Monday, 4 December 2023

राष्ट्रीय ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिता :: झारखंड की सरिता कुमारी बेस्ट वूमेंस साइकिलिस्ट ऑफ़ द चैंपियनशिप और राजस्थान के खेताराम पुरुष वर्ग में चैंपियन


राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 04, 2023 :: 
भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवम  झारखंड साइकलिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में  सिदो कान्हु वेलोड्रम  स्टेडियम खेलगांव रांची  में 75वां सीनियर महिला एवम पुरुष  ,52वा जूनियर ,38वा सब जूनियर  बालक एवम बालिका राष्ट्रीय ट्रैक  साइकिलिंग चैंपियनशिप के  पांचवे दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विजय हांसदा सांसद राजमहल, शब्बीर हुसैन, एशियन साइकिलिंग कन्फेडरेशन के सेक्रेटरी सरदार ओमकार सिंह, विशिष्ट अतिथि मनिंदर पाल सिंह महासचिव साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया,  अम्लान कुसुम सिंह , उपाध्यक्ष झारखंड साइकलिंग एसोसिएशन,अम्लान कुसुम सिन्हा उपस्थित थे l 
    ओवरऑल चैंपियनशिप चैंपियन रेलवे 86 पॉइंट के साथ विजेता ,राजस्थान 73 पॉइंट के साथ विजेता ,बेस्ट वुमन साइकिलिस्ट ऑफ़ द चैंपियनशिप सरिता कुमारी झारखंड 3 गोल्ड के साथ, पुरुष में खेताराम जीगा  राजस्थान तीन गोल्ड और एक सिल्वर के साथ और बेस्ट साइकिलिस्ट का चैंपियनशिप बना वूमेन मे सीनियर में रेलवे विजेता, राजस्थान उपविजेता, जूनियर में राजस्थान विजेता ,तमिलनाडु उपविजेता, सब जूनियर और यूथ में राजस्थान विजेता मणिपुर उपविजेता बना। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सांसद विजय हांसदा पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल पारंपरिक  अंग वस्त्र एवं चैंपियन की जर्सी प्रदान किया गया।  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए शब्बीर हुसैन  ने भी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया एवं एशियाई साइकलिंग महासंघ के महासचिव ओंकार  भी उपस्थित हुए।
      कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेन्द्र पाठक ,उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, 
झारखंड साइकलिंग संघ के उपाध्यक्ष सुजीत कुमार,  कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, दिवाकर सिंह, दिलीप गुप्ता, जीतेंद्र महतो, नरेश कुमार, चंद्र बहादुर सिंह, राजकुमार मेहता,सोमित्रों बोराल,अनीता कुमारी,मो0 दानिश, आदि का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment