Tuesday, 5 December 2023

चैंबर अपने सदस्यों की समस्या के सुगम समाधान हेतु जनवरी से सभी जिलों का करेगा दौरा

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 05, 2023 :: 
झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स से सम्बद्ध संस्थाओं, जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स और उनके सदस्यों की समस्या के सुगम समाधान हेतु जनवरी माह से सभी जिलों का दौरा शुरू किया जायेगा। उक्त बातें को-ऑर्डिनेशन विद एफिलियेटेड उप समिति की चैंबर भवन में संपन्न हुई बैठक में कही गईं। उप समिति के चेयरमेन रोहित पोद्दार ने कहा कि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के जोन में आनेवाले जिलों को विशेष प्राथमिकता देते हुए जिले के विकास में बाधक नीतियों और व्यापारियों की कठिनाईयों को एकत्र कर, कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। कई मामलों में यह देखा गया है कि व्यापारी अपनी समस्याएं साझा नहीं करते, हमारा प्रयास होगा कि उनके पास जाकर, समस्याएं एकत्रित करें। फेडरेशन और जिला चैंबर्स का परस्पर समन्वय बना रहे, इस दिशा में हमारी उप समिति द्वारा विशेष ध्यान दिया जायेगा। राज्य के प्रत्येक जिले को कवर करने के उद्देश्य से बैठक के दौरान कैलेंडर के प्रारूप पर भी चर्चा की गई।

उपाध्यक्ष राहुल साबू और महासचिव परेश गट्टानी ने संयुक्त रूप से कहा कि क्षेत्रीय दौरों से व्यापारियों के बीच फेडरेशन के प्रति विश्वसनीयता का माहौल बनता है। संख्याबल में वृद्धि के उद्देश्य से भी झारखण्ड चैंबर का क्षेत्रीय दौरा सकारात्मक परिणाम देगा। हमारा प्रयास होगा कि जिन जिलों में फेडरेशन के सदस्यों की संख्या कम है, वहां के व्यापारियों को फेडरेशन की सदस्यता दिलाई जाय। उक्त जानकारी प्रवक्ता विकास विजयवर्गीय ने देते हुए कहा कि छोटे व्यवसायी भी अपनी सम्बद्ध संस्था के माध्यम से फेडरेशन से संपर्क कर सकते हैं। व्यापारहित मेें फेडरेशन लगातार कार्य कर रहा है जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

आज की बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल, उप समिति चेयरमेन रोहित पोद्दार और प्रवक्ता विकास विजयवर्गीय उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment