श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति के संस्थापक एवं संरक्षक परमहंस संत शिरोमणि श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज के शिष्यों ने आज श्रीमती विधा देवी अग्रवाल के निवास स्थान शिवगंज, हरमु रोड़, स्थित सत्संग भवन मे आज दिनांक:30/12/2023 दिन शनिवार को अपराह्न 4 बजे 37 वें वार्षिक उत्सव पर भव्य 37वें श्रीमद्भागवत कृष्ण कथा का आयोजन के पोस्टर और बैनर का विमोचन कर प्रचार प्रसार का कार्य शुरु किया गया।
संस्था की 37 वें वार्षिक उत्सव पर प्रचार वाहन बुधवार दिनांक 02 जनवरी 2024 से पुंदाग स्थित निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के प्रांगण से शुरु होकर पुरे पुंदाग गाँव आई•टी• आई•टी• बस स्टैंड, रातु रोड, मेन रोड,हरमु रोड, हरमु हाउसिंग कॉलोनी, अरगोडा चोक होते हुए निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर पहुचेगा।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय 6 से 9 जनवरी 2024 तक भागवत भास्कर परमहंस श्री श्री सदानंद जी महाराज अपनी सुमधुर वाणी से रांची वासियों को गीता प्रवचन, श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा भजनो एवं सत्संग का रसपान करायेंगे।
परमहंस संत शिरोमणि श्री श्री 1008 सदानंद जी महाराज के सानिध्य में 151 निर्धन जोडो का आदर्श सामुहिक विवाह रविवार 7 जनवरी 2024 को संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्णा प्रणामी मंदिर के प्रांगण में प्रातः 08 बजे से 01 बजे तक होगा।
आज के पोस्टर बैनर के विमोचन कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्याय निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सचिव मनोज कुमार चौधरी सज्जन पाडिया, प्रमोद सारस्वत, विशाल जालान,नन्द किशोर चौधरी,विष्णु सोनी,सुरेश चौधरी और इनके अलावा भी संस्था के बहुत से सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment