज दिनांक 26 04 2023 दिन बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर एव प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब।डू पीठोरिया के संयुक्त तत्वावधान में "राष्ट्रीय जल जन "अभियान कि शुरुवात की गई।
इसका उदघाटन प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय पिठौरिया ब।डू कि संचालिका बी के राजमती बहन एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर बी के राजमती दीदी ने कहा कि धरती समस्त प्राणियों, वनस्तपतियो एवं जीव जंतुओं में जीवन शक्ति का संचार करने वाली जल की बूंदे बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के कारण जहर का कहर बनकर मानवता के अस्तित्व पर संकट का बादल बनकर छा रही है।
आधुनिकता, विकास और अंतरिक्ष में बस्तियों को बसाने का सपना देखने वाला मनुष्य एक बहुत बड़ी भूल कर रहा है।यदि उसने जल के संग्रक्षण पर तुरंत ध्यान नहीं दिया,तो इस धरती से ही उसकी बस्तियां उजड़ जायेंगी।

वह केवल इतिहास के पन्नों में सिमटकर रह जायेगा। इसलिए स्वच्छ पेयजल का संकट इस धरती पर मानव अस्तित्व के लिए सबसे बड़ा संकट है। इसके समाधान के लिए व्यक्तियों, संस्थाओं और सरकारों को तुरंत ध्यान देने कि अवसायकता है। नदियों और परंपरागत जल स्रोतों के छेत्र फल का निरंतर घटना हुआ आकार मनुष्य के भविष्य पर आपदाओ के क्रूर प्रहर के रूप में दिखाई दे रहा है।

शुद्ध और प्राकृतिक स्रोतों में प्राप्त होने वाला जल ही अमृत है,जो उसे जीवन शक्ति और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान कर क्रियाशील बनाता है।जल ही जीवन है परंतु अधुकनिकता और भौतिकता की  आंधीदौड़ में दौड़ता हुआ मनुष्य इस परम तत्व के महानता और महत्त्व को भूलने के कारण ही स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों और प्रर्यावरणीय संकटों का सामना कर रहा है। वैज्ञानिक तकनीक और विधियों से प्राप्त हो रहा पेयजल कभी भी शुद्ध एव प्राकृतिक रूप से प्राप्त होने वाला पेयजल का विकल्प नहीं हो सकता है। मनुष्य के सु स्वास्थ्य,प्रगति और समृद्धि के लिए जल संग्रक्षण अति आवश्यक है।
इस दौरान प्रजापिता ईश्वरीय विश्विद्यालय कांके पिठौरिया की सैंकड़ो महिलाएं शहर और 
ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक करेंगी।


एक दिवसीय जिला स्तरीय खो-खो ऑफिशियल ट्रेनिंग सेमिनार

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 26, 2023 :: 
झारखंड राज्य खो-खो एसोसिएशन के निर्देशानुसार रांची जिला खो-खो संघ के तत्वाधान में बंगीय सांस्कृतिक परिषद विधालय,सेक्टर-2, धुर्वा, रांची के सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय खो-खो के ऑफिशियल ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार में रांची जिला के लगभग पैंतीस लोगों ने ऑफिशियल सेमिनार में भाग लेकर लाभान्वित हुए। रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने खो-खो खेल के सभी सबजुनियर/जुनियर/सीनियर मैदान बनाने एवं सभी खेल नियमों का विस्तृत जानकारी दिए। इस अवसर पर झारखंड राज्य खो-खो एसोसिएशन के पर्यवेक्षक अमीत कुमार पाण्डेय ने सेमिनार में भाग ले रहे सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित किया। सेमिनार के उपरांत सभी प्रतिभागियों का लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा ली गई । इस अवसर पर राष्ट्रीय निर्णायक संगीता कुमारी, विवेक कुमार, सुभाष गांगुली, संजय कुमार, कौशल कुमार एवं एम. मोदस्सर ने पूरे ट्रेनिंग सेमिनार में सहयोग किया ।

Tuesday 25 April 2023

बढ़ते दिल के दौरे के मद्देनजर " सी पी आर " परीक्षण कार्यशाला

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 25, 2023 ;; 
वनबंधु परिषद् , रांची की महिला समिति एक सक्रिय शाखा है और आदिवासी समाज के विकास के छेत्र में काम करती है ।
 समाज का इरादा वन्यात्रा और अन्य कार्यशालाओं का आयोजन करके गांवों और शहरों के बीच संतुलन बनाना है । 
दिल के दौरे के मामले में भारी वृद्धि को देखते हुए रांची महिला समिति ने 25 अप्रैल 2023 को चैंबर भवन में दिल के दौरे के पहले लक्षणों और उनके प्रतिक्रियों के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । 
कारशाला के प्रशिक्षक और वक्ता एक युवा जाने माने हृदय रोग विष्यज्ञ डॉक्टर कुशारग्र महानसारिया थे ।
 उन्होंने प्रतिभागियों को दिल का दौरे पड़ने के पहले लक्षणों के बारे में बताया । 
आपातकालीन में पहली प्रतिक्रिया के लिए सी पी आर तकनीक सिखाते हुए डॉक्टर कुशारग्र ने दिल के दौरे के लक्षणों पर चर्चा की जिसमें सीने में दर्द जो जकड़न या निचोड़ने जैसा महसूस हो सकता है , दर्द जो कंधे , हाथ , पीठ , गर्दन , जबड़े , दातों तक फैलता है और कभी कभी ऊपरी पेट ठंडा पसीना, थकान , नाराजगी , उपज , चक्कर आना , अचानक चक्कर आना , मतली और सांस की तकलीफ़ आदि ।
 उन्होंने ये भी कहा की असंतुलित आहार और जीवनशैली की आदतों वजह से कोनोरी धमनियों की दीवारों पर फैटी जमा या पट्टिका के विकास होता है जिससे दिल का दौरा पड़ता है । 
डॉक्टर कुशारग्र ने इस तथ्य पर जोर दिया की सी पी आर एक जीवन रक्षक तकनीक है और सभी को इसके बारे में पता होना चाहिए ।
कार्यशाला में 66 प्रतिभागियों ने भाग लिया , जिसमें शहर के जाने माने चहरे और विभिन्न संगठों के प्रतिनिधि शामिल थे । 
रांची महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनुपमा राजगढ़िया ने कहा की विशेष रूप से युवाओं में दिल के दौरे के बढ़ते मामलों के मद्देनजर  कार्यशाला समय की जरूरत है । रांची महिला समिति की सचिव श्रीमती अनिता तुलस्यान ने कहा की सी पी आर एक ऐसा कौशल है जिसे हमें आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार होना चाहिए ।
इस आयोजन में श्रीमती रेखा जैन , सुनीता महानसरिया , राज जैन , राज राजगढ़िया , कांति सेठी , विजया अजमानी , सुमन मिनोचा , रमेश धरणीधरका , जयदीप मोदी , मनोज तुलस्यान , विशेष केडिया , प्रशांत कुमार ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया ।


मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा निर्धन की आय व्यवस्था


राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 25, 2023 :: 
हम राह चलते कई बार ऐसे भिखारियों को भीख देते हैं जो कम आयु वाले, शारीरिक रूप से सक्षम है । लेकिन उनके पास आय का कोई साधन ना होने से वे भीख मांगने लगते हैं 
इसी समस्या को ध्यान में रखकर समर्पण शाखा  ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसके तहत पहाड़ी मंदिर के बाहर बैठने वाले ऐसे ही समुदाय में से एक  पुरुष  को एक वेटिंग मशीन दान  देकर उसे स्थाई रोजगार देने की कोशिश की गई । 
         इसकी दानदाता जन सेवा प्रभारी शुभा अग्रवाल थी । 
   ये सारी जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने देते हुए बताया मोके पर अध्यक्ष स्वेता भाला सचिव अनीता सोमानी सह सचिव सपना सिंघानिया कोषाध्यक्ष दीपिका टेकरीवाल कविता सोमानी दीपिका मोतिका कृष्ण अग्रवाल रितु पोद्दार उपस्थित थी ।

             
                

गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट : अरगोड़ा और सेरसा के बीच अंक बांटा

रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 25, 2023 :: 
मेकॉन स्टेडियम मे खेले जा रहे गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट मे आज अरगोड़ा और सेरसा के बीच मैच बारिश के भेट चढ़ गया
पहले बल्लेबाजी करते हुए सेरसा ने 39.5 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 223 रन बनाए 
हयात ने 82 सुशांत ने 48 रन बनाए
लक्ष्य ने 4 विकेट लिए जवाब मे अरगोड़ा की टीम ने 19 ओवरों  मे 3 विकेट खोकर 98 रन बना लिए थे
बारिश के कारण आगे मैच पूरा नहीं हो सका कुश ने 31 बलराज 26* रोहित ने 27* रन बनाए
हर्ष ने 3 विकेट लिए

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट : वर्षा से बाधित मुकाबले मे गैलेक्सी 40 रनो से जीता

रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 25, 2023 :: 
प्रभात तारा ग्राउंड में खेले गए लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे गैलेक्सी सीसी ने मिताली सीसी को 40 रनो से हरा दिया
पहले बालेबाज़ी करते हुए गैलेक्सी की टीम 30 ओवर मे 220 रन बनाकर ऑल आउट हो गई युवराज ने 60 अविनाश ने 59 रन बनाए रोहित ने 4 विकेट लिए जवाब मे मिताली की टीम ने 24.2 ओवरों 8 विकेट खोकर  145 रन बनाए और बारिश शुरू हो गई
आरडीसीए के रूल से गैलेक्सी को विजेता घोषित किया गया
विजय ने 29 सुभ्रोतो ने 26 रन बनाए जाकिर अमन और आकाश ने 2-2 विकेट लिए

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट : यूनाइट सीसी की आसान जीत


रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 25, 2023 :: 
 गोलचक्कर ग्राउंड मे खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूनाइट सीसी ने जस्टिस रेड को 5 विकट से हरा दिया
पहले बल्लेबाजी करते हुए जस्टिस की टीम ने 9 विकेट खोकर 33 ओवरों मे 150 रन बनाए दीपक ने 60* सुभम ने 29 रन बनाए
अभिषेक और मुदस्सर ने 3-3 विकेट लिए जवाब मे यूनाइट की टीम ने 27 ओवरों मे 5 विकेट खोकर 153 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया शाबान 440विकाश ने 39 और सिकंदर ने 33 रन बनाए सुभम ने 3 विकेट लिए

Monday 24 April 2023

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 50 वा जन्मदिन

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 24, 2023 :: 
आज दिनांक 24 अप्रैल 2023 दिन सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के तत्वावधान में मोराबादी स्थित साई क्रिकेट कोचिंग सेंटर के युवा क्रिकेटरों ने धोनी के शहर रांची में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 50 वा जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर नन्हें क्रिकेटरों ने अपने चहिते सचिन तेंडुलकर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक काटकर सचिन के तस्वीर को केक खिलाकर 50 वे जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया।

इस अवसर पर नन्हें क्रिकेटरों के बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर कि ओर से खिलाड़ियों के बीच मिठाई भी बाटी गईं।

सभी ने सचिन के लंबी उम्र की कामना किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य दीपक सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश खेल संयोजक अमन कुमार, भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल संयोजक आशुतोष द्विवेदी,रवि रंजन ,प्रेम कुमार,यश राज, सुमित दास, अमिताब धीरज, उज्ज्वल कुमार,गौरव अग्रवाल, रोनी, पोरितोश दुबे,आदि कई लोग उपस्थित थे।
यह जानकारी अमन ने दी।

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट :: रॉकमेंस ग्रीन की रोमांचक जीत


रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 24, 2023 :: 
गोलचक्कर ग्राउंड मे खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मे रॉकमेंस ग्रीन ने ओरमांझी सीसी को 10 रन से हरा कर सेमी फाइनल में जगह बनाई
पहले बालेबाजि करते हुए रॉकमेंस की टीम ने 34.4 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 197 रन बनाए प्रतीक ने 63 अनीश ने 27 और बंटी ने 24 रन बनाए अमर ने 3 रूपेश और भुवन ने 2-2 विकेट लिए
जवाब मे ओरमांझी ने 34.4 ओवरों मे 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई
भुवन ने 64 संदीप ने 33 भुनेश्वर ने 27 रन बनाएअनीश ने 3 रोहित और राजू ने 2-2 विकेट लिया

तारूप गांव में मंडा पूजा लेकर बैठक

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 24, 2023
विष्णु कुमार की अध्यक्षता में तारूप पंचायत के तारूप गांव में मंडा पूजा लेकर  एक बैठक हुई जिसमें सर्वसमिती से 
प्रशांत कुमार साहू को अध्यक्ष, 
सचिव महेश लोहरा, एव 
कोसाद्यक्ष मिथलेश कुमार साहू  
को चुना गया। 
इस बैठक तारुप गांव के सैकडो लोग सामिल हुए, 
मंडा पूजा 08/05/2023 को 
फूलखुनदी,  09/05/2023 को 
झूलन सह मेला एव रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम रात 10 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक

Saturday 22 April 2023

19वी झारखंड राज्य सीनियर वुशु प्रतियोगिता 23 अप्रैल से

राँची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 22, 2023 :: 
19वी झारखंड राज्य सीनियर वुशु प्रतियोगिता कल से प्रारंभ होगी।इस प्रतियोगिता का आयोजन नामकुम स्थित आर के आनंद बाउल्स ग्रीन में किया जा रहा है।

जिसमे झारखंड के विभिन्न जिलों के तकरीबन 200 खिलाड़ी एवम अधिकारी भाग लेंगे।

इसकी जानकारी देते हुए झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया की इस राज्य सीनियर प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूर्ण  हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी पुणे में आयोजित सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिनके लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Friday 21 April 2023

गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग : आरसीए ने अरगोड़ा को हराया

रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 21, 2023 :: 
हर्ष कुमार (5/22) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आरसीए की टीम ने आज मैंकन  स्टेडियम में खेले गए गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज  अरगोड़ा की टीम को 14 रनों से पराजित किया आरसीए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44 ओवर में 202 रन बनाया जिसमें सचिन तिवारी ने 51 अश्विनी ने 42 और अभिषेक तिवारी ने 40 रनों का योगदान किया अनुनय मिश्रा को 3 और रोहित वर्मा को दो विकेट मिले जवाबी पारी में और अगोड़ा की टीम 42.5 ओवर में 188 रन पर सिमट गई जिसमें बलराज ने 70 और रोहित वर्मा ने 29 रनों का योगदान किया हर्ष कुमार ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि सचिन तिवारी को दो विकेट मिले

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट : अरुणोदय सीसी ब डिविजन के सेमी फाइनल में


रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 21, 2023 :: 
गोलचक्कर ग्राउंड मे खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट के पहले क्वार्टर फाइनल में अरुणोदय सीसी ने यूथ मंथन को 58 रनो से हरा दिया
पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणोदय की टीम ने 32 ओवरों मे 9 विकेट खोकर 265 ऋण बनाए राहुल ने 71सरवन ने 42 विजय ने 40 रन का योगदान दिया
सुदीप कारण और अनुपम को 2-2 विकेट मिला
जवाब मे युथ मंथन की टीम ने 32 ओवर मे 9 विकेट खोकर 207 रन ही बना साकी शिवांश ने 65 करण ने 44 अनुपम ने 34 रन बनाए
संजय और राजा ने 3-3 विकेट लिए

Thursday 20 April 2023

रांची जिला मलखंब पुरुष -महिला/बालक-बालिका प्रतियोगिता 22 एवं 23 अप्रैल को रांची में


 राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 20, 2023 :: 
रांची जिला मलखंब एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय रांची जिला  पुरुष -महिला /बालक -बालिका मलखंब प्रतियोगिता दिनांक 22 एवं 23अप्रैल 2023 को  बंगीय सांस्कृतिक परिषद विधालय,सेक्टर -2 ,धुर्वा ,रांची  के प्रांगण में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के आधार पर रांची जिला सब जूनियर ,जूनियर , सीनियर टीम का चयन किया जाएगा जो आगामी माह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रांची जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में रांची जिला के सभी को कोटि के मध्य/उच्च विद्यालय /महाविद्यालय /क्लब  एवं ग्रामीण क्षेत्र के टीम भाग लें सकते हैं। अभी भी जिन खिलाड़ियों का प्रतियोगिता में भाग लेने  के लिए पंजीयन नहीं हुआ है, वैसे सभी खिलाड़ी 22 अप्रैल को सुबह दस बजे तक रांची जिला मलखंब संघ के  प्रशिक्षक विवेक कुमार एवं संजय कुमार के पास अपना रजिस्ट्रेशन करा लेंगे।
प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली गई है, अभी तक साठ बालक-बालिका अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
यह जानकारी रांची जिला मलखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय झा ने दी।

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर 23 अप्रैल रविवार को अरगोडा मे

रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 20, 2023 :: 
 संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 23 अप्रैल रविवार को प्रातः 10:00 से 2:00 तक संत निरंकारी सत्संग भवन बुध विहार अरगोडा़ रांची मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। 
ज्ञात हो की संत निरंकारी मिशन बाबा गुरबचन सिंह जी की याद में पूरे विश्व में 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस के रूप में मानते है।
संत निरंकारी मिशन का मानना है की रक्त नालियों में ना बहा कर इंसान की नाडियों में बहे। 
पूरे विश्व मे निरंकारी परिवार द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया जा रहा है तथा मानव कल्याण की भावना लिए संत निरंकारी मिशन निरंतर आगे बढ़ रहा है।
 

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग : ओरमांझी सीसी की संघर्षपूर्ण जीत

रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 20, 2023 :: 
ओरमांझी सीसी की टीम ने आज यहां लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत गोल चक्कर मैदान में खेले गए मैच में आर्यन कोकर  ए को 3 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया ओरमांझी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.1 ओवर में 199 रन बनाया जिसमें भुवनेश्वर ने 48 आशुतोष ने 35 और भुवन ने 26 रनों का योगदान किया हर्ष, सौरभ और सौरभ कुमार को दो-दो विकेट मिले जवाब में आर्यन  की टीम 196 रन पर ही सिमट गई जिसमें राज ने 62 और अभिषेक ने 65 रनों की पारी खेली रूपेश ने 34 रन देकर चार विकेट लिए जबकि अमर को तीन विकेट मिले

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट : जस्टिस रेड की आसान जीत


रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 20, 2023 :: प्रभात तारा ग्राउंड मे खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट के नॉक आउट मुकाबले मे आज जस्टिस रेड ने एस ओ सी को 71 रनो से पराजित कर दिया
पहले बल्लेबाजी करते हुए जस्टिस की टीम ने 28.2 ओवरों मे 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई गौरव ने 42 नासिर ने 29 और सौरव ने 24 रन की पारी खेली
सरोश ने 4 और अंकित ने 3 विकेट लिए
जवाब मे एसओसी की पूरी टीम 22 ओवरों मे 100 रनो पर सिमट गई
आदर्श ने 31 साहिल ने 30 रन बनाए
सुभम ने 4 दीपक किशलय और हर्षित ने दो - दो विकेट लिए

21 अप्रैल 2023 को शहीद पांडेय गणपत राय को दी जाएगी श्रद्धांजलि

 रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 20,2023 :: 
शहीद पांडे गणपत राय समिति की ओर से रांची की अध्यक्ष डॉ. वंदना राय तथा डॉ.राजेश कुमार लाल के द्वारा  बताया गया कि महान क्रांतिवीर,1857 के जननायक  शहीद पाण्डेय गणपत राय का  शहादत दिवस दिनांक  21 अप्रैल 2023, दिन-शुक्रवार, समय-सांय 5:00  बजे* को  शहीद स्थल,शहीद चौक रांची में आयोजित किया जाएगा।इस विशेष शहादत दिवस के   एक दिन पूर्व श्रद्धा  आज श्राद्धा सुमन अर्पित किया गया। शहीद स्मारक समिति के सदस्यों के द्वारा आज होने वाले कार्यक्रम के संबंध में बताया गया कि  देश की स्वतंत्रता के लिए पूर्व का बिहार तथा वर्तमान झारखण्ड राज्य को अंग्रेजों की दास्तां से मुक्ति के लिए कई लड़ाइयां सहीद पांडेय गणपत राय के द्वारा लड़ा गया आउट देश के लिए शहीद हो गए।ब्रिटिश सरकार ने रांची के शहीद स्थल में 21 अप्रैल 1858 को फांसी दी गयी। कल इसी स्थल में वीर  शहीद को चाहने वाले  के द्वारा पांडेय गणपत राय के ब्यक्तित्व एवम कृतित्वको याद किया  जाएगा।     
    ज्ञात हो कि शहीद पाण्डेय गणपत राय स्मारक समिति रांची, शहीद स्मारक समिति रांची एवम जिला प्रशासन राँची के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष शहीद पाण्डेय गणपत राय की शहादत दिवस समारोह मनायी जाती है। इस वर्ष 165 वीं शाहदत दिवस आयोजित किया जा रहा है।इस शहादत दिवस के अवसर पर शहीदों के परिवार के अलावा सभी मानिंद छोटानागपुर के अन्य शहीद के वंशजों को भी कल के कार्यक्रम में आमंत्रण किया जा रहा है। इस अवसर पर पक्ष प्रतिपक्ष के अनेकों जनप्रतिनिधि,राज्य के मुख्यमंत्री,कला संस्कृति युवा एवं खेलकूद बिभाग के मंत्री,पद्मश्री मुकुंद नायक,पद्मश्री मधु मंसूरी हँसमुख,शिक्षा जगत के मानिंद ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद,संस्कृतिकर्मी,सहित सभी वर्ग के देश भक्तो को आमंत्रित किया गया है। आज श्राद्धा सुमन अर्पित करने वाले में डॉ बन्दना राय, डॉ राजेश कुमार लाल, डॉ रामप्रवेश, बिमल किशोर साहू, डॉ.सुभाष साहू, डॉ संजय कुमार षाड़ंगी, राजो सिंह, उपस्थित थे।

Nine students of Cambridge Institute of Polytechnic got placed in Vastu Vihar


Ranchi, Jharkhand  | April  | 20, 2023 :: 
 The campus selection of nine students of the Cambridge Institute of Polytechnic (CIP) Tatisilvai Civil 2020 batch has been done by the real estate company Vastu Vihar for the post of Trainee Engineer.

 Institute's Training and Placement Officer Trishita Ghosh told that the job location of the selected students will be in
 Hazaribagh, 
Ramgarh, 
Gaya, 
Palamu, 
Sasaram and 
Giridih
 in Bihar Jharkhand. 
As an annual package, they will be given 2.25 lakh in the initial phase. 
And the salary will be increased after the probation period. Company's HR Rishikesh Kumar handed over the appointment letters to the selected students. 
On the occasion, Principal of the Institute Dr. Rohit Singh, cheif marketing excutive cambride group prof.ankit singh, Media Cell Incharge Prof. Ritu Singh, Prof. Ayans Kumar etc. were mainly present. CIP, Secretary mr. Navneet Kumar Singh wished the successful students a bright future and expressed happiness over the training and placement team of the institute for executing the work in a better way.

Wednesday 19 April 2023

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट : गैलेक्सी सीसी की आसान जीत


रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 19, 2023 :: 
गोलचक्कर मैदान मे खेले गए लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट मे आज गैलेक्सी सीसी ने यंग मोनार्क को 119 रन के बड़े अंतर से हरा दिया पहले बालेबाज़ी करते हुए गैलेक्सी की टीम ने 30 ओवरों मे 5 विकेट खोकर 250 रन बनाए
अविनाश ने 72 वैभव ने 68* जाकिर ने 28 आकाश ने 28 रन बनाए यश को 2 विकेट मिला
जवाब मे यंग मोनार्क की पारी 25.1 ओवरों मे 119 रन पर ढेर हो गई
सुप्रभात ने 53 और हर्ष ने 16 रन बनाए आकाश ने 3 और अनाश ने 2 विकेट लिए

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट : युथ मंथन अगले दौर मे


रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 19, 2023 :: 
प्रभात तारा ग्राउंड में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट के नॉकआउट चरण में आज यूथ मंथन ने हटिया सीसी को 76 रनो से हरा दिया पहले बालेबाज़ी करते हुआ मंथन की टीम ने 32 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 222 रन बनाए शिवांश ने 67 प्रथम ने 23 और राजन ने 20 रन बनाए
आदित्य और हर्ष स्वासी ने 3-3 विकेट लिए हिमांशु को 2 विकेट मिला
जवाब मे हटिया की टीम 25.4 ओवरों मे 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई
आशुतोष ने 57 और आदित्य ने 22* रन बनाए
आदित्य को 3 अली सुदीप और अनुपम को 2-2 विकेट मिले

गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग : आरसीए ने साईं बी को हराया

 रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 19, 2023 :: आरडीसीए  के तत्वाधान में चल रही गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग के तहत मेकॉन मैदान में आरसीए की टीम ने साईं बी को 9 विकेट से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए  साई बी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 76 रन पर सिमट गई जिसमें अंजनी ने 32 और धर्मेंद्र ने 15 रनों का योगदान किया हर्ष ने 21 रन देकर सात विकेट लिए सलाउद्दीन 32 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए जवाबी पारी में आरसीए की टीम ने 9.4 ओवर में 1 विकेट खोकर मैच को जीत लिया अश्विनी ने 61 औरअतुल ने 15 रन बनाए शिवम को एक विकेट मिला

Tuesday 18 April 2023

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग : अरुणोदय सी ए अगले चक्र में


  रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 18, 2023 :: अरुण क्रिकेट एकेडमी की टीम ने आज लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत खेले गए एक मैच में और अगोड़ा येलो कोअल को 7 विकेट से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया  अगोड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में 110 रन पर सिमट गई जिसमें श्रेयांश ने 33  और मासूम ने 21 रनों का योगदान किया श्रवण को तीन और विशाल और संजय को को दो  दो 2_2विकेट मिले जवाब में अरुणोदय की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 114 रन बना मैच कर जीत लिया  विनीत ने 44 राहुल ने 23 सौरभ छोरिया ने 17 नवादा सरवन ने 10 नाबाद रनों की पारी खेली अविनाश और तनेया tanay को एक-एक विकेट मिला

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट : यूनाइट सीसी की आसान जीत


रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 18, 2023 :: 
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट मे आज यूनाइट सीसी ने विल्स डायनामिक को 158 रन के बड़े अंतर से हरा दिया पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनाइट की टीम ने 30 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 268 रन बनाए
मुद्दासर मे 62 अदनान ने 57 विकास ने 40 रन बनाए
रुस्तम ने 3 और आकाश ने 2 विकेट लिए
जवाब मे विल्स की टीम 23.5 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई आकाश ने 44 रन की पारी खेली
अंशु ने 5 विकेट लिए

Saturday 15 April 2023

अंबेडकर रीजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल में "जल संग्रक्षण" पर पेंटिंग प्रतियोगिता

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 15,  2023 :: 
आज दिनांक 15 अप्रैल भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के तत्वावधान में धुर्वा स्थित अंबेडकर रीजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल धुर्वा में जल संग्रक्षण के विषय पर "कैच द रैन" पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर  बच्चों ने इस पेंटिग प्रतियोगिता में भाग लेकर जल संग्रक्षण के प्रति जागरूकता को अपने अपने घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

इसका उद्देश्य बच्चों में जल संग्रक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

इस प्रतियोगिता के जरिए बच्चों ने कई मनमोहक चित्र बनाकर जल संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी , स्कूल कि निदेशिका संगीता कुमारी , प्राचार्य अमित कुमार आदि ने विजेता प्रतिभागियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया।
जल संग्रक्षण के ऊपर पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार -
प्रथम पुरस्कार तन्वी कुमारी कक्षा 05
द्वितीय पुरस्कार नफीसा अनवर कक्षा 06
तृतीय पुरस्कार अफीफा नाज कक्षा 05 रहे।
यह जानकारी अमन ने दी।

Friday 14 April 2023

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट : हटिया सीसी की आसान जीत


रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 14, 2023 :: 
गोलचक्कर ग्राउंड मे खेले गए लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट के नॉक आउट मुकाबले मे हटिया सीसी ने हेहल सी ए को 7 विकेट से हरा दिया हेहल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 27.3 ओवरों मे 151 रन बनाए
अमर ने 54 अमृत ने 30 रन का योगदान दिया हर्ष स्वासी को 3 और मोहित को 2 विकेट मिला
जवाब मे हटिया सीसी की टीम 20.5 ओवरों मे 3 विकेट खोकर 153 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया
हर्ष स्वासी ने 68 हर्ष ने 43 उज्ज्वल और और अरबाज ने 1-1 विकेट लिए

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग :: एसओसी की उम्दा जीत



राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 14, 2023 :: 
 गोल चक्कर मैदान में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज एसओसी ने जस्टिस ब्लू को 17 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए एसओसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.2 ओवर में 203 रन बनाए जिसमें साहिल ने  40 जाकिर ने 46 आदर्श ने 24 और अर्जुन ने 21 रनों का योगदान किया रवि ने 22 रन देकर चार विकेट लिए जवाबी पारी में जस्टिस ब्लू की टीम ने 34.5 ओवर में 186 रन पर सिमट गई जिसमें अनमोल ने 40 रवि ने 20 अमीर ने 32 और  हैरी  ने 42 रनों का योगदान किया अर्थaradhya को तीन संगम और अमन को दो-दो विकेट मिले

गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग :: आरएंडी सेल की भारी जीत



 रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 14, 2023 :: 
आरडीसीए के तत्वाधान में चल रही गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज आरएंडी सेल  ने रॉक मैन क्रिकेट एकेडमी को 163 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए मेकॉन  स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरएंडी सेल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 330 रन बनाए जिसमें पंकज कुमार ने 84 तरुण ने 79 उत्तम ने 58 और विकास ने 47 रनों का योगदान किया रोहित और अनमोल को दो-दो विकेट मिले जवाबी पारी में रॉकमैन की टीम ने 39.4 ओवर में 1 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें दीपू ने 40 और रूपक ने 24 रनों का योगदान किया रोशन को 3 विद्यार्थी को दो विकेट मिले

रांची जिला ओपेन खो-खो पुरुष -महिला प्रतियोगिता का उद्घाटन 15 अप्रैल को लीची बागान प्रांगण में

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 14, 2023 ::  रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय रांची जिला ओपेन पुरुष-महिला खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन 15 अप्रैल को सुबह साढ़े नौ बजे किया जाएगा। 
प्रतियोगिता में कुल अठारह पुरूष-महिला टीम भाग ले रही है। 
प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली गई है।
 इस प्रतियोगिता के आधार पर रांची जिला सब जूनियर, जूनियर, सीनियर टीम का चयन किया जाएगा जो आगामी माह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रांची जिला का प्रतिनिधित्व करेगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन के अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी एवं खेल प्रेमी मुनचुन राय , भाजपा महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी नीलम चौधरी,संघ की अध्यक्षा श्रीमती आरती कुजूर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन जी उपस्थित रहेंगे।

यह जानकारी रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने दी।

राँची जिला वुशु प्रतियोगिता 16 अप्रैल 2023 को मोराबादी में




राँची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 14, 2023 :: राँची जिला सीनियर  वुशु प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 16 अप्रैल 2023 को राँची के मोराबादी में किया जाएगा।इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में राँची जिलान्तर्गत विभि क्लबो/अकेडमी  के खिलाड़ी भाग लेंगे।इस प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ी राँची में ही आयोजित किये जा रहे राज्य सिनियर वुशु प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।इसकी जानकारी देते हुए राँची जिला  वुशु एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र दुबे ने बताया कि इस प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने गौ माता की रोटी के लिए की गाड़ी की व्यवस्था

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 14, 2023 :: 
गौ माता की सेवा करना बड़ा ही पुण्य का काम है  और  समर्पण शाखा ने  गौ माता की सेवा का  निरंतर प्रयास किया है  , इसी कोशिश को जारी रखते हुए  मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने गौ माता के लिए एक गाड़ी की व्यवस्था करायी , शाखा अध्यक्ष स्वेता भाला ने कहा  ये गाड़ी  अपर बाज़ार से  शुरू होगी घर - घर गौ माता के लिए रोटी लेने जाएगी  और गौशाला तक पहुँचायेगी । 
 मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया  इस गाड़ी का शुभ आरंभ बकरी बाज़ार दुर्गा मंदिर से किया गया , इस गाड़ी में एक घंटी लगी  है किसी के दरवाज़े पर गाड़ी पहुँचेगी  तो घंटी बजेगी जिसे सुन कर लोग  समझ जाएँगे और रोटी या जो खाने की वस्तु गौ माता के लिए देनी है दे देंगे , गाड़ी में एक दान पात्र भी रखा है जिसमे किसी को दान देना हो तो दे सकते है  , 
                   इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम की संयोजिका दीपिका  मोतिका एवं डोली बंसल ने बहुत मेहनत की । 
               कार्यक्रम में अध्यक्ष स्वेता भाला सचिव अनीता सोमानी सह सचिव सपना सिंघानिया   दीपिका टेकरीवाल कोषाध्यक्ष राधा ड्रोलिया  उपाध्यक्ष विनीता सिंघानिया  पूर्व अध्यक्ष विनीता बिहानी  कविता सोमानी, निकिता चालान, शुभा अग्रवाल  उपस्थित थी । 
             
               

धूम धाम से मनी बाबा भीम राव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती


 

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 14, 2023 :: 
आज दिनांक 14 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को तिरिल धुर्वा  स्थित "अंबेडकर रिजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल" के तत्वावधान में संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर जी कि 132वी जयंती धूम धाम से मनाई गई ।

 इस अवसर पर विधालय प्रांगण में स्थापित बाबा भीम राव अंबेडकर जी के विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित और कर उन्हें याद किया गया ।

इस मौके पर  बच्चों ने बाबा भीम राव अंबेडकर जी के ऊपर एक आधारित लघु नाटिका का मंचन कर उनके पूरे जीवन को दर्शाया।

इस अवसर पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लेकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता, साइंस एकजीवेशन, इंटर हाउस क्रियात्मक कार्यक्रम, हिंदी सुलेख, अंग्रेजी सुलेख आदि कई तरह के प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक श्री विनोद बैठा,स्कूल कि निर्देशिका संगीता कुमारी, प्राचार्य श्री अमित कुमार ,स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य अनिल कुमार, आशुतोष द्विवेदी ने विभिन्न प्रतियोगिताएं में ऊतृण विद्यार्थियों के बीच मेडल एवं प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से रंजिता कुमारी, राधा कुमारी, रूकिया,सुमन कुमारी,सोनम कुमारी, पुष्पा कुमारी,आदि कई शिक्षक शिक्षिकाए, अभिभावकगण एवं सैकड़ों विद्यार्थी गण उपस्थित थे।
यह जानकारी अमन ने दी।

Monday 10 April 2023

रांची जिला ओपन खो-खो पुरुष -महिला प्रतियोगिता 15 एवं 16 अप्रैल को धुर्वा में

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 10, 2023 :: 
रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय रांची जिला ओपेन  पुरुष -महिला खो-खो प्रतियोगिता दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल 2023 को लीची बागान प्रांगण ,सेक्टर -2 ,धुर्वा ,रांची में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के आधार पर रांची जिला सब जूनियर ,जूनियर , सीनियर टीम का चयन किया जाएगा जो आगामी माह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रांची जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में रांची जिला के सभी को कोटि के मध्य/उच्च विद्यालय /महाविद्यालय /क्लब  एवं ग्रामीण क्षेत्र के टीम भाग लें सकते हैं।  प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रांची जिला खो-खो  प्रशिक्षक विवेक कुमार (9708640565), संजय कुमार(8210862416) से संपर्क कर अपनी टीम की प्रविष्टि शाम 13 अप्रैल तक निश्चित रूप से जमा कर देंगे । विलम्ब दण्ड के साथ 14 अप्रैल तक शाम 6:00 बजे तक जमा कर सकते हैं।
यह जानकारी रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने दी।

Sunday 9 April 2023

Inaguration of pre primary school Neev

Ranchi, Jharkhand  | April | 09, 2023 :: 
Neev – A strong foundation, a pre-primary school, situated in ‘’BHUVI’’, Ratu Road, Sukhdev Nagar, near Central Bank, Ranchi – 834005. 
The school was inaugurated by Founder. Ashish Goutam and our co-founders Mrs. Riti Jain, Mrs. Neelam Agarwal, Mrs. Manjusha Jaiswal & Mrs. Seema Agarwal.

The directors View for Neev says it’s not just a School but a gateway for future which nurtures our children in a caring manner.
Here the Academics are based on the Principles of Howard Gardner’s 9i concepts.
We Challenged the traditional notion that “g” only focuses on cognitive abilities.
So, at Neev we focus on 9 parts of intelligence
I. Linguistic 
II. Logical mathematics 
III. Spatial intelligence 
IV. Bodily kinetics
V. Musical
VI. Interpersonal
VII. Intra-personal
VIII. Naturalistic
IX. Existential
The school has been designed, keeping in mind the holistic development of the Child. Special Program has been designed for Mothers & Toddlers.


This School will now provide world class education to the children of Ranchi. The 4-storey school has 6 classes with centralized AC, Activity area, Yoga studio, Interactive classrooms, toddlers’ activity area, Exercise corner, Hygienic kitchen under the guidance of an experienced Dietician, Day care area and overall, a homely atmosphere for the Children. 

  

श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद 900 जरुरतमंदों के बीच वितरण


राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 09,2023 :: 
पूर्णब्रह्म परमात्मा की अपार कृपा श्री राज श्यामा जी महाराज एवं संत शिरोमणी श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज के आशीर्वाद से प्रणामी समाज के सेवाभावी सदस्यों के सहयोग से अभी तक 80 निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का सफलता पूर्वक वितरण कर सफल संचालन किया जा चुका है।                                                                             
बाईजू राज (श्री श्यामा महारानी) जी के 380 वें प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य मे 81वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण संस्था के सदस्य शिव भगवान अग्रवाल ने अपनी धर्म पत्नी स्व• उर्मिला देवी की स्मृति मे उनके परिवार के सौजन्य से किया गया

 बाईजू राज (श्री श्यामा महारानी) जी के 380वें प्राकट्य दिवस एव गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 51 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में  रांची शहर के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी(राधा-कृष्ण)मंदिर के प्रांगण मे संस्था के शिव भगवान एव अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल की देखरेख मे संस्था के सदस्य ओमप्रकाश सरावगी, पवन पोद्दार एवं विष्णु सोनी के द्वारा वहाँ के जरूरतमंद एव अभावग्रस्त ग्रामीणों मंदिर के आस पास के रहने वाले श्रद्धालुओ, जरुरतमंद परिवार के सदस्यों मंदिर के सामने के गुजरने वाले राहगीरों एवं बच्चों के बीच 81 वां निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का विधिवत उद्धाटन कर वितरण शुरू किया गया।           
 
 संस्था के सदस्यो ने श्री राज श्यामा जी (राधा-कृष्ण) भगवान एव गुरू महाराज की फोटो पर चंदन वंदन कर अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद अर्पित कर वहा उपस्थित महिलाओ और पुरूष श्रद्धालुओ को चंदन का तिलक करने भजन संकीर्तन कर आज के 81 वें श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण शुरू किया गया। आज के भंडारे मे संस्था ने भोजन के प्रसाद मे विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनो का वितरण किया।

 लगभग 900 से ज्यादा श्रद्धालुओ राहगीरों एव जरूरतमंदों ने श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे का प्रसाद का वितरण कर सेवा की गई।प्रत्येक सप्ताह श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे मे समाज के लोग बढ चढ कर अपनी भागेदारी निभा रहे है।अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने वालो की संख्या भी प्रत्येक सप्ताह बढती जा रही है।

प्रणामी निःशुल्क अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा प्रत्येक रविवार को दोपहर 12:30 बजे से पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन मंदिर के प्रांगण में संस्था के द्वारा की जाती है।
                               
 अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा के महान कार्य में विशेष रूप संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सचिव मनोज कुमार चौधरी, पुर्णमल सर्राफ,ओम प्रकाश सरावगी, नन्द किशोर चौधरी, ज्ञान प्रकाश शर्मा, चन्द्रदिप साहु, धीरज कुमार गुप्ता,परमेश्वर साहु महिला समिति की वरिष्ठ सदस्या चन्दा देवी अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल एव इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे।
  
यह सभी जनकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजु अग्रवाल) ने दी। 9431108420

फेक न्यूज़ और पत्रकार सुरक्षा कानून के मुद्दे पर एक मई जेयूजे कराएगा सेमिनार : प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य लेगे भाग



 

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 09, 2023 ::  बिहार क्लब में झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की आवश्यक बैठक सम्पन्न हो गयी। आगामी मजदूर दिवस (एक मई) के दिन को यादगार बनाने हेतु पत्रकारों की समस्या और समाधान पर बातचीत के अलावे फेक न्यूज़ से बचाव और पत्रकार सुरक्षा क़ानून पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे राज्य से सैकड़ो पत्रकार पत्रकार सुरक्षा कानून को सूबे में लागू करने को लेकर हुंकार भरेंगे। बैठक की अध्यक्षता रजत कुमार गुप्ता ने किया और संचालन झारखण्ड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने किया। बैठक के प्रारंभ में वरिष्ठ पत्रकार शफीक अंसारी के पुत्र और राँची महानगर के अध्यक्ष जावेद अख्तर के बड़े भाई परवेज़ अख्तर और लोहरदगा के वरिष्ठ पत्रकार कयूम अंसारी की पत्नी की असमायिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस मौके पर एनयूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता ने कहा कि आगामी कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा उक्त कार्यक्रम में प्रमुखता से पत्रकारों की समस्याओं को राज्य और राष्ट्रीय पटल पर उठाया जाएगा।
वहीं यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर बल देते हुए कहा कि समूचे राज्य के पत्रकार मजदूर दिवस पर सेमिनार के माध्यम से फेक न्यूज़ को रोकने के साथ साथ पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी बात करेंगे जो कि वर्तमान समय की मांग भी है। उन्होंने कहा कि उस अवसर पर कई पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। यह भी कहा कि यूनियन का कार्य जल्द ही सभी सदस्यों के सहूलियत के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा। बैठक में सभी लोगो ने आगामी मजदूर दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अपनी सहमति दी। यूनियन के अध्यक्ष ने यह बताया कि इस बार के सेमिनार में न केवल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा बल्कि लो-वीटा हॉस्पिटल के द्वारा पत्रकारों के स्वास्थ्य की भी जांच की जाएगी।
 बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार अग्रयाल, रजत कुमार गुप्ता, यूनियन के राँची जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष जावेद अख्तर, प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अरविंद प्रताप,
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जावेद अख़्तर, प्रदेश सचिव रणधीर निधि, विनोद कुमार, उदय चौहान, यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह, राजकुमार गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सिंह अमृत, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज  कुमार मिश्रा, सुदीप सिंह, प्रदेश सचिव कयूम खान, संतोष सिन्हा, जावेद अख्तर, कौशर अली, गौतम राणा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी विनय राज, प्रदेश सचिव राणा अरुण सिंह, राजेश कुमार, अजित कुमार, सौरभ कुमार गुप्ता मुख्य रूप से शामिल हुए।












Saturday 8 April 2023

वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग : हरमू यूथ ने जस्टिस सीसी को हराया



रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 08, 2023 :: 
हरमू यूथ की टीम ने आज वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के तहत जस्टिस सीसी को 41 रनों से पराजित किया हरमू यूथ की जीत में सत्यम ने 60   अभिषेक ने 33 सूरज और रिशु ने 25 25 रनों का योगदान किया हर्ष को दो विकेट मिले जवाबी पारी में जस्टिस सीसी की टीम 30 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन पर ही सिमट गई जिसमें तौहीद ने 32 हर्ष हर्ष ने 31 और आनंद ने 24 रनों का योगदान किया प्रत्यूष ने 17 रन देकर तीन सत्यम अर्जुन और आदित्य को दो-दो विकेट मिले

सात्विक मेमोरियल ए डिविजन क्रिकेट लीग : पावर क्लब फाइनल में



रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 08, 2023 :: 
गोलचक्कर ग्राउंड मे खेले गए दूसरे सेमी फाइनल मे पावर क्लब ने खलारी सीसी को 2 विकेट से हरा कर सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल मे जगह पक्की की पहले बल्लेबाजी करते हुए खलारी की टीम ने 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए ऋषभ ने 34*अमन 28 उमेश ने 25 रन बनाए आकाश ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए कुलदीप और अमर दीप ने भी 2-2 विकेट लिए
जवाब मे पावर क्लब ने राहुल के शानदार अर्धशतक के दम पर 26.3 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 188 रन बना लिए
राहुल ने 78 विशेष ने 32 रन बनाए

वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग : हेहल सीए की भारी जीत




 रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 2023 :: 
 शाखा मैदान में खेले जा रहे हैं  वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के तहत आज  हेहल सीए की टीम ने अरविंदो सीए को 10 विकेट से पराजित कर  फाइनल में प्रवेश किया  अरविंदो की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 26.5 ओवर में 110 रन बनाए जिसमें जीवेश ने 25 हर्ष ने  26 और पीयूष ने 15 रनों का योगदान किया अक्षत तिवारी ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए जवाबी पारी में हेहल की टीम ने 15.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 110 रन बना लिए जिसमें रवि राज ने 51 aur aur और हर्ष ने 48 रनों की पारी खेली

लोक गायक आशुतोष द्विवेदी का "अंजन धाम के पावन नगरवा" गीत हुआ लॉन्च

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 08, 2023 :: 
आज दिनांक 08 04 2023 दिन शनिवार को सामाजिक संस्था क्राउंड लायंस एव राजधानी वीडियो फिल्म्स स्टूडियो के द्वारा हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कला, भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष एव झारखंड के उभरते लोक गायक आशुतोष द्विवेदी का गुमला टोटो के प्रसिद्ध अंजन धाम मंदिर (हनुमान जी का जन्मस्थली)के ऊपर एक भजन गीत " अंजन धाम के पावन नगरवा"का लॉन्चिन लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद एव भारत सरकार के पूर्व जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री श्री सुदर्शन भगत  जी ने अपने रांची स्थित आवास में पोस्टर का अनावरण एव यूट्यूब पर अपलोड करके किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी एस सी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री अनिल कुमार, क्राउड लायंस के अध्यक्ष शुभम चौधरी, सचिव मनप्रीत सिंह छाबड़ा, अवधेश ठाकुर,राहुल कुमार दुबे,रवि रंजन, पार्श्व गायक रजत आनंद श्रीवास्तव,अंजन धाम के पुजारी केदार नाथ पांडेय समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद श्री सुदर्शन भगत जी ने कहा कि अंजन धाम झारखंड का एक बहुत सुंदर एव प्रसिद्ध मंदिर है। 
यहां का प्राकृतिक सौंदर्य एव हरियाली सुंदरता मां अंजनी एव उनके गोद में विराजे बाल स्वरूप हनुमान जी के इस मंदिर में भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
यहां का महिमा अपरंपार है। मुझे हर्ष है कि अंजन धाम पर आशुतोष द्विवेदी जी के द्वारा गाए हुए गीत हनुमान भक्तो के बीच अंजन धाम के महिमा को हर घर तक पहुंचाएगा।
उन्होंने इस गीत के लिए आशुतोष को बधाई एव शुभकामनाएं दिया।
इस अवसर पर आशुतोष द्विवेदी ने माननीय सांसद श्री सुदर्शन भगत जी को अंजन धाम मंदिर को विकसित करने का मांग किया।
राजधानी वीडियो फिम्ल्स स्टूडियो एव क्राउंड लायंस द्वारा निर्मित इस भक्ति एल्बम में एक गीत है जिसका नाम " अंजन धाम के पावन नगरवा में है।
जिसके प्रोड्यूसर क्राउंड लायंस के अध्यक्ष शुभम चौधरी, निर्देशक सचिव मनप्रीत सिंह छाबड़ा, निर्माता प्रमोद राय, सह निर्देशक रिलेशंस इवेंट्स एंड पी आर मैनेजमेंट, गीत ऋषभ सिंह, संगीत मुकुल शर्मा ने अपना योगदान दिया है।
यह जानकारी अमन ने दी

Friday 7 April 2023

वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट :: जस्टिस सीसी सेमी फाइनल मे




रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 07, 2023 :: 
वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट मे जस्टिस सीसी ने डिवाइन सीसी को 9 विकेट से हरा कर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की की
पहले बल्लेबाजी करते हुए डिवाइन की पूरी टीम 20.5 ओवरों मे 72 रन पर सिमट गई अभिषेक ने 28 रन बनाए ऋषभ ने 3 और हर्ष ने 2 विकेट लिए
जवाब मे जस्टिस की टीम ने 5.5 ओवरों मे 1 विकेट खोकर 76 रन बना लिए
तौहीद ने 40 और हर्ष ने 29 रन बनाए

सात्विक मेमोरियल ए डिविजन क्रिकेट :: आर सी एफ सी ने सी सी एल को 91 रनो से हरा कर फाइनल मे जगह पक्की की




रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 07, 2023 :: 
आर सी एफ सी फाइनल मे
गोलचक्कर ग्राउंड में खेले गए सेमी फाइनल मुकाबले मे आर सी एफ सी ने सी सी एल को 91 रनो से हरा कर फाइनल मे जगह पक्की की
पहले बालेबाजी करते हुए आर सी एफ सी ने 35 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 200 रन बनाए इमरान ने 50 सुमित ने 42 चंदन ने 25 रन का योगदान दिया
मोबिन ने 34 रन देकर 3 विकेट लिया
जवाब मे सी सी एल की पूरी टीम 22 ओवरों मे 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई श्रीचंद ने 32 कविश और पंकज ने 13-13 रन बनाए
चंदन कुंदन और कुणाल सभी ने 3-3 विकेट लिए
आर सी एफ सी की टीम ने इस जीत एवं सुपर डिवीजन में क्वालिफिकेशन अपने साथी खिलाड़ी जयंत सोरेन को समर्पित की है जिनका निधन पिछले वर्ष हो गया था।

गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग :: आरएंडी सेल ने हेहल स्पोटिंग को हराया

रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 07, 2023 :: 
 गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग के तहत उषा मार्टिन मैदान में खेले जा रहे हैं एक मैच में आज आरएनडी सेल की टीम ने  हेहल स्पोटिंग को 3 विकेट से पराजित किया हेहल  की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित40 ओवर में 183 रन बनाया जिसमें नागेंद्र मिश्रा ने 50 मनीष ने  31  और वत्सल  ने 22 रनों का योगदान किया विकास विशाल ने तीन रोशन कुमार अरुण कुमार को दो-दो विकेट मिले जवाब में आरएंडी की टीम 37.2 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाकर मैच को जीत लिया जिसमें विकास विशाल ने 86 उत्तम कुमार ने 25 और ऋतुराज ने 23 रनों का योगदान किया ऋषि को दोआशीष और अमन  को एक-एक विकेट मिला

हनुमान जयंती पर अंजन धाम न्यास बोर्ड ने किया भंडारा का आयोजन

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 07, 2023 :: 
आज दिनांक 07 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को अंजन धाम न्यास समिति के द्वारा गुमला स्थित "अंजन धाम " मंदिर में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सैंकड़ो भक्तो के बीच प्रसाद एव भंडारा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से देवभारत नाथ श।हदेव,अनूप गुप्ता, सुनील जैन,अनिल कुमार पांडेय, आशुतोष द्विवेदी, अभिनीत कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे ।
यह जानकारी अमन ने दी।

Thursday 6 April 2023

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विशेष : शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मानसिक स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण भूमिका : गुड़िया झा



राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 05, 2023 :: 
बेहतर स्वास्थ्य ही हमारा सबसे बड़ा धन है,यह तो हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं।लेकिन इसे बनाये रखने के लिए हमेशा सक्रिय नहीं रहते हैं। समय का अभाव और भागदौड़ भरी जिंदगी में हम बहुत कुछ पाने के लिए लगातार सुबह से शाम तक काफी मेहनत भी करते हैं जिससे कि हम एक बेहतर जीवन जी सकें। लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि इस दौड़ में हम अपने स्वास्थ्य के प्रति कितने ज्यादा लापरवाह होते जा रहे हैं। बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहतर दिनचर्या का होना भी बहुत जरूरी है। जिसमें रात को सही समय पर सोने से लेकर सुबह जल्दी उठने और बहुत से कार्यों के बीच भी सामंजस्य स्थापित करते हुए सही समय पर नाश्ता और भोजन भी शामिल है। जीवन को हर पल उत्साहपूर्वक जीने के लिए शारीरिक स्वास्थ्य बेहद जरूरी है।
इसके अलावा शारीरिक स्वास्थ्य को फिट रखने में हमारी स्वच्छ मानसिकता की भूमिका भी अहम है। बहुत छोटी लेकिन महत्वपूर्ण बातों को अपने जीवन में लागू कर खुद के साथ दूसरों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बन सकते हैं।

1. सामंजस्य की कला
जब कोई भी बात हमारे मन के अनुकूल नहीं होती है तब हम काफी परेशान हो जाते हैं। धीरे-धीरे यही परेशानी तनाव का रूप लेती है। जिसका नतीजा यह होता है कि हमारा शारीरिक स्वास्थ्य बहुत ही ज्यादा प्रभावित होता है। जब तक हम किसी भी परिस्थिति को स्वीकार नहीं करते हैं तब तक हम परेशान रहते हैं। जैसे ही हम पूरी तरह से स्वीकार करने की स्थिति में होते हैं वैसे ही हमारा दिल और दिमाग दोनों ही शांत होने लगता है। अपने जीवन में सकारात्मक विचारों को बनाये रखना और अक्सर ऐसे ही लोगों की संगति में रहना हमारे स्वास्थ्य को उत्तम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

2, शिकायतों से दूरी
शारीरिक स्वास्थ्य को बहुत ज्यादा प्रभावित करने में हमारे मन और मस्तिष्क में दबी हुई लोगों के प्रति जो शिकायत और नाराजगी रहती है, वह धीरे-धीरे हमारे शरीर को खोखला कर देती है। शिकायतों के बारे में कहा जाता है कि यह वो जहर है जिसे पीते हम हैं और सोचते हैं कि इसका असर दूसरों पर हो। लेकिन ऐसा होता नहीं है। इसके शिकार हम खुद ही होते हैं। शिकायतों को पकड़कर रखने, बदले की भावना आदि ऐसी बातें हैं जो अपने आसपास अच्छी चीजों को हमें अपनानें नहीं देती हैं। जिसका नतीजा यह होता है कि हमारे चेहरे पर मुस्कान तो दूर की बात है, अपने आसपास अच्छे लोगों की संगति से भी हम दूर हो जाते हैं।
जब भी मन में शिकायत की भावना आये, तो उसे एक कागज पर लिख लें। इससे एक ओर तो जहां हमारे मस्तिष्क से गंदगी दूर होगी वहीं दूसरी ओर अच्छी बातों को अपनाने के लिए जगह भी मिलेगी।

वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग :: जेके इंटरनेशनल स्कूल अगरू जीता



 रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 05, 2023 :: 
जेके इंटरनेशनल स्कूल  की टीम ने आज ही प्रभात तारा ग्राउंड में  खेले जा रहे हैं वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के तहत हटिया सीसी को 6 विकेट से पराजित किया हटिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए जिसमें शौर्य ने 45 और प्रखर ने 23 रनों का योगदान किया राजमणि , सौरभ और देवेश को दो-दो विकेट मिले जवाबी पारी में जेके की टीम ने 22.5 ओवर में 4 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच को जीत लिया जिसमें निखिल ने 50 रनों की पारी खेली जबकि आदित्य गुप्ता 57 रन बनाया अर्स को दो विकेट मिले

Amity University Jharkhand hosts International Online Guest Lecture on Sports Journalism through Podcasting



Ranchi,Jharkhand  | April  | 05, 2023 :: 
Amity School of Communication (ASCO), Amity University Jharkhand held Samvaad: An International Online Guest Lecture on Sports Journalism through Podcasting for the BA (J&MC) students with the blessings of Amity University Jharkhand’s Revered Honorable Founder President, Revered President & Chancellor on 6th April 2023. 
Sr. Vice President of Amity Education Group, Mr. U. Ramachandran and Mr. Gauravh Gupta, Vice-President, Amity Education Group, conveyed their best wishes on this occasion. 
Dr. Ashok K. Srivastava, Pro-Vice-Chancellor, Amity University Jharkhand, expressed his good wishes to the faculty members and students.
Addressing the audience, Ms. Prarthana Hazarika, Multi-media Sports Journalist, Consulting Editor in The Sentinel, Guwahati as well as Mentor for Australian Broadcasting Corporation discussed the career opportunities in podcasting not only in sports beat but also in other news beats. She suggested accessing Anchor App for podcasting as it is easy to learn. 

Dr. Sapan Kumar Gupta, Head of the Institution, ASCO, Amity University Jharkhand, welcomed the guest and assured the interaction to be fruitful for the mass communication undergraduate students. 

Ms. Sumedha Chaudhury, Assistant Professor and Convener of the event from ASCO, Amity University Jharkhand, informed that the queries raised by students regarding podcasting and sports reporting were clarified with suitable examples from regional, national, and international levels by the guest speaker. 





Campus selection of 22 students of Cambridge Institute of Technology


Ranchi, Jharkhand  | April | 06, 2023 :: 
 Campus selection of 22 students of Cambridge Institute of Technology (CIT) Delhi based company Qwality Austria Central Asia Pvt. Ltd. has done it. The company is involved in the design of motor vehicles, manufacturing of equipment, inspection of bridges and buildings, etc. Company's Senior Administrative Manager Sandeep Dubey and HR Head Shubhashish Singh gave appointment letters to the selected students. Principal in charge of the institute Prof. Arshad Usmani, Chief Marketing Executive Prof. Ankit Singh, Navneet Kumar, Aditya Mishra etc included in the selection team were mainly present. Institute's Training and Placement Incharge Dr KP Dutta said that all the selected students belong to the Mechanical 2020 batch. And their job location will be in Pan India based different states like Haryana, Maharashtra, Jharkhand, Karnataka etc. According to the place, different packages have been fixed for the students ranging from 2.5 lakhs. Datta told that the students have been appointed on the post of Quality Inspector. Janaki Devi, Chairperson of Cambridge Trust has congratulated all the selected students and the placement team of the institute.Among the selected students Rashid Zia, Bipin Bhagat, Wasim Akram, Mohd. Ashif Iqbal, Mohd. Sohaib Akhtar, Mohd. Naseem Akhtar, Shadan Nawaz, Badshah Khan, Amardeep Minz, Abhishek Toppo, Amit Kumar Mahato, Prasanth Verma, Devjit Digar, Sahil Kumar, Anjali Kumari, Sandhya Kumari, Enos Manish Tudu, Arvind Kashyap, Ravi Kant, Kamdev Tirkey, Amit Joseph and Aman Nikhil Topno.

Wednesday 5 April 2023

सात्विक मेमोरियल ए डिविजन क्रिकेट लीग :: सीसीएल की बड़ी जीत सेमीफाइनल में पहुंचा


रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 05, 2023 :: गोल चक्कर में खेले जा रहे  सात्विक मेमोरियल  ए डिवीजन क्रिकेट के तहत आज सीसीएल की टीम ने मंथन सीसी को 184 रनों से पराजित किया इसी के साथ सीसीएल की टीम सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया सीसीएल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट पर 235 रन बनाए जिसमें अजय कुमार ने 58 जिसान ने नाबाद 44 रनों का योगदान किया पवन कुमार सिंह और ऋषि प्रकाश को दो-दो विकेट मिले मंथन सीसी की टीम जवाबी पारी खेलते हुए 18.4 ओवर में मात्र 51 रन पर सिमट गई जिसमें सनी पंडित ने 18 रन टीम के लिए बनाया जीशान को दो और रणधीर ranshir कुमार को 2 विकेट मिले जबकि प्रकाश गहलोत को तीन विकेट मिले

वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग :: हेहल सीए क्वार्टर फाइनल में


रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 05, 2023 :: वेंचर स्किल अंडर-14 क्रिकेट लीग के तहत आज शाखा मैदान में खेले गए मैच में हेहल सीए की टीम ने सोनेट बुंडू को 15 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया हेहल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन बनाए जिसमें अक्षत ने 35 श्री सत shreshth ने 33 रन का योगदान किया विवेक और मनजीत को दो-दो विकेट मिले जवाब में सोनेट की टीम 30.3 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें अनुराग में 55 और प्रिंस ने 25 रन जोड़े मोहित को तीन और रविराज को दो विकेट मिले

गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग : रेलवे यूथ ने हेहल स्पोटिंग को हराया



 रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 05, 2023 :: आरडीसीए के तत्वाधान में चल रहे गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग के तहत उषा मार्टिन मैदान में खेले गए  मैच में रेलवे यूथ की टीम ने  हेहल स्पोटिंग की टीम को 4 विकेट से पराजित किया हेहल स्पोटिंग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवर में 169 रन बनाए जिसमें मनीष ने 66 नगेंद्र ने 36 और प्रांजल ने 29 रनों का योगदान किया मनीष को तीन और राजन दीप को दो विकेट मिले जवाबी पारी में रेलवे यूथ की टीम ने 34.1 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाकर मैच को जीत लिया जिसमें अभिनव ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली राजन दीप ने 45 और रितुल ने 20 रनों का योगदान किया ऋषि कपूर को दो विकेट मिले

Tuesday 4 April 2023

सात्विक मेमोरियल ए डिविजन क्रिक्रेट लीग :: खलारी सीसी सेमी फाइनल मे



रांची, झारखण्ड  | अप्रैल | 04,2023 :: सात्विक मेमोरियल ए डिविजन क्रिकेट मे आज खालरी सीसी ने बड़ाइक सीसी को 7 विकेट से हरा कर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की की
पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ाइक की टीम  29.4 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 136 रन बना पाई
सावन ने 59 जिशान ने 19 रन बनाए
सुमित ने 32 रन देकर 3 तथा राम और अमित ने 2-2 विकेट लिए 
जवाब मे खलरी की टीम ने 21 ओवरों मे 3 विकेट खोकर 139 बनाकर मैच जीत लिया
शंकर ने 53 और अमन ने 43 रन बनाए
विनय और दस्तगीर को 1-1 विकेट मिला

झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स :: भवन नियमितीकरण योजना पर वार्ता

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 04, 2023 :: 
झारखण्ड में भवन नियमितीकरण योजना को प्रभावी बनाने की दिशा में विभागीय कार्रवाई प्रारंभ होने पर झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा तत्परता दिखाते हुए आज चैंबर भवन में क्रेडाई, बिल्डर्स एसोसियेशन ऑफ इण्डिया, आर्किटेक्ट एसोसियेशन के अलावा अन्य कई संगठनों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाकर, योजना के प्रारूप पर दिसंबर माह में दिये गये सुझावों की समीक्षा की गई। राज्य में एक लोकप्रिय योजना प्रभावी हो सके, इस हेतु योजना में सभी वर्ग के लोगों के लिए जरूरी प्रावधान शामिल हों, इसपर बैठक में प्रमुखता से चर्चा की गई। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि राज्यवासियों की वर्षों से लंबित समस्या का स्थाई समाधान हो सके, इस हेतु योजना का जल्द क्रियान्वयन जरूरी है। योजना के सभी बिंदुओं पर हम काफी गंभीरता से विचार कर रहे हैं। एक सरल नीति के तहत राज्य में वर्षों पूर्व निर्मित भवन रेगुलराइज हो सकें, इसका पूरा प्रयास किया जायेगा।

चैंबर के सह सचिव शैलेष अग्रवाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस योजना के प्रभावी होने के बाद लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त होंगे। इस योजना को जिला परिषदों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में भी लागू करने, नक्शा सेंक्शन करने के लिए या नियमितीकरण के लिए जमीन के न्यूनतम दस्तावेज लेने सहित कई अन्य सुझाव भी चैंबर द्वारा दिये गये हैं। विदित हो कि भवन नियमितीकरण योजना के प्रारूप पर लोगों द्वारा दिये गये सुझाव पर नगर विकास विभाग द्वारा 11 अप्रैल को झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स समेत अन्य कई महत्वपूर्ण संगठनों के साथ बैठक आहूत की गई है।

बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनिल केडिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, क्रेडाई के अध्यक्ष बिजय अग्रवाल, बिल्डर्स एसोसियेशन से रोहित अग्रवाल, आर्किटेक्ट एसोसियेशन के अरूण कुमार, सचिव आलोक सरावगी, झारखण्ड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के सचिव प्रमोद सारस्वत, सदस्य शैलेंद्र सुमन, सृजन कुमार, साकेत मोदी, सुरेश कुमार समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Fun Tuesday on Twitter :: Elon Musk replaces the iconic Twitter bird logo with a dog icon

Fun Tuesday on Twitter :: 
Elon Musk replaces the iconic Twitter bird logo with a dog icon

Elon Musk has changed the Twitter logo, bidding goodbye to the signature bird logo, and replacing it with a doge meme. When you open the Twitter web, the loading screen will show the new Twitter logo of Kabosu, the Shiba Inu that inspired the Doge meme. The display picture of Twitter’s homepage is also replaced by the same.  



Monday 3 April 2023

The 2023 World Cup logo officially revealed!


The 2023 World Cup logo officially revealed!

सात्विक मेमोरियल ए डिविजन क्रिकेट लीग : आर सी एफ सी को पूरे अंक




रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 03, 2023 ::  आरडीसीए के तत्वाधान में गोल चक्कर मैदान में खेले जा रहे  सात्विक मेमोरियल ए डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज  आरपीएससी की टीम ने हेहल आरोही को 37 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए आरसीएफसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.5 ओवर में 165 रन बनाए जवाब में हेहल आरोही की टीम  27.5 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें प्रेम राज साहू ने 32 और जनार्दन शिव ने 26 रनों का योगदान किया कुंदन के डी ने 24 रन देकर चार विकेट लिए कुणाल सहदेव ने 23 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए इससे पूर्व आरपीएससी के लिए इमरान अंसारी ने 52 रनों की पारी खेली जबकि चंदन शर्मा ने 38 रन जोड़े लक्की प्रसाद ने 27 रन देकर चार विकेट लिए

Saturday 1 April 2023

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग :: ज्ञानोदय सीसी को पूरे अंक


राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 01, 2023 :: लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज प्रभात तारा मैदान में खेले गए एक मैच में ज्ञानोदय सीसी की टीम ने जोहार सीसी को 93 रनों से पराजित किया ज्ञानोदय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.5 ओवर में 154 रन बनाए जिसमें विष्णु ने 36 और यस ने 23 रन टीम के लिए जोड़ें आयन को तीन और आदित्य , अकाश और निशांत को दो विकेट मिले जवाब में जोहार सीसी की टीम 15.4 ओवर में 61 रन पर आउट हो गए जिसमें अंकित ने 17 और   आयन  ने 16 रन बनाए विकेश शुभम और हिमांशु को तीन तीन विकेट मिले

Ahimsa Run on 2nd of April :: Know the Route

Ranchi, Jharkhand  | April | 01, 2013 :: 

Ahimsa Run on 2nd of April :: Know the route

Route Locations

3Km
Morabadi Ground - DC Office - Gov Guest House → Ranchi College Playground - Popular Mens Parlour →

5Km
Morabadi Ground Ranchi College Playground -
Sidhu Kanho Park Premsons Fab India
(Mangal Kunj Apartment) -

10Km

Morabadi Ground - Ranchi College Playground-
Sidhu Kanho Park Premsons CMPDI Kaveri Restaurant → Hotlips 


भूमि सर्वेक्षण को मान्यता दी जाए - झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स


राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 01, 2023 ::
झारखण्ड में चल रहे भूमि सर्वेक्षण को मान्यता देने के लिए झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा विभागीय सचिव को पत्राचार किया गया। कहा गया कि नये खतियान का कार्य सुचारू रूप से हो सके, इस उद्देश्य से काफी वर्षों से विभिन्न-विभिन्न जिलों में भूमि बंदोबस्ती और सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खतियान नॉट फाइनल करके पर्चा भी मिल रहा है। चैबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने सुझाव देते हुए कहा कि जिस जिले के ब्लॉक में यह कार्य पूर्ण होता जा रहा है, उसे फाइनल सर्वे का रूप देते हुए गजट करते जाना चाहिए। इससे भूमि संबंधित चल रहे विवादों का निपटारा होगा और लोगों को कोर्ट कचहरी से राहत मिलेगी। इस प्रयास से व्यवसायियों को सही जमीन पर अपना उद्योग लगाने में एवं कार्यालय खोलने में सहायता भी मिलेगी जिससे राज्य में विकास कार्याें को गति मिलेगी।

राची :: बापू वाटिका के पास कांग्रेस पार्टी का सत्याग्रह


राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 01, 2023 :: 

बापू वाटिका के पास कांग्रेस पार्टी का सत्याग्रह