Wednesday 20 December 2023

मारवाडी महाविद्यालय, रांची में युवा महोत्सव-2023 "इंद्रधनुष" का शुभारंभ

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 20, 2023 :: 
आज दिनांक-20/12/2023 को मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में युवा महोत्सव-2023 "इंद्रधनुष" का शुभारंभ हुआ । 
कार्यक्रम की शुरुआत मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार एवं कार्यक्रम के समन्यवक प्रो. महामनी कुमारी, डी.एस.डबल्यू. तरुण चक्रवर्ती, प्रोफेसर इन चार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा, उप परीक्षा-नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार आदि ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । 
उद्घाटन समारोह में प्राचार्य, डॉ. मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज मारवाड़ी महाविद्यालय परिवार आप सभी प्रतिभागियों एवं छात्र-छात्राओं का युवा-महोत्सव - 2023 "इंद्रधनुष" में हार्दिक अभिनंदन करता है । अभिनंदन इसलिए कि  आज इस वर्ष पुनः आपको अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर दे रहा है । यहां आप अपनी प्रतिभा तो दिखलाएंगे ही, अगर आपका इस प्रतियोगिता में चयन हो गया और आप विजैता होते हैं तो यह आपके लिए विश्वविद्यालय स्तर के "युवा महोत्सव" में प्रवेश का द्वार खोलेगा । अगर आप विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित होते हैं तो राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के "युवा महोत्सव" में भाग लें सकते हैं । आप ज्यादा से ज्यादा भाग लें और जीतें, यही हमारी शुभकामना है ।
आज मुख्य रूप से क्वीज, डिबेट, एलोक्यूशन, माइम, स्किट, मिमक्री, वन एक्ट प्ले, स्पॉट फोटोग्राफी, पोस्टर मैकिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कोलाज, कार्टूनिंग, रंगोली, मेहंदी एवं क्ले मॉडलिंग इत्यादि प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं ।
क्वीज के समन्यवक प्रो. एस. आइच, डिबेट एवं एलोकेशन के समन्वयक डॉ. सीमा चौधरी, माइम, स्किट,मिमिक्री, वन एक्ट प्ले एवं स्पॉट फोटोग्राफी के समन्वयक डॉ. सुशील अंकन, पोस्टर मैकिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कोलाज, कार्टूनिंग के समन्वयक डॉ. निवेदिता पॉल एवं रंगोली, मेहंदी, क्ले मॉडलिंग के समन्वयक डॉ. सुनीति नायक के देखरेख में प्रतियोगिताएं संपन्न हुई । 
नाटक का मूल थीम भ्रूण हत्या, महिला सुरक्षा, पारिवारिक सामाजिक चित्रण आदि था ।
रंगोली एवं स्पॉट फोटोग्राफी का मुख्य थीम विकसित भारत@ 2047 रहा ।
प्रत्येक इवेंट के विजेताओं को आगामी 22- दिसंबर,23 को पुरुस्कृत किया जाएगा ।
कल दिनांक-21/12/2023 को प्रातः 11:00 बजे से लोक नृत्य एवं क्लासिकल नृत्य के साथ म्यूजिक के विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी ।
  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. के.ए.एन.शाहदेव, डॉ. विकास कुमार, डॉ. वैद्यनाथ कुमार, डॉ.महेश्वर सारंगी, श्री अनुभव चक्रवर्ती, डॉ. घनश्याम प्रसाद, डॉ. बहालेन होरो, डॉ. राजन कुमार, प्रो. रणजय कुमार, डॉ. पिंकी राज साहू, प्रो. जहांगीर आलम, प्रो. राहुल कुमार, डॉ. शाहीन रजिया, प्रो. मोहम्मद अब्दुलाह, प्रो. विशाल, डॉ. जीतू लाल, प्रो. सुमन्ति तिर्की, डॉ. खातिर हेमरोम, डॉ. अमित कुमार, डॉ. समीर निरंजन, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. वृंदावन महतो, डॉ. अनुपमा मिश्रा, डॉ. खातिर हेमरॉम आदि उपस्थित रहे ।
   कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कार्यक्रम- समन्यवक प्रो. महामनी कुमारी, डॉ. अवध बिहारी महतो, प्रमोद महली, बिरसा ऑरोन, कमलेश कुमार,  अनिल साहू, ललित उरांव आदि अपनी महती भूमिका निभाते हुए इस तीन दिवसीय "इंद्रधनुष" कार्यक्रम जिसका थीम है "विकसित भारत@2047" सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत किया जा रहा है ।
 उदघाटन समारोह में मंच का संचालन डॉ. सीमा चौधरी एवं डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।



No comments:

Post a Comment