Monday 18 December 2023

बाबूलाल मरांडी से मिले चाइल्डलाइन के पूर्व कर्मी

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 18, 2023 :: 
चाइल्डलाइन बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा की आवश्यकता के लिए एक आपातकालीन सेवा है जो कोविड-19 जैसे महामारी के समय भी बच्चों की सुरक्षा के लिए अपना कीमती योगदान देती आई है एवं 31 अगस्त 2023 के बाद झारखंड के हर जिले में चाइल्डलाइन के तीन कर्मियों से कम लिया जा रहा है लेकिन विभाग से केवल 2 महीने ( सितंबर और अक्टूबर ) का ही पत्र प्राप्त हुआ था । अब दिसंबर महीना भी समाप्त होने को है परंतु अब तक विभाग से किसी तरह का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है फिर भी झारखंड के हर जिले में तीन कर्मी अपना सेवा प्रदान कर ही रहे हैं । झारखंड चाइल्डलाइन के कर्मियों के द्वारा विभाग में चाइल्डलाइन कर्मियों की नियुक्ति से संबंधित पत्र विभाग में कई बार दिया जा चुका है। और साथ ही महिला एवम बाल विकास मंत्री  जोबा मांझी एवम सरकार के उप सचिव  विकास कुमार से भी मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया था जिसमें उनके तरफ से चाइल्डलाइन के पूर्व कर्मी को केवल आश्वासन ही मिला है, और  अब तक कुछ नही किया गया है, ना ही कुछ सुचना प्राप्त कराया गया है , साथ ही ज्ञात हुआ है कि झारखंड सरकार चाइल्डलाइन को निजी कंपनी के हाथों में दे चुकी है, और साथ  ही विभाग द्वारा चाइल्डलाइन में नए  कर्मियों की नियुक्ति भी की जा रही है।
इसी संदर्भ में  चाइल्डलाइन के सभी कर्मियों को उनके कार्य अनुभव को प्राथमिकता देते हुए नियुक्ति दिया जाए जिसके लिए झारखंड चाइल्ड लाइन के सभी जिला के लीडर अपनी समस्या को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री  बाबूलाल मरांडी जी से मुलाकात कर अपनी समस्या को उनके समक्ष रखकर मांग पत्र दिया।  बाबूलाल मरांडी ने आश्वासन दिया कि इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए वह इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे एवं सभी पूर्व चाइल्डलाइन कर्मियों को नियुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया ।

No comments:

Post a Comment