राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 13, 2023 ::
बेथेसद टीचर ट्रेनिंग बी ऐड कॉलेज, आर्मी पब्लिक स्कूल एवं गवर्नमेंट गर्ल्स +2 हाई स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ छात्र छात्राओं ने लोकतंत्र में मतदान के मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार से जाना एवं निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की भागदारी महत्वपूर्ण है समझा।
तीनो शैक्षिक संस्थानों में विद्यार्थीयों की रूची बनाए रखने के लिए क्विज एवं कहानी सुनाने (स्टोरी टेलिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया एवं मतदान से जुड़ी बहुमूल्य जानकारी हासिल की। भावी शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने बड़े ही मनोरंजक अंदाज़ में चुनाव एवं मतदान संबंधी जानकारी को कहानी के माध्यम से अपने सहभागियों को सुनाया।
कार्यक्रम के अंत में कुछ विद्यार्थीयों को पुरुस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया । आर्मी पब्लिक स्कूल की वाईस प्रिंसिपल श्रीमती कविता वर्मा, बेथेसदा टीचर ट्रेनिंग बी ऐड कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर उत्तरा रॉय एवं गवर्नमेंट गर्ल्स +2 हाई स्कूल की टीचर रीता कुमारी ने विद्यार्थीयों को अपने नागरिक अधिकार का सही से इस्तेमाल करने एवं मतदाता के रूप में अपने कर्त्तव्यों का पालन करने का अनुरोध किया ।
No comments:
Post a Comment