राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 13, 2023 ::
ख्रीस्तीय समुदाय एवम अन्य सभी लोगों के लिए इस वर्ष डा फा कामिल बुल्के स्थित लोयोला प्रशिक्षण संस्थान के मैदान में दिनांक 19.12.2023 से 22.12.2023 रोजाना दोपहर 12 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक क्रिसमस मिलन समारोह सह मेला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रांची पल्ली काथलिक सभा के उप समिति रांची पल्ली खेल समिति के द्वारा किया जा रहा है।
विदित हो कि इस क्रिसमस मिलन समारोह और मेले में क्रिसमस कैरोल, बैंड परफॉर्मेंस, चिल्ड्रेन फन जोन, खाने पीने और अन्य वस्तुओं के त्योहारी क्रय विक्रय इत्यादि के व्यवसाय हेतु स्टॉल लगाने की भी व्यवस्था है । स्टॉल के आबंटन में पहले आवेदन के क्रम में प्राथमिकता भी दी जा रही है। अब तक 47 स्टॉल बुकिंग हो चुका है। जो भी इच्छुक व्यक्ति या संस्था स्टॉल समय रहते बुक कराना चाहते हैं तो पल्ली परिसर के कार्यालय में कमरा संख्या 23 में आकर यहां के कार्यालय समय में भी बुक करा सकते हैं । स्टॉल में बिजली का कनेक्शन दो टेबल और कुर्सी के साथ अन्य सुविधाओ में पानी की टंकी इत्यादि भी दी जाएगी। 19.12.23 प्रातः से स्टॉल लगाने के लिए परमिशन मिल जाएगा। अतः इस संबध में अपने टोले से इच्छुक लोगों के इस "आगमन उत्सव" में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। पल्ली पुरोहित श्रद्धेय फादर ने खेल समिति को साधुवाद देते हुए कहा प्रभु हमारे द्वारा इस वर्ष प्रेम , शांति , सदभाव के साथ आगमन काल में तैयारी करने का मौका दिया है , यह भी प्रभु की योजना है। खेल समिति के सचिव ने बताया कि आगे किसी भी जानकारी के लिए फोन संख्या 9430100281, 9430100282, 9430100283 में संपर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment