राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 16, 2023 ::
राज्य में जातीय सर्वेक्षण कराने, ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने,11वीं जेपीएससी के नियमावली को सुधारने एवं ओबीसी के हितों की रक्षा करने को लेकर आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के नाम झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे को राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र प्राप्त करने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ओबीसी समुदाय के हक अधिकार के लिए चिंतित है लेकिन महामहिम ने ओबीसी के आरक्षण बढ़ाने के कैबिनेट एवं विधानसभा से की गई अनुशंसा पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने जातीय सर्वेक्षण करने, ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने, ट्रिपल टेस्ट कर नगर निगम में चुनाव कराने, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सदस्यों की नियुक्ति करने, सात जिले में ओबीसी का आरक्षण शून्य कर दिए गए हैं, जेपीएससी द्वारा निकाली जा रहे नियुक्तियों में भी ओबीसी के साथ लगातार नाइंसाफी की जा रही है।
जेपीएससी के माध्यम से जूनियर जज की नियुक्ति में ओबीसी का उम्र कट ऑफ सामान्य वर्ग के उम्र के बराबर कर दिया गया है। वही
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 11वीं जेपीएससी परीक्षा नियमावली में कई खामियां है। उसे यूपीएससी पेटर्न पर आरक्षण नीति का अनुसरण करने एवम 11वीं जेपीएससी परीक्षा के लिए एससी एसटी ओबीसी के उम्र सीमा में छूट की कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसे संज्ञान लेने की मांग की है।
केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी इस पर गंभीर हैं। शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है।
मांग पत्र सौंपने वालों में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के साथ प्रदेश महासचिव रामावतार कश्यप,कार्यालय प्रभारी संतोष शर्मा और जगदीश साहू शामिल थे।
No comments:
Post a Comment