राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 11, 2023 ::
विकास विद्यालय रांची में 5th श्री मोहनलाल जी नोपानी मेमोरियल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज से आगाज हो गया जिसका शुभारंभ आज विकास विद्यालय के खेल मैगन में मुख्य अतिथि श्री पी एस कालरा प्राचार्य विकास विद्यालय, रांची के कर कमलों द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्राचार्य श्री पी एस कालरा ने टॉस कर मैच को आरम्भ कराया। अपने संबोधन में श्री पी एस कालरा ने कहा कि विद्यालयों में इस प्रकार के आयोजन से जहां एक और खेल भावना का विकास होता है वहीं बच्चों में आपसी सद्भावना का भी चहुँमुखी विकास होता
आज पहले दिन चार मैच खेले गए,
प्रथम मैच कलकत्ता पब्लिक स्कूल तथा टेंडर हार्ट स्कूल के बीच खेला गया जिसमें कलकता पब्लिक स्कूल 13 रनों से विजय रहा।
दूसरा मैच कैराली स्कूल तथा जवाहर विद्या मंधिर के बीच खेला गया। यह मैच टाई रहा लेकिन सुपर ओवर में जवाहर विद्या मंधिर की टीम ने अपनी जीत दर्ज़ की।
तीसरा मैच जिसमें बधवार अकामी, चान्हो व विवेकानं। विद्या मंधिर धुर्वा के बीच खेला गया। इस मैच में विवकानं। विद्या मंधिर ने 08 विकेट से जीत दर्ज़ की।
चौथा मैच सुरेन्द्रनाथ सेंटेनरी स्कूल व शारदा ग्लोबल स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच में शारदा ग्लोबल स्कूल ने 23 रन से अपनी जीत दर्ज की।
कैराली स्कूल के आधित्य पांडेय ने 101 रन की पारी खेली व बधवार अकामी के अभिषेक महली ने 138 रन की पारी खेली।
कार्यक्रम का संचालन विकास विद्यालय के अका। मिक समन्वयक श्री अनूप शर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment