Monday 18 December 2023

गणितज्ञ श्रीनिवासा रामानुजन के जन्मदिवस पर संगोष्ठी का आयोजन


राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 18, 2023 :: 

मारवाड़ी महाविद्यालय में गणित विभाग के द्वारा भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवासा रामानुजन के जन्मदिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

सोमवार को मारवाड़ी महाविद्यालय के जे सी बोस हॉल में गणित विभाग के द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के अंतर्गत गणित सप्ताह के रूप में भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवासा रामानुजन की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार व मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ के.सी. प्रसाद, डॉ आर. ए. तिवारी, डॉ हिमांशु कुमार पांडेय, तथा मारवाड़ी कॉलेज गणित विभाग के एचओडी प्रोफेसर  अरविंद कुमार ,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ घनश्याम प्रसाद, डॉ कौशिक हलधर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर व रामानुजन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती वंदना और प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के अभिभाषण से हुआ उन्होंने पढ़ाई के क्षेत्र में गणित की उपयोगिता का महत्व बताया, बच्चों को गणित के तथ्यों का व्यवहारिक, ज्यामितीय और भौतिक व्याख्या समझने पर जोर दिया। वही मौके पे मुख्य अतिथि डॉ के.सी. प्रसाद ने श्रीविनवास रामानुजन के जीवन से जुड़े पहलुओं का वर्णन किया। डॉ आर.ए. तिवारी ने गणित से जुड़ी तथ्यों के बारे में तथा गणित में रामानुजन के दिए गए योगदान के बारे में बताया तथा रांची यूनीवर्सिटी गणित विभाग से आए डॉ हिमांशु कुमार पांडेय ने "डिहाइड्रल ग्रुप" पे व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम का समापन प्रोफ़ेसर अरविंद कुमार के अभिवादन से हुआ। मंच का संचालन डॉ घनश्याम प्रसाद के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में कक्षा प्रतिनिधि, अंकित कुमार, सरोज कुमार साहू, वर्षा ठाकुर, शीतल यादव, उदय शंकर प्रजापति तथा अन्य छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment