राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 22, 2023 ::
गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम को आज उनकी 136वीं जयंती पर झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में याद किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में किया गया। रांची विश्वविद्यालय के पूर्व गणित विभागाध्यक्ष के.सी. प्रसाद कार्यक्रम में सीयूजे के कुलपति और संबंधित विभाग के प्रोफेसरों के साथ मौजूद थे.
प्रसाद ने रामानुजन की जीवन यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि गणितज्ञ ने अपने जीवन में उतार-चढ़ाव देखे और बताया कि कैसे प्रोफेसर हार्डी के सहयोग से गणितज्ञों के त्याग और समर्पण ने उन्हें गणित के क्षेत्र में एक आइकन बना दिया।
रामानुजन के बारे में बात करते हुए प्रसाद ने कहा, "वह (रामानुजम) कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे. उनकी आध्यात्मिक शक्ति बहुत मजबूत थी. किसी भी प्रमेय को समझाने से पहले वह उसे सपने में देखा करते थे."
इस अवसर पर प्रसाद ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का विकास गणित के विकास से मापा जाता है।
''श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिन, जिसे पूरे देश में राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता था, अब माननीय प्रधानमंत्री के अनुरोध पर, राष्ट्रीय गणित दिवस एक सप्ताह तक मनाया जाएगा और सभी को विकास में गणित के योगदान के बारे में जागरूक किया जाएगा देश के, “प्रसाद ने कहा।
राष्ट्रीय गणित दिवस को व्यापक एवं विस्तृत बनाने हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
No comments:
Post a Comment