Saturday, 16 December 2023

छह दिवसीय कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तृतीय दिवस शैक्षणिक सत्र का आयोजन


राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 16, 2023 :: 
नेहरु युवा केंद्र संगठन झारखण्ड, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित 6 दिवसीय कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तृतीय दिवस शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दिनेश कुमार यादव, उप विकास आयुक्त रांची एवं डॉ भूपेश कुमार प्रिंसीपल आई.एच.एम. ब्राम्बे के द्वारा किया गयाI
शैक्षणिक सत्र में उप विकास आयुक्त ने सभी प्रतिभागियों के जिलो की जानकारी एवं उनकी अपेक्षाओ पर चर्चा करते हुए उन्हें अधिक से अधिक भ्रमण कराने की बात कही एवं झारखण्ड की संस्कृति, नदी एवं जंगलो से परिचित कराते हुए कश्मीर के युवाओ को प्रोत्साहित कियाI
कार्यक्रम में डॉ भूपेश कुमार प्रिंसीपल आई.एच.एम. ब्राम्बे ने अपने प्रेजेंटेशन में झारखण्ड की सांस्कृतिक विरासत के साथ वाध्य यंत्रो,पेंटिंग एवं कठपुतली आदि की परम्पराओ का उल्लेख करते हुए कश्मीरी खान-पान पर चर्चा करते हुए कश्मीरी एवं झारखण्ड के युवाओ को अपने अपने राज्य के प्रमुख व्यंजनों की चर्चा करते हुए फ़ूड फेस्टिवल हेतु आई.एच.एम. ब्राम्बे में आमंत्रित कियाI कार्यक्रम में सी.आर.पी.एफ. के 2nd आई.सी. संदीप द्विवेदी ने कश्मीरी युवाओ की अलगाववादी ताकतों की समस्या के साथ कश्मीरी युवाओ को कश्मीर के विकास एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी पहचान के साथ विकसित राष्ट्र @2047 की भूमिका पर चर्चा करते हुए साथ ही अपने व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ नागरिक कर्तव्यों पर भी चर्चा की गयीI अगले सत्र में कश्मीरी युवाओ तथा झारखण्ड के युवाओ का एक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया गया जिसमे कश्मीरी टीम के टीम लीडर सैयद जुबैर एवं उनके साथियों द्वारा कश्मीर के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी गयीI
आखिरी शैक्षणिक सत्र में जे.एस.एल.पी.एस. रिसोर्स सेण्टर के प्रभारी  नितीश  एवं झारखण्ड के महिला समूह की प्रमुख श्रीमती शोभा देवी एवं श्रीमती अरुणा देवी ने अपने समूह के संचालन एवं उपलब्धियों पर कश्मीरी युवाओ से अनुभव साँझा कियाI

No comments:

Post a Comment