Tuesday, 5 December 2023

संत थॉमस स्कूल, धुर्वा में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस की शुरुआत

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 05, 2023 :: 
 संत थॉमस स्कूल, धुर्वा के प्रांगण में 43वें दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन की शुरुआत हुई ।
इसश्रृंखला के पहले दिन 5 दिसंबर, 2023 (मंगलवार) को नर्सरी से कक्षा पाचवी तक के विदयार्थियों की खेल-प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य - अतिथि के रूप में आमंत्रित भारतीय महिला हॉकी टीम कीपूर्व कप्तान श्रीमती पुष्पा प्रधान ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । विशिष्ट-अतिथि के रूप में श्रीमती जॉली कुरियन(सेक्रेटरी, एम टी ई एस) तथा  सिजन कुमार, ट्रेजरर,एम टी ई एस) आमंत्रित थे। उनके अतिरिक्त विद्यालयके प्रधानाचार्य रेव. डॉ. एम ओो ऊमेन (जूनियर), उप प्रधानाचार्या श्रीमती सूजन ऊमेन,अन्य गणमान्य अतिथिएवं अभिभावकगण भी समारोह में उपस्थित थे । कार्यक्रम का आरंभ कक्षा पाँचवी की छात्राओं के स्वागत-नृत्यएवं 'ईश वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात विद्यालय केराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उँज्जवल तिवारी (क्रिकेट), अवनि कुमारी ( शतरंज), देवांश अग्रवाल (बैडमिंटन), सौरभबंजारा (बैडमिंटन) ,ब्लेसी एंजेल लकड़ा (स्केटिंग), शलभ कैरकेट्टा (स्केटिंग),जैस्मिन केरकेट्टा (स्केटिंग) नेमशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र- प्रमुख अनिक चौहान ने विद्यार्थियों से खेल मेंस्वस्थ- प्रतिस्पर्धा रखने की शपथ दिलवाई।कदमताल एवं बैंड के सुंदर प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के पूर्वार्ध में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हए, जैसे-नृत्य, गीत, योगा ,एरोबिक्स, ड्रिल आदि । तत्पश्चातमुख्य अतिथि की उद्घोषणा के साथ खेल प्रतियोगिताएँ प्रारंभ हुई ,जिसमें विद्यार्थियों का उत्साह दर्शनीय था।विद्यालय के चारों सदन; नेहरू ( (ब्लू हाउस) टैगोर (ग्रीन हाउस) ,कलाम (रेड हाउस),टेरेसा (यलो हाउस) के बच्चोंद्वारा प्रस्तुत 'मैस्कॉट प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। साथ ही साथ अभिभावको के लिए आयोजितविभिन्न खेलों में उनका उत्साह देखने योग्य था। मुख्य- अतिथि ने विद्यार्थियों को खेल का महतत्व बताते हए यहसंदेश दिया कि किस प्रकार खेलों से न केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि इससे विद्यार्थियों में एकता,सहयोग, स्वस्थ खेल भावना एवं अनुशासन का भी विकास होता है ।अंत में खिलाडियों में पुरस्कार-वितरण एवंराष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का प्रथम दिवस हर्षोल्लास के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment