Saturday, 2 December 2023

युवाओं को नौकरियों के अवसर देगा वी एप :: 50 मिलियन से अधिक उम्मीदवार पा सकेंगे बेहतर अवसर


राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 02, 2023 :: 
ब्लू-कॉलर रिक्रूटमेन्ट प्लेटफॉर्म और इन्फो ऐज (इंडिया) लिमिटेड की सब्सिडरी ‘जॉब है” ने प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वी के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत 50 मिलियन से अधिक उम्मीदवार नौकरियों के बेहतर अवसर पा सकेंगे। यह साझेदारी युवाओं को नौकरियों के अवसरों के साथ जोड़कर उनके नौकरी ढूंढने के अनुभव को पूरी तरह से बदल देगा। ‘जॉब है’ को वी ऐप पर वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे भारत के नौकरी ढूंढने वाले युवा, अच्छी नौकरियों से जुड़ सकेंगे। वर्तमान में ‘जॉब है’ के पास पहले और दूसरे स्तर के शहरों जैसे दिल्ली, नोएडा, गुरूग्राम, बैंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, चण्डीगढ़, भोपाल, कोची, पुणे, नागपुर से लाखों से अधिक लिस्टेड वैकेन्सियां हैं। “जॉब है” 50 से अधिक शहरों में 45 से अधिक कैटेगरीज़ में लाखों स्थानीय नौकरियां उपलब्ध कराता है। 

इस प्लेटफॉर्म पर विभिन्न जॉब प्रोफाइल रेंज में नौकरियां उपलब्ध हैं जैसे टैलीकॉलर सेल्स, बिज़नेस डेवलपमेन्ट, बैक ऑफिस, ग्राफिक डिज़ाइनर, डिलीवरी, सिक्योरिटी गार्ड आदि। विभिन्न बैकग्राउण्ड के उम्मीदवारों को सहयोग प्रदान करने के लिए ‘जॉब है डॉट कॉम’ नो कोस्ट सर्विस देता है और 10 स्थानीय भाषाओं जैसे हिंदी, मराठी, तेलुगु, बंगला, गुजराती आदि में सुलभ है। यह साझेदारी नौकरी के लिए आवेदन करने के मात्र 2 दिनों के भीतर एम्पलॉयर के साथ इंटरव्यू शेड्यूल करने में मदद करेगी। उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू करने के लिए सीधे रिक्रुटर के साथ बातचीत कर सकेंगे, इस तरह पूरी प्रक्रिया बेहद प्रभावी हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment