राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 13, 2023 ::
मातृ शक्ति फूटबॉल टूर्नामेंट सीजन 4 का आज फाइनल मैच चंदापारा मैदान, लोधमा में खेला गया। 5 नवंबर को शुरू हुए माताओं के इस टूर्नामेंट में 24 समुदाय से 32 टीमें शामिल हुई थी जो रांची और खूंटी जिले से थी।
मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी के एस ङी एम अनिकेत साँचा, झारखंड हॉकी एसोसिएशन, खूंटी के महासचिव दशरथ महतो और युवा नेता अजय नाथ शाहदेव मौजूद थे। अनिकेत ने इस पहल को एक अनोखा पहल बताते हुए माताओं को खेल से जुड़ने को कहा ताकि वो अपनी और अपने बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर रख सकें। दशरथ जी ने प्रतिज्ञा के मतलब को अपने जीवन में किए गए संघर्षों से जोड़ते हुए माताओं को प्रेरित किया कि कैसे उन्हीनें महिलाओं को हॉकी के जरिये देश विदेश में खेलने लायक बनाया। अजय जी ने मातृ शक्ति टूर्नामेंट को सीखने और सीखाने का एक बढ़िया मंच बताते हुए इस तरह के टूर्नामेंट्स को बढ़ावा देने की बात कही।
फाइनल मैच आदिवासी महिला समूह, सपारोम और शगुन मातृशक्ति फुटबॉल क्लब, सरसा के बीच खेला गया जिसमें आदिवासी महिला टीम ने इस मैच को 1-0 से जीत लिया। रैना मिंज ने प्रथम हाफ में ही 1 गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिल दी थी और उन्हें वुमन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।
तीसरे स्थान के लिए एस टी आर सोदाग, छाता सोदाग और दिलखुश, पदमपुर के बीच खेला गया जो ड्रा हो गया और फिर पेनाल्टी शूटआउट में एस टी आर सोदाग की टीम ने इसे 3-2 से जीत लिया और तीसरे स्थान को सुनिश्चित कर लिया। फुलमनी कंडुलना को इस मैच में 2 गोल बचाने के लिए वुमन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आदिवासी महिला समूह टीम को ट्रॉफी और 20,000 नगद इनाम के तौर पर मिले। उसी तरह द्वितीय स्थान के लिए एक ट्रॉफी और 10,000 नगद इनाम शगुन मातृशक्ति फुटबॉल क्लब, सरसा को मिला। तृतीय स्थान प्राप्त किए एस टी आर सोदाग, छाता सोदाग को ट्रॉफी और 8,000 नगद मिला।
No comments:
Post a Comment