Thursday, 21 December 2023

"विकसित भारत @ 2047" के निमित्त स्रातकोत्तर संस्कृत विभाग, राँची विश्वविद्यालय मे सेमिनार

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 21, 2023 :: 
स्रातकोत्तर संस्कृत विभाग, राँची विश्वविद्यालय, राँची के सेमिनार कक्ष में "विकसित भारत @ 2047" के निमित्त विभाग द्वारा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया एवं क्यू आर कोड का शुभारंभ मानविकी संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अर्चना कुमारी दुबे ने किया और साथ ही साथ विभागीय सेमिनार की भी अध्यक्षता उन्होंने की। किस प्रकार 2047 तक विकसित भारत में संस्कृत विभाग और छात्रों का योगदान उसमें हो सकता है, पर प्रकाश डाला। विभाग के प्राध्यापकों ने भी अपने विचार छात्र-छात्राओं के साथ साझा किये। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 
सेमिनार में डॉ. मधुलिका वर्मा, डॉ. उषा टोप्पो, डॉ. श्रीप्रकाश सिंह एवं ज्योतिर्विज्ञान के प्राध्यापक चंद्रशेखर मिश्र और विभाग के शोधार्थी धर्मवीर आर्य, मुरारी मण्डल, कोयेल दास तथा सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment