राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 22, 2023 ::
मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के विवेकानंद प्रेक्षागृह में समापन समारोह का आयोजन किया गया ।
विगत दो दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताओं से चुने गए सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रमों के अंतर्गत दुर्गा वंदना, सरस्वती वंदना, सामूहिक गीत, फ्यूजन, गीत की सुंदर प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई । अंत में नागपुरी एवं मुंडारी सामूहिक नृत्य ने सभी को झूमने पर बाध्य कर दिया ।
अपने संबोधन में प्राचार्य, डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि युवा महोत्सव युवाओं को मंच प्रदान करता है , जिसके माध्यम से युवा अपना चारित्रिक तथा सर्वांगीण विकास को प्राप्त करते हैं । यह महोत्सव छात्रों के भविष्य निर्माण में सहायक होता है । इस युवा महोत्स्व में जो छात्र-छात्राओं चुने जाएंगे उन्हें रांची विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा । उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा प्राप्ति के उपरांत कभी-कभी निराशा एवं हताशा का सामना करना पड़ता है, आपको चाहिए कि अपने गुरुजनों तथा माता-पिता एवं परिवारजनों के सहयोग से इस अवस्था से निकलें एवं संघर्ष तथा धैर्य के साथ सफलता को प्राप्त करते हुए विकसित भारत बनाने में अपना योगदान दें ।
प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं मोमेंटो देकर पुरुस्कृत किया गया ।
आज के समापन कार्यक्रम के मंच का संचालन डॉ. बहालेन होरो एवं श्रीमती शाहीन रजिया द्वारा किया गया ।
धन्यवाद ज्ञापन इस तीन दिवसीय समारोह "इंद्रधनुष" के समन्यवक प्रो. महामनी कुमारी के द्वारा किया गया । उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर 75 वर्ष का अमृतकाल जिसे विकसित भारत@2047 का अनुशरण करते हुए मारवाड़ी महाविद्यालय, परिवार ने इस महती कार्यक्रम युवा महोत्सव-2023,"इंद्रधनुष" के माध्यम से श्री गणेश कर दिया है । इसे अविरल रखते हुए निर्बाध रूप से हम अगले 25 वर्षो तक पूरे उत्साह के साथ छात्र-छात्राओं को भारत के सफल एवं सशक्त नागरिक के रूप में तैयार करेंगे । इसके लिए मारवाड़ी महाविद्यालय परिवार निष्ठापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करेगा । सभी को हमारे टीम की ओर से सहृदय धन्यवाद जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।
आज के विजेताओं में लोक नृत्य में प्रथम - कनुप्रिया(राजस्थानी) एवं कुडुख ग्रुप "अ", द्वितीय - ईशा उरांव एवं ग्रुप एवं कुडुख "ब", तृतीय - मनिता ग्रुप एवं मुंडारी नृत्य ।
माइम में प्रथम -: एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. ग्रुप, द्वितीय - फैशन डिजाइनिंग ग्रुप, तृतीय - विशाल कुमार ।
वन एक्ट प्ले में -:प्रथम - अंकिता कुमारी एवं टीम, द्वितीय - तोशीफ कुमारी ।
पोस्टर मेकिंग में प्रथम - सारथी नारायण गोराई, द्वितीय - फरहीन सबा, तृतीय - कनक लता कुमारी ।
ऑन द स्पॉट पेंटिंग में प्रथम - प्रिया कुमारी, द्वितीय - कुमकुम हाजरा, तृतीय - राजेश कुमार ।
रंगोली में प्रथम - साक्षी कुमारी, द्वितीय - रिया कुमारी, तृतीय - श्रेया कुमारी ।
कोलाज में प्रथम - अनुराग सेठ । कार्टूनिंग में प्रथम - प्रियांसी, द्वितीय - दिव्या कुमारी । क्ले मॉडलिंग में प्रथम - सोनम कुमारी ।
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम - इति रंजन और निशा कुमारी, द्वितीय -:शैलेश कुमार सोनी, तृतीय - प्रीति कुमारी । लाइट वोकल (भारतीय) में प्रथम - ग्रेसू कुमारी, द्वितीय - अभिनव राज शर्मा, तृतीय - अजय कारण लोहरा । स्पॉट फोटोग्राफी में प्रथम - चंदन कुमार, द्वितीय - धीरज कुमार तांती, तृतीय - गणेश कुमार । मिमिक्री में प्रथम - आयुष अंजन दुबे । क्लासिकल वोकल सोलो में प्रथम - तान्या कुमारी, द्वितीय - गीता कच्छप एवं कुमारी साक्षी सिंहा, तृतीय - तनिष्क शर्मा । वेस्टर्न वोकल सोलो में प्रथम - अनीश कुमार, द्वितीय - विशाल कुमार ।
एलोकेशन में प्रथम सलोनी कुमारी, द्वितीय -:प्रियंका कुमारी प्रसाद, तृतीय - प्रणव रंजन तिवारी ।
क्वीज में प्रथम - युवराज प्रसाद, द्वितीय -:निशांत उरांव, तृतीय - शिवम कुमार प्रजापति । डिबेट में प्रथम - प्रणव राम तिवारी, द्वितीय - अनुपम, तृतीय - शाहिल । ग्रुप सांग में प्रथम - कुमारी साक्षी सिंहा एवं आदित्य राज शर्मा, द्वितीय - गणेश एंड ग्रुप,तृतीय - सुभागिनी एंड ग्रुप ।क्लासिकल डांस (भारतीय) में प्रथम - साक्षी कुमारी, द्वितीय -:सृष्टि कुमारी, तृतीय - खुशी कुमारी ने प्राप्त किया ।
आज के समापन कार्यक्रम में प्रो. इंचार्ज डॉ. आर. आर.शर्मा, डॉ. आदित्येंद्र नाथ शाहदेव, डी.एस.डब्लू. तरुण चक्रवर्ती, डॉ. सुनीति नायक, डॉ. महेश्वर सारंगी, डॉ. सुशील अंकन, डॉ. वैधनाथ कुमार, डॉ. सुमन चतुर्वेदी, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. तमन्ना सिंह, डॉ. विकास कुमार, डॉ. रंजू लाल, डॉ. अनुजा विवेक, डॉ. अवध बिहारी महतो, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. अंजू पुष्पा बा, डॉ. खातिर हेमरोम, डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. अशोक कुमार महतो, डॉ. जुरा होरो, डॉ. अमित कुमार, डॉ. ज्योति किंडो, श्री अनुभव चक्रवर्ती, डॉ. जयप्रकाश रजक, ब्रॉशर रोनाल्ड पंकज खलखो, ब्रशेर २ संतोष रजवार, डॉ. घनश्याम प्रसाद, डॉ. आभा कुमारी, डॉ. सोनी कुमारी, डॉ. शाहीन रजिया, डॉ. जीतू लाल, डॉ. शशि शेखर दास, डॉ. आफताब जमील, डॉ. विशाल कुमार, डॉ. राजन कुमार, श्री जहांगीर आलम, डॉ. रश्मि, डॉ. रोशनी लोहिया, डॉ. डिंपल आइंद, डॉ. नीरा वर्मा, डॉ. संजू कुमारी, डॉ. लता कुमारी, डॉ. अरविंद आनंद इत्यादि की गरिमामई उपस्थिति रही ।
इस तीन दिवसीय युवा महोत्सव- २०२३ को सफल बनाने में डॉ. अवध बिहारी महतो, श्री अनुभव चक्रवर्ती, डॉ.समीर निरंजन, श्री ललित उरांव, श्री अनिल कुमार साहू, श्री दिवेश कुमार सिंह, श्री अभिषेक कुमार, श्री कमलेश, श्री कफीलुद्दीन, बिरसा, अभय, कृपाशंकर दुबे, जितेंद्र गोप, मोहम्मद फिरोज, महानंद महतो, एन.सी.सी. कैडेट देवकुमार महतो, प्रीतम सिंह, सागर सिंह, अलोक कुमार, नेहा कुमारी और एन.एस.एस. कैडेट हर्षितानंद कुमार, उदय शंकर प्रजापति, पुष्कर शाही एवं सरोज साहू ने काफी मेहनत कर इसे सफलतापूर्वक शुभारंभ से लेकर समापन किया ।
सधन्यवाद !
No comments:
Post a Comment