रांची विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार तत्वाधान में क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक-सह- राज्य नोडल पदाधिकारी कार्यालय, रांची द्वारा आज दिनांक 15.12. 2023 को मल्टीपरपस हॉल अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल में राज्य स्तरीय इन्सपायर अवार्ड प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 24 जिलों से 123 प्रतिभागियो ने शिरकत की। जिसमें 14 प्रर्दश का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिये किया गया ।चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्पर्धा में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार, निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने कहा नवाचार और आविष्कार समय की आवश्यकता है। वशिष्ट अतिथि जैक अध्यक्ष बच्चो से नये खोज पर ध्यान देने का आहवान किया। इस अवसर पर जैक सचिव श्री सच्चिदानन्द द्विवेदू तिग्गा, राज्य नोडल पदाधिकारी अलका जायसवाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रांची श्री मिथलेश केरकेटटा, अवर प्रमण्डल शिक्षा पदाधिकारी रांची सदर श्रीमती दिप्ती कुमारी ने भी अपने अपने विचार बच्चों से साझा किया।
आयोजन में श्री ओम प्रकाश उपाध्याय, श्रीमती अपर्णा तिवारी, श्रीमती डॉली जायसवाल, डॉ शाहनवाज कुरैशी, श्री अनिल क० सिंह, सुमीत मुखर्जी, शंकर झा. अनुज केरकेटा, विशाल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment