राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 14, 2023 ::
झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम के नेतृत्व में एक टीम ने रांची के मेन रोड स्थित सब्जी मार्केट का दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया ज्ञात हो कि विगत 12 दिसंबर मंगलवार की रात 10 बजे भीषण आग लगने से डेलीमार्केट के सब्जी दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। श्री आलम ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर सरकार की तरफ से आर्थिक मुआवजा दिलाने का यथा संभव प्रयास करने का भी आश्वासन दिया। घटना स्थल पर उपस्थित रांची जिला उप-समाहर्ता आलोक कुमार से इस घटना की जांच कर पीड़ित दुकानदारों को सरकारी सहायता हेतू यथाशीघ्र अग्रतर कारवाई करने को कहा।
घटना स्थल पर एक पीड़ित सब्जी दुकानदार मगनी देवी (76 वर्षीय) की गंभीर स्थिति को देखते हुए श्री आलम ने 5100 रूपये की आर्थिक मदद की। इस दौरा में डेली मार्केट थाना प्रभारी के साथ दुकानदार समिति के मो. फिरोज, एनामुल हक, इस्लाम, साजीद, मो. शकील, मो. मुन्ना आदि शामिल थे। यह जानकारी नन्दू कुमार पाण्डेय ने दी।
No comments:
Post a Comment