Friday, 22 December 2023

अयोध्या में पूजित अक्षत कलश पहुंचा किस्को , झूमे राम भक्त

लोहरदगा: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला का भव्य मंदिर बनने के बाद 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में आयोजित की जा रही अक्षत कलश यात्रा शुक्रवार को किस्को पहुंची।किस्को पंहुचे अयोध्या के श्री राम कलश का किस्को के प्रवेश द्वार पर लोगों ने पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया।इसके बाद ढोल नागड़ा व गाजे बाजे की धुन व श्रीराम के जयघोष के बीच कलश किस्को स्थित बजरंग बली मंदिर पहुंचाया गया।इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।किस्को प्रखण्ड के रामभक्तों द्वारा कलश का भव्य स्वागत किया गया।अयोध्या से लाए गए कलश को एक किलोमीटर दूर से स्वागत कर किस्को मुख्य चौक स्थित बजरंग बली मंदिर में स्थापित किया गया. जहाँ रखकर 22दिसम्बर से 22 जनवरी तक प्रत्येक दिन पूजा की जाएगी.एवं सभी घरो में अक्षत वितरण की जाएगी।अक्षत कलश का स्वागत राम भक्तों द्वारा बैंड बाजे,ढोल नगाड़ों के साथ जय श्री राम के जयकारे के साथ किया।जिसका स्वागत कर किस्को प्रवेश द्वार से महिलाओं के सर पर कलस लेकर किस्को थाना,किस्को मुख्य चौक होते हुए बजरंग बली मंदिर किस्को तक पदयात्रा कर पंडित विमलेश मिश्रा द्वारा विधिवत पूजन एवं आरती कर मंदिर में रखी गई,एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम संपन्न की गईमौके पर बताया गया कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।जिसके लिए अक्षत निमंत्रण के रूप में भेजी गई है।जिसे सभी लोग स्वीकार करे।वही 21 व 22 जानवरी को प्रखण्ड क्षेत्र में राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य रूप से होली व दीपावली मनाई जाएगी।लोगो के घरो तक 15 जनवरी से पूर्व सभी पंचायत के घरो तक अक्षत एवं कार्ड देकर निमंत्रण दी जाएगी साथ ही सभी मंदिरों में प्रतिदिन आरती एवं पूजन की जाएगी मुख्य कलश किस्को मुख्य मंदिर में रखकर पूजा की जाएगी साथ ही बाकी कलश को गांव में वितरण की जाएगी अक्षत के साथ भगवान राम का फोटो एवं भगवा ध्वज वितरण की जाएगी।फोटो को रखकर प्रतिदिन लोग पूजा करे।एक महीने तक प्रत्येक घरो में पूजन आरती होनी चाहिए
मौके पर बजरंग दल जिला संयोजक सचिन कुमार साहू,संगठन मंत्री कार्तिक विश्वकर्मा,जिला सह मंत्री रंजीत साहू,जिला सुरक्षा प्रमुख उमेश सिंह विद्यार्थी,प्रमुख दीक्षांत आर्य सदस्य दीपक कुमार,बजरंग दल सहसंयोजक अनुभव कसकर,संरक्षक बैजनाथ साहू, प्रखंड अध्यक्ष राजू साहू लाल प्रकाश नाथ शाहदेव,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार साहू,विजय कुमार साहू, राजकुमार मुंडा,प्रकाश नायक,रौशन कुमार,विनीत कुमार लाल,मुन्नीलाल उरांव,बाल्केश्वर साहू,मोती कुमार साहू,गीता देवी,सुमित्रा देवी, अवधेश साहू,मंगल महतो,सुरेश राम,राजू साहू,व अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment