Saturday, 2 December 2023

साहिल ने जीता 57वां फ्लड लाइट टेनिस टूर्नामेंट 2023 का खिताब

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 03, 2023 :: 
बंगाल टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित सटरडे क्लब 57वां फ्लड लाइट टेनिस टूर्नामेंट 2023 के पुरुष वर्ग का खिताब झारखण्ड के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रांची के साहिल अमीन ने जीत लिया है ।  फाइनल मुकाबले में साहिल ने अपने  प्रतिद्वंदी खिलाडी बंगाल के आनंद कोचर को सीधे सेटों में 6-0 और 6-0 से हराकर चैम्पियनशिप अपने नाम कर लीया  । जोरदार खेल  दिखाते हुए साहिल ने सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी बंगाल के ही शाकीर उज जमां खान को हराकर फाइनल में प्रवेश लीया था । यह  खिताब जीतने वाले साहिल  झारखण्ड के एक मात्र टेनिस खिलाड़ी हैं । तीसरी बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे साहिल ने अपने धमाकेदार खेल से सबको प्रभावित किया । इस से पूर्व भी दो बार इस टूर्नामेंट में साहिल ने खिताब अपने नाम किया है । इस टूर्नामेंट का आयोजन 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक  सटरडे क्लब कोलकता में किया गया ।

No comments:

Post a Comment