Tuesday, 5 December 2023

एस्कोट इंटरनेशनल स्कूल, रांची के छात्र- छात्राओं ने लोकतंत्र में मतदान एवं संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में ली जानकारी

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 05, 2023 :: 
लोकतंत्र में मतदान की महत्वता को युवाओं तक पहुंचाने हेतु राज्य भर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, झारखंड के नेतृत्व में किया जा रहा है। युवाओं को अपने विचार अपने मत के जरिये व्यक्त करने हेतु प्रेरित करते हेतु एस्कोट इंटरनेशनल स्कूल, रांची में दिनांक – 05 दिसंबर, 2023 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

युवा पीढ़ी, देश के भविष्य हैं। उन्हें मातदान के माध्यम से सरकार को चुनने और  देश के विकास में योगदान देने हेतु कार्यक्रम में उन्हें स्वयं को 17 वर्ष के होने पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया गया। उन्हें अलग अलग फॉर्म, वोटर हेल्पलाइन ऐप, हेल्पलाइन नंबर एवं अन्य ज़रूरी जानकारी भी दी गई ।

कार्यक्रम में अधिक रोमांच लाने हेतु क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जहाँ छात्र छात्राओं ने रूचि लेते हुए न केवल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया बल्कि इसके माध्यम से कई जानकारी भी प्राप्त की।  कार्यक्रम के अंत में कुछ छात्र छात्राओं को पुरूस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।  

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर कुणाल कश्यप ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं को ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने एवं लोकतंत्र में अपने मत के माध्यम से भागीदारी देने हेतु अपील किया ।

No comments:

Post a Comment