राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 16, 2023 ::
चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के कोल् इंडिया सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल के क्रिकेट श्रंखला के तीसरे दिन उषा मार्टिन स्कूल के मैदान में खेले गए दो मैचों में मेरठ ने किशनगढ़ एवं जयपुर ने रायपुर के ऊपर जीत दर्ज़ की I किशनगढ़ ने निर्धारित 20 ओवर्स पर अपने सारे विकेट खोकर 122 रन बनाये जवाब में मेरठ की टीम 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 123 रन ही बना पायी। मेरठ के सभ्य कांत ने 4 ओवरों में 4 विकेट चटकाई और वो मैन ऑफ़ द मैच रहे I
दूसरे मैच में जयपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी की एवं 6 विकेट खोकर 209 रन का लक्ष्य रायपुर के सामने रखा। अपनी धुआँधार गेंदबाज़ी से जयपुर से आयी टीम ने रायपुर को 16 ओवर्स में 87 रन में समेट दिया I जयपुर के सुनील मेहता ने 70 गेंदों में 5 छक्के और 20 चौकों के साथ 149 रन्स बनाकर मैन ऑफ़ द मैच का किताब हासिल किया I
टॉरियन स्कूल में खेले गए पहले मैच में उदयपुर की टीम ने मेज़बान टीम को 57 रनो से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उदयपुर की टीम ने 20 ओवर्स में 3 विकेट खोकर 188 रन बनाये। जवाब में रांची की टीम 131 रनो पर अपनी विकेट खोकर मैच हार गयी I उदयपुर के के पियूष मंडल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 47 रन बनाये एवं टीम के लिए 4 विकेट भी लिए। पियूष मंडल इस भिंड़ंत के मैन ऑफ़ द मैच रहे I
इस मैदान के दूसरे मैच में कानपूर ने पटना को 8 विकेट्स से मात दी I कानपूर के अनंत के 31 गेंदों पर 51 रन बनाया और आसानी से पटना द्वारा 126 रन के लक्ष्य को ध्वस्त किया। कानपुर के अनंत मैन ऑफ़ थे मैच रहे I
मेकॉन मैदान में खेले गए पहले मैच में अलवर ने बरेली की टीम को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। बरेली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 104 रनो का लक्ष्य दिया जिसे अलवर ने 11.2 ओवर्स में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया I अलवर की तरफ से विपिन जैन ने 38 रनो की पारी खेली और 4 विकेट लिए I उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
मेकॉन के दूसरे मैच में भोपाल की टीम ने गाज़ियाबाद को 86 रनो से शिकस्त दी I भोपाल ने 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर २०३ रन बनाये। बदले में गाज़ियाबाद की टीम ने 16.2 ओवर्स में 10 विकेट खोकर लक्ष्य से चुकी। भोपाल के अभय मैन ऑफ़ द मैच रहे I
सफायर मैदान में खेले गए आज के पहले मैच में आगरा ने जमशेदपुर के ऊपर 85 रनो से जीत हासिल की I आगरा ने जमशेदपुर टीम को 66 रनो में समेट दिया I आगरा के कनिक अग्रवाल ने 4 विकेट लिए और मैन ऑफ़ थे मैच रहे I आगरा के अभिनव जैस्वाल ने 46 रनों की पारी खेली I
यहाँ खेले गए दूसरे मैच में इंदौर की टीम ने लखनऊ को 6 विकेट से परास्त किया I लखनऊ ने 20 ओवर्स में 10 विकेट खोकर 156 रन की चुनौती दी। इंदौर ने में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया I इंदौर के अद्वैत गोसावी ने 60 रनो की खूबसूरत पारी खेली और 3 विकेट भी लिए I वो मन ऑफ़ थे मैच रहे I
शाम के कार्यक्रम में मैपलवुड में इस आयोजन की कार्यकारिणी समिति को चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के रांची शाखा द्वारा सम्मानित किया गया।
इसमें देश भर से आये सेंट्रल कौंसिल मेंबर्स एवं रीजनल कौंसिल मेंबर्स तथा रांची के सभी वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट उपस्थित हुए I
No comments:
Post a Comment