Thursday 31 August 2023

संस्कृति :: जो सिखाती है रिश्तों की अहमियत : गुड़िया झा


संस्कृति :: जो सिखाती है रिश्तों की 
अहमियत : गुड़िया झा
हमारा देश भारत अपनी संस्कृति की विविधता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। तभी तो इनके माध्यम से ही रिश्ते आज भी एक-दूसरे से बंधे हुए हैं। आज तकनीक ने चाहे जितनी भी तरक्की कर ली हो, लेकिन आज भी लोग अपनी संस्कृति का पालन पूरी ईमानदारी से करते हैं। तभी तो दूर रहते हुए भी रिश्तों को जोड़ने का कार्य संस्कृति ही करती है। रक्षाबंधन  भी उन्हीं में से एक है।
आज भागदौड़ और व्यस्त जीवनशैली के बीच एक-दूसरे के लिए समय निकालना बहुत ही कठिन है। फिर भी समय-समय पर ये संस्कृति ही है जो हमें एहसास कराती है कि इनके सबके ऊपर भी बहुत कुछ है और वो हैं हमारे रिश्ते। यह हमें सिखाती है कि दूरियां रास्तों की भले ही सही लेकिन दिलों में दूरियां नहीं होनी चाहिए। हमारी तरफ से की गई एक छोटी सी पहल इसे और भी ज्यादा मजबूती प्रदान कर सकती है।
1, सम्पर्क बनाये रखें।
हालांकि आज समय का अभाव सभी के पास है। फिर भी जब कभी भी समय मिले भले ही दो मिनट ही सही फोन के माध्यम से संपर्क बनाये रखें।
 रिश्तों को संजोकर रखना, उन्हें प्यार, समर्पण और स्नेह की भावना से बांधना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है। रिश्ते होते ही इतने अनमोल हैं कि इन रिश्तों की कोई कीमत नहीं होती । बढ़ती हुई आधुनिकता और भौतिक सुख-सुविधाओं ने लोगों को हमेशा आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया है। हर रिश्ते अपने आप में बहुत कुछ संजोए रहते हैं। रिश्तों के प्रति भी हमारा कुछ कर्तव्य है। हम अपनो के प्रति कर्तव्य और स्नेह को साथ लेकर चलें।
2, रिश्तों में शिकायतों को जगह ना दें।
अक्सर देखा जाता है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर हम रिश्तों में बड़ी दूरी बना लेते हैं। जबकि किसी की परिस्थितियों के बारे में गहराई से समझने की कोशिश भी नहीं करते हैं। 
इसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि हम अपनी पुरानी शिकायतों को छोड़कर नये तरीके से बातचीत का सिलसिला शुरू करें, तो मतभेद भी अपने आप ही दूर हो जायेंगे।संवाद कायम रखने से एक-दूसरे की परेशानियों को समझने और उसके समाधान के रास्ते भी मिलते हैं। जहां इगो होगा वहां रिश्ते नहीं जुड़ेंगे। कहा जाता है कि रिश्ते और पौधे एक जैसे होते हैं। इन्हें जितना ज्यादा सींचा जाए इनकी जड़ें उतनी हीं ज्यादा मजबूत होती है। 
 जहां हम देश को जोड़ने की बातें करते हैं, वहां परिवार सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जब परिवार जुड़ेंगे तभी समाज और देश के जुड़ने की संभावना बनी रहेगी।

Tuesday 29 August 2023

रक्षाबंधन 31 अगस्त को दिनभर : पं रामदेव पाण्डेय



राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 29, 2023 :: 
रक्षाबंधन 31 अगस्त को दिन भर होगा, क्योंकि उदया पूर्णिमा 31 अगस्त को ही है , 30 अगस्त दिन 12बजे से 31 अगस्त को सुबह 7-45 तक है, इसदिन सूर्योदय 5*30 पर है , इसलिए सूर्योदय से लेकर लगभग 130 मिनट पूर्णिमा है, और उदया तिथि को पकड़ने के लिए सूर्योदय से 48 मिनट से अधिक जो तिथि होगा वहीं तिथि उदयातिथि माना जाता हैं इस तरह सम्पूर्ण पूर्णिमा 31 अगस्त को ही मनाना शास्त्र सम्मत है, इसदिन चन्द्र भी अपनी उच्च रश्मि में होगा, यह व्यवहारिक भी है ,  30 अगस्त को सन्ध्या 8*50 तक भद्रा भी है, पं रामदेव पाण्डेय के अनुसार 31 अगस्त को रक्षाबंधन पुरे दिन मनाई जाय,

Monday 28 August 2023

पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट एक सितंबर से

शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2023

पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट एक सितंबर से 
-टूर्नामेंट का फाइनल पांच सितंबर को, 32 टीमें होंगी शामिल 

रांचीराची, झारखण्ड  | अगस्त  | 28, 2023 :: 

 शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब बुढ़ाखुखरा के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का उद्घाटन 01 सितंबर, 2023 को दिन के 10 बजे से होगा। मांडर प्रखंड अंतर्गत बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें शामिल होंगी। खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो व मो. साकीब ने संयुक्त रूप से बताया कि टूर्नामेंट के विजेता को 71 हजार नगद व ट्रॉफी, उपविजेता को 41 हजार नगद व ट्रॉफी दिया जाएगा। साथ ही तृतीय स्थान पानेवाले को 11 हजार नगद व ट्रॉफी और चतुर्थ स्थान पानेवाले को 10 हजार नगद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैच ऑफ द सिरीज होने वाले खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जाएगा।

Sunday 27 August 2023

अस्मिता - महिला वुशु लीग राज्य प्रतियोगिता दिनाँक 28 एवम 29 को ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 27, 2023 ::  खेलो इंडिया के तहत महिला वुशु राज्य स्तरीय लीग का आयोजन दिनाँक 28 एवम 29 अगस्त को किया जा रहा है।अस्मिता के नाम से से महिला सशक्तिकरण का यह आयोजन पूरे देश के कुल 25 राज्यो में  किया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है जिसमे राज्य के विभिन्न जिलों के तकरीबन 250 महिला खिलाड़ी एवम अधिकारी भाग लेंगे।
कल दिनाँक 28 को अपराह्न 3 बजे खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन और वजन किया जाएगा और 29 तारिक को प्रतियोगिता प्रारंभ होगी।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में  सी पी सिंह -एम एल ए राँची. डॉ सरोजिनी लकड़ा- कार्यकारी निदेशक साझा, डॉ डी के सिंह - वाईस चांसलर झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर मुकुंद मेहता - रजिस्ट्रार राँची यूनिवर्सिटी , अमर कुमार चौधरी - रजिस्ट्रार झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी, श्रीमती सुजाता कौर-प्रिंसिपल आचार्यकुलम, अभय कुमार सिंह - प्रिंसिपल आर्मी पब्लिक स्कूल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे।

राम-जानकी मन्दिर बरियातू में भण्डारा

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 27, 2023 ::  राम-जानकी मन्दिर बरियातू में भण्डारा का आयोजन सम्पन्न हुआ, मन्दिर समिति हर साल सावन और कार्तिक बैकुंठ चतुर्दशी को भण्डारा में पुड़ी सब्जी खीर का भण्डारा होता है , मन्दिर में इस बार अधिक मास में पच्चीस दिन की कथा के उपरांत भण्डारा हुआ है, मन्दिर के पुजारी पंडित रामदेव पाण्डेय ने कहा कि भण्डारा अन्न दान है सावन और कार्तिक में करना सर्वोपरि पुण्य है , विभा सिंह ,जय सिंह , डा माधव शरण सिंह, जय शंकर जयपुरिया, नवीन सिंह, सरिता , दीपक ओझा,    नवीन शर्मा सहित अनेक लोगों का सहयोग सराहनीय रहा,



Friday 25 August 2023

महिला समानता दिवस पर विशेष :: गुड़िया झा

महिला समानता दिवस पर विशेष :: गुड़िया झा

महिलाओं को कानूनी तौर पर पुरूषों के समान ही अधिकार मिले हैं, लेकिन समाज में उनकी स्थिति को लेकर असमानता है। लोगों के मन में पुरूषों की तुलना में महिलाओं के लिए दोहरी मानसिकता होती है। समाज मे आज भी महिलाओं को पुरूषों के बराबर अधिकार नहीं मिलते हैं। हालांकि दुनियाभर में महिलाओं को समान अधिकार और स्थान दिलाए जाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। महिलाओं को समानता का अधिकार दिलाने और समाज मे उनकी स्थिति मजबूत बनाने के उद्देश्य से हर साल महिला समानता दिवस मनाया जाता है  इस दिन को मनाने की शुरूआत तब हुई जब अमेरिका में महिलाओं को वोट देने का अधिकार तक नहीं था। इसके अलावा विवाहित महिलाओं ने संपत्ति के अधिकार की मांग भी शुरू कर दी थी। अधिकारों की मांग को लेकर चले आंदोलन का अंत 26 अगस्त 1920 के दिन वोटिंग का अधिकार मिलने के साथ हुआ। 
इस साल महिला समानता दिवस का उद्देश्य समानता को अपनाओ है। देश के विकास में महिलाओं का योगदान  काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए भारत में शहरों के विकास के साथ ग्रामीण इलाकों में भी महिलाओं के प्रति समानता 
के अधिकार को जागरूक करने की आवश्यकता है 
1, शिक्षा का अधिकार।
महिलाओं को सबसे पहले शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए। ग्रामीण इलाकों में अभी भी बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता का अभाव है । आमतौर पर लोगों की धारणा होती है कि बेटियां तो पराया धन होती हैं। इसलिए इनके पीछे धन खर्च करना व्यर्थ है। जबकि प्रतिभा में बेटियां किसी से भी कम नहीं होती हैं।
एक शिक्षित महिला पूरे परिवार को शिक्षित करती है। उन्हें उनके अधिकारों से वंचित करना ठीक नहीं। जब महिलाएं शिक्षित होंगी, तभी अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक होंगी।
2, समानता और सुरक्षा का अधिकार।
यह वो अधिकार है जिससे लगभग अधिकांश महिलाएं वंचित रह जाती हैं। यूं तो अपने कार्यस्थल पर महिलाओं को भी काफी मेहनत करनी पड़ती है। बावजूद इसके उन्हें पुरूषों के बराबर अधिकार नहीं मिल पाते हैं। 
इतना ही नहीं, कई जगहों पर तो वो खुद को सुरक्षित भी महसूस नहीं करती हैं। अपने कार्यस्थल पर भी उन्हें प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है।
अधिकांश जगहों पर शाम को अंधेरा होने के बाद घर से निकलने में आज भी महिलाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
 आये दिन हमारी सरकारें सुरक्षा का दावा तो बहुत करती हैं लेकिन दुर्भाग्यवश जब कोई घटना होती है, तो शायद ही कभी पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है।
 कानून व्यवस्था को सुनिश्चित कर इस पर लगाम लगाया जा सकता है। जिससे प्रत्येक महिला अपना जीवन यापन कर सके।

Thursday 24 August 2023

लोहरदगा में तैराकी प्रतियोगिता सम्पन्न :: दीपांशु सिंह और अतासी कुमार ने चैंपियनशिप पर जमाया कब्जा





लोहरदगा, झारखण्ड  | अगस्त  | 24, 2023 :: 

 झारखंड स्टेट ओपन एक्वेटिक स्पोर्ट्स मीट लोहरदगा- 2023 का भव्य आयोजन 24 अगस्त किया गया।यह आयोजन लोहरदगा जिला स्विमिंग एसोसिएशन के तत्वावधान और एफडी इंटरप्राइजेज लोहरदगा सौजन्य से देश आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजित किया गया। इसमें राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मुख्य अतिथि थे। जिले के उपायुक्त डॉ बाघमारे कृष्ण प्रसाद, पुलिस कप्तान आर रामकुमार विशिष्ट अतिथि और सिविल एसडीओ अरविंद कुमार लाल, नगर पर्षद प्रशासक देवेंद्र कुमार अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
        प्रतियोगिता में 300 मी फ्री स्टाइल बालक- बालिका, 50 गुना 4 मी एम आई स्ट्रोक बॉयज- गर्ल्स, बैकस्ट्रोक 100 मी बॉयज- गर्ल्स, बटरफ्लाई 100 मी बॉयज- गर्ल्स, बैकस्ट्रोक 100 मी बॉयज- गर्ल्स, ट्यूब रेस, बोट रेस, वाटर पोलो आदि का आयोजन किया गया।
         जमशेदपुर के दीपांशु सिंह को इंडिविजुअल का मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। वहीं बालिका वर्ग में अतासी कुमार को यह अवार्ड दिया गया।
        प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं - 300 मी थ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता बालिका वर्ग प्रथम अतासी कुमार, द्वितीय आरती कुमारी, प्रथमी सिंह सरदार। 
 बालक वर्ग- दीपांशु सिंह ,अमन जयसवाल, राहुल नायर। लोहरदगा के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में इमरोज खान, दीपक साहू, अफसर आलम और दिनेश पांडेय क्रमशः अव्वल रहे। 50 गुना चार मी एम आई स्ट्रोक इवेंट में दीपांशु सिंह, अमन जयसवाल, साहिल नायर क्रमशः अव्वल रहे।
     इस वर्ग के बालिका इवेंट में अतासी कुमार, प्राथमी सिंह सरदार और आरती कच्छप अव्वल रहे।
 बैकस्ट्रोक बालक वर्ग- दीपांशु सिंह, अनूप मुंडा, अमन जयसवाल। बालिका वर्ग में अतासी कुमार, शबाना कुमारी, श्वेता लकड़ा क्रमशः अव्वल अव्वल रही।
     बटरफ्लाई 100 मी- दीपांशु सिंह, अनूप मुंडा, अमन जयसवाल क्रमशः अव्वल रहे। बालिका वर्ग में आरती कुमारी प्राथमी सिंह सरदार और कुमारी रिष्टा राज अव्वल रही।
 100 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक बालक वर्ग में अभिषेक कुमार महतो, राहुल नायर, दीपक महतो। बालिका वर्ग में आरती कच्छप, नैना कुमारी, प्रिया उरांव क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
ट्यूब रेस में सूरज जायसवाल, अफसर आलम, विकास मुंडा उरांव क्रमशः अव्वल रहे।
 वाटर पोलो के बालिका वर्ग में जेएसएसपीएस ने रांची को दो- एक से हराया।
    बालक वर्ग में हजारीबाग और लोहरदगा के बीच खेला गया मैच एक-एक के बराबरी पर छूटा। वोट रेस में रेड पोट और येलोपोट क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में जमशेदपुर और रांची की 16 लड़कियों के द्वारा भाव भाव सिंक्रोनाइज्ड डांस का प्रदर्शन किया। सफल प्रतिभागियों को सांसद धीरज प्रसाद साहू डीसी बाघमारे कृष्ण प्रसाद और पुलिस कप्तान आर रामकुमार ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में 45 बालिका समेत 112 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, सरायकेला-खरसावां, चाईबासा, लोहरदगा ,चतरा, रामगढ़ के अलावा तैराकी एकाडमी झारखंड के बालक बालिकाओं ने भाग लिया।
        कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा लोहरदगा जिला स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव दीपक मुखर्जी, एचडी इंटरप्राइजेज के  अब्दुल जब्बार, संदीप मिश्रा, फहद, अब्दुल कादिर, अशोक यादव, डॉ शशि कुमार गुप्ता, आलोक कुमार साहू, अमर प्रसाद अग्रवाल, वीके बालान्जिनप्पा, सरवर खान, सेराज अंसारी, उमेश पासवान,मनु राणा समेत हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

लोहरदगा में आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्विमिंग पूल बनेगा: धीरज साहू



 
 लोहरदगा, झारखण्ड  | अगस्त  | 24, 2023 ::
 लोहरदगा में शीघ्र आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्विमिंग पूल का निर्माण किया जाएगा। अगले साल उसी स्विमिंग पूल में तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।साथ ही लोहरदगा में राइफल शूंटिंग क्लब बन कर तैयार हो गया है। इसके उद्घाटन  राज्यसभा सांसद-सह- पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह करेंगे। वह अगले महीने लोहरदगा आएंगे।
           उक्त बातें गुरुवार को अमृत महोत्सव के अवसर पर लोहरदगा बड़ा तालाब में जिला स्विमिंग एसोसिएशन के तत्वावधान और एफडी इंटरप्राइजेज के सौजन्य से आयोजित झारखंड स्टेट ओपन एक्वेटिक स्पोर्ट्स मीट लोहरदगा 2023 के कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि झारखंड के आधे से अधिक जिले के बालक- बालिकाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर उसके गौरव को बढ़ाया है। इतनी सुविधाओं और अनुशासन के बीच प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया। यह सराहनीय है। सांसद ने कहा की तैराकी प्रतियोगिता देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हम उनके प्रति भी आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रतियोगिता को और विस्तार दिया जाएगा। तकनीकी रूप से खिलाड़ियों को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता में पांच- पांच स्वर्ण पदक जीतकर इंडिविजुअल चैंपियनशिप जीतने वाले जमशेदपुर के दीपांशु सिंह और रांची की अतासी कुमार को विशेष रूप से बधाई दिया। सांसद ने जिला स्विमिंग एसोसिएशन और एचडी एंटरप्राइजेज को इतने बड़े पैमाने पर स्विमिंग प्रतियोगिता और सेंक्रोनाइज्ड डांस का आयोजन करने के लिए बधाई दी।
-
तैराकी से शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती रहती है: डीसी
 
विशिष्ट अतिथि उपायुक्त लोहरदगा डॉ बाघमारे कृष्ण प्रसाद ने कहा कि इस तरह का आयोजन लोहरदगा जैसे जगह में होना अपने आप में बड़ी बात है। यहां सुविधाओं का अभाव है। बावजूद आयोजनकर्ता के द्वारा इतनी सुविधा मुहैया कराई गई। यह निश्चित रूप से यादगार पल है। तैराकी के खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा अवसर है। उपायुक्त ने कहा कि तैराकी से शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। इस खेल से हमारे प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता को बल देता है। तैराकी हमारे शारीरिक , मानसिक और तंदुरुस्ती का सशक्त जरिया है। इसीलिए कहा गया है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन रहता है। यह स्थिति हम सबों के जीवन में आगे सफल होने के लिए जरूरी है।
-
तैराकी करने से शरीर फुर्तीला रहता है: एसपी

लोहरदगा के पुलिस कप्तान और रामकुमार ने इस मौके पर कहा निश्चित रूप से यह झारखंड का बड़ा आयोजन है। इसमें राज्य भर के 100 से अधिक बालक- बालिकाओं ने भाग लिया। इस बात का यह मुनादी करता है, कि यह प्रतियोगिता आने वाले दिनों में मिल का पत्थर साबित होगा। एसपी ने कहा कि तैराकी की खेल हमारे अंदर उच्च स्तरीय आत्म बल आता है। हमें शक्तिशाली बनाता है। जलीय खेल हमारे शरीर और मन, सुख और दुख के बीच संतुलन बनाने का सशक्त माध्यम है। तैराकी करने से हमारे शरीर का बिष तत्व बाहर और अमृत तत्व शरीर के अंदर भरता है। स्विमिंग करने से मांसपेशियां और हड्डियों को मजबूती मिलती है। शरीर फुर्तीला रहता है। तनाव से मुक्ति तो मिलती ही है, मानसिक शांति की भी प्राप्ति होती है। उन्होंने आयोजन समिति को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई दिया।
-
तैराकी को लेकर लोहरदगा में जुनून है अब्दुल जब्बार

प्रायोजक एफडी इंटरप्राइजेज के अब्दुल जब्बार उर्फ जबरुल अंसारी ने कहा कि लोहरदगा में तैराकी को लेकर जुनून है। तभी तो इस प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं। यही वजह है, कि ओलंपिक में जिन प्रमुख तैराकी के इवेंट को शामिल किया गया है। उन्हें इवेंटों का आयोजन यहां किया जाता है। इसमें फ्री स्टाइल, बैकस्ट्रोक, बटरफ्लाई, एमआई स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक और वाटर पोलो के इवेंट आयोजित किए जाते हैं। 

- स्विमिंग एसोसिएशन के लोहरदगा जिला सचिव दीपक मुखर्जी ने कहा कि आयोजन में सबका सहयोग प्राप्त हुआ। सांसद धीरज प्रसाद साहू स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष के नाते हमेशा सहयोग करते रहते हैं। उनके सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने लोहरदगा में स्विमिंग पूल निर्माण की घोषणा की है। इसका हम सभी स्वागत करते हैं। इतनी बड़ी संख्या संख्या में राज्यभर बालक- बालिकाओं का प्रतिभागी के रूप में शामिल होना, निश्चित रूप से इस टूर्नामेंट के गौरव को बढ़ाता है। स्वागत भाषण अब्दुल फहद ने किया।
           इस मौके पर सिविल एसडीओ अरविंद कुमार लाल, नगर पर्षद प्रशासक देवेंद्र कुमार, सिटी मैनेजर विजय कुमार, डॉ शशि कुमार गुप्ता, अशोक यादव, वीके बालान्जिनप्पा, रणजी खिलाड़ी आशीष कुमार,अमर प्रसाद अग्रवाल, संदीप मिश्रा, आलोक कुमार साहू,सरवर खान, अब्दुल कादिर छोटू आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। आयोजन समिति की ओर से सफल खिलाड़ीयों के अलावा तमाम अतिथियों को भी सम्मानित किया गया।

फोटो-लोहरदगा में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में गुरुवार को जमशेदपुर और रांची की बालाओं ने पहली बार पानी में सिंक्रोनाइज डांस का किया प्रदर्शन।

फोटो-तैराकी प्रतियोगिता के प्रायोजक अब्दुल जब्बार सांसद धीरज साहू, लोहरदगा डीसी डॉ बाघमारे कृष्ण प्रसाद और एसपी आर रामकुमार को सम्मानित करते।
फोटो-गुरुवार को लोहरदगा में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में मंचासीन अतिथिगण
फोटो-लोहरदगा में गुरुवार को आयोजित तैराकी प्रतियोगिता के वोट रेस का रोमांचक दृश्य

अस्मिता - महिला वुशु लीग राज्य प्रतियोगिता 28 एवम 29 अगस्त को

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 24, 2023 :: 
खेलो इंडिया के तहत महिला वुशु राज्य स्तरीय लीग का आयोजन किया जाएगा।
अस्मिता के नाम से महिला सशक्तिकरण का यह आयोजन पूरे देश के कुल 25 राज्यो में  किया जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव  जितेंद्र सिंह बाजवा ने कहा कि स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में देश के कुल 25 राज्यो में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 28 एवम 29 अगस्त को आयोजित होगा।

यह प्रतियोगिता सब जुनियर,जूनियर और सिनियर तीनो वर्गों में आयोजित होगी जिसकी तैयारियां की जा चुकी है।

झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि झारखंड में इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अस्मिता का आयोजन दिनाँक 28 एवम 29 अगस्त को किया जाएगा और इस प्रतियोगिता के  विजयी प्रतिभागी जोनल खेलो इंडिया वुशु वीमेन लीग में भाग लेंगें।

Wednesday 23 August 2023

Education Department, UNICEF & CINI launches “Raksha Bandhan, Suraksha Ka Bandhan” campaign to spread awareness on gender discrimination



23 Aug 2023, Ranchi: A weeklong campaign “Raksh Bandhan, Suraksha Ka Bandhan” was launched today in Ranchi jointly by Department of School Education & Literacy, UNICEF & CINI, across Jharkhand. This campaign will be conducted in all Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBVs) & Jharkhand Balika Awasiya Vidyalaya (JBAVs) of the state from 23rd to 30th August.
 
Raksha Bandhan which literally translates to the thread of safety, protection and love is a perfect opportunity to reinforce our society's intent to protect the interest of girls and promote their welfare. The purpose of this campaign is to harness the essence of Rakshabandhan festival to create awareness among girls and teachers about gender discrimination, child marriage, female foeticide, sexual abuse, human trafficking, & domestic violence etc. This campaign will encourage girls to support each other against gender discrimination and in increase their self-respect, self-confidence and self-defence through activities planned throughout the week in KGBVs and JBAVs. 
 
Nominated teachers from these schools will facilitate activities such as - tying Rakhi by KGBVs & JBAVs girls to each other and slogan writing and painting competitions on ‘women in non-traditional roles & women/teens inspire me’, screening of UNICEF’s Meena stories and films from CINI’s spandan package; skit play by girls in on women and adolescent issues. Girls will take oaths to commit support to each other, being together to continue their education, deal with emotional challenges and negative gender norms etc. 

Ms. Kiran Kumari Pasi, Director, JCERT and JEPC, said, “We are using this occasion of Rakshabandhan to create awareness in the society regarding gender discriminations and challenges faced by the girls. We are ensuring that all girls from KGBVs and JBAVs participate in this campaign. Solidarity of girls to combat gender stereotypes is important. I hope that the message that the girls get through this campaign and its activities on the ills of gender discrimination, they take it back to their families and to the community.”
 
She further said, “I am sure that this campaign, which is being organized under the joint aegis of JCERT, CINI and UNICEF and other supporting partners will be able to address problems related to gender discrimination and help spread awareness about this in the society. Through this campaign, girls will come together and become pillars of support and strength for each other, and I am sure that our society will become more child friendly and sensitive towards women’s issues through this campaign.”
 
Speaking on this occasion, Dr Kaninika Mitra, Chief, UNICEF Jharkhand said, “Some traditional festivals such as Raksha Bandhan have a great impact on the society, and they can contribute significantly around gender and gender awareness. This festival has been celebrated since ancient times as a celebration to appreciate the protective love of brothers towards sisters. Through this campaign, we are marking the week preceding Raksha Bandhan to expand the concept of protective love between brothers and sisters to also include solidarity amongst KGBV girls. The idea is to reinforce that girls as friends, sisters, and supporters may also become each-other’s strength and support each other in continuing education, maintaining high self-esteem, dealing with bullying and harassment, and raising a collective voice against child marriage and different forms of exploitations. This feeling of love and cooperation, which is expressed through Raksha Bandhan can be utilised to create a gender sensitive environment in the society, where all girls feel safe and have equal rights & opportunities in the society.”


                                                                        

Tuesday 22 August 2023

झारखंड ओपन एक्वेटिक स्पोर्ट्स मीट झारखंड लोहरदगा में 24 को

लोहरदगा, झारखण्ड  | अगस्त  | 23, 2023 :: 
लोहरदगा बड़ा तालाब में 24 अगस्त को झारखंड स्टेट ओपन एक्वेटिक स्पोर्ट्स मीट लोहरदगा- 2023 का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसकी तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है। जलीय खेल में भाग लेने के लिए रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार समेर मेजबान लोहरदगा जिला की टीम भाग लेंगी।
                        लोहरदगा में आयोजित होने राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में वाटर कल्चर प्रोग्राम सेंक्रोनाइज्ड नृत्य का आयोजन किया जाएगा। इसमें जमशेदपुर और रांची की स्विमर बालाएं शामिल होंगी। यह जानकारी लोहरदगा जिला स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव दीपक मुखर्जी ने दी। उन्होंने बताया कि इस तैराकी मीट के मुख्य प्रायोजक एफडी इंटरप्राइजेज, लोहरदगा के निदेशक सह- एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार ने है। 
         सचिव और प्रायोजक ने बताया कि प्रतियोगिता में बोट व ट्यूब रेस के अलावा बालक- बालिका वर्ग के लिए वाटर पोलो, ओपन टू ऑल बालक बालिका 300 मी फ्री स्टाइल रेस, 50 गुना 4 मी आईएम स्ट्रोक, 100 मी बैक स्ट्रोक, 100 मीटर बटर फ्लाई, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक आकर्षण का केंद्र होगा।
          उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता  के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू होंगे। वह एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। 
      इसके अलावा लोहरदगा के उपायुक्त डॉ वाघमारे कृष्ण प्रसाद, पुलिस कप्तान आर रामकुमार विशिष्ट अतिथि होंगे। अतिथि के रूप में लोहरदगा के सिविल एसडीओ अरविंद कुमार लाल, नगर परिषद कार्यपालक अधिकारी देवेंद्र कुमार और झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र तिवारी अतिथि होंगे।
        लोहरदगा जिला स्विमिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 24 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से बड़ा तालाब में झारखंड स्टेट ओपन एक्वेटिक मीट (जलीय खेलों) का आयोजन किया गया है। खास बात यह है कि इस जल ये खेल में पर्यटन विभाग के लाइफगार्ड और झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन के कई ऑफिसल्स, राज्य टीम के मुख्य कोच उमेश पासवान समेत झारखंड राज्य के कई नेशनल स्विमर बालक- बालिकाएं शामिल हो रहे हैं।


रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज हॉकी प्रतियोगिता सिमडेगा में 8 सितंबर से

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 23, 2023 :: रांची विश्वविद्यालय  इस वर्ष 2023  सत्र की शुरुआत रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज हॉकी प्रतियोगिता से करेगी यह प्रतियोगिता आगामी  8 से 11 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे प्रतियोगिता सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा के तत्वाधान में आयोजित होगी प्रतियोगिता के मैच हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में होगा इस बार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी टीमों के मैनेजर से और कॉलेज के प्राचार्य से अनुरोध किया गया है कि टीम के साथ खिलाड़ी अपना आधार कार्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट का मार्कशीट एवं वर्तमान सत्र में पढ़ रहे कॉलेज के पहचान पत्र और एडमिशन रसीद ले जाए नहीं तो उनको इस प्रतियोगिता में खेलने नहीं दिया जाएगा इस वर्ष एसोसिएशन ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सेशन में 1 जुलाई तक 25 वर्ष  होने वाले खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं 25 वर्ष से अधिक वाले खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे यह जानकारी रांची विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स विभाग के  कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश गुप्ता ने दी

Saturday 19 August 2023

ईस्टर्न कमांड बास्केटबॉल टूर्नामेंट

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 19, 2023 :: 
लड़कों के लिए इंटर एपीएस कमांड लेवल बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2023 ने एपीएस रांची के विशाल परिसर में खेल भावना का प्रदर्शन किया है। 
भाग लेने वाली टीमें एपीएस नारंगी, एपीएस हैप्पी वैली, एपीएस बेंगडुबी और एपीएस पानागढ़ थीं।

उद्घाटन समारोह के दौरान प्राचार्य  अभय कुमार सिंह (एपीएस रांची) मुख्य अतिथि थे। 
उन्होंने खेल भावना के महत्व पर जोर दिया, जबकि कर्नल नीरज धोरान (सीओ, सिग्नल) समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे।

एपीएस रांची के फुटबॉल मैदान में एपीएस नारंगी और एपीएस पानागढ़ के बीच फाइनल मैच में बड़ी धूमधाम का आयोजन किया गया, जहां अंक 98-35 रहे. एपीएस नारंगी के दिलशान अनवर ने व्यक्तिगत रूप से 69 अंक बनाए और उन्हें कमांड टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

परिणाम थे:

1 - APS narangi

2 APS Panagarh 

3 APS Bengdubi

चौथा - एपीएस हैप्पी वैली

समापन समारोह का समापन एपीएस रांची के बच्चों के नागपुरी नृत्य के साथ हुआ।

Banaras :: Bachpan Bachao Andolan Conferred with Prestigious Vatsal Bharat Award

Banaras | August  | 19, 2023 :: 
The Union Ministry of Women and Child Development conferred the Vatsal Bharat Award to Bachpan Bachao Andolan (BBA), founded by Nobel Peace Laureate Kailash Satyarthi, for its constant efforts towards protection of child rights and ensuring child welfare. 
The citation given on the occasion said that the Government of India appreciates the contribution of Bachpan Bachao Andolan towards protection of child rights and in ensuring welfare of children in India. BBA is a frontline anti-trafficking and anti-slavery grassroots movement in India, founded by Nobel Peace Laureate Kailash Satyarthi in 1980. 
The liberating and humanising philosophy of the movement continues to remain central to its activism against all forms of violation of child rights.
 Over the past 4 decades, over 1.25 lakh children have been rescued by its direct intervention.

Expressing delight over the award, Dhananjay Tingal, Executive Director, BBA said, “This is a recognition of our efforts being made over the decades for the protection and welfare of children in the country. 
It is only as a result of BBA's struggles that the issue of child protection has been prioritized among various stakeholder and stringent laws against child labour, child marriage and child trafficking have come into existence.” He further added, “BBA will take forward these efforts started by our founder Kailash Satyarthi with commitment and we are determined to build an India that is safe for children as well as free from social evils like child labour and child marriage.”

Friday 18 August 2023

2023-2024 और 2025 के विवाह मुहूर्त : प रामदेव पाण्डेय

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 18, 2023 :: 

2023 में विवाह मुहूर्त - 
नवम्बर -23,24,28,और 29,
दिसंबर -3,4,5,6,7,13,14और 15

****** प रामदेव पाण्डेय*******

2024 ई मे विवाह मुहूर्त ह्रषीकेश पंचांग से- 
पं रामदेव पाण्डेय के अनुसार 
जनवरी -16,17,21,22,27,28,29,30 और 31

फरवरी - 1,2,3,4,6,7,8,12,13,17,18,19,23,24,25,26,27,और 29,

मार्च -2,4,5,6,11,12,
अप्रैल - 18,19,20,21,22,23,24और 25
मई - 0
जुन -0
बैशाख कृष्ण द्वितीया से लेकर आषाढ़ शुक्ल तृतीया तक कोई लग्न नहीं है ,इस समय गुरु और शुक्र दोनो अस्त है, 
जुलाई - 10,12,13,14,15,16 और 17
17 जुलाई से 12 नवम्बर तक चतुर्मास है, 
नवम्बर - 17,18,22,23,24,25,और 26
दिसंबर - 2,3,4,5,9,10,11,13,14,और 15
*******************************
मिथिला पंचांग के अनुसार 2024 में विवाह मुहूर्त - पं रामदेव पाण्डेय के अनुसार -
26 मार्च 2024 को होली है , 
अप्रैल -18,19,21,25,26,27,
 मई-1, 
 जुन - 0
 जुलाई -10,11,12, 
 **********************************
  हर्षीकेश पंचांग के अनुसार-  2025 ई मे विवाह मुहूर्त - पं रामदेव पाण्डेय के अनुसार 
जनवरी -16,17,18,19,20,21,23,24और 26
फ़रवरी - 1,2,3,67,8,12,13,14,15,16,17,18,19,20,21,2,23 और 24
मार्च - 1,2,3,6,7,11,12,13,और 14
होली 15  मार्च 2025 को है , झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश बंगाल, मध्यप्रदेश आदि  में होलाष्टक नहीं लगता है , 
**********************************
पं रामदेव पाण्डेय रांची-8877003232
**********************************
विवाह मुहूर्त स्वयं भी स्थानीय विद्वान से मिलकर ही तय करें,

मोबाइल फोन से फोटो खींचो प्रतियोगिता 19 अगस्त को

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 18, 2023 ::. दिनांक 19 अगस्त को विश्व छायांकन दिवस के अवसर पर मारवाड़ी काॅलेज के छात्र छात्राओं के लिए मोबाइल फोन से फोटो खींचो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

18 अगस्त को निर्धारित समय प्रातः 9 बजे 12 बजे तक डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग विभाग में लगभग 50 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपना अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।
दिनांक 19 अगस्त 2023 को सभी निबंधित विद्यार्थियों को 09ः30 बजे सुबह विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है।
उन्हें इस प्रतियोगिता के सभी नियमों को बताते हुए एक थीम दी जायेगी और उसी थीम पर उन्हें अपने मोबाइल फोन से 03 फोटो क्लिक करने होंगे और निर्धारित समय सीमा के भीतर डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग विभाग में तीनों के साफ्टकाॅपी ट्रांस्फर करने होंगे।

जमा हुए फोटोग्राफ्स को फोटोग्राफी के विशेषज्ञों के द्वारा परीक्षण के बाद एक सप्ताह के भीतर परिणाम घोषित किए जायेंगे। विजयी प्रतिभागियों को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
                                                                                                                                     

Wednesday 16 August 2023

महेश्वरी सभा द्वारा झंडोत्तोलन


राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 16, 2023 ::
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री महेश्वरी सभा द्वारा गणेश नारायण साबू चौक पर माहेश्वरी सभा रांची अध्यक्ष  किशन साबू ने झंडोत्तोलन किया |
 जहाँ माहेश्वरी सभा महिला संगठन एवं युवा संगठन के साथ आसपास के सभी लोग उपस्थित रहे

YMCA Public School, Dhurwa : Inter House Football Tournament (Senior)



Ranchi, Jharkhand  | August  | 16, 2023 :: 
 YMCA Public School, Dhurwa conducted an Inter House Football Tournament (Senior) on 16-08-2023. 
 
 P. S. Ghosh (Memeber, Commitee of Management of YMCA Dhurwa) was also present and shared the word of blessings to players during the Kick-off Ceremony.

1st Match:
 R. J. Solomon House (Red) scored 1- 0  against Mahatma Gandhi Dharma House (Green)

2nd Match:
Sir George Williams House (Blue) scored 2-1 against K. T. Paul House (Yellow). 
 
The Final will be played between R. J. Solomon House (Red) and Sir George Williams House (Blue).

Tuesday 15 August 2023

Indian Institute of Management, Ranchi launches the “Nature Connect” initiative on the occasion of Independence Day celebrations.

Ranchi, Jharkhand  | August  | 15, 2023 :: 
Indian Institute of Management, Ranchi launches the “Nature Connect” initiative on the occasion of Independence Day celebrations.

Through this endeavour, IIM Ranchi envisions enhancing well-being, fostering creativity, inculcating responsible consumption and nurturing resilience by embracing nature's innate qualities. Numerous studies underscore the positive impact of spending time in nature on mental health. The "Nature Connect" initiative is designed to alleviate stress, reduce anxiety, and combat depression while promoting overall well-being. By providing a sanctuary where individuals can reconnect with nature, the initiative aims to illuminate the healing potential of the natural world.

The program encompasses a variety of activities, ranging from campus walks to outdoor nature trails, designed to encourage participants to embrace moments of nature appreciation in their daily routines. Recognizing the interdependence between humans and the environment, the initiative is designed to nurture personal well-being and empower local communities. As part of the initiative, the institute is launching the "Rasabeda Trail," a unique ecotourism initiative fostering a symbiotic relationship between students and villagers. This trail aims to provide students with immersive experiences in nature while enabling villagers to develop sustainable income streams.

Through interactive learning stations, workshops, and guided experiences led by expert naturalists, the Rasabeda Trail provides a platform for individuals to enhance their understanding of the ecosystem, fostering a connection with the natural world. By blending education, adventure, and conservation, this trail aims to be a transformative journey that nurtures personal growth and an appreciation for nature.

Initially, different groups of IIM Ranchi students would be taken to this trail every month. The activity would be slowly opened for the entire community to explore "Nature Connect".

उद्योग भवन रांची मे झंडोत्तोलन

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 15, 2023 ::  दिनांक 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रातू रोड स्थित उद्योग भवन रांची के प्रांगण में प्रातः 10:30  जितेंद्र कुमार सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा सचिव उद्योग,उद्योग विभाग, झारखंड सरकार के कर कमलों द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। 
इस अवसर पर श्रीमती आकांक्षा रंजन, निदेशक, हथकरघा रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय 
 राखाल चन्द्र  बेसरा झा. प्र. से. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, 
 निरंजन तिर्की, उपनिदेशक ,हथकरघा रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय, 
 शैलेंद्र कुमार सिंह, उप विकास पदाधिकारी (वस्त्र) 
 राजीव रंजन, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र तथा 
उद्योग भवन रातू रोड रांची में निदेशालय 
के पदाधिकारी गण एवं बोर्ड के कर्मचारी उपस्थित थे। 
झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित बिक्री भवन एवं प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र रांची, जमशेदपुर, बोकारो, आमदा, सरायकेला खरसावां, राजनगर, दुमका ,कोडरमा, देवघर, पलामू प्रमंडल, दिल्ली एवं लखनऊ में भी झंडोत्तोलन किया गया सभी बिक्री केंद्रों में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया

मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम मोरहाबादी, रांची में ध्वजारोहण

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 15, 2023 ::
स्वतंत्रता दिवस 2023  के शुभ अवसर पर  मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम मोरहाबादी, रांची में हॉकी इंडिया के महासचिव सह हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने भारत का  राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और  झारखंड सहित भारत वर्ष के खेल  प्रेमियों को स्वतंत्रता दिवस बधाई और शुभकामना संदेश देते हुए कहा की आज भारत का हॉकी  धीरे धीरे  पुनः 45=50 वर्ष की भांति प्रदर्शन की ओर बढ़ रहा है और हम अभी टॉप 03 में पहुंच गए। रांची स्थित इस एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में मैं पूर्व भी झंडोतोलोन किया हूं, लेकिन इस वर्ष यह स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मानक का हो गया  अब  यहा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैच भी आयोजित किए जाएंगे। आज झारखंड में 07=07 एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम त्यार है और एक निर्माणाधीन भी है। आज के झंडोतोलन कार्यक्रम में हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, रजनीश कुमार,अरविंद सिंह,असुंता लकड़ा,जयंत केरकेट्टा इत्यादि उपस्थित थे।
   

Sunday 13 August 2023

झारखंड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) 2-6 नवंबर 2023 तक आयोजित करेगा "दिवाली मेला"

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 13, 2023 ::

◆झारखंड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) 2-6 नवंबर 2023 तक आयोजित करेगा "दिवाली मेला"

◆रांची के मोराबादी मैदान में "दिवाली मेला का होगा आयोजन

◆"दिवाली मेले" में विभिन्न स्टॉलों में लोग कर सकेंगे खरीददारी

◆स्टॉल के लिए JIASOWA से किया जा सकता है संपर्क

◆महिला उद्यमिता और ग्रामीण कारीगरों को बढ़ावा देना " दिवाली मेले" का उद्देश्य
======================

झारखण्ड आई.ए.एस. आफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (JIASOWA), रांची द्वारा इस साल दिनांक 2-6 नवंबर 2023 तक बहुप्रतिक्षित जेसोवा दिवाली मेला का आयोजन किया जा रहा है।* आज दिनांक 13.08.2023 जेसोवा की बैठक मे अध्यक्षा श्रीमती मिनी सिंह, सचिव श्रीमती मनु झा, एवम सभी सदस्य शामिल थे।

जेसोवा की ओर से 2003 से ही इस तरह का आयोजन लगातार किया जाता रहा है. दिवाली मेले का उद्देश्य महिला उद्यमिता और ग्रामीण कारीगरों को बढ़ावा देना है. मेले में गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से देश भर के कारीगर भाग लेंगे. दिवाली मेले में 200 से ज्यादा स्टॉलों पर ग्राहकों को खरीदारी का मौका मिलेगा. देश के कोने-कोने में प्रचलित लोक कलाओं से संबंधित उत्पाद, प्रचलित परिधान संग्रह उपलब्ध रहेगा.

दिवाली मिलन में बच्चों के साथ- साथ वयस्कों के लिए एडवेंचर गेम्स आकर्षण के मुख्य केंद्र होंगे. सावन मिलन में स्टॉलों और मनोरंजन के अलावा पूरे भारत के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जायेंगे. झूमर, छउ और अन्य पारंपरिक नृत्यों का आनंद भी मेले में आने वालों को मिलेगा. मेले में आगंतुकों की सुविधा के लिए मोबाइल एटीएम भी रहेगा. हेल्थ चेक अप कैंप, आधार पंजीकरण केंद्र एवं झारखंड सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी से संबंधित स्टॉल भी रहेंगे. 200 से ज्यादा स्टॉलों पर ग्राहकों को खरीदारी का मौका मिलेगा. देश के कोने-कोने में प्रचलित लोक कलाओं से संबंधित उत्पाद, प्रचलित परिधान संग्रह उपलब्ध रहेगा. स्टॉल के लिए इच्छुक लोग JIASOWA से संपर्क कर सकते हैं।

JIASOWA एक पंजीकृत सोसाइटी है, जो अपने स्थापना वर्ष से ही झारखण्ड में विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी कार्यों में अपनी सहभागिता प्रदर्शित करता रहा है। संस्था द्वारा आयोजित मेले के आयोजन से होने वाले आय, विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी कार्यों पर खर्च किये जाते हैं। जैसे- हेल्थ चेकअप कैम्प, समाज में पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, नेत्रहीन विद्यालय, मूक एवं बधिर विद्यालय, प्रोबेशन होम, वृद्धाश्रम एवं अन्य जरूरतमंद लोगों के बीच उनके जरूरत की सामग्रियों का समय-समय पर वितरण, उनकी चिकित्सा हेतु अनुदान, पौधारोपण अभियान आदि।

लोहरदगा में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव का हुआ भव्य स्वागत : सांसदों, मंत्री और डीआरएम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए किया रवाना

लोहरदगा में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव का हुआ भव्य स्वागत : सांसदों, मंत्री और डीआरएम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए किया रवाना 

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रस्तावित रांची- वाराणसी वंदे भारत ट्रेन शीघ्र लोहरदगा होकर चलेगी

 डीआरएम ने कहा कि क्षेत्र के जिलों के अलावा ओडिशा और छत्तीसगढ़ के लोगों को भी मिलेगा लाभ


राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव का स्वागत के लिए लोग बैंड बाजा और ढोल नगाड़े के साथ स्टेशन पहुंचे थे 


सांसद सुदर्शन भगत धीरज प्रसाद साहू समीर उरांव और मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव कार्यक्रम में हुए शामिल

रांची रेल मंडल के नए डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने अतिथियों का किया स्वागत

लोहरदगा, संवाददाता।
लोहरदगा के 112 सालों के रेलवे इतिहास में 13 अगस्त का दिन ऐतिहासिक और खुशियों से भरा रहा। 
       यह यादगार पल भारत के आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष 2023 में रांची- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के लोहरदगा में ठहराव से जिलावासियों के अलावा आसपास के राज्यों और जिलों के लोगों के लिए सौगात साबित हुआ।
         लोहरदगा रेलवे स्टेशन में रांची से चलकर रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस शाम 6:10 बजे जैसे ही हार्न बजाकर पहुंची, तो हजारों की भीड़ ने राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव का लोगों ने बैंडबाजे, ढोल- नगाड़े और तिरंगे के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से किया।
        लोहरदगा स्टेशन से पूर्व केंद्रीय मंत्री सह- लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, रास सांसद समीर उरांव, पूर्व केंद्रीय मंत्री-सह- राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया। इस विशेष मौके पर रेलवे के रांची नये डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा, एडीआरएम मनीष कुमार, सीनियर डीसीएम थांगा बालन, सीनियर डीईएन प्रियम शंकर, आरपीएफ के डीसीई पवन कुमार, डीसीएम देबराज बनर्जी डीसीएम- सह- सीपीआरओ निशांत कुमार आदि रांची रेल मंडल के अधिकारी सेमत बड़ी संख्या में लोहरदगा के प्रबुद्धजन मौजूद थे। 

         इसके पूर्व लोहरदगा रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोस सांसद-सह- पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि लोहरदगा और झारखंड के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। आजादी के अमृत महोत्सव पर केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय ने जनजातीय क्षेत्र लोहरदगा में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को बड़ी सौगात के रूप में दिया है। सभी जनप्रतिनिधियों के सतत प्रयास से यह सफलता मिली है।
       उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में रांची- वाराणसी वंदे भारत, रांची- मुंबई एलटीई एक्सप्रेस, रांची- जयपुर, रांची- अजमेर शरीफ, रांची- लखनऊ समेत कई स्थानों की ट्रेन लोहरदगा(ठहराव के साथ) होकर चलेगी।

   राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने इस मौके पर कहा की लोहरदगा से जुड़े केंद्र में हम तीन जनप्रतिनिधि हैं। शीघ्र ही दिल्ली में सभी मिलकर रेल मंत्री और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। लोहरदगा में अधिक से अधिक ट्रेनों का परिचालन और ठहराव हो इसकी मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि नेरोगेज के समय से ही लोहरदगा में ट्रेन सुविधाओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन होता रहा है। परिणाम स्वरूप आज यहां के जनप्रतिनिधियों ने मिलकर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को सुनिश्चित किया है। इसके लिए हम सभी को बधाई देते हैं।
        उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया कि रेलवे को लोहरदगा से कोरबा तक गुमला होते हुए रेल लाइन बिछाने का काम करना चाहिए। 
  सांसद समीर उरांव ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता के आशाओं- आकांक्षाओं के अनुरूप भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुक्ष्मता के साथ इस क्षेत्र का अध्ययन किया। फिर ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दी। हम रेल मंत्रालय, प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि आम जनों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को रेलवे द्वारा लगातार बढ़ाने का काम किया जा है। लोहरदगा में आने वाले दिनों में कई ट्रेनें चलेगी।
 पूर्व केंद्रीय मंत्री सह-झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर राव ने इस मौके पर लोहरदगा के रेल इतिहास के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आंदोलन से ट्रेन की सुविधा मिली है। हम सभी मिलकर इस क्षेत्र को रेलवे कनेक्टिविटी के दृष्टिकोण से बेहतर बनाने का काम करेंगे।
 रांची के नए डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि एसई रेलवे के लोहरदगा स्टेशन में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल लोहरदगा बल्कि लातेहार, रांची जिले के बेड़ो और चान्हो,गुमला, सिमडेगा, नेतरहाट, महुआडांड़ आदि इलाकों के अलावा छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।
     रविवार लोहरदगा से पहली बार राजधानी एक्सप्रेस में सवार होकर 50 से अधिक मुसाफिर दिल्ली के लिए रवाना हुए। इनमें महिलाओं की संख्या भी उल्लेखनीय थी। उनके चेहरे पर खुशी और उमंग था। यात्रियों शंकर लाल अग्रवाल, शारो देवी, मनोज कुमार, प्रेम अग्रवाल, सुंदर देवी, अलीशा गर्ग, रीना खलखो, हिमांशु भगत, शैलेश उरांव आदि ने कहा कि  निश्चित रूप से यह ट्रेन क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
           चेंबर ऑफ कॉमर्स के रितेश कुमार, राजेश महतो की अगुवाई में अधिकारियों ने राजधानी एक्सप्रेस के ड्राइवरों, टीटीई, सुरक्षाकर्मी और अन्य स्टाफ का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के ऐतिहासिक पल को देखने के लिए पहुंचे थे। ट्रेन के पहुंचते ही सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई।इसी साल जुलाई महीने में फुट ओवर ब्रिज और नए प्लेटफार्म का शुभारंभ जन प्रतिनिधियों ने किया था। राजधानी एक्सप्रेस के लोहरदगा होकर चलने से दिल्ली का सफर  महज 16 घंटे में तय करना संभव हो जायेगा।
फोटो फोटो

रांची की स्तुति जैन को वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग कांग्रेस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान

 रांची की स्तुति जैन ने स्टेट लेवल असम इंटरनेशनल लेवल आर्गेनाइजेशन में वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग कांग्रेस में प्रतियोगिता में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और उन्हें अब नेशनल में डायरेक्ट एंट्री मिल चुकी है । अब वह नेशनल पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में श्रीमती यशोदा देवी होंगी एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 13, 2023 ::

डुमरी विधानसभा उपचुनाव  में  श्रीमती यशोदा देवी होंगी एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी 
•   17 अगस्त को श्रीमती यशोदा देवी करेगी नामांकन

 
  पाँच सितंबर को होने वाले डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए गठबंधन ने झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय दामोदर महतो की पत्नी श्रीमती यशोदा देवी को प्रत्याशी घोषित किया है। 
आज हरमू स्थित भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी और आजसू पार्टी की बैठक में आजसू पार्टी की श्रीमती यशोदा देवी को डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए की उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया।
 साथ ही एनडीए गठबंधन के सभी सहयोगी एक साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से जिस तरह लोकसभा चुनाव 2019 में डुमरी विधानसभा से जो जनादेश प्राप्त किया था इस आंकड़े को पार करके जीत सुनिश्चित करने का निश्चय किया है।

श्रीमती यशोदा देवी दिनांक 17 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेगी।
 इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष  सुदेश कुमार महतो के साथ-साथ आजसू पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।

Saturday 12 August 2023

दूसरी झारखंड राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस 18 से जमशेदपुर में


दूसरी झारखंड राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस 18 से जमशेदपुर में 
रांची  : द्वितीय झारखंड राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता आगामी 18 अगस्त से जमशेदपुर में आयोजित की जाएगी यह जानकारी झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के सचिव समरजीत सिंह ने दी उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए सभी आवश्यक तैयारियां जोरों पर चल रही है प्रतियोगिता जीआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित की जाएगी जिसमें अंडर 11  अंडर 13, 15, 17 और  19 आयु  ग्रुप के अलावा सीनियर व महिला और पुरुष वर्ग के भी स्पर्धाएं होगी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि आगामी 14 अगस्त निर्धारित की गई है अंडर 11 से 15 आयु वर्ग के लिए प्रवेश₹200 17 और अंदर-19 आयु वर्ग के लिए प्रवेश शुल्क ₹300 और सीनियर के लिए ₹500 प्रविष्टि फीस रखी गई है जबकि पहले झारखंड राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता साहिबगंज में सफलतापूर्वक आयोजित हो चुकी है इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रांची जिला की  टीम का चयन किया जाएगा जो इस प्रतियोगिता में भाग लेगी
विशेष जानकारी के लिए आयोजन सचिव उज्जवल चटर्जी से संपर्क किया जा सकता है प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था निशुल्क की गई है

यज्ञ और कथा सनातन के प्राण - पं रामदेव

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 12, 2023 ::
राम जानकी मंदिर हाउसिंग कालानी बरियातू में उन्नीस जुलाई से बारह अगस्त तक स्थानीय पुजारी और ज्योतिष,तंत्र,कर्मकांड तथा अध्यात्म के ख्याति प्राप्त कथा वाचक पं रामदेव पाण्डेय ने श्रीमद्भागवत, देवीभागवत तथा शिवपुराण की कथा सावन  पुरुषोत्तम मास में कर भक्ति की अविरल धारा बरियातू क्षेत्र में बहायी है , पण्डित जी के कथा में दार्शनिक, तत्व विवेचना, राष्ट्रवाद और वैदिक काल के घटनाक्रम को प्रासंगिक बनाकर रखने की अद्भुत कला से श्रोताओं में जागृति आई है, शिव और बगलामुखी के उपासक पण्डित जी बरियातू के अलावा इरबा ओइना, डाइमण्ड सिटी में सात फीट के नर्मदेश्वर महामृत्युंजय नाथ शिव मंदिर बना रहे हैं जिस नर्मदेश्वर शिव को खरगोन खण्डवा से लाया गया है , पण्डित जी का दावा है कि यह दुनिया का दुसरा बड़ा नर्मदेश्वर शिव लिंग है जो तीन टन वजन का भी है यही सामने उड़िसा से चार फुट का विशाल नन्दी भी बिराजमान है, सावन में दोनों मन्दिर में पण्डित जी भण्डारा रखते हैं , बरियातू में भण्डारा सताइस अगस्त को होगी, आज कथा के विश्राम पर पण्डित जी ने कहा कि जो भी परिवार, संस्था, मन्दिर उपरोक्त कोई भी कथा का आयोजन चाहती है तो सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए निःशुल्क कथा करेंगे, यदि संगीतमय कथा करानी होगी तो तीन  वाद्य कलाकरों की दक्षिणा लगेंगी, विद्यालय और क्लासेस भी गीता ,शिव,राम , कृष्ण पर मोटिवेशनल सेमिनार रखते हैं तो इन्हें भी निःशुल्क सेवा  रांची में मिलेंगी, मां बगलामुखी ब्रह्म विद्या संस्थान सोसायटी रांची भी कथा ,सेमिनार,यज्ञ आयोजन में सहयोग करेगी,  क्योंकि यज्ञ,कथा, सत्संग ही सनातन के प्राण है और कथा वाचकों को अपनी विद्या बुद्धि बेचना नहीं चाहिए, यह भी पंच यज्ञ मे एक ज्ञान यज्ञ है , पं जी इस बृहद आयोजन के लिए आयोजक,भक्त,श्रोता और मिडिया को आशीर्वाद दिया,

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस :: किसी भी देश की ताकत का अंदाजा उस देश के युवाओं की सक्षम कार्यप्रणाली और विचारों पर निर्भर : गुड़िया झा

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 12, 2023 :: किसी भी देश की ताकत का अंदाजा उस देश के युवाओं की सक्षम कार्यप्रणाली और विचारों पर निर्भर करता है। सीधे शब्दों में कहें तो प्रतिभाशाली युवा किसी भी देश की उस मजबूत पिलर की तरह होते हैं जो उस देश को पूरी दुनिया के सामने मिशाल की तरह पेश करते हैं। 
देश में नई तकनीक के निर्माण, राजनीति से लेकर व्यापार तक सबकुछ इन युवाओं की कार्यकुशलता पर निर्भर करता है। 
देश की अर्थव्यवस्था में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए एक मंच और दिन की जरूरत को महसूस कर 12 अगस्त के दिन अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। युवाओं का जोश अपने देश के प्रति यूं ही बना रहे इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान देकर आने वाले समय में उन्हें और भी ज्यादा सशक्त बनाया जा सकता है।
1, शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान।
युवाओं को आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शारीरिक स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान देना होगा। हमारे बुजुर्गों ने भी कहा कि इस उम्र में बनाई गई अच्छी सेहत आगे के समय के लिए अच्छा माना जाता है। इसके लिए घर में बने स्वच्छ और ताजा भोजन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। सोने और सुबह उठने का एक निश्चित समय निर्धारित कर अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करना भी एक कला है। प्रतिदिन ध्यान के लिए समय निकालना भी उनकी दिनचर्या में शामिल हो। 
कई बार शारीरिक स्वास्थ्य की तरफ ध्यान तो दिया जाता है लेकिन मानसिक स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। अगर इस तरफ भी थोड़ा ध्यान दिया जाए तो युवाओं में अपने लक्ष्य के प्रति ज्यादा समर्पण की भावना होगी। 
आज आगे निकलने की होड़ ने युवाओं में एक आजीब सी विकृति पैदा कर दी है। कुछ असर उनमें संगति का भी होता है। अपने दोस्तों से हर चीज में बराबरी का दिखावा कर वो अपना बहुमूल्य समय यूं ही गंवा देते हैं। सबसे पहले तो उन्हें यह समझना होगा कि सभी की योग्यता और क्षमता अलग होती है। वे अपनी सही योग्यता और क्षमता का आकलन कर अपने मंजिल की तरफ कदम बढायें। 
लोगों की बातों में भ्रमित होने और गलत दिशा में रास्ता पकड़ने से अच्छा है कि थोड़ा धैर्य रख कर बड़ों के अनुभव से सीख लें। 
दूसरी बात यह है कि किसी भी तरह के नशे को अपनी आदत में शामिल न करें। क्योंकि यह वो जाल है जिसमें एक बार फंसने के बाद उससे निकलना मुश्किल है। 
इसके लिए सबसे अच्छा यह है कि वे शिक्षा के साथ अपनी संस्कृति से भी जुड़े रहें। हमारी भारतीय संस्कृति का पूरी दुनिया में डंका बजा है। अपने बड़ों से सीख लेकर नई पीढ़ी ही इसकी गरिमा को बचा सकती है। 
2, अपनी ऊर्जा का सही उपयोग।
युवावस्था एक ऐसा समय होता है ,जब उनमें ऊर्जा की भरपूर मात्रा होती है। कई बार वे अपनी कीमती ऊर्जा को अनावश्यक कार्यों में खर्च कर देते हैं। जिसका नतीजा यह होता है कि जिस कीमती ऊर्जा का उपयोग उन्हें अपने लक्ष्य प्राप्ति में करना चाहिए  उसका उपयोग वे अनावश्यक गतिविधियों में करते हैं। जीवन का हर पल कीमती है। उसे सही दिशा में लगायें। संघर्ष से घबराएं नहीं क्योंकि संघर्ष जितना कठिन होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। शिक्षा के साथ व्यवहारिक शिक्षा पर भी ध्यान देकर वे और भी ज्यादा सशक्त बन सकते हैं।

 

Friday 11 August 2023

शिव पार्वती विवाह जगत के कल्याण के लिए हुआ : पं रामदेव पाण्डेय

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 11, 2023 ::
विवाह केवल शरीर सुख के लिए नहीं है , विवाह जगत के कल्याण के लिए होता है , विवाह से आपके नीचे हजारों पिडियां चलती है, इसके साथ ही समाज का निर्माण होता है,
शिव विवाह जगत के कल्याण के लिए पार्वती से हुआ, ताकि समाज में ब्याप्त तारकासुर जैसे राक्षसी शक्तियां का वध हो ,
 शिव स्वयं के विवाह में नान्दीमुख श्राद्ध और ग्रहों की शान्ति कर विवाह किया जबकि मंगल इनका पुत्र हैं , 
आज विश्व में विवाह का आधार छिन्न-भिन्न हो रहा है , 
आज लिभ रिलेशनशिप ने अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देश में मुश्किल हो गया है , ये देश भारतीय विवाह परम्परा को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं, क्योंकि इस रिलेशनशिप में बच्चों का लालन पालन, मेंटर और मानसिक स्थिति पर प्रभावी होता है, शिव राम भी बहुत विवाह के पोषक नहीं है , बहु-विवाह अंतर्जातीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय विवाह से लोक संस्कृति को भी खतरा है , इसलिए अर्जुन ने वर्ण संकरता को नाश का कारक गीता में माना है , जिन सभ्यताओं में वर्ण संकरता और बहु विवाह का प्रचलन आया वे सभ्यता ही मिट गयी क्योंकि वहां की संस्कृति और विवाह संस्था टुट रही है , लिभ रिलेशनशिप राष्ट्र के लिए अभिशाप है, पं रामदेव पाण्डेय ने राम-जानकी मन्दिर बरियातू में शिव पुराण की कथा में कहा है ,


Thursday 10 August 2023

यज्ञ मित्र भी हैं और शत्रु भी - पं रामदेव


 यज्ञ मित्र भी हैं और शत्रु भी - पं रामदेव

सती ने योगाग्नि में स्वयं को जला लिया शिवगण एक सौ करोड़ शिवगण ने दक्ष यज्ञ को विध्वंस किया, वीरभद्र ने  सती पिता दक्ष का माथा काट कर जला दिया, शिव समाधी में थे , शिव सुचना पाकर सती के पास गये और दक्ष को बकरे का माथा लगा दिया ,शिव सर्जन है ससुर का, कभी शिव गणेश जी को हाथी का माथा प्रत्यारोपण कर दिया, जो आज भी सम्भव नहीं है , इसलिए सर्जन के आइकन शिव है , यह नृत्य मे नटराज है, सती के प्राण त्याग से विश्व को एक सौ आठ सिद्ध पीठ मिला है, अखण्ड भारत में कंधार से माम्यार तक और कन्याकुमारी से चीन तक है , चीन में नील सरस्वती तारा देवी है, यह बौद्ध के पुजनीय देवी है , यक्ष का यज्ञ तामस था  शिव को नीचा दिखाने के लिए किया था, जो मन्दिरों, तीर्थ स्थलों की यात्रा तामस भाव से करतें हैं उन्हें भी परिणाम भुगतना पड़ता है क्योंकि यज्ञ के समान कोई न न मित्र हैं न शत्रु है, दशरथ,राम, द्रुपद के लिए यज्ञ मित्र हैं तो दक्ष, रावण के लिए शत्रु है ,सती ही पार्वती हुई,सनातन में न मनुष्य मरता न देवता और मानवीय विचार से मरता है तो एक सौ आठ तीर्थ स्थल बनाकर जाता है , शिव ने क्षमा दान भी दिया,   ऐसी अद्भुत घटना दुनिया के किसी पंथ में नहीं देखेंगे, दुनियां के कथित धर्म में रक्तरंजित इतिहास दुखांत ही रहा है जिनमें बाल ,महिला और लाचार मजबूर की हिंसा हुई है ,कल्चरल पैथोलॉजिकल थ्योरी मे अमेरिका ,युरोप में दास और गुलाम प्रथा, श्वेत अश्वेत बुराईयां आई, गुलाम का बच्चे गुलाम होंगे, तो स्ट्रेटजिक थ्योरी अरब देशों मे मुगलों , मंगोल से जापान चीन की सेना मे आया युद्ध के बाद स्त्रियां के साथ हिंसात्मक रूख अपनाया , युद्ध में हारे देश की महिला शोषण का शिकार हुई,और धर्मान्तरण करने को मजबुर‌ हुई ,यह है विदेशी धर्मों का सिद्धांत, पर सनातन ग्रंथों में देवता और राक्षसों की अनेकों युद्ध है , लेकिन स्त्री और बाल हिंसा राक्षसों ने भी नहीं किया, बली ने लक्ष्मी को बहन बनाया था तो कृष्ण ने बानासुर को समधी बना लिया था , इस तरह सनातन में शिव ने युद्ध के बाद भी प्रतिद्वंद्वी को मान सम्मान दिया चाहे वह दक्ष हो या रावण , पं रामदेव पाण्डेय ने राम जानकी मंदिर हाउसिंग कालानी बरियातू में ताइसंवे दिन की कथा में शिव चरित्र में कहा कथा शनिवार तक चलेगी,

Wednesday 9 August 2023

राज्य स्तरीय प्री सुब्रोतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 :: सिमडेगा, गुमला और जे एस एस पी एस की टीम बनी विजेता

राज्य स्तरीय प्री सुब्रोतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 :: सिमडेगा, गुमला और जे एस एस पी एस की टीम बनी विजेता

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् , रांची के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय प्री सुब्रोतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का समापन बिरसा मुंडा एथेलेटिक्स स्टेडियम खेल गांव रांची में हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन तीनों कैटेगरी का फाइनल मैच खेला गया।
पहला फाइनल अंडर 14 बालक में एस एस हाई स्कूल सिमडेगा ने संत इग्नायसिस हाई स्कूल गुमला को 1-1 बराबरी मुकबले के पश्चात एक्स्ट्रा टाइम में 1 गोल कर 2-1 से विजेता बन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बंगलोर का टिकट कंफर्म किया।
दुसरा फाइनल अंडर 17 बालिका में संत पैट्रिक्स हाई स्कूल गुमला ने जे एस एस पी एस रांची को 1-0 से हरा कर राज्य चैंपियन बन राष्ट्रीय सुब्रतो कप नई दिल्ली के लिया अपना स्थान पक्का किया।
तीसरे फाइनल अंडर 17 बालक में जे एस एस पी एस रांची ने प्लस टू जिला स्कूल, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम को 3-1 से हरा कर विजेता बनी।
विजेताओं को पदक और ट्रॉफी खिलाड़ियों मुख्य अतिथि- श्री गुलाम रब्बानी (महासचिव झारखंड फुटबॉल संघ), विशिष्ट अतिथि- श्री प्रमोद कुमार सिन्हा (विशेषज्ञ अनुश्ररवण शोध एवं मूल्यांकन, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् रांची) - श्री अजय मुकुल टोप्पो (प्रशासनिक पदाधिकारी जे एस एस पी एस रांची) ने प्रदान किया। इस मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् रांची के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रतियोगिता नोडल पदाधिकारी श्री धीरसेन सोरेंग ने कहा कि बच्चों का प्रर्दशन बेहतरीन रहा, बहुत जल्द विजेता टीम के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जायेगा और निश्चित तौर पर झारखंड की टीम 62वीं सब्रोतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता होगी।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के प्रभात रंजन तिवारी, एम मोदस्सर, समीर कुमार, उमेश दास, शंकर पाल, निशा पन्ना, चंद्रदेव सिंह, जावेद अंसारी, विद्या कुमारी, कलावती कुमारी, जितेंद्र कच्छप, जगजीत सिंग ने मुख्य भूमिका निभाई।

* व्यक्तिगत पुरुस्कार

* अंडर 14 बालक
प्लेयर ऑफ द मैच- अजय उरांव (एस एस हाई स्कूल सिमडेगा)
बेस्ट गोल कीपर- सुमित कच्छप (संत इग्नायसिस हाई स्कूल, गुमला)
प्लेयर ऑफ द सीरीज- अनीश कुजूर (एस एस हाई स्कूल सिमडेगा)

* अंडर 17 बालिका
प्लेयर ऑफ द मैच- अल्फा कांडूलना (संत पैट्रिक हाई स्कूल गुमला)
बेस्ट गोल कीपर- सूरज मुनि (संत पैट्रिक हाई स्कूल गुमला)
प्लेयर ऑफ द सीरीज- पूजा कुमारी (जे एस एस पी एस, रांची)

* अंडर 17 बालक
प्लेयर ऑफ द मैच- महेंद्र बेदिया (जे एस एस पी एस, रांची)
बेस्ट गोल कीपर- अपरैल गोप (प्लस टू जिला स्कूल चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम)
प्लेयर ऑफ द सीरीज- कृष्णा कुमार (जे एस एस पी एस, रांची)

Amity University Jharkhand hosts Online Invited Talk on World Indigenous Day



Ranchi,Jharkhand  | August  | 09, 2023 :: 
 In keeping with the vision and mission of Amity University Jharkhand’s  Founder President & Chancellor, the SC/ST Committee and the Student Welfare Department, Amity University Jharkhand organized an Online Invited Talk on World Indigenous Day on 9th August 2023. 

Dr. Ashok K. Srivastava, Pro Vice Chancellor, Amity University Jharkhand conveyed his greetings on this occasion. 

The objective of celebrating World Indigenous Day was to raise awareness, promote understanding and honor the cultures, contributions, and rights of the Indigenous peoples around the world, with special reference to Jharkhand.
 This event provided an opportunity to engage with Indigenous communities, their histories, traditions and contemporary issues, while fostering a sense of respect, inclusivity, and cultural appreciation within the University community.
Addressing the audience, Dr. Ambrish Gautam, Assistant Professor, Amity School of Business, Amity University Jharkhand, the key speaker of the event,  discussed the human rights related to the Jharkhand tribes, the origin of some of the regional language words mentioned in the census, issues concerning the tribes and women's rights pertaining to these indigenous communities. 
The event ended with a vote of thanks expressed by Dr. Shovona Choudhury, Associate Professor and Asst. Dean, Student Welfare, and Head of Institute, Arts & Commerce, Amity University Jharkhand. 

 



झारखंड के वैद्यनाथ धाम में है बगलामुखी जी का धाम - पं रामदेव पाण्डेय

झारखंड के वैद्यनाथ धाम में है बगलामुखी जी का धाम - पं रामदेव पाण्डेय

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 09, 2023 ::


 • बगलामुखी के सामने बैठे हैं वैद्यनाथ
• दक्ष यज्ञ के पुर्व से है वैद्यनाथ धाम 

 हरिद्वार दक्ष यज्ञ में सती के शरीर योगाग्नि में जला और शिव कंधार ,चीन से माम्यार तक सती प्रेम में सती के जले शरीर को लेकर पागलों की भांति हजारों साल भटकते रहे तब संहार का क्रम रूक गया,इसे देखकर विष्णु ने सुदर्शन चक्र से सती के जले हुए शरीर को एक सौ आठ खण्ड में बांट दिया वह सती का अंग एक-सौ आठ जगह पर गिरा तो इतना ही सिद्ध पीठ बना गया , पं रामदेव पाण्डेय ने राम-जानकी मन्दिर बरियातू में बाईसवें दिन की कथा में देवी भागवत सप्तम स्कंध अध्याय अड़तीस श्लोक चौदह  गीता प्रेस गोरखपुर तथा खेमराज श्री कृष्ण दास कल्याण प्रेस  के संस्करण को उद्धरित करते कहा कि स्वयं आदि शक्ति ने हिमालय राजा को बताया झारखंड में वैद्यनाथ धाम देवघर में मै बगलामुखी देवी के रुप में हूं,  गया में मंगला के नाम से हूं,  यह शास्त्रीय प्रमाण है, अर्थात बाबा मंदिर को पीछे बगलामुखी का स्थान वैदिक कालीन है , इसलिए बैद्यनाथ ज्योतिलिंग भी बगलामुखी देवी के सामने स्थित है, यह बगलामुखी दस महाविद्या में एक विद्या है, जब शिव सती विछोह में ब्रह्मांड को नष्ट करने चले तो दस दिशा से दस महाविद्या जो सती का ही स्वरूप था, प्रकट हुई और शिव को ब्रह्मांड को नष्ट करने से रोका, उसी विद्या में बगलामुखी देवी है जिसे पीताम्बरा देवी कहते हैं , जो सौराष्ट्र में हल्दी रंग के सागर में चतुर्दशी मंगलवार को राक्षसों के बध के लिए प्रकट हुई, इसके भैरव महाकाल, देवता वाराह है क्यों वाराह कल्प में प्रतिष्ठित हुई, मध्यप्रदेश के नलखेड़ा में बगलामुखी का मन्दिर महाभारत काल का है तो दतिया का बगलामुखी मंदिर इसी सदी का है एक बाबा ने नलखेड़ा से आकर अश्वत्थामा के पुण्य भूमि में बगलामुखी देवी का स्थापना किया , कामाख्या में सती का काम भाग गिरा जहां त्रिपुर भैरवी है तो  जिह्वा चीन में  जिसे नील सरस्वती या बौद्ध तारा देवी कहते हैं , तीन सिद्ध पीठ बंगला देश और माम्यार में भी है , पं रामदेव स्वयं भी बगलामुखी उपासक हैं जिन्होंने गहनता से इसकी खोज पुराणों से की है ,           
 

Tuesday 8 August 2023

जीवन में द्वंद को दुर किजीए : पं रामदेव पाण्डेय

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 08, 2023 :
शिवपुराण के कथा में पं रामदेव पाण्डेय ने आज पांचवें दिन की कथा सती शिव प्रसंग में कहा कि
द्वंद को ही हम शक या भ्रम भी कहते हैं, इस द्वंद्व में सती,सीता, ब्रह्मा, यशोदा और अर्जुन भी पड़े,यह द्वंद अपनों से ही होता है, कभी कभी यह द्वंद पारिवारिक सुख शांति को भी छिन्न-भिन्न कर देता है, इस द्वंद्व को शीघ्र ही समाप्त कर देना चाहिए, सती को द्वंद है राम परम ब्रह्म है या नहीं है तो ब्रह्म दाम्पत्य जीवन में रोता है तो फिर ब्रह्म क्यों रोता है ,इस द्वंद्व का समाधान शिव करते हैं पर शिव पर विश्वास नहीं कर राम का परीक्षा लेने जाती है, परिणाम शिव से दुर हजारों साल रहना पड़ा क्योंकि शिव सती के इस कृत्य से महासमाधि में चले गये और सती को स्वयं ही पिता के यज्ञ में जलकर मरना पड़ता है, और अब इस द्वंद्व का लाभ दुष्ट पड़ोसी उठाता है , तारकासुर ने फायदा उठाया कि अब शिव काम गृहस्थी से दुर है सती को माता का दर्जा दे चुके हैं तो तारकासुर ने ब्रह्मा से आशीर्वाद लिया की शिव का जैविक पुत्र से ही मरें या अमर रहें, इस द्वंद्व का परिणाम हुआ दक्ष के यज्ञ का विनाश क्यों कि दक्ष भी द्वंद में है शिव अकाल पुरुष, महाकाल, त्रिलोकी नहीं श्मशानी अघोरी है , इसे यज्ञ में क्यों आमंत्रण करें, यशोदा को द्वंद है यह कृष्ण देवकी बसुदेव का उद्धार कंस को मारकर पाएगा की नहीं , अर्जुन को द्वंद है यह कृष्ण मेरा फुफेरा भाई बहनोई और रथ चालक है यह कैसे भगवान विश्वात्मा हो सकता है,  सीता को द्वंद है सोने का हिरण, सोने की लंका की पर हनुमान जी ने पृथ्वी के आकार का अपना सोने का शरीर बना लिया और  सीता का भ्रम दुर किया यह काम तो राम का सेवक कर सकता है माता पिता तो विश्वात्मा है इसलिए घर , कार्यालय, समाज और राष्ट्र में द्वंद है तो शीघ्र दुर किजीए, यही कथा कहती हैं , जीवन में द्वंद को दुर किजीए,



Monday 7 August 2023

झारखंड वुशु दल पटना पहुची,पहले दिन के मैच में शिवम उरांव को कांस्य पदक

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 07, 2023 ::
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, पटना:
पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रारंभ हुई 22वी जुनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड टीम पटना पहुंची।
आज इस प्रतियोगिता के पहले ही दिन शिवम उरांव ने खाता खोला और कांस्य पदक जीता।
पटना पहुँचे झारखंड वुशु दल में कुल 30 खिलाड़ी और 4 अधिकारी शामिल है।
यह प्रतियोगिता दिनाँक 11 अगस्त तक चलेगी।
इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के विभिन्न इकाइयों के तकरीबन ग्यारह सौ खिलाड़ी और अधिकारी भाग ले रहे है।

ये खिलाड़ी ले रहे है भाग:-
सूमो कुमारीं, इभा कुमारीं, तनु कुमारीं,विक्रम कुमार गंझू, प्रिंस कुमार महतो, अनित मुंडा, एल प्लेटोदिप सिंह,प्रिया गाड़ी,कोमोला कुमारीं, रोशनी कुमारीं, शीतल कुमारीं, शिवम उरांव, त्रिवेणी मिंज, अंशिका साहू, यमुना लोहार,आरती कुमारीं, सुमन सुरभि उरांव,जुली कुमारीं,अमन अंसारी,आरिफ हुसैन,रोहित कुमार महतो,
सुंदरम तिग्गा,समीर भुइयां,ज्ञान गौरव,यश कुमार दत्ता, राज कुमार,त्रिलोचन बेदिया,फणीभूषण बेदिया,जितेंद्र महतो
  झारखंड वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारियों डॉ प्रदीप वर्मा,डॉ कविता सिंह, चंचल भट्टाचार्य, डॉ अंशु साहू,शशिकांत पांडे,गोकुलानंद मिश्र,रज़ि अहमद,उदय साहू,शैलेन्द्र कुमार, मनोज साहू,प्रियदर्शी अमर,रत्नेश कुमार, शैलेन्द्र दुबे,दीपक गोप, शिवेंद्र दुबे,अमरेन्द्र द्विवेदी  आदि ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

बारिश शुरू होते ही खिजरी विधायक ने अपने खेतों पर चलाया हल

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 07, 2023 ::  दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से किसानों को चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है, किसान अपने अपने खेतों में रोपाई शुरू कर दिए है। 
सोमवार को खिजरी के कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप भी आपने नामकुम स्थित पैतृक गांव चेने लुपुगंटोलीय अपने खेत में हल बैल लेकर खेती करने खेत में उतर गए।
 अपने व्यस्तम कार्यक्रम के बीच विधायक राजेश कच्छप परिवार के सदस्यों के साथ खेती करते दिखे।


Sunday 6 August 2023

अमरावती -कुसाई रोड निर्माण की मांग

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 06, 2023 ::
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  शशि भूषण राय ने क्षेत्रवासियों एवं   अधिकारियों के साथ अमरावती शिव मंदिर से लेके कुसाई बिजली सब स्टेशन के मार्ग का निरीक्षण किया एवं अविलंब इस रोड का निर्माण के मांग की I 

ओवर ब्रिज मुख्य मार्ग एवं नेपाल हाउस से होते हुए रांची रेलवे स्टेशन मार्ग पर भी काम चल रहा है जिससे अमरावत ,कृष्णापुरी, द्वारिका पुरी क्षेत्र की जनता इस रोड  बतौर वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल कर रहे हैं पर बरसात में रोड की स्थिति झज्जर हो जाने से उनको काफी कठिनाइयों हो रही। 
कांग्रेस नेता ने शशि भूषण राय ने मांग की लोकहित को देखते हुए अविलंब मार्ग को जिसमें अमरावती पुल और अमरावती-कुसाई रोड सड़क निर्माण शामिल है  उसे पूरा किया जाए जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिल सके।

सेंट्रल एकेडमी स्कूल के द्वारा 300 जरूरत मंदो के बीच भोजन का वितरण

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 06, 2023 ::
आज दिनांक 06 अगस्त 2023 दिन रविवार को कोई भूखा न सोए अभियान के तहत रिम्स परिसर के रोटी बैंक रांची के सेवा केंद्र के माध्यम से सेंट्रल एकेडमी स्कूल के द्वारा 300 जरूरत मंदो के बीच भोजन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में सेंट्रल एकेडमी स्कूल के निदेशक एच एस चतुरवेदी, राहुल रत्न सचिव प्राचार्य सुतापा भट्टाचार्य, सेंट्रल एकेडमी स्कूल के प्राचार्य ए के रॉय, समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी, रोटी बैंक रांची के संचालक विजय पाठक,गंगा यात्री पीयूष पाठक, पंकज साहू समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि रोटी बैंक रांची के द्वारा साल के 365 दिन रात्रि 08 बजे 300 जरूरतमंदो को भोजन कराया जाता है। 
इसी उद्देश्य से सेंट्रल एकेडमी स्कूल कि ओर से 300 जरूरत मंदो के बीच भोजन का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रावणी मजूमदार, मीनाक्षी सिंह, अनामिका मिश्रा, सुनीता प्रिया सरकार, नम्रता राज, सीमा परिधा, सीमा सहाय, प्रियंका शर्मा, सीमा सिंह, मिनी लकड़ा, काजल सिंह, ममता कुमारी, सुभाष सिंह, कुणाल मुखर्जी, आलोक सिंह, जॉली गोस्वामी,विकास  , पल्लवी, संतोष, अंकिता, आमिर, राखी आदि कई उपस्थित थे।

शिवलिंग पर क्या चढाऐ और क्या पाएं जानिए पं रामदेव पाण्डेय से

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 06, 2023 ::
शिव पुराण के अनुसार शिवलिंग पर कौन सा फल, फुल, रस चढ़ाएं और मनोकामना पुरी करें, इसके बारे में शिवपुराण की कथा में पं रामदेव पाण्डेय ने कहा कि प्रतिष्ठित शिवलिंग की पुजा कर आधि- व्याधि और सांसारिक सुख शांति समृद्धि पा सकते हैं, पर पूजन का समय निश्चित हो, दिन या रात जो भी हो आधी रात को भी शिव की अराधना होती है ,  
क्या चढ़ाने और हवन से क्या लाभ होता है 
पीली सरसों, सरसों तेल ,मिर्च,गोलकी से शत्रु का नाश होता है, मधु से भय की भागता है, ईख के रस ,गुड, शक्कर से आनन्द, गंगा जल से मुक्ति और भुक्ति , कुश तथा घी से निरोगिता, दुब घास से आयु वृद्धि, धतुरा और गेहूं से सन्तान का सभी सुख, तुलसी मंजरी और शम्मी से मुक्ति, आम मंजर से वैभव, कनेर फूल से रोग निवारण और शत्रु उच्चाटन, चमेली से वाहन ,पशु का लाभ , हरसिंगार से सुख, बेलपत्र से सभी कामनाओं की पुर्ति, तिसी  से प्रसन्नता, निर्गुण्डी आंवला से सुन्दरता, अकवन से स्वयं की आयु  सुन्दरता मिलती है इस तरह कमल, बेलपत्र,कुश, शंखपुष्पी, कल्हार, सफेद उड़हुल, गुलाब, गेंदा, रातरानी, हरसिंगार ,गजरा, क़दम, द्रोण, ईख , नारियल, अरहर , सात तरह के अनाज , गांजा, भांग,खजुर,  ऋतु फल फुल, पंचमेवा, पंच पलल्व, पंचामृत, भष्म, आदि शिव को प्रिय है , केवड़ा फुल शिव पर नहीं चढ़ता है पर साथ सज्या में लगता है ,चम्पा फुल केवल भादो में चढ़ता है , आरती चार बार चरण, दो बार नाभी, एक बार मुख, और सात बार सभी अंगों पर दीपक, कपुर, पानपता, कपड़ा, चंवर से लगाना चाहिए, 
सोमवार, , प्रदोष,त्रयोदशी, उतम तिथि है,
गायत्री मंत्र, रूद्रा अष्टअध्यायी से अभिषेक करे,
 मंगल ग्रह इनके पुत्र हैं और भैरव , हनुमान अंश के अवतार हैं, 
यह कथा राम जानकी मंदिर हाउसिंग कालानी बरियातू में छब्बीस जुलाई से बारह अगस्त तक चल रही है,

Saturday 5 August 2023

On August 20th, in the CCL Auditorium in Ranchi, a gathering of 15 Mount Everest summiters from all over India will come together.


Ranchi, Jharkhand  | August  | 05,2023 :: 

For the first time in India, 15 Mount Everest summiters from all over India will gather in Ranchi on August 20th. All the mountaineers will share their experiences at the Everest Summit organized by Ideate Inspire Ignite Foundation & Central Coal Limited (CCL) and supported by Modern Pythian Games and CyberPeace.

The summit will feature mountaineers from Jharkhand - Premalata Agarwal, Vinita Soren, and Hemant Gupta; from Uttar Pradesh - Satyarup Siddhanta; from West Bengal - Arunima Sinha; from Jammu and Kashmir - Colonel Ranveer Jamwal; from Madhya Pradesh - Megha Parmar; from Karnataka - Priyanka Mohite; from Maharashtra - Manisha Waghmare, Kuntal Joisher; and from Gujarat - Aditi Vaidya and Anuja Vaidya. The summit is being organized with the support of CCL by the Ignite Foundation's Founder Director and TEDxKanke organizer Rajeev Gupta, who said in the press conference that it is a matter of pride for all of us that 15 mountaineers are gathering together for the first time in Ranchi. The event is being held to mark the completion of 70 years of Everest's conquest. All mountaineers will share stories of courage, experience, and victory during their climbs. The objective of the summit is to show the youth how even seemingly impossible peaks can be conquered with courage. Mr. Gupta also mentioned that in 1953, for the first time in the world, two people, New Zealand's Edmund Hillary and Darjeeling's Tenzing Norgay, had conquered Everest. The height of Everest is 8,848 meters. Rajeev Gupta, Kanishka Poddar, Praveen Rajgadhia, Atul Agrawal, Alok Kumar, Amit Modi, Priti Gupta, and Bharat Agrawal were present at the press conference.

1. Priyanka Mohite: Priyanka Mohite from Maharashtra conquered Everest at the age of 21, becoming the youngest and the first Maharashtrian to do so. She received the Tenzing Norgay Adventure Award in 2020. In 2021, Priyanka scaled Mount Annapurna, and in 2022, she successfully climbed Mount Kanchenjunga.

2. Kuntal Joisher: Kuntal Joisher from Mumbai achieved the summit of Everest in 2016 and Mount Lhotse in 2018. He follows a vegetarian lifestyle and is an alumnus of USC Viterbi School of Engineering, California.

3. Anuja Anand Vaidya: Anuja Anand Vaidya has conquered Everest and various other peaks, including Aconcagua in Argentina, Manirang in Himachal Pradesh, Mount Elbrus in Europe, and Carstensz Pyramid in Indonesia. She also achieved the feat of conquering Mount Vinson Massif in Antarctica.

4. Aditi Vaidya: Aditi Vaidya climbed Everest along with her sister Anuja Vaidya. Apart from Everest, she has conquered Aconcagua in Argentina and several other mountain peaks. Aditi pursued her education, obtaining a B.B.A. from B.R.C.M. College of Business Administration and an M.Sc. in International Business from Queen Mary University in London.

5. Rudra Prasad Halder: Rudra Prasad Halder is a media operator from the West Bengal police who successfully summited Mount Everest on May 21, 2016. He commenced his Everest expedition on April 7, displaying determination and courage throughout his journey. He received training from the Nehru Institute of Mountaineering in Uttarkashi.

6. Megha Parmar: Megha Parmar from Madhya Pradesh achieved extraordinary feats, including summiting Everest and Island Peak in 2018. She is also the first woman to complete a technical scuba dive to a depth of 45 meters. Megha serves as an ambassador for the Beti Bachao Beti Padhao Abhiyan in Madhya Pradesh, empowering girls and women.

7. Manisha Waghmare: Manisha Waghmare successfully summited Everest with her six teammates. She is also a skilled volleyball player and has been honored with the Chhatrapati Award for her achievements in sports. Manisha underwent training at the Indian Cadet Force Camp in Aurangabad to prepare for her Everest expedition.

8. Bhagwan Chawale: Bhagwan Chawale, a Development Officer in LIC, successfully summited Everest in May 2018. Prior to this, he had conquered several other Himalayan peaks like Stok Kangri, Golep Kangri, Bhagirathi, Dwip Shikhar, and others. His remarkable achievements have earned him the Service Medal from the Indian Army. He is recognized as the Fastest Mountaineer in India.

9. Colonel Ranveer Jamwal: Colonel Ranveer Jamwal, an officer of the Indian Army from Jammu and Kashmir, has summited Everest three times. He received the Tenzing Norgay Adventure Award in 2013. He has climbed seven of the world's major summits. Colonel Jamwal has been honored as the Fastest Mountaineer in India.

10. Jamling Tenjing: Jamling Tenjing is the son of Tenzing Norgay, who was the first to summit Everest in 1953. Jamling successfully summited Everest twice, in 1996 and 2002. He has also authored a book called "Touching My Father's Soul," recounting his experiences during Everest expeditions.

11. Arunima Sinha: Arunima Sinha is a renowned Indian mountaineer who holds the distinction of being the first differently-abled woman to conquer the world's seven highest peaks. Apart from Everest, she has climbed Mount Kilimanjaro, Mount Elbrus, Mount Kosciuszko, Mount Aconcagua, Mount Denali, and Mount Vinson. Arunima was awarded the Padma Shri by the Government of India.

12. Satyarup Siddhanta: Satyarup Siddhanta is recorded in the Guinness World Records as the youngest mountaineer to achieve the feat of climbing all seven summits. He also conquered the seven volcanic summits. He became the first Indian to achieve this remarkable feat.

13. Hemant Gupta: Popularly known as "Man of Steel," Hemant Gupta successfully summited Everest in 2017. He has also climbed Mount Aconcagua, Mount Bhagirathi, Lobuche East, Island Peak, and Mount Kanamo. Hemant started his career with Tata Steel after completing his education at IIT Bombay.

14. Vineta Soren: Vineta Soren from Saraykela, Jharkhand, is the first tribal woman from India to summit Everest. She accomplished this feat along with her two companions under the Eco-Everest Spring Campaign in 2012. Vineta has also undertaken a remarkable journey of approximately two thousand kilometers from Bhuj, Gujarat, to the Wagah border in Punjab as part of the Thar Desert Campaign.

15. Prem Lata Agrawal: Prem Lata Agrawal from West Bengal is the first Indian woman to successfully summit all seven peaks in the world. She received training for her Everest expedition from Bachendri Pal, the first Indian woman to summit Everest. Prem Lata was honored with the Padma Shri in 2013 and the Tenzing Norgay Award in 2017.

MUSICAL PERFORMANCE/ INAUGUTRAL DANCE/ MASTER OF CEREMONY

1. Prashant Trivedi: Prashant Trivedi, a renowned tabla player, and rhythm arranger, began his musical journey at age 8 with pakhawaj training. With over 25 years of experience, he collaborates with classical, folk, and pop musicians. An integral part of the rock band EUPHORIA for 21 years, he has performed globally.

2. Sumit Kutani: Sumit Kutani, also known as Baba Kutani, is an accomplished Handpan Player with vast national and international experience. He founded the Kutani Handpan Academy in Rishikesh and has collaborated with various artists and performed at renowned festivals. He aims to promote Handpan music and establish a Himalayan school for underprivileged children.


3. Sumedha Sengupta: Sumedha Sengupta, a trained Odissi dancer under Late Guru Giri Dhari Nayak, is an esteemed Graded Artist at Doordarshan Kendra and empaneled artist of SPICMACAY. Recipient of national scholarships and prestigious awards, she has showcased her talent globally and currently serves at IGNCA, Regional Centre Ranchi.

4. Vijay Vikram Singh: Vijay Vikram Singh is a renowned Indian voice-over artist and actor known for narrating shows like Bigg Boss and acting in The Family Man, Mirzapur 2, Breathe 2, and Special Ops. He excels in theater, playing roles like Chanakya, and is a respected voice trainer for talents like Sanjana Sanghi and Sharvari Wagh.

झारखंड राज्य स्टेट अवार्ड्स समारोह 11 अगस्त को

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 05, 2023 :: राष्ट्रीय अवार्ड स्टेट अवार्ड समारोह आगामी 11 अगस्त को यहां आयोजित की जाएगी
 झारखंड राज्य स्टेट अवार्ड्स के बारे में जानकारी देते हुए इस समारोह के चयन समिति के चेयरमैन  शेखर बोस ने बताया कि अवार्ड्स के लिए सभी तैयारियां पुर्ण हो चुकी है और विभिन्न चरणों में  हुई बैठकों चयन पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि ये अवार्ड इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त खेल जिनको झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है के सभी वर्गों के इंटरनेशनल / नेशनल चैंपियनशिप सत्र 2022-23 और नेशनल गेम्स गुजरात में पदक विजेता खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।
इसके अलावे झारखंड अवार्ड्स के विभिन्न वर्गों के अवार्ड (लाइफटाइम अवार्ड को छोड़कर) सत्र 2022-23 के प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे।

चार वर्गों में खिलाड़ी होंगे सन्मानित :
 दिनाँक 11 अगस्त को अपराह्न 1 बजे से आर के आनंद बॉल्स ग्रीन में आयोजित किये जा रहे इस समारोह में खिलाड़ी निम्न वर्गों में सम्मानित किए जाएंगे:

स्टेट अवार्ड्स:
विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ये स्टेट अवार्ड्स दिए जाएंगे।

इंटरनेशनल मेडलिस्ट:
सत्र 2022-23 के पदक विजेता खिलाड़ी इस कैटेगरी में सम्मानित होंगे।

नेशनल गेम्स मेडलिस्ट:
गुजरात नेशनल गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ी इस वर्ग में सम्मानित होंगे।

नेशनल मेडलिस्ट:
इस कैटेगरी में 2022-23 सत्र के पदक विजेता खिलाड़ी सम्मानित होंगे।
इसकी जानकारी देते हुए अवार्ड सेरेमनी के चेयरमैन श्री शेखर बोस ने बताया कि इन विभिन्न वर्गों के सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों की सूची सम्बन्धित संघो को जारी की जा रही है।

Friday 4 August 2023

राजस्थान : हर घर बिजली का सपना पूरा हो रहा है

राजस्थान  | अगस्त  | 04, 2023 ::
विज्ञान ने मनुष्य को अनेकों वरदान दिए हैं, जिसमें बिजली की खोज प्रमुख है. ऊर्जा के इस शक्तिशाली स्रोत ने इंसानी सभ्यता में क्रांति ला दी है. इसकी वजह से विकास के अनेकों द्वार खुल गए. मनुष्य के जीवन का ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिससे बिजली की खोज से लाभ न हुआ हो. चाहे शिक्षा के क्षेत्र की बात करें या स्वास्थ्य के क्षेत्र की, हर जगह बिजली के कारण इंसान को लाभ ही पहुंचा है. आज़ादी के बाद से ही सभी सरकारों ने इसकी ज़रूरत को महसूस करते हुए इस दिशा में विशेष प्रगति की है. कोयले और पनबिजली के माध्यम से भारत ने ऊर्जा की ज़रूरतों को पूरा किया है. कोयले पर निर्भरता को कम करते हुए भारत अब यूरेनियम और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनता जा रहा है. बिजनेस स्टैंडर्ड में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अमेरिकी ऊर्जा मंत्रालय की 'लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबोरेटरी' ने अपने एक अध्ययन में दावा किया है कि भारत अपनी आज़ादी के 100वीं वर्षगांठ यानि 2047 तक ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल कर लेगा.

ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का सबसे अधिक लाभ आम नागरिकों को मिलने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली सरकार ने जहां 200 यूनिट फ्री बिजली कर रखी है वहीं राजस्थान सरकार भी जनता को 100 यूनिट बिजली फ्री घोषित कर चुकी है. इसका सबसे अधिक लाभ राजस्थान के दूर दराज़ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिलने लगा है. राज्य के बीकानेर जिला स्थित लूणकरणसर ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों गांव अब रात में रौशन रहने लगे हैं. गांव गांव तक बिजली की पहुंच ने गांव वालों के जीवन को आसान बना दिया है. लूणकरणसर ब्लॉक से 40 किमी दूर मकरासर ग्राम पंचायत स्थित बिंझरवाड़ी गांव और लूणकरणसर ग्राम पंचायत स्थित ढाणी भोपालाराम गांव के लोगों का जीवन बदल चुका है. हालांकि यह दोनों गांव एक दूसरे से करीब 45 किमी दूर हैं, लेकिन दोनों गांवों में खुशियों की कहानी एक जैसी है. दोनों ही गांव के लोग बिजली आने और 100 यूनिट बिजली के फ्री होने से काफी खुश हैं.

इस संबंध में ढाणी भोपालाराम गांव के 72 वर्षीय बालू राम का कहना है कि बिजली के आने और फ्री यूनिट ने गांव की तकदीर बदल दी है. गांव में पूरे बिजली रहती है. इसका सबसे अधिक लाभ महिलाओं को हो रहा है. बिजली के रहने से पानी की समस्या दूर हो गई है. अब उन्हें पानी लाने के लिए मीलों नहीं चलना पड़ता है. घर में लगे पानी के मोटर से समस्या ख़त्म हो गई है. अब महिलाएं फुर्सत के समय आराम से टीवी देखकर अपना मनोरंजन करती हैं. हालांकि गांव की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं होने से रात में बहुत से हादसे होते रहते हैं. जिसे जल्द दूर करने की ज़रूरत है. वहीं गांव की एक किशोरी का कहना है कि 'मैं सिलाई का काम कर करती हूं. पहले अंधेरा हो जाने के बाद मुझे काम छोड़ देना पड़ता था. लेकिन अब हमारे गांव में हमेशा बिजली रहती है तो मैं अपना काम रात में भी आसानी से पूरा कर लेती हूं. एक गृहणी यशोदा का कहना है कि बिजली की लगातार आपूर्ति के कारण कई घरेलू समस्याओं का भी अंत हो गया है. घर के छोटे बच्चे भी गर्मी में आसानी से सो जाते हैं.

बिजली के होने का लाभ केवल इंसानों को ही नहीं, बल्कि मवेशियों को भी होने लगा है. स्थानीय गौशाला संचालकों का कहना है कि बिजली आने पर गाय और पशुओं के लिए चारा आसानी से काटा जा सकता है. अब गौशाला में पंखे की व्यवस्था भी की जाती है जिससे पशुऔ को गर्मी से बचाया जा सकता है. उनका कहना है कि बिजली की बेहतर व्यवस्था का प्रभाव हमारे व्यापार पर भी दिखने लगा है. केवल व्यापार ही नहीं, बल्कि बिजली की सुचारु व्यवस्था के कारण किसानों को भी फायदा पहुंचने लगा है. बिजली के कारण समय से खेतों में सिंचाई की व्यवस्था होने लगी है. किसान अब आसानी से अपने खेतों में पानी पहुंचा सकते हैं.

बिजली की बेहतर व्यवस्था से लोगों के जीवन में न केवल दिन और रात का अंतर खत्म हो गया है बल्कि उनके समय की भी बचत होने लगी है. गांव बिंझरवाड़ी की किशोरी अंजू मेघवाल कक्षा 12 की छात्रा है और पढ़ लिख कर अपना और अपने गांव की किस्मत बदलना चाहती है. उसका कहना है कि पहले की तुलना में उसके गांव में अब बिजली की कोई समस्या नहीं है. पहले मुश्किल से गांव में बिजली आती थी. अब दिन में सिर्फ 15 या 30 मिनट के लिए ही बिजली जाती है. वह कहती है कि हम अपने गांव में बिजली आने पर बहुत खुश हैं. सरकार की ओर से 100 यूनिट मुफ्त बिजली ने हमारे जीवन को और भी अधिक सुखमय बना दिया है. इसकी वजह से अब हमारा बिल बहुत कम या ना के बराबर ही आता है. वहीं एक अन्य किशोरी कोमल का कहना है कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति का सबसे अधिक लाभ किशोरियों को हो रहा है. अब हम देर रात तक अपनी पढ़ाई कर पाने में सक्षम हो गए हैं. पहले बिजली व्यवस्था की कमी के कारण अधिकांश अभिभावक लड़कों को शहर के हॉस्टलों में पढ़ने भेज दिया करते थे. लेकिन हम लड़कियों को ऐसी सुविधा नहीं मिलती थी. जिसका नकारात्मक प्रभाव हमारी शिक्षा पर पड़ता था. लेकिन अब हम भी पढ़ सकती हैं.

यह बदलाव केवल लूणकरणसर के गांवों में ही नहीं हुआ है बल्कि राजस्थान के लगभग सभी गांवों में बिजली की बेहतर व्यवस्था ने परिवर्तन ला दिया है. दरअसल इसने गांवों में विकास के द्वार खोल दिए हैं. इसकी वजह से जहां आम नागरिकों को लाभ मिल रहा है वहीं इससे गांव में चलने वाले लघु उद्योगों को भी लाभ मिलेगा. जिससे पलायन की प्रक्रिया को रोका जा सकता है. जब गांव में ही बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाएं मिलने लगेंगी तो न केवल कई प्रकार की समस्याओं का निदान संभव हो सकेगा बल्कि गांव के विकास को भी रफ़्तार मिलेगी. (चरखा फीचर)


क्या संक्रमित व्यक्ति को देखने से भी आई फ्लू हो सकता है जानते है डॉ सुमित्रा से

चिकित्सा विशेषेज्ञों के अनुसार आई फ्लू सिर्फ संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क जैसे व्यक्तिगत चीजों को साझा करने, स्वच्छता का ध्यान न रखने, आंखों की अच्छे से सफाई न रखने या दूषित सतह को छूने के बाद उसी हाथ से आंखों को छूने से होता है। बिना निकट संपर्क के इस संक्रमण के जोखिम नहीं होता है। 

यह एक आम गलतफहमी है कि किसी की आंखों में देखने से आई फ्लू फैल सकता है। जब तक आप प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आंखों से निकलने वाले स्राव के संपर्क में नहीं आते हैं, तब तक इस संक्रमण का जोखिम नहीं होता है।

सतहों से हो सकता है संक्रमण 

आई फ्लू के वायरस सतहों जैसे दरवाजे के हैंडल, तौलिये या टिश्यू पर सक्रिय रहते हैं, इसलिए ऐसी किसी भी सतह को छून के बाद हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लेना आवश्यक होता है। ज्यादा भीड़-भाड़ वाले वातावरण और संक्रमित व्यक्तियों के साथ निकट संपर्क के कारण वायरस तेजी से फैल सकता है, ऐसे में बचाव के तरीकों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक हो जाता है।


डॉ सुमित्रा अग्रवाल 
यूट्यूब आर्टिफीसियल ऑय को