Friday 22 December 2023

ओड़िया भाषायी विद्यालयों में व्याप्त समस्याओं की मांग को लेकर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मिला प्रतिनिधिमंडल

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 22, 2023 :: 
 ओड़िया भाषायी विद्यालयों में व्याप्त समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर गोलमुरी उत्कल समाज मध्य विद्यालय और गौड़ सेवा केंद्र खरसावां सरायकेला का एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि पूर्व में प्रचलित ओड़िया भाषा माध्यम के विद्यालयों को पुनः चालू कर ओड़िया बहुत क्षेत्र के मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने, ओड़िया बहुल विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में टेट पास की बाध्यता समाप्त करने, ओड़िया भाषायी स्कूलों को अल्पसंख्यक घोषित करने, पहली  से 12वीं तक के विद्यालयों में पुस्तक उपलब्ध करने, स्कूलों को प्रमाण पत्र देने, शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में सामान्य वर्ग को 43 वर्ष वर्ष और ओबीसी को 45 वर्ष तक की छूट देने, सिंहभूम प्रमंडल के ओड़िया भाषाई क्षेत्र के समस्त मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने आदि मांग की गई है । आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने  प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुना और समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर गौड़ सेवा केंद्र खरसावां सरायकेला के पितोवास प्रधान, सुमन प्रधान, सूरज प्रधान, काशीनाथ प्रधान और गोलमुरी उत्कल  समाज मध्य विद्यालय जमशेदपुर के अध्यक्ष अनंत नारायण पाढ़ी और सचिव प्रदीप कुमार जैना  प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे ।

No comments:

Post a Comment