राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 11, 2023 ::
डॉ सुबास साहु को भारतीय शिक्षण मंडल में प्रांत मंत्री का दायित्व प्रदान किया गया, कल दिनाँक १०/१२/२३ को हुए अखिल भारतीय अधिकारियों के बैठक में भारतीय शिक्षण मंडल के झारखण्ड प्रांत का नूतन कार्यकारिणी मण्डल में अखिल भारतीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री शंकरानन्द ,अखिल भारतीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश सिंह, अखिल भारतीय राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री हिमांशु वर्मा के गरिमामयी उपस्थिति में झारखण्ड प्रांत कार्यकारिणी मण्डल का घोषणा झारखण्ड प्रांत के पालक अधिकारी डॉ ओम प्रकाश सिंह के श्रीमुख से किया गया, जिसमें झारखण्ड प्रांत अध्यक्ष का दायित्व पुनः डॉ रणजीत मिश्रा जी को व डॉ सुबास साहु जो प्रांतीय विश्वविद्यालय इकाई प्रमुख को , *झारखण्ड प्रांत मंत्री का दायित्व डॉ सुबास साहु* जी को प्रदान क्या गया । ज्ञात हो की डॉ सुबास साहु राँची विश्वविद्यालय के एसएस मेमोरियल कॉलेज के नागपुरी के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर (स.) हैं । साथ ही डॉ सुबास साहु समाज सेवा के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से बढ़ चढ़ कर हमेशा से ही हिस्सा लेते रहे हैं इनके सेवा भावी कार्यों के चलते इनको कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं । यह दायित्व मिलने पर डॉ सुबास साहु ने कहाँ की मुझे जो दायित्व राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रांत के नेतृत्व ने प्रदान किया है इस दायित्व को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर भारतीय शिक्षण मंडल के कार्यों को आत्मीय साथियों व गुरुजनों के सहयोग से उत्साह पूर्वक और गई प्रदान कर अपने प्रांत को सांगठनिक दृष्टि से अव्वल लाने में महती भूमिका निभाऊँगा ।
No comments:
Post a Comment