Monday, 18 December 2023

पूर्व मंत्री डॉ षाड़ंगी ने अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर को फूलों का गुलदस्ता और उड़िया भाषा की पुस्तक देकर दी बधाई

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 18, 2023 ::
 भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी ने सोमवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष को उनके आवास पर अपनी लिखित उड़िया भाषा की पुस्तक और फूलों का गुलदस्ता देकर श्री आलम को आयोग के उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
श्री षाडंगी ने बधाई देते हुए यह मांग भी किया कि राज्य में उड़िया भाषा का विकास पर ध्यान दिये जाने की बहुत जरूरत है और जिन विद्यालयों में उड़िया भाषा की पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं, आयोग के माध्यम से उन विद्यालयों में उड़िया भाषा की पुस्तक उपलब्ध कराने एवं विद्यालयों में  भाषा विसंगति को सुधार कर शिक्षकों  की पदस्थापन करवाने की मांग भी की। साथ ही श्री षाड़ंगी ने उड़िया उच्च विद्यालय, खंदामौदा, बहरागोड़ा की 84वॉं वर्षगॉंठ पर 31 जनवरी को आयोजित आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी आमंत्रण दिया । मंत्री डॉ षाड़ंगी ने अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर को फूलों का गुलदस्ता और उड़िया भाषा की पुस्तक देकर दी  बधाई

रांची। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी ने सोमवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष को उनके आवास पर अपनी लिखित उड़िया भाषा की पुस्तक और फूलों का गुलदस्ता देकर श्री आलम को आयोग के उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी। 
श्री षाडंगी ने बधाई देते हुए यह मांग भी किया कि राज्य में उड़िया भाषा का विकास पर ध्यान दिये जाने की बहुत जरूरत है और जिन विद्यालयों में उड़िया भाषा की पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं, आयोग के माध्यम से उन विद्यालयों में उड़िया भाषा की पुस्तक उपलब्ध कराने एवं विद्यालयों में  भाषा विसंगति को सुधार कर शिक्षकों  की पदस्थापन करवाने की मांग भी की। साथ ही श्री षाड़ंगी ने उड़िया उच्च विद्यालय, खंदामौदा, बहरागोड़ा की 84वॉं वर्षगॉंठ पर 31 जनवरी को आयोजित आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी आमंत्रण दिया ।

No comments:

Post a Comment