राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 07, 2023 ::
वाणिज्य विभाग से प्रिया कुमारी, गौरव बनर्जी, हेमंत कुमार का चयन टीसीएस वेन्यू कमांडिंग ऑफिसर के पद पर हुआ। इनका चयन सीबीटी टेस्ट के माध्यम से किया गया जिसमे 400 से अधिक विद्यार्थियों ने 13 और 17 सितंबर को भाग लिया। जिसमे से 8 विद्यार्थियों ने टेस्ट को क्लियर किया। इनका फाइनल इंटरव्यू 9 अक्टूबर को हुआ जिसमे तीन विद्यार्थियों ने सफलता पूर्वक अपना स्थान सुनिश्चित किया। एक साल के ट्रेनिंग के उपरांत इनको आयन सेंटर मैनेजर का पद दिया जाएगा। इनको मुख्यतया अलग अलग गवर्मेंट एग्जाम्स को सुचारू रूप से करवाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार द्वारा इनको ऑफर लेटर दिया गया। इस अवसर पर कॉमर्स के हेड एंड डीन डॉ आर आर शर्मा, असिस्टेंट एग्जाम्स कंट्रोलर डॉ उमेश कुमार ने विद्यार्थियों का उत्श्य वर्धन करते हुए कहा की आप को एक अहम जिम्मेदारी वाला कार्यक्षेत्र मिलने जा रहा हैं। इस पदभार को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने से आपकी एक अलग पहचान बनेगी और भविष्य में मारवाड़ी कॉलेज से और भी होनहार विद्यार्थियों का चयन हो पाएगा। प्राचार्य ने पूरे प्लेसमेंट टीम का सराहना करते हुए कहा की अभी टीसीएस स्मार्ट हायरिंग, इस ऑफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईजीटी सॉल्यूशंस, फ्रंटलाइन ग्लोबल जैसे कंपनीज का ऑनलाइन एप्लीकेशन एंड कुछ का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चल रहा हैं, इच्छुक और योग्य विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
https://www.marwaricollegeranchi.ac.in/Placement.aspx
No comments:
Post a Comment