Saturday 2 December 2023

मां रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा CME सेशन का आयोजन

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 03, 2023 :: 
आई एम ए, रांची में आज दिनांक 2 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को मां रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा CME सेशन का आयोजन किया गया .

CME में हड्डी रोग से संबंधित झारखण्ड के विभिन्न जिलों से डॉक्टरों ने आकर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएन यादव एवं , डॉ. अपूर्व रंजन के साथ  रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट  के सफलता पर प्रकाश डाला.डॉ. यादव ने बताया कि मरीजों को झारखण्ड में ही बेहतर इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से मां रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने पूर्वी भारत में सबसे पहले रोबोटिक नी एवं हिप रिप्लेसमेंट की सुविधा शुरू की। रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट द्वारा सटीक एवं कम दर्द तथा थोड़े से चीरे द्वारा ही मरीज को जल्द स्वस्थ करने में मदद मिलती है।

 डॉ. अपूर्व रंजन ने रोबोटिक सर्जरी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रोबोट द्वारा सर्जरी करने पर घुटने और हिप की उम्र 10 से 15 साल तक बढ़ जाती है। रोबोट की एक्यूरेसी की मदद से कम से कम बोन कट एवं कम से कम चीरे की आवश्यकता पड़ती जिससे मरीजों को जल्दी रिकवर होने में मदद मिलती है।

CME का शुभारम्भ डाक्टरों एवं प्रबंधन द्वारा दीप प्रज्वल्लन संयुक्त रूप से किया गया, इस मौके पर डॉ एसएन यादव, डॉ अपूर्व रंजन, डॉ शिवस्मी नागल , मेरिल प्रबंधन के एरिया हेड सहित बिहार झारखंड के विभिन्न जिलों से आए डॉक्टर शामिल थे।

No comments:

Post a Comment