राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 11, 2023 :: रांची के सर्कुलर रोड़ स्थित होटल अप्सरा के सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा, केंद्रीय समिति द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि-
10 दिसंबर को रामगढ़ में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित की गयी थी.
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के पश्चात् वैश्य मोर्चा ने महसूस किया कि ओबीसी और वैश्य समाज के सवाल पर राज्य सरकार गंभीर नहीं है. इसलिए चार वर्ष बीत जाने के बाद भी ओबीसी को 27% आरक्षण से वंचित रखा गया है. जिससे ओबीसी और वैश्य समाज में राज्य सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है.
हम मांग करते हैं कि सरकार तत्काल अपने वायदे को पूरा करे.
- वैश्य मोर्चा के कोषाध्यक्ष राजेन्ब प्रसाद साहु के मिक्सचर मशीन (बैचिंग प्लांट) के समान को पतरातू अंचल के भदानीनगर थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद द्वारा पकड़ कर झूठे केस दर्ज करने की हम कड़ी निंदा करते हैं और प्रशासन एवं सरकार से मांग करते हैं कि उक्त केस को खारिज करते हुए थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
रामगढ़ क्रांति की धरती है. वैश्यों के आदर्श राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी रामगढ़ की पवित्र धरती से अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंका था. झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में भी रामगढ़ की धरती का सबसे बड़ा योगदान है. अब वैश्य और ओबीसी को हक अधिकार एवं मान-सम्मान दिलाने की मुक्कमल लड़ाई भी यहीं से शुरू किया जायेगा. मैं वैश्यों के लिए अपनी जान भी देने को तैयार हूँ.
सामाजिक संगठनों के आंदोलन और अभियान से ही देश में बदलाव एवं आम लोगों को अधिकार मिलते रहे हैं. इसलिए वैश्य मोर्चा अपने दायित्व को मजबूती से निभाने को कृतसंकल्प है. आगामी कार्यक्रम :-
* कल 12 दिसंबर को प्रतिनिधि मंडल द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर पतरातू अंचल अंतर्गत भदानीनगर
थाना प्रकरण की जानकारी दी जायेगी.
* 18 दिसंबर को विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय त्राहिमाम धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाऐगा.
महेश्वर साहु, केंद्रीय अध्यक्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस 30 जनवरी से रामगढ़ में 72 घंटे का 'भूख हड़ताल' करेगे।
इस प्रेस कांफ्रेंस में कार्यकारी अध्यक्ष रेखा मंडल, हीरानाथ साहु, प्रधान महासचिव बीरेन्द्र कुमार, भोपल ५० महासचिव केंद्रीय महासचिव आदित्य नारायण प्रसाद, केन्द्रीय सदस्य नरेश साहु, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद साहु, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु एवं युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहु उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment