Thursday, 14 December 2023

वेटरन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 का उद्घाटन 17 दिसंबर को, 42 टीमें लेगी भाग

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 14, 2023 :: 

अभी के स्थिति में ऑउट डोर गेम स्वस्थ शरीर के लिए बेहद लाभदायक है---डॉ प्रभात कुमार (सिविल सर्जन,रांची)

यह टूर्नामेंट और रांची स्पोर्ट्स वेलफेयर एकेडमी संगठन की सोच बेहद सराहनीय है हमलोग पूरा सहयोग करेंगे---राजेश्वर नाथ आलोक (एडीएम रांची)

खेलकूद से स्वस्थ शरीर के साथ साथ सभ्य समाज के निर्णय में भी महत्वपूर्ण योगदान निश्चित होता है--किशोर मंत्री (अध्यक्ष, चैंबर ऑफ़ कमर्स)

इस आयोजन के कांसेप्ट से समाज बेहद लाभान्वित होगा...डॉ असलम परवेज़ (सद्भावना पर कार्यरत)

स्वर्गीय आईपीएस अमिताभ चौधरी की याद में रांची स्पोर्ट्स वेलफेयर एकेडमी(A यूनिट ऑफ़ लहू बोलेगा) द्वारा वेटरन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट-2023, का उद्घाटन कार्यक्रम 17 दिसंबर 2023 (रविवार) को उर्स मैदान(नेपाल हाउस), डोरंडा,रांची में आयोजित होना है इसी उपलक्ष्य में आयोजक द्वारा खिलाड़ियों हेतू टी-शर्ट लॉचिंग कार्यक्रम एवं स्वर्गीय आईपीएस अमिताभ चौधरी की याद में अंडर 18 जूनियर इंडिविजुअल परफ़ॉर्मर खिलाड़ियों (तीन) का सम्मान/पुरुस्कार वितरण समारोह जो प्रशासनिक/सामाजिक/चिकित्सक अतिथियों के साथ आज होटल केन,मेन रोड़, रांची में आयोजित हुआ.

टी-शर्ट लॉचिंग कार्यक्रम सह जूनियर खिलाडियों को सम्मानित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश्वर नाथ आलोक(एडीएम रांची)विशिष्ट अतिथि डॉ प्रभात कुमार(सिविल सर्जन रांची),किशोर मंत्री(अध्यक्ष, झारखंड चैम्बर ऑफ़ कमर्स),मोख्तार अहमद(अध्यक्ष, अंजुमन इस्लामिया रांची),जावेद अनवर(महासचिव,रिसालदार बाबा दरगाह डोरंडा, रांची),पार्षद नसीम गद्दी(डोरंडा) डॉ असलम परवेज़(सद्भावना पर कार्यरत),bडॉ तारिक हुसैन(महासचिव, अंजुमन इस्लामिया रांची),कप्तान जावेद खान(संयोजक,वेटेबी क्रिकेट टूर्नामेंट) औरेन्जेब खान(कॉर्डिनेटर, टी-शर्ट लॉचिंग/सम्मान समारोह),मो फ़हीम(मैनेजर, टूर्नामेंट आयोजन) एवं नदीम खान (संस्थापक,रक्तदान संगठन लहू बोलेगा) उपस्थित थे.

स्वर्गीय आईपीएस अमिताभ चौधरी की याद में अंडर 18 जूनियर खिलाड़ियों में इंडिविजुअल परफ़ॉर्मर लॉन टेनिस के झारखंड चैंपियन साहिल आमीन, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग के 3rd रांची जिला टॉपर यासीन अली,10 साल की बच्ची खिलाड़ी बॉक्सिंग में रांची जिला 2nd टॉपर(स्कूल) सभी तीनों खिलाड़ियों को मोमेंटो और पांच-पांच हज़ार की नगद राशि आयोजक द्वारा पुरुस्कृत किया गया.

इस वेटरन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में 35 वर्ष के अधिक के खिलाड़ी/खेल प्रेमी खेल रहें है जो सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख एवं सामाजिक जिम्मेदार होंगे.कुल 42 टीमें आई है,राजेश्वर नाथ आलोक एडीएम रांची के हाथों से मैच का ड्रा हुआ,जो तीन-तीन के ग्रुप में बनाकर है.
कार्यक्रम में अधिकांश टीम के कप्तान/उप कप्तान/मैनेजर एवं सामाजिक संस्थाओं के जिम्मेदार एवं खिलाडी शामिल थे.

कार्यक्रम में छोटा रुस्तम, मो बेलाल, शाहनवाज अब्बास,सम्पा,मो शरमद,मो ज़ाहिद,बेरिस्टर,तारिक मुजीबी, साक़ीब आलम,मो बब्बर,फ़िरोज ज़िलानी,सरवर खान,गुलाम सरवर रिज़वी,एम.चौहान, दीपक कुमार,उदय कुमार,महताब समेत दर्जनों खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी शामिल थे.

No comments:

Post a Comment