Tuesday, 12 December 2023

संत थॉमस स्कूल धुर्वा सीनियर विंग :: 43वी वार्षिक खेल दिवस प्रतियोगिता

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 12, 2023 :: 
संत थॉमस स्कूल धुर्वा का 43वां वार्षिक खेल दिवस प्रतियोगिता सीनियर विंग का आयोजन किया गया जिसमें सोनियर (कक्षा 6 से 9वीं तक के) विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागलिया। इस अवसर पर मुख्य- अतिथि के रूप में भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान श्रीमती असुंता लकड़ा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में रेव. फादर बिंसु फिलिप(प्रधानाचार्य,सेंटथॉमस स्कूल, हरदाग) एवं श्री सिजन कुमार (ट्रेजरर एम टी ई एस ) को आमंत्रित किया गया था। उनकेअतिरिक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य रेव. डॉ. एम ओ ऊमेन जूनियर, उपप्रधानाचार्या श्रीमती सूजन ऊमेन,विद्यालय प्रबंधन के अन्य गणमान्य सदस्य एवं अभिभावकगण भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।कक्षा 6 से 9वी तक शबद भाषण तथा दीप-प्रज्ज्वलन के पश्चात विद्यॉर्थियों ने कदमताल एवं बैंड का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात्विद्यालय की खेल कैप्टन श्रेयसी कुमारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ खेल भावना की शपथ दिलाईगई। ।
 प्रधानाचार्य रेव. डॉ. एम ओ ऊमेन (जूनियर) द्वारा की गई खेल-प्रार्थना के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आरंभ की घोषणा हुई,जिसमें भाग लेने वाले बच्चों का उत्साह देखने योग्य था।मुख्य-अतिथि ने अपने भाषण द्वारा विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें खेलों के प्रति अभिरुचि पैदा करने तथाखेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।अभिभावकों ने भी खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सालिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना गीत ‘बाइंड अस टुगेदर, लॉर्ड !! ने सबका मनमोह लिया। इस प्रकार पुरस्कार वितरण एवं विजैता टीम के मार्च के पश्चात प्रधानाचार्य ने समारोह केसमापन की घोषणा की।खेल कप्तान दिव्यांश के धन्यवाद-ज्ञापन, प्रधानाचार्य के आशीर्वचनों तथा राष्ट्र-गानके साथ दो दिवसीय खेल दिवस समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


No comments:

Post a Comment