Sunday, 3 December 2023

जनता को मोदी के कार्यों में सुकून ही सुकून मिला है :- नागपाल

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 03, 2023 :: 

रांची नागरिक समिति के सचिव जनसंकल से पारिवारिक कार्यकर्ता रहे संदीप नागपाल ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत से स्पष्ट हो गया है कि देश की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है और उनके कार्यों से जनता को सुकून ही सुकून मिल रहा है।राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत को लेकर संदीप नागपाल ने कहा है कि इन नतीजों से साफ है कि भारत के मन में मोदी है। मोदी के मन में भारत है। उन्होंने कहा कि कमल खिलने का मतलब कि मोदी पर गारंटी की मोहर लग गई है ।उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का पूरे देश की सुशासन और विकास की गारंटी है। नागपाल ने कहा आज पूरे आत्मविश्वास से हम कह सकते हैं कि भारत के मन में मोदी जी हैं और मोदी जी के मन में भारत है। नागपाल ने देश की जनता को जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होंने मोदी पर विश्वास की गारंटी की मोहर लगा दी है साथ-साथ नागपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा समस्त देशवासियों को जीत की बहुत-बहुत बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment