राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 04, 2023 ::
दिनांक- 04 दिसंबर, 2023 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी झारखण्ड मे किया गया। राज्य भर में मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, झारखंड के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम एवं मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं को मतदान के महत्व एवं उनकी समाज में सार्थक योगदान देने को प्रेरित करने का प्रयास जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से किया गया।
जहाँ 100 से अधिक छात्र छात्राओं को लोकतंत्र में मतदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । उन्हें मतदाता सूची में स्वयं को पंजीकृत करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्हें वोटर पोर्टल, हेल्पलाइन ऐप एवं अलग अलग फॉर्म की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में कुछ प्रतियोगिता जैसे क्विज का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने पुरे मन से बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कुछ चुनिंदा छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर डॉ अलोक कुमार गुप्ता (पॉलिटिकल साइंस) ने छात्र छात्राओं को अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया।
जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात मतदाता पंजीकरण शिविर का भी आयोजन किया गया । जहाँ छात्र- छात्राओं, टीचर एवं अन्य स्टाफ ने फॉर्म 6 भर कर मतदाता सूची में पंजीकरण कराया ।
No comments:
Post a Comment