राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 27, 2023 ::
अपनी पहचान संस्कृति भाषा पारंपरिक लोक नृत्य संगीत, समाज को जागरूक करने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जतरा को पहचान मिले इसी उद्देश्य के साथ राजधानी राँची के धूमकुड़िया भवन में आदिवासी सामाजिक अगुवा अंतू तिर्की के अध्यक्षता में एक बैठक की गई.
बैठक में श्री तिर्की ने कहा कि झारखंड में 32 प्रकार के आदिवासी समुदाय निवास करती है वहीं पूरे भारत में 785 प्रकार के आदिवासी समुदाय निवास करती है.
भारत की आज़ादी के बाद की बात या फिर झारखंड अलग राज्य होने के तईस वर्ष बाद भी कई ऐसे आदिवासी समुदाय है जो आज भी अपने सांस्कृतिक धार्मिक पूजा पाठ, नृत्य संगीत, व्यंजन के बारे में नहीं जानते है.
ऐसे लोगों को जागरूक कर उन्हें एक सूत्र में बांधना समाज के मुख्य धारा से जोड़ना और अपने कला संस्कृति, भाषा कल्चर इत्यादि के बारे में बताना है.और अपने जतरा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है.
उक्त मौक़े पर उपस्थित सूरज टोप्पो ने कहा की आदिवासी समुदाय का जल जंगल ज़मीन, भाषा संस्कृति इत्यादि का जिस तरह से लूट मची हुई है वह समाज के लिए बेहद ही चिंताजनक है. ऐसे में राष्ट्रीय जतरा महोत्सव देश के तेरह करोड़ के लिए मिल का पत्थर साबित होगा.
राष्ट्रीय जतरा महोत्सव कमिटी में किसको और क्या पद मिला ?
अध्यक्ष- अंतू तिर्की
कार्यकारी अध्यक्ष- अर्जुन मुंडा,
रवि मुंडा, अभय भूत कुमार ,नरेश पाहन ,अजीत कछाप
उपाध्यक्ष - सोनू खलखो, अमित मुंडा, मिथिलेश कुमार, राकेश मुंडा, सुजाता कश्यप
महासचिव - रितेश उराँव , नीलम बिरौली, राधा हेंब्रम,अनिल उरांव, ज्योत्सना केरेटठा
सचिव - बिरसा पहन, सुखदेव मुंडा निरंजन हेरेंज टोप्पो , महावीर लकड़ा, डब्लू मुंडा अरुण पहाड़,
कोषाध्यक्- सूरज टोप्पो, मोहन तिर्की, विकी करमाली
मीडिया प्रभारी
निरंजन भारती
सलाहकार- राज उराँव
No comments:
Post a Comment