राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 15, 2023 :: संत थॉमस स्कूल धुर्वा, रांची के विशाल प्रांगण में दिनांक 15 दिसंबर ,2023( शुक्रवार) को स्कूल महोत्सव(फेट) तथा विज्ञान, भूगोल एवं हस्तकला-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय केप्रधानाचार्य डॉ एम ओ ऊमेन 'जूनियर, उप प्रधानाचार्या श्रीमती सुजेन ऊमेन के मार्गदर्शन मेंशिक्षकों, छात्रों तथा विद्यालय के सभी कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया।इसमें कक्षा केजी -1 से लेकर कक्षा दसवी तक के शिक्षकों के द्वारा खाद्य-पदार्थ तथा मनोरंजन केकई स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें तरह-तरह के व्यंजन,आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, चाय,कॉफी आदि मिल रहे थे। फोटोशूट कराने के लिए वही एक विशेष कॉर्नर बना हुआ था, जो अभिभावकों को काफीआकर्षित कर रहा था।मेले में अत्र और अभिभावक तरह-तरह के खाद्य- पदार्थ ,चाऊमीन,मोमो, समोसा, चाट, फुचका,आदि का लुत्फ उठा रहे थे। प्रधानाचार्य ,उप-प्रधानाचार्या, शिक्षक और अभिभावक विज्ञान, भूगोल,हस्तकला प्रदर्शनी में छात्रों की प्रतिभाओं को देखकर उनकी प्रशंसा कर रहे थें।छात्रों तथा अभिभावकों ने मेले में आयोजित अनेक खेलों में भी हिस्सा लिया।उन्होंने ‘ओपन माइक'में अपने नृत्य, संगीत आदि कलाओं को उत्साह के साथ प्रदर्शित किया। मेले में मुख्य अतिथि केरूप में पंडित कैवल्य कुमार गौरव तथा गायक शंकर महादेवन के शिष्य भारतीय शास्त्रीय संगीत केखयाल गायक ‘अनूप कुमार सिंह आए थे। उनके संगीत को सुनने के लिए छात्रों और अभिभावकों कीभीड उमड पड़ी। सभी उनके गीतों पर थिरक उठे। पूरा मेला तरह-तरह के व्यंजनों की सुगंध,
नृत्य-संगीत की धुन, छात्रों के उत्साह तथा विभिन्न प्रकार के खेलों के रोमांच से गुंजायमान था।प्रधानाचार्य ने अपने संदेश में कहा कि विद्यालय में रोजमर्रा के दिनचर्या से अलग इस तरह केकार्यक्रम छात्रों को उत्साहित आनंदित और रोमांचित करने के साथ-साथ उनमें अपनी कला- कौशलींको निखारने का मौका देने के लिए आयोजित किए जाता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप- प्रधानाचार्या, विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों, शिक्षको, छत्रो,कार्यालयकर्मचारियों तथा अभिभावको के सहयोग से यह मेला हर्षो- उल्लास के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment