Sunday 20 March 2016

RupC के सदस्यों ने फोटोग्राफी करके की राहगीरी

20-Raahgiri 
रांची, झारखण्ड । मार्च । 20, 2016 :: रांची विश्वविद्यालय के फोटोग्राफी क्लब ‘‘रूपसी’’ [ RupC ] के सदस्यों ने आज दिनांक 20 मार्च को शुरू हुए राहगीरी डे को सफल बनाने में अपना भी योगदान दिया। रूपसी के अध्यक्ष डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन एवं सचिव निरंजन कुमार के नेतृत्व में सुबह 6 बजे ही युनिवर्सिटी गेट पर अपने अपने कैमरों के साथ पहुँच कर रूपसी के सदस्यों ने राहगीरी कार्यक्रम को कवर करना शुरू किया।
राह में होने वाले खेल, स्केटिंग, म्युजिक, एरोबिक, नाटक आदि सभी कार्यक्रमों को रूपसी के सदस्यों ने घूम घूम कर कवर किया और पाया कि राँची के लोग इस कार्यक्रम को बड़े उत्साह से ले रहे हैं। सब में एक स्फूर्ति दिखी।
20-Raahgiri-02
राहगीरी में शामिल रूपसी के सदस्य थे अजय कुमार, नरेन्द्र मिश्रा, उज्जवल कुमार, स्वेता कुंकल, प्रशांत कुमार स्वेता कुमारी, डाॅ॰ राहुल मनहर, बिनोद राम, अनीशा प्रभा कुजूर, अनिल कुमार सिंकू हेमन्त बारी, सौरभ दोराई तथा झारखंड फोटोग्राफिक एसोसियेशन के वरिष्ठ सदस्यों में थे संजय बोस, मनोज गोराई, संजय छेत्री, दीपक रवि, अभिषेक चंदन।

साप्ताहिक राशिफल :: सिंह राशि वालो को पैत्रिक सम्पति के मामले में लाभ प्राप्त होंगे पर शत्रु के आतंक से सावधान रहें : डॉ सुनील बर्मन ( स्वामी दिव्यानंद ) [ ज्योतिष शास्त्री ]

Lens Eye : नवरात्र की पूजा से कुछ दिन पहले खान पान पर नियंत्रण कर ले : डॉ सुनील बर्मन
रांची, झारखण्ड । मार्च । 20, 2016 :: ज्योतिष शास्त्री डॉ सुनील बर्मन ( स्वामी दिव्यानंद ) के अनुसार साप्ताहिक राशिफल : 20 मार्च 2016 से 26 मार्च 2016 पर्यन्त :: सिंह राशि वालो को पैत्रिक सम्पति के मामले में लाभ प्राप्त होंगे पर शत्रु के आतंक से सावधान रहें : डॉ सुनील बर्मन ( स्वामी दिव्यानंद ) [ ज्योतिष शास्त्री ]
Lens Eye- News Portal - मेष
मेष - जमीन मकान के क्षेत्र में लाभ मिलेगा, तबियत में गडबडी रहेगी। अध्ययन के क्षेत्र मे उन्नति के अवसर हैं, किये गये प्रयास विफल जायेंगे। संतान की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा, लाभ एवं आय में कमी रहेगी। शत्रु बाधा से मुक्ति मिलेगी, मांगलिक कार्य के पीछे खर्च होंगे। बकाये रकम की प्राप्ति होगी, बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा। चालाकी से बकाये रकम की प्राप्ति होगी, बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा।  प्रेम प्रणय के क्षेत्र में उन्नति होगी, मन में जोश की बृद्धि होगी।
Lens Eye - News Portal - वृष
वृष- पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी, भाग्योन्नती में बाधा के योग हैं। माता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, नौकरी के क्षेत्र में परेशानी होगी। मकान जमीन के क्षेत्र में लाभ मिलेगा, पिता के स्वास्थ्य में ध्यान दें। अध्ययन के क्षेत्र में उन्नति होगी, लाभ एवं आय के मार्ग प्रशस्त होंगे। संतान की उन्नति के अवसर हैं, किये गये कार्य में सफलता मिलेगी। संतान की उन्नति से मन हर्षित होगा, आय एवं लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे। शांति नीति से शत्रु पराजित होगा, बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा।
Lens Eye - News Portal - मिथुन
मिथुन - आकस्मिक धनागम के योग बनते हैं, दुर्घटना से सावधान रहें। भाईयों के सहयोग से सफलता मिलेगी, आध्यात्मिक अवनती होगी। पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी, भाग्योन्नती के मार्ग में बाधा है। मकान जमीन के मामले में लाभ प्राप्त होगा, नौकरी में पदोन्नती होगी। माता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, कर्म क्षेत्र में सम्मान की बृद्धि होगी। वाहन सुख प्राप्त होगा, कर्म क्षेत्र में सम्मान की बृद्धि होगी। संतान की उन्नति से मन प्रसन्न होगा, किये गये कार्य में सफलता मिलेगी।
Lens Eye - News Portal - कर्क
कर्क - मन चैतन्य रहेगा, दाम्पत्य जीवन में कटुता रहेगी। निवेष के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होंगे, पैत्रिक सम्पति के मामले में अडचनें आयेंगी। धनागम के मार्ग सुदृढ होंगे, अचल सम्पति के क्षेत्र में हानि संभव है। भाईयों के सहयोग से सफलता मिलेगी, भाग्योन्नती के प्रबल अवसर हैं। पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी, धार्मिक कार्य में सफलता मिलेगी। माता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, नौकरी में पदोन्नती के योग बनते हैं।
Lens Eye - News Portal - सिंह
सिंह - शुभ कार्य के पीछे धन ब्यय होंगे, शत्रु के आतंक से सावधान रहें। दिनचर्या ब्यस्त मस्त बितेगा, दाम्पत्य जीवन में तनाव की स्थिति रहेगी। मन में जोश व आत्म विशवास भरा रहेगा, ब्यापार में परेशानी रहेगी। धनागम के मार्ग सुदृढ होंगे, आयुष्य लाभ होगा, कुटुंब का सहयोग मिलेगा। संचित धन का सदुपयोग होगा, पैत्रिक सम्पति के मामले में उन्नति होगी। धन संचय के अच्छे योग हैं, पैत्रिक सम्पति के मामले में लाभ प्राप्त होंगे। भाग्योन्नती के मार्ग में उन्नति है, पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी।
>ens Eye - News Portal - कन्याकन्या - आय एवं लाभ के मार्ग सुदृढ होंगे, संतान को कष्ट का योग है। बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा, दिये गये रकम की डूबने की संभावना है। मांगलिक कार्य के पीछे धन ब्यय होंगे, शत्रु के आतंक से परेशान रहेंगे। मनोबिनोदपूर्ण वातावरण बना रहेगा, दैनिक ब्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। मन में मस्ती का भाव रहेगा, प्रेम प्रणय के क्षेत्र में सफलता मिलेगा। दिनचर्या मस्त मस्त ब्यतित होगा, दैनिक ब्यवसाय के क्षेत्र में बिशेष लाभ मिलेगा। पैत्रिक सम्पति के मामले में लाभ प्राप्त होगा, आकस्मिक धनागम के योग बनते हैं।
Lens EYe - News Portal - तुला
तुला  - नौकरी में उन्नति के योग हैं, वाहन हानि के कारण परेशानी होगी। किये गये प्रयास रंग लायेगी, संतान को कष्ट झेलना पड सकता है। योजना सफलीभूत होंगी, अध्ययन के क्षेत्र में बाधा का सामना करना पडेगा। बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा, ऋण भार से मुक्ति मिलेगी। शुभ कार्य के पीछे धन खर्च हांेगे, शत्रु के आतंक से मुक्ति मिलेगी। बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा, शत्रु बाधा से शांति मिलेगी। ब्यापार के क्षेत्र में उन्नति हागी, मन में मस्ती का भाव रहेगा।
Lens Eye - News Portal - बृषिचक
बृषिचक - आध्यात्मिक उन्नति के प्रबल अवसर हैं, भाईयों के बीच तनाव रहेगी। कर्म क्षेत्र में सम्मान की बृद्धि होगी, माता के तबियत में गडबडी रहेगी। नौकरी के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा, वाहन हानि के योग बनते हैं।  योजना सफलीभूत होंगी, संतान की उन्नति से मन गौरवान्वित होगा। पुरुषार्थ का फल मीठा होगा, अध्ययन के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। किये गये कार्य में सफलता मिलेगी, अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में उन्नति है। ऋण भार से मुक्ति मिलेगी, शुभकार्य के पीछे धन ब्यय होंगे।
Lens Eye - News Portal - धनु
धनु - आयुष्य लाभ प्राप्त होगा, संचित धन की हानि होगी। भाग्योन्नती के अवसर हैं, पराक्रम में कमी के कारण असफलता हाथ लगेगी। आध्यात्मिक क्षेत्र में उन्नति के अवसर हैं, भाईयों से प्रेम बढेगा। कर्म क्षेत्र में सम्मान की बृद्धि होगी, माता के द्वारा लाभ प्राप् होगा। नौकरी में उन्नति होगी, वाहन सुख प्राप्त होगा। नौकरी के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा, माता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा। अध्ययन के क्षेत्र में उन्नति मिलेगी, योजना सफलीभूत होंगी।
Lens Eye - News Portal - मकर
मकर - ब्यापार के क्षेत्र में बिशेष लाभ मिलेगा, मन में चिडचिडापन का भाव रहेगा। अचल सम्पति के लाभ में बृद्धि होगी, संचित धन की हानि होगी। आयुष्य लाभ मिलेगा, आगमन के कारण परेशानी होगी। आध्यात्मिक उन्नति के योग बनते हैं, पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी। भाग्योन्नती के अवसर हैं, भाईयों के सहयोग से सफलता मिलेगी। भाग्योन्नती के मार्ग सुदृढ होंगे, भाईयों के साथ से सफलता हाथ लगेगी। वाहन सुख प्राप्त होगा, पिता से लाभ प्राप्त होगा।
Lens Eye - News Portal - कुंभ
कुंभ  - शत्रु का पराभव होना तय है, अनावशयक खर्च पर नियंत्रण रखें।  दैनिक ब्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलेगा, मन चिंताओं से घिरा रहेगा। प्रेम प्रणय के मार्ग में उन्नति है, मन में चिडचिडापन का भव रहेगा। मिलेगा, निवेष के अचल सम्पति का लाभ क्षेत्र में लाभ मिलेगा। आयुष्य लाभ प्राप्त होगा, प्रिय मिलन से मन हर्षित होगा। भाईयों के साथ संबध में सुधार होंगे, धार्मिक उन्नति के योग हैं।
Lens Eye - News Portal - मीन
मीन - अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में लाभ मिलेगा, आशातित फल में कमी रहेगी। शत्रु पराजित होगा, बाहरी स्थानों से हानि लगेगी। ऋण भार से मुक्ति मिलेगी, अनावशयक खर्च से परेशान रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में प्रेम एवं सामंजस्य रहेगा, मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा। ब्यापार में लाभ एवं उन्नति का समय है, मन चैतन्य एवं आनन्दित रहेगा। प्रेम प्रणय के मामले में उन्नति होगी, मन में शांति एवं आनन्द का भाव रहेगा। आकस्मिक धन प्राप्ति के योग हैं, आयुष्य लाभ मिलेगा।

पी.जी. दर्शनशास्त्र विभाग ने मनाई होली

20-Holi
रांची, झारखण्ड । मार्च । 19, 2016 :: आज दिनांक 19 मार्च को रांची विश्वविद्यालय के पीजी फिलाॅस्फी में विद्यार्थियों ने जम कर होली मनाई। अबीर गुलाल के साथ हास्य कविताओं एवं गीत संगीत का भी दौर चला। विभागाध्यक्ष डाॅ॰ मीरा देवी वर्मा ने होली की सार्थकता बताते हुए सभी विद्यार्थियों को आर्शीवाद दिया। डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन ने विद्यार्थियों को होली की शुभकामनाओं के साथ अपनी भीतर के राग द्वेष की होलिका दहन की सार्थकता बताई। डाॅ॰ अजय कुमार सिंह ने अबीर गुलाल से होली खेल कर पानी बचाने का संदेश दिया।
डाॅ॰ ललिता भगत, डाॅ॰ स्नेहा प्रिया, सोनी सिंह, पानो कुमारी, प्रीति कुमारी, गोपाल कुमार, बिनोद राम, रेणु कुमारी, विनीता कुमारी, सुरेश कुमार शर्मा सहित अनेक विद्यार्थियों ने अपने विचारों के साथ कविता पाठ और चुटकुले आदि सुनाये। डाॅ॰राहुल मनहर ने वायलिन और गिटार पर होली की धुनों से सबको सराबोर कर दिया। विभाग की रीता खलखों और शोभा देवी ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी। पी.जी.फिलाॅस्फी विभाग में होली मिलन मनाने की परम्परा कुछ वर्षों पहले शुरू की गई थी जो अबतक जारी है।

Thursday 17 March 2016

BITOTSAV :: Day : 2

BITOTSAV :: Day : 2
Ranchi, Jharkhand | March | Thursday | 17, 2016 :: BITOTSAV :: Day : 2
Hulkathon :
1) “There’s no love more sincere than the love of food”
2) One of the most awaited events for all the food lovers out there in the campus is Hulkathon, previously named Hogathon.
3) It is one of the most exciting events which is organized during Bitotsav.
4) This eating marathon, organized by the Rotaract Club, was so popular that the organizers had to stop the registrations as soon as they reached the limit.
5) It took place at the parking lot from 2:00pm till 5:00pm.
GENERAL QUIZ :1) The general quiz was a fun filled event which tested the knowledge of the participants on a wide range of topics from politics to occult sciences and history to geography.
2) Few questions in the preliminary round left even the top participants racking their brains.
3) The event was held in Lecture hall-2 from 2:00 pm to 5:00 pm, which witnessed a massive participation from students of various colleges.
4) The quiz masters, who were Unesquo members, had definitely put in a lot of hard work, judging from the quirky questions and breath-taking beautiful slides.
5) The fierce competition kept not only the participants but also the audience hooked till the end.
PANACHE1) The artistic events have been attracting crowds ever since the beginning of Bitotsav’16.
2) Panache was another such event that turned out to be a massive crowd puller.
3) Each participating team was given some exciting theme and the team had to dress up any one of its member according to the given theme.The event was won by the Powerpuff Pandas who managed to clear the cut throat competition and emerged victorious.
4) At the end of the day, the campus was filled with enthusiastic participants sporting attires that spoke of fabulous creativity and resourcefulness of the participants.
SPIN IT AROUND
1) SPIN IT AROUND was an enjoyable event conducted by the IETE club of BIT MESRA which took place in room no 233 between 3:00pm to 5:00 pm.
2) The event was about creating your own dialogues for a given mute video.
3) A mute video would be shown to each team and its members should put up their own dialogues which should bear no resemblance to the situation shown in the video.
4) The spontaneity of the participants and the originality of the idea were the key points that were being put to test.
5) The first position was grabbed by the team Powerpuf pandas, the second position by the team Assasins and the third position by the team Trespassers.
YOU ARE HIRED :BITOTSAV’s philosophy of innovation and exclusiveness was well reflected in the ingenious event called You are Hired.
The event took place at the training and placement room from 9:00 a.m. to 12:00 noon on 17th March.
The event which called for solo participation asked the participants to build and present a fictional resume on the basis of the information provided to them. They were then interviewed in the same character and the best interviewees were selected as winners.
The event ,which tested the spontaneity and the communication skills of the participants was a huge hit.
The event was won by the Powerpuff Pandas who managed to clear the cut throat competition and emerged victorious.
FOOTLOOSE :Footloose aimed to encourage single dance participation.
The vast genre of dance forms were indeed heartening to see.
The event was held in the main building from 11.00 am to 3.00 pm.
The event witnessed a huge participation from students from BIT and other participating universities.
JEOPARDYIt was organized by NAPS in LH-2 from 10 am to 12 pm
Various teams with two participants each took part in the competition.
They participants were asked to choose from various sections like novels, science and fiction, tv series, etc.
Each section consisted of various questions of different weightages and points.
When the question popped up, which was basically in the form of an answer, the participants had to give to the question in the form of a question.
Each correct answer rewarded the participants with points of the question and each wrong answer deducted the marks from their total score.
This event witnessed a high scale range of fun and enthusiasm.
  1. The teams that emerged as winners were, Ashish Deopa and Abhinava Chakravarty in the first position, Debasmita and Manav in the second position and Kumar Apoorv and Shashank Iyyer in the third position.
ECO BIZ :Te first quiz of the day, ECO BIZ , tested the environmental awareness of the participants.
The quiz comprised of three rounds ,a prelims , which was a wrriten round, a wild card buzzer round and a final round.
A total of 36 teams ,each consisting of two members participated in the quiz.Out of the 36 teams only 6 got selected for the finals.
The teams that emerged victorious were, Harshit Verma and Shubham Mishra in the first position, Cȟinmoy Roy and Amit Kumar in the second position and Girish Srinivasan and Prakhar Ranjan in the third position.
They grabbed an amount of Rs.25000 in total.
SPARSH -The Eastern Battle of bands was one of the flagship events of Bitotsav and saw an overwhelming participation with extreme diversity in their performances.
The day witnessed elegant fusion of ragas, covers of famous songs and some teams even performed medley of songs.
An absolute musical treat for the audience there in the Shorbagh and couldn't have imagined a better start to Bitotsav. Many teams participated and the teams who made it to the finals fought for the first three positions in the night that followed.
INDIAN AIR FORCE EXHIBITION :The Indian Air Force has been a source of inspiration for the youth of India for generations. This year Commanders from the Indian Air Force from the Disha Cell of the Air Headquarters, Delhi blessed the grounds of BIT with their presence.
They elaborated on the benefits of being a part of the Indian Air Force while presenting a real life simulation of cockpit of the SU-30-MKI aircraft in their simulator equipped bus.
Their objective was to encourage students to join the airforce by giving young engineers knowledge about the latest military aircrafts like Mirage 2000, SU-30 MKI and the MI 17 and elaborating upon the benefits given by the government to defense personnel.
They have been exhibiting about the Indian Air Force in colleges all over the country since the last year and will continue to do so till the 30th on March this year.
They have covered 37 educational institutes across 22 cities traveling around 8000 kms in their journey so far. They have inspired many youngsters at BIT and were elated to see the enthusiasm from young BITian's as they stepped forward to sign up for the Air Force.

रांची विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ॰ एम॰ रजीउद्दीन ने रूपसी के फोटो प्रदर्शनी को सराहा

17--RupCरांची, झारखण्ड । मार्च । 17, 2016 :: आज दिनांक 17 मार्च को रांची विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ॰ एम॰ रजीउद्दीन ने पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सौजन्य से लगाई गई राँची विश्वविद्यालय के फोटोग्राफी क्लब ‘‘रूपसी’’ के फोटो प्रदर्शनी में काफी समय गुजारा। एक एक फोटो को बारीकी से देखकर विद्यार्थियों से उनके बारे में जाना। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थियों का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने स्वयं अपने कैमरे से वहीं फोटोग्राफी भी की। वरिष्ठ छायाकार कुलदीप सिंह दीपक एवं जगदीश सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि किसी आर्ट गैलरी में हम छायाकारों का फोटो लगना सपना होता है जो रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रूपसी के माध्यम से सहज सुलभ हो गया। बैंक से अवकाश प्राप्त वरिष्ठ अधिकारी रमाकान्त मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों में छुपी फोटोग्राफी कला को रूपसी निखारने का काम कर रहा है जो अत्यन्त ही सरहानीय है।
रूपसी की फोटो प्रदर्शनी झारखंड सरकार के आॅड्रे हाउस स्थित आर्ट गैलरी नंबर 4 में लगी हुई है। इस प्रदर्शनी को देखने के लिये पी.जी. के विद्यार्थियों के अतिरिक्त कई महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी आ रहे हैं। सोमवार को छोड़ कर प्रत्येक दिन 12 बजे से शाम 7 बजे तक गैलरी खुली रहती है। प्रवेश निःशुल्क है।
आज फोटो प्रदर्शनी में आने वालों मुख्य लोगों में राँची विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ॰ एम॰ रजीउद्दीन, बैंक आॅफ इन्डिया के अवकाश प्राप्त आर.ई. रमाकान्त मिश्रा, वरिष्ठ प्रेस छायाकार कुलदीप सिंह दीपक, जगदीश सिंह, पूर्व मानविकी डीन डाॅ॰ सरस्वती मिश्रा, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ॰ मीरादेवी वर्मा, चित्रकार दिनेश सिंह, पत्रकार निराला, रंजीत सहित बड़ी संख्या में छात्र और रूपसी के सदस्य थे।
रूपसी के अध्यक्ष डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन एवं सचिव निरंजन कुमार ने आगन्तुकों को फोटो प्रदर्शनी के उद्देश्यों को बताया।

Protest by Opposition : Rose to CM

Lens Eye News Special :: Protest by Opposition : Rose to CMRanchi, Jharkhand | March | Thursday | 17, 2016 :: Jharkhand Chief Minister Raghubar Das was  presented a rose by Opposition leader Hemant Soren during their protest demanding Local policy during ongoing budget session outside Jharkhand Assembly in Ranchi on Thursday.
Lensman :: Ratan Lal

Wednesday 16 March 2016

बसंती बयार :: बसंत, प्रेम और फगुआ - चैती गीतों की एक शाम 20 मार्च 2016 को


रांची, झारखण्ड । मार्च । बुधवार । 16, 2016 ::  रोटरी क्लब ऑफ़ रांची साउथ [ डिस्ट्रीक्ट - 3250 ] की ओर से  20 मार्च 2016 को बसंती बयार नामक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन आड्रे हाउस आर्ट गैलरी रांची में किया जाएगा 

Tuesday 15 March 2016

Google marks India-New Zealand WT20 match with a Doodle

Google marks India-New Zealand WT20 match with a Doodle
March | Tuesday | 15, 2016 :: Google has dedicated its latest doodle to the cricket match between hosts India and New Zealand, a much-anticipated encounter at the ICC World T20.
This is the first match in the main set of events of the World Cup that will see teams contesting for the top prize in a 20-overs match. This is the sixth edition of the tournament and will see India hosting for the first time.
The doodle that Google has designed shows two cricket bats in the colours of the two teams criss-crossed against the Google logo with a ball on top.

Sunday 13 March 2016

जल्द शुरू होगा लोहरदगा डिस्ट्रीक्ट वॉलीबॉल चैम्पियनशीप टूर्नामेंट:: कार्तिक एस [ पुलिस कप्तान, लोहरदगा ]

जल्द शुरू होगा लोहरदगा डिस्ट्रीक्ट वॉलीबॉल चैम्पियनशीप टूर्नामेंट:: कार्तिक एस [ पुलिस कप्तान, लोहरदगा ]
लोहरदगा , झारखण्ड । मार्च । 13, 2016 :: सुदूर जंगलवर्ती ग्रामीण इलाकों के युवाओं के अंदर छुपे टाइलेंट को उभारने के उद्देश्य को ले लोहरदगा पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने एक विशेष अभियान की शुरूआत की है। इसके लिए उन्होंने रविवार को पुलिस लाइन में एक विशेष बैठक बुलाई। जिसमें वालीबॉल टीम के सभी कप्तान, डिस्ट्रीक्ट बॉलीबॉल एसोसिएशन के सदस्यगण, बरीय पुलिस अधिकारियों और  थाना क्षेत्रों के प्रभारी उपस्थित हुए। जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि खेलाड़ियों को स्कील्ड बनाने के लिए डिस्ट्रीक्ट बॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा प्रशिक्षण दिया जायगा। लोहरदगा डिस्ट्रीक्ट वॉलीबॉल चैम्पियनशीप टूर्नामेंट में सभी  थाना क्षेत्र से आठ-आठ टीमें भाग लेगी। जिसे ग्रुप-ए व ग्रुप-बी में बांटा जायगा। सभी टीमें सभी से तीन-तीन बार खेलेंगे। चार-चार टीमों का सेलेक्शन किया जायगा। अंत में जिला स्तर पर उन चार टीमों में सेमीफाइनल होगा। फिर बेस्ट बचे दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला जिला में होगा। उल्लेखनीय है कि पुलिस कप्तान श्री कार्तिक द्वारा पुलिस-पब्लिक की संयुक्त मिटींग की थी, जिसमें लोहरदगा डिस्ट्रीक्ट वॉलीबॉल चैम्पियनशीप टूर्नामेंट चलाने का निर्णय लिया गया था। इसकी शुरूआत कैरो थाना क्षेत्र से की गयी थी।
इसकी सफलता के लिए थाना प्रभारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। विशेष मॉनेटरिंग टीम का भी गठन किया गया है। जिसमें एएसपी अभियान विवेक ओझा, डीएसपी आशीष कुमार महली, एसडीपीओ राम सरेक राय, परिचारी परवर बीएन चौधरी, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह सहित सभी इंस्पेक्टर शामील हैं। बैठक में एएसपी अभीयान विवेक ओझा, एसडीपीओ राम सरेक राय, परिचारी परवर बीएन चौधरी, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, सर्जेंट संजय कुमार, थानों के प्रभारी लोहरदगा-सुधीर प्रसाद साहु, महिला थाना प्रभारी खंतर हरिजन, कुड़ू-शैलेश प्रसाद, किस्को-एके मिश्रा, भंडरा-जयप्रकाश कुमार, सेन्हा-रामजी प्रसाद, सेरेगदाग-भूषण कुमार, बगडू नवीन प्रकाश पाण्डेय, डिस्ट्रीक्ट बॉलीबॉल एसोसिएशन के वकील खान, सैयद जाहीद अहमद, सैयद खालिद शाह आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

‘पी.बी. विद्यार्थी रिसर्च सेन्टर फाॅर फिलाॅस्फिकल स्टडीज़’ शोधार्थियों को समर्पित

‘पी.बी. विद्यार्थी रिसर्च सेन्टर फाॅर फिलाॅस्फिकल स्टडीज़’ शोधार्थियों को समर्पितरांची, झारखण्ड । मार्च । 13, 2016 :: अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दर्शनशास्त्र विषय के विद्वान एवं राँची विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ॰ पाण्डेय बर्मेश्वर विद्यार्थी (पी॰बी॰ विद्यार्थी) के नगड़ाटोली स्थित आवास में लगभग छः हजार पुस्तकों से सुसज्जित एक पुस्तकालय है जिसे नये रूप में प्रस्तुत किया गया है। पुस्तकालय को नये रूप में लाने से पी.जी. स्तर के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।
डाॅ॰ पी.बी.विद्यार्थी के आवासीय पुस्तकालय परिसर में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता डाॅ॰ विद्यार्थी की पत्नी ने की। स्वागत भाषण में महिला अध्ययन केन्द्र की पूर्व निदेशक एवं अखिल भारतीय दर्शन परिषद् की अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डाॅ॰ राजकुमारी सिन्हा ने डाॅ॰ विद्यार्थी के जीवन और उनके अध्ययन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तकालय अब से ‘‘डाॅ॰ पी.बी. विद्यार्थी रिसर्च सेन्टर फाॅर फिलाॅस्फिकल स्टडीज’’ के नाम से जाना जायेगा।
इसी शोध संस्थान से जुड़े डाॅ पाण्डेय रविभूषण ने बताया कि डाॅ विद्यार्थी का पूरा परिवार यह चाहता है कि इस शोध केन्द्र का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो और शोधार्थी लाभान्वित हो।
मौके पर उपस्थित डाॅ मीरादेवी वर्मा, डाॅ सरस्वती मिश्रा, डाॅ पी.वी. लक्ष्मी ने विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को शोध कार्य हेतु इस केन्द्र का सदुपयोग करने पर बल दिया। डाॅ सुनील कुमार और निमाई बनर्जी ने शोध संस्थान के सफल संचालन के लिये कई सुझााव भी दिये।
कार्यक्रम का संचालन राँची काॅलेज दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डाॅ॰ पंकज कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डाॅ॰ अनुभा विद्यार्थी ने किया। अवसर पर डाॅ॰ आभा झा, डाॅ॰ राहुल मनहर, डाॅ॰ रीता शर्मा, डाॅ॰ सुषमा, डाॅ॰ ललिता भगत, डाॅ॰ स्नेहा प्रिया, स्वेता, गोपाल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

CM, Jharkhand Raghubar Das  launched UNICEF – CII Eastern Region CSR Hub Logo in Jamshedpur.

UNICEFJamshedpur, Jharkhand | March | Sunday | 13, 2016 ::  Raghubar Das, Chief Minister of Jharkhand launched the logo of the UNICEF - CII Eastern Region CSR Hub.
UNICEF India Country Office and the Confederation of Indian Industries (CII) Eastern Region have partnered to jointly strengthen knowledge base and build capacity of corporate sector involvement in CSR, with one of the focus areas being women and children from the Children’s Rights and Business Principals (CRBP) perspective.
The Hub will act as a knowledge centre for holistic CSR activities, as a think tank and play an advisory role for CII members in the region. This will include among others mapping needs, resources, identifying and prioritizing key social development issues/challenges facing the concerned states, developing specific plans and strategies and providing technical guidance towards project development and implementation.
The Chief Minister said, “The companies have a role to play in the development of the state. Economic prosperity will lead to social progress.”
According to Dr. Madhulika Jonathan, Chief of UNICEF Jharkhand, “UNICEF is pleased to partner with CII to take forward the agenda of women and child development in the state. We call on the business community to help achieve the 17 Sustainable development Goals (SDGs) that seek to eliminate poverty and hunger, achieve good health, quality education, gender equality, provide clean water and sanitation, and reduce inequality globally.”
She says, “UNICEF has also partnered with the Department of Industries to set up the Jharkhand Corporate Social Responsibility Council, and continues to support the Council in an advisory role. This Council is an innovative model and the first and only such body in India. It has been set up to channelize CSR activities for comprehensive development in the state. The CSR spend in Jharkhand has increased by 142% over last year.”
A B Lall, Chairman, CII Jharkhand said, “The CSR Hub is designed to assist members in their CSR activities by providing consulting services is an advisory capacity, enable members to effectively carry out CSR activities by building their capabilities and ensure transparency and visibility in a range of CSR initiatives taken by CII member companies.”
“The overall goal of the CSR hub is to jointly strengthen knowledge base and builds the capacity of corporate sector involvement in CSR in a holistic manner. Set up as a knowledge sector of CSR related information, the hub will serve as a think-tank and play an advisory role for CSR activities in the region,” said Dr Saugat Mukherjee, Regional Director, CII Eastern Region.
Dr Mukherjee also listed the objectives of the CSR Hub as well as CII’s initiatives to inspire corporates to join CSR activities. “We are working with UNICEF and other stakeholders to create the ‘Right Partner Ecosystem’ for CII members, generate greater awareness and foster a socially responsible business environment in the state and the region,” said Dr Mukherjee, adding that another goal is to achieve greater impact by providing a common strategic direction and plan.
The launch was attended by industry leaders and other stakeholders.

Saturday 12 March 2016

सीआरपीएफ के डिप्टी कमान्डेंट समेत 10 पुलिस पदाधिकारी हुए सम्मानित



लोहरदगा , झारखण्ड । मार्च । 12, 2016 ::  राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के लोहरदगा में कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था, अपराधियों व उग्रवादियों की गिरफ्तारी एवं हथियारों के बरामद्गी तथा अपराध व उग्रवाद नियंत्रण की दिशा में बेहतर पहल के लिए शनिवार को पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने पुलिस और सीआरपीएफ के पदाधिकारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो की झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने शुक्रवार को लोहरदगा के कौशल विकास केन्द्र, सदर अस्पताल व कई स्कूलों का दौरा किया था ।
सीआपीएफ के डिप्टी कमान्डेंट पी के पाण्डेय के अलावा एसपी अभियान विवेक ओझा, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया।
एसपी कार्तिक एस ने बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा की विपरीत परिस्थितयों में शत-प्रतिशत परिणाम देना ही सीआरपीएफ और पुलिस पदाधिकारियों की पहचान रही है। कम समय के बावजूद बेहतर ढंग से तैयारी कर पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया है साथ ही अपराध-उग्रवाद नियंत्रण की दिशा में सराहणीय कार्य से लगातार सफलता मिल रही है। 

Report & Photograph :: Quaiyum Khan, Lohardaga

‘रूपसी’ की फोटो प्रदर्शनी आॅड्रे हाउस आर्ट गैलरी 4 में


रांची, झारखण्ड । मार्च । सोमवार । 07, 2016 ::  झारखंड सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के तत्वावधान एवं पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सौजन्य से आज दिनांक 12 मार्च 2016 को रांची विश्वविद्यालय के फोेटोग्राफी क्लब ‘‘रूपसी’’ की फोटो प्रदर्शनी मेयर रोड स्थित आॅड्रे हाउस के आर्ट गैलरी नंबर-4 में लगाया गया है। यह प्रदर्शनी रूपसी की कक्षाओं में विगत आठ माह से निःशुल्क फोटोग्राफी सीख रहे विद्यार्थियों के द्वारा खींची गई तस्वीरों की है। रूपसी के फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन कला संस्कृति विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने किया। मौके पर रूपसी के अध्यक्ष डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन, सचिव निरंजन कुमार, डाॅ॰ हरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, डाॅ॰ कमल बोस, राहुल मनहर, प्रशांत कुमार, निखिल राना सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।

यह प्रदर्शनी आज से शुरू होकर लगभग 15 दिनों तक चलेगी। जिसे विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षकगण, फोटोग्राफर्स, फोटो लवर्स सहित अन्य सभी शहरवासी प्रतिदिन 12 बजे से देर शाम तक देख सकते हैं। 



Friday 11 March 2016

लक्ष्य ऊंचा रख कर आगे बढ़ें :: द्रौपदी मुरमू [ राज्यपाल, झारखंड ]



लोहरदगा , झारखण्ड । मार्च । शुक्रवार । 11, 2016 :: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुरमू शुक्रवार को लोहरदगा के कौशल विकास केन्द्र, सदर अस्पताल व कई स्कूलों का दौरा किया।विद्याथिर्यों से उनकी  समस्याएं पूछी। कई जानकारी भी दीं।  राज्यपाल का काफिला सबसे पहले चीरी स्थित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केन्द्र पहुंची। यहां डीसी मंजूनाथ भजन्त्री एवं पुलिस कप्तान कार्तिक एस व डीपीओ महेश भगत ने उनकी अगवानी की। राज्यपाल ने चीरी स्थित कौशल विकास केन्द्र में सिविंग व कंप्यूटर के कक्षाओं में गयीं। वहां उन्होंने परिक्षणार्थियों से पूछताछ व सीधा संवाद कर जानकारी लीं।इससे पूर्व कौशल विकास की प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने उनका पारंपरिक अभिनंदन किया। वहां प्रशिक्षण पा रहे बच्चे-बच्चियों से कर कई जानकारियां लीं। मौके पर उन्होंने परिक्षणार्थियों से कहा अनुशासित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा लक्ष्य हमेशा ऊंचा रख कर आगे बढ़ें। जब उन्हें यह पता चला कि गांव खुले में शौच से मुक्त है। राज्यपाल ने इस कामयाबी के लिए जिला प्रशासन सहित ग्रामीणों के प्रति खुशी प्रकट की। स्वच्छता के नारे को सभी गांवों में पहुंचाने की अपील की। ततपश्चात राज्यपाल द्रौपदी मुरमू सदर प्रखंड के कुजरा ग्राम स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका उच्चविद्यालय पहुंचीं। यहां डीएसई प्रबला खेस के नेतृत्व में विद्यालय की छात्राओं द्वारा ढोल-मांदर के साथ पारंपरिक गीत के साथ स्वागत किया गया। छात्राओं ने ताइक्वांडो के जरिए आत्म रक्षा के आर्ट का भी प्रदर्शन किया। यहां आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने छात्राओं से कहा कि शिक्षित बनकर झारखंड की संस्कृति की हिफाजत करें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई में गरीबी बाधक न बने। राज्य सरकार बेटियों के शिक्षा व विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसका लाभ उठायें। उन्होंने छात्राओं को आॅलराउंडर बनने पर जोर दिया। नसीहत भी  दी कि गरीब पेट होता है। पेट भर जाता है, तो गरीबी दूर हो जाती है। ऐसे में सभी गरीबी शब्द को जेहन से दूर रख कर दिल को सदैव अमीर बनाये रखें। उन्होंने छात्राओं से कई सवाल किये। छात्राओं ने भी सवालों के संतोषजनक जवाब दिये, जिससे वह गदगद हो गयी। मौके पर एसी रणजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ, डीसीएलआर सीमा सिंह, डीइओ उर्मिला कुमारी, डीएसई प्रबला खेस, एनडीसी छंडा भट्टा चार्या, सीएस डॉ विरोनेन तिर्की, दंडाधिकारी मनीष कुमार, जिलाकल्याण पदाधिकारी संगीता शरण, एसडीपीओ रामसरेक राय, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, डीपीआरओ पंचानन उरांव, सीडीपीओ आदि अधिकारी मौजूद थे।

Report & Photograph :: Quaiyum Khan, Lohardaga

Thursday 10 March 2016

झारखण्ड के इस्पात क्षेत्र में रु.37,000 करोड के निवेश के प्रस्ताव :: नरेन्द्र सिंह तोमर [ केन्द्रीय इस्पात एवम् खान मंत्री ]


मार्च | 10, 2016 :: झारखण्ड इस्पात का उत्पादन करने वाला प्रमुख राज्य है और वह भविष्य में भी इस क्षेत्र में ठोस प्रगति जारी रखेगा। झारखण्ड राज्य में इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण तथा खानों के विस्तार हेतु केन्द्र सरकार ने रु.37,000 करोड के निवेश प्रस्ताव किये है। केन्द्रीय इस्पात एवम् खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राज्य सभा में मार्च 9, 2016 को राज्य सभा सांसद परिमल नथवाणी के प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।
मंत्रीजी ने बताया कि स्टील अथाॅरटी ऑफ इन्डिया (सेल) का झारखण्ड में बोकारो इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण तथा गुआ और चिरिया खानों आदि के विस्तार पर रु.19,000 करोड से भी अधिक निवेश करने का प्रस्ताव है। इसके अतिरिक्त, झारखण्ड में एक स्पेशल पर्पज व्हीकल (एस.पी.वी) के जरिए रु.18,000 करोड की अनुमानित लागत से 3 मिलियन टन प्रतिवर्ष क्षमता (एम.टी.पी.ए) के एक ग्रीनफिल्ड इस्पात संयंत्र की स्थापना करने के लिए भारत सरकार, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एन.एम.डी.सी) (इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम) और झारखण्ड सरकार ने एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यु) पर भी हस्ताक्षर किए है।
श्री नथवाणी इस्पात के उत्पादन में वैश्विक स्तर पर भारत का स्थान, भारत में कच्चे इस्पात के उत्पादन की क्षमता और आगामी तीन सालों में अनुमानित क्षमता और झारखण्ड के इस्पात क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में जानना चाहते थे।
मंत्रीजी ने अपने उत्तर में बताया कि विश्व इस्पात संघ (डबल्यू.एस.ए) द्वारा जारी अंतरिम रैंकिंग के अनुसार वर्ष 2015 में भारत विश्व में क्रूड इस्पात का तीसरा बडा उत्पादक है। संयुक्त संसदीय समिति (जे.पी.सी) द्वारा जारी आंकडों के अनुसार वर्ष 2014-15 में भारत की क्रूड इस्पात उत्पादन क्षमता 109.85 मिलियन टन है और अप्रैल-दिसम्बर 2015-16 में 116.74 मिलियन टन (अंतरिम) है।
मंत्रीजी के निवेदन के अनुसार, वर्ष 2013-14 से 2014-15 के दौरान देश में इस्पात की उत्पादन क्षमता में 6.5 प्रतिशत संकलित वार्षिक वृद्धि दर (सी.ए.जी.आर) के हिसाब से वृद्धि हुई तथा वर्ष 2015-16 में भी इस वृद्धि के जारी रहने और तत्पश्चात् इसमें और अधिक वृद्धि होने की संभावना है।

झारखण्ड की लोक कला सोहराय पेंटिंग की कार्यशाला


रांची, झारखण्ड । मार्च । सोमवार । 07, 2016 :: झारखण्ड की लोक कला सोहराय पेंटिंग की तीन दिवसीय कार्यशाला 8 मार्च से 10 मार्च 2016 तक सेतु प्रिंटर्स एवं कलाकृति स्कूल आॅफ आट्र्स, डोरंडा के द्वारा आयोजित की गई। सेतु प्रिंटर्स कांके, सुकुरहुट्टू, रांची के प्रांगन में कलाकृति स्कूल आॅफ आट्र्स के छात्रों द्वारा सोहराय चित्रकला को 100x10 फीट के दीवार पर चित्रित किया गया। इस कार्यशाला में कलाकृति स्कूल आॅफ आट्र्स के निदेशक धनंजय कुमार के द्वारा सोहराय पेंटिंग की बारीकियों को सिखाया गया। इस कार्यशाला में रांची के अलावा रामगढ़ और हजारीबाग के कलाकारों ने भी भाग लिया।
 सेतु प्रिंटर्स एवं कलाकृति स्कूल आॅफ आट्र्स झारखण्ड की प्रसिद्ध लोककला सोहराय पेंटिंग को बढ़ावा देने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया था। इस कार्यशाला में शामिल होने वाले सभी कलाकारों को सेतु प्रिंटर्स के निदेषक चन्द्र भूषण मिश्रा द्वारा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में चित्रकार धनंजय कुमार, अकबर आजाद, शुभम कुमार, राहुल कुमार, विक्की करमाली एवं संतोष बेदिया ने भाग लिया। आयोजन में मुख्य रूप से सेतु प्रिंटर्स के निदेशक चन्द्र भूषण मिश्रा, बिपिन मिश्रा, घनष्याम श्रीवास्तव का बहुमूल्य सहयोग रहा।


Wednesday 9 March 2016

झारखण्ड में दूषित पानी के सेवन से मृत्यु अंक घटा :: जगत प्रकाश नड्डा [ केन्द्रीय आरोग्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ]


मार्च 9, 2016: देश में दूषित पानी के सेवन से हुई मृत्यु की संख्या में पिछले तीन साल में कमी दर्ज की गई है। दूषित पानी के सेवन से होनेवाले हैजा, तीव्र अतिसारीय रोग, आंतज्वर (टाइफाइड), वायरल हेपेटा​इटिस आदि जैसे रोग के कारण वर्ष 2013 में देश के कुल 2595 लोगों की मृत्यु हुई, जो घटकर 2014 में 2164 और 2015 में सितम्बर तक 1465 हुई। झारखण्ड में दूषित पानी के सेवन के कारण 2013 में 66 लोगों की मृत्यु हुई, जो संख्या घटकर 2014 में 55 और 2015 में 4 हुई। केन्द्रीय आरोग्य और परिवार कल्याणराज्य मंत्री  जगत प्रकाश नड्डाने मार्च 8, 2016 को
 परिमल नथवाणी [ राज्य सभा, सांसद ]
राज्य सभा में सांसद  परिमल नथवाणी के प्रश्न के उत्तर में यह बताया।
मंत्रीजी ने बताया कि 2013—14 में हैजा की वजह से 5 लोगों की मृत्यु हुई, जो घटकर 2015 में 3 हुई। झारखण्ड राज्य में हैजा की वजह से पिछले तीन साल में एक भी व्यक्ति की मृत्यु दर्ज नहीं हुई है। तीव्र अतिसारीय रोग के कारण 2013 में देश के विभिन्न राज्यों में 1629 लोगों की जाने गई, जबकि 2014 में यह संख्या 1323 और 2015 में 889 हुई। झारखण्ड में तीव्र अतिसारीय रोग के कारण 2013 में 4 लोगों की मृत्यु हुई, जो 2014 में 28 पहुंची परंतु 2015 में शून्य हुई, ऐसा मंत्रीजी ने बताया।
उन्होने बताया कि 2013 में टाइफाइड की वजह से देश में 387 लोगों की मृत्यु हुई है, जो संख्या 2014 में 429 तक पहुंची और 2015 में गिरकर 296 हुई। झारखण्ड राज्य में टाइफाइड के वजह से 2013 और 2014 में कुल 7 लोगों की मृत्यु हुई, जो 2015 में 3 तक पहुंची।
मंत्रीजी ने बताया कि वायरल हेपेटा​इटिस की वजह से देश में 2013 में कुल 574 लोगों की मृत्यु हुई, जो 2014 में कम होकर 407 तक और 2015 में 275 तक पहुंची। झारखण्ड में वायरल हेपेटाइटस के कारण 2013 में 6 और 2014 में 7 लोगों की मृत्यु हुई। जबकि 2015 में एक भी व्यक्ति की मृत्यु वायरल हेपेटाइटस के कारण दर्ज नहीं हुई।
श्री नथवाणी दूषित पानी के सेवन के कारण देश में आरोग्य समस्याओं और मृत्यु की संख्या एवं इनको रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में जानना चाहते थे।

सदन में प्रस्तुत बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एन.सी.डी.सी), दिल्ली एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के तहत इस तरह के रोगों के फैलने की जांच करने में जल जनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण पर राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की सरकारों को तकनीकी सहायता प्रदान करता है। एन.सी.डी.सी. राष्ट्रीय स्तर पर प्रशि​क्षित जनशक्ति के विकास के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण पाठ्य क्रमों के संचालन के अलावा प्रकोप की जांच के लिए प्रयोगशाला सहायता का समन्वय भी करता है, ऐसा मंत्रीजी ने बताया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) के तहत राज्य सरकारों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण सहायता जल जनित रोगों का उपचार और प्रबंधन करने के लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य संस्थानों की क्षमता बढ़ाती है, ऐसा मंत्रीजी ने बताया।

Disabled Cricket :: The Inaugural Session

Ranchi, Jharkhand | March | Wednesday | 09, 2016 :: The Inaugural Session of Disabled Cricket was held in Ranchi, Jharkhand

Monday 7 March 2016

Miss Mother's Pride 2015-16 :: Annual Fest

New Delhi | March | 08, 2016 :: Mother's Pride organised annual fest at Sirifort Auditorium, New Delhi in which students from different classes performed in group dances, stage shows and Fashion shows.
In this event Miss Mother's Pride 2015-2016 was also organised 
Nainika Gupta ( youngest photographer ) from Vivek Vihar branch grabbed three awards at the show. She got 1st position as Outstanding Children, 1st Runnerup in Miss Mother's Pride 2015-16 and 2nd Position in Fashion Show. Nainika Gupta has surprised with outstanding performance at the show. She is enough confident behind the camera and as well as in front of the camera. It was the very proud moments for the parents and grand parents of Nainika that there hard work for their daughter has been flourish. It was a wonderful show and lot of efforts has been done by all the teachers of the school.
Nainika Gupta working on Beti Bachao Beti Padao project in her school in which she stood 1st position in fancy dress competition and after that she spoke speech on Beti Bachao Beti Padao at Miss Mother's Pride show. Presidium Chairperson Mrs. Sudha Gupta distributed the awards to all the winners.

महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व दे रही है नीता देवी


लोहरदगा, झारखण्ड । मार्च । सोमवार । 07, 2016 :: उसने सामाजिक धारनाओं को तोड़कर अपना मुकाम बनाने का निश्चय किया और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर यह जता दिया कि हौसले अगर बुलन्द हों, तो मंजिल पाना मुश्किल नहीं। बात हो रही है लोहरदगा शहरी क्षेत्र स्थित अखौरी कॉलोनी निवासी ध्रुव नारायण राय की अद्धांग्नि श्रीमती नीता देवी की, जिन्होंने आंगन की दहलीज से निकलकर आॅल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) की सदस्या बनकर मिशाल कायम की है। लोहरदगा जैसे पीछड़ा एवं छोटे जिले से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं को सफल नेतृत्व प्रदान कर रही है, जो जमाने के लिए प्रेरणास्त्रोत है। नीता देवी कहती हैं कि उसने महिला महाविद्यालय रांची से बी0ए0 व रांची विश्वविद्यालय से बी0एड0 की डीग्री ली है। महिला होने के स्वरूप को सार्थक करने के लिये उन्होंने वर्ष 2000 में राजनीति से जुड़ गयी। वह कहती है कि प्रारंभिक दौर में उसके अंदर बहुत हिचक और घबराहट थी, लेकिन उनके पतिदेव श्री ध्रुव नारायण राय व परिजनों ने हौसला अफजायी की, फिर वह कभी पिछे मुड़कर नहीं देखी राजनीति में आगे बढ़ते चली गयी। वर्ष 2005 और 2007 में वह लोहरदगा जिला महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्षा चुनी गयी। उसकी संघर्षशीलता व नेतृत्व क्षमता के बल पर वर्ष 2008 में झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव चुनी गयी। वह वर्ष 2010 तक महासचिव बनी रही। वर्ष 2010 में ही वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की कार्यकारीणी सदस्या बन गयी। तब से अब तक वह राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं को गोलबंद कर हक-हकुक की रक्षा हेतु नेतृत्व प्रदान कर रही हैं। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीमती नीता देवी महिलाओं से कहना चाहती है कि अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करें, जागरूक बनें, लेकिन भारतीय संस्कार को कायम रखें। महिलाओं को चाहिये कि वे अपने अन्दर की नारी शक्ति को पहचानें, अपने टाइलेन्ट को समझें, किसी की मदद का इन्तजार न करें और दिखादें की वह किसी से कम नहीं। 

A three day Management Development Programme (MDP) at XISS

Ranchi, Jharkhand | March | Monday | 07, 2016 :: A three day Management Development Programme (MDP) was organized at XISS on 7th -9th February 2016, for Power Grid senior Executives, representing different power grid offices from across the country, began today at XISS, Ranchi, by the MDP team of the institute supported by the Assistant Director Fr. Ranjit . The participants of the programme represented the entire length and breadth of the country ranging from Leh and Kargil in J&K to Chennai in South India and from Guwahati in Assam to Baroda in Gujarat This MDP was considered very important by the participants keeping in mind : “ CSR: Strategies to create Business and social Values”.
Senior Official Anjan Sanyal , Chief manager HR & CSR is the course coordinator from the organisation . Prof. Ignatius Xaxa, Prof. Mary Bodra and Prof. Pinaki Ghosh are the MDP coordinators  who have ensured good beginning of the programme .
The Programme is aimed at developing insight , through cases and discussion of the participation who are engaged in CSR for their organisation in different capacities . Resource persons, both from within XISS and Power Grid delivered today. Dr. K K Bhagat, Prof. Pinaki Ghosh and Dr. Himadri Sinha  from XISS and Mr. Anjan Sanyal from Power Grid were the presenter today.
Tomorrow, 8th of February 2016  ,external experts in the areas of different CSR certification will engage all the following session which will include Conceiving and implementing a model CSR project, by the participant. And the final day will have Case Study and Experience sharing by a company, including visit to nearby areas where participants can get firsthand experience of practices in community development and CSR based activities like livelihood, Health, Hygiene,Education by locally based company  and the followed by Feedback and Valedictory   

Bhandara by Anti Corruption Group on occasion of Shivratri at Shahdara, Delhi.


Delhi, India | March | Monday | 07, 2016 :: Anti Corruption Group conducted a Bhandara at Shri Mahakaaleshware Temple situated at Shahdara, Delhi and served prasadam to the people. On this occasion, Chairman of Anti Corruption Group Ajay Chadha said Anti Corruption Group will keep conducting awareness camp at different regions.

Deputy commissioner East Zone - Akhil Arora , Chairman - Ajay Chadha , Assitant Commissioner East Zone- Arpit Gupta, Secretary - Seema Gupta , Deputy commissioner- North West (Adarsh Nagar)- Mukesh Garg  and Director of Public News Executive Member - Atul Arora were also present on this occassion

Agaz - e - Shatabdi :: A journey to Takht Sri Harmandir Sahib by Bullet.


Ranchi, Jharkhand | March | Monday | 07, 2016 :: A delegation of Jharkhand Sikh Federation [ J.S.F ] visited from Ranchi, Jharkhand to Takht Sri Harmandir Sahib, Patna, Bihar by Bullet & were back sucessfully to Home town on 7th of March 2016. Team travelled a total distance of 800 Km to complete there journey.
The delegation includes Ranjit Singh ( Happy) [ President, J.S.F ], Jyoti Matharu [ Convenor ], Navjot Singh Alang [ Rubal ], Amarjit Singh, Raja Bagga, Ranjit Rajpal, Anurag Chawla, Harmeet Singh [ Tinku ], Jagdeep Singh Kohli and other
Lens Eye News