राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 17, 2023 ::
मदरसा नूरूल इस्लाम, इस्लाम नगर, पथल कुदवा, रांची द्वारा रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह में झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सम्मान समारोह में 2011 की उस घटना को याद करते हुए प्रबंधन कमिटी, मदरसा नूरूल इस्लाम एवं हमदर्द कमिटी, पथल कुदवा द्वारा उपाध्यक्ष श्री आलम को एक मांग पत्र भी सौंपा गया।
श्री आलम ने इस्लाम नगर वासियों को आश्वासन किया कि इस्लाम नगर स्थित मदरसा नूरूल इस्लाम की स्थिति बहुत ही दयनीय है जितना जल्द हो सकता है, उपलब्ध जमीन में मदरसा सह स्कूल के निर्माण हेतू अग्रतर कारवाई की जायेगी। श्री आलम ने इस्लाम नगर विस्थप।न के बाद जिन परिवारों को सूची बद्ध होने के पश्चात भी घर नहीं मिला उस मामले में भी संबंधित विभाग से जानकारी लेकर घर दिलाने में पूरी सहयोग करने का आश्वासन दिया। श्री आलम ने उपस्थित जनसभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने की भी अपील की।
इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद, सलाउद्दीन (संजू), हाजी फारूक साहब, मो0 शकील साहब, हाफीज इकबाल साहब, इमरान साहब, कारी अब्दुल हफीज, खलील, कारी अफसर साहब, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment