Wednesday, 13 December 2023

5वी श्री मोहनलाल जी नोपानी मेमोरियल अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट :: मनन विद्या, विवेकानंद विद्या मंदिर एवम् विकास विद्यालय ने अपने अपने मैच जीते

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 13, 2023 :: 
आज विकास विद्यालय में आयोजित पांचवें मोहनलाल जी नोपानी अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के आज तीसरे दिन कुल तीन मैचों का आयोजन हुआ जिसमें –

प्रथम मैच बागवार एकेडमी चान्हों एवं मनन विद्या के बीच खेला गया बागवार ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी की। इन्होंने मनन विद्या को 152 रनों का लक्ष्य दिया। मनन विद्या ने 18.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया। मनन विद्या की तरफ से किसलय  कुमार ने सर्वाधिक 70 रन बनाए।

दूसरा मैच विवेकानंद विद्या मंदिर एवं गुरु नानक स्कूल के बीच खेला गया। विवेकानंद विद्या मंदिर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन का लक्ष्य दिया। गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल की पारी 18.5 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 147 रन में सिमट गई और विवेकानंद विद्या मंदिर ने गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल को 62 रन से पराजित किया।
तीसरा मैच सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल एवं विकास विद्यालय के बीच खेला गया। सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सुरेंदरनाथ सेंटेनरी स्कूल ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 123 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए विकास विद्यालय ने 12.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति की। विकास विद्यालय की तरफ से रणवीर सिंह ने 09 छक्के व 02 चौके लगाकर सर्वाधिक 73 रन की पारी खेली।

 पूरे मैच के दौरान खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखा गया । मैच के उपरांत विद्यालय प्राचार्य  पी. एस. कालरा ने  सभी विजयी टीमों को बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करने को कहा।

No comments:

Post a Comment