Sunday, 21 January 2024

जिला अधिवेशन सह पदस्थापना समारोह में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने ली शपथ

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 21, 2024 :: 
* मारवाड़ी समाज की पहचान उद्यम, उदारता और दान से है  : संजय सेठ

 रांची : महाराजा अग्रसेन भवन में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान मे जिला अधिवेशन सह पदस्थापना समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने की। समारोह में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार को अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया ने अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटनकर्ता हटिया विधायक नवीन कुमार जायसवाल, मुख्य अतिथि रांची सांसद संजय सेठ ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह के स्वागताध्यक्ष कमल कुमार केडिया एवं स्वागत मंत्री पवन शर्मा ने आगंतुक अतिथियो एवं सम्मानित अतिथियों अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया का पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सुरेश चंद्र अग्रवाल ने जिला मारवाड़ी सम्मेलन के 2 वर्षों मे किए गए सामाजिक एवं जनसेवा के कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए नए अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार को कार्यभार सौंपते हुए शुभकामनाएं दी।
जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने अधिवेशन मे ही जनसेवा कार्य का प्रारंभ सामाजिक संस्था शिशु आश्रम को जरूरतमंद बच्चों की देखभाल हेतु एक माह का राशन देकर किया।
समारोह में सांसद संजय सेठ ने  मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की मारवाड़ी समाज गरीबों की सेवा कार्य हमेशा बढ़ चढ कर रहा है। मारवाड़ी की पहचान उद्यम, उदारता और दान से है चाहे मानवीय सेवा कार्य हो या जानवरों की सेवा कार्य हो मारवाड़ी समाज सभी तरह के सेवा कार्य कर लोगों को प्रेरणा देना तथा सबका सहयोग एवं सबका विश्वास के साथ रांची का जनसेवा के क्षेत्र मे विकास कर रहा है। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए जनसेवा के हर कार्यों में पूर्ण योगदान देने की बात कही। तथा श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव एवं राम उत्सव मनाने की आवाह्न किया।
विधायक नवीन कुमार जायसवाल ने कहा की मारवाड़ी समाज व्यापार के साथ-साथ सामाजिक कार्य में अतुलनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज की कुरीतियों रूढ़िवादी परंपरा समाज को बदलने के लिए चिंतन करने की आवश्यकता है समृद्ध राज्य में समाज की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी सामाजिक कार्यों में मैं बेटा बनकर हमेशा तत्पर रहूंगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार केडिया ने कहा कि सम्मेलन ने अपने स्थापना कल से ही समाज की कई समस्याओं का निवारण किया है आज भी कई नई-नई संगतियों उत्पन्न हो रही है उनका भी चुनौती के साथ निवारण करना है। सम्मेलन संस्कार- संस्कृति चेतना, सामाजिक सुरक्षा सामाजिक राजनीतिक चेतना को साकार करने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है। तथा मातृशक्ति एवं युवा शक्ति आगे बढ़ रही है।उन्होंने जिला सम्मेलन द्वारा चलाए जा रहे हैं अन्नपूर्णा सेवा की भूरी- भूरी प्रशंसा की। समारोह को महिला मारवाड़ी सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, ललित कुमार पोद्दार ने भी संबोधन किया।
समारोह मे नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार को जिला के प्रमुख सामाजिक संस्थाओं- अग्रवाल सभा, मारवाड़ी सहायक समिति, मारवाड़ी युवा मंच, अग्रवाल युवा सभा, रांची महिला मारवाड़ी सम्मेलन, राजस्थानी प्रोफेशनल एसोसिएशन, झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, जीण माता प्रचार समिति, कवि सम्मेलन आयोजन समिति, दिगंबर जैन समाज, श्री ब्राह्मण सभा, श्री हनुमान मंडल, श्री माहेश्वरी सभा, तिरुपति मंदिर समिति, श्याम संघ, झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन, विजयवर्गीय सभा, झारखंड थोक विक्रेता संघ, विप्रो फाउंडेशन, श्री कृष्ण प्रणामी समिति के प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ एवं दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी।
समारोह का संचालन स्वागत मंत्री पवन शर्मा ने की। अधिवेशन में शामिल होने वाले सबों के बीच दीपों के सेट का  वितरण किया गया एवं सबों से 22 जनवरी को प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी मंदिरों में पूजा पाठ, भजन कीर्तन,श्रृंगार एवं प्रसाद वितरण तथा शाम को अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर, श्री राम भगवा झंडा फहराकर रामोत्सव दीपोत्सव के साथ मनाने की अपील की गई। 
कार्यक्रम मे- भागचंद पोद्दार,मुकेश मित्तल,विनोद कुमार जैन, अनिल अग्रवाल चंडी प्रसाद डालमिया, मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, संजय सर्राफ, रमन बोडा, किशोर मंत्री, नारायण विजय वर्गीय, प्रेम कटारूका, ओमप्रकाश प्रणव, पवन पोद्दार, राजकुमार मारू, मनीष लोधा, अजय डीडवानिया, किशन पोद्दार, नरेश बंका, प्रमोद शाश्वत, सुनील पोद्दार, सुरेश जैन, अमित चौधरी, राजकुमार मित्तल, सुरेश चौधरी, आनंद जालान, निर्मल बुधिया,अजय राय,उम्मेद जैन, वेद प्रकाश बगला, किशन साबू, सुरेश पोद्दार, रामावतार नारसरिया, विकास अग्रवाल, अजय खेतान, विक्रम खेतावत, सौरभ बजाज, बासुदेव भल्ला, डूंगरमल अग्रवाल, बजरंगी सोमानी, आशीष मोदी, शत्रुघ्न गुप्ता, रमेश शर्मा, अरुण जोशी, श्यामसुंदर शर्मा, कमल शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, काशी कनोई, राधेश्याम पोद्दार, राजेंद्र केडिया, मनोज रूईया,अशोक पुरोहित, प्रमोद बजाज, भरत बगड़िया, किशन अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, आशीष डालमिया, अशोक शर्मा, शशांक भारद्वाज, दीपक मारु, रीना सुरेखा, नैना मोर, दीपेश निराला, अरुण जोशी, नीरज भट्ट, विकास गोयल, तरुण सराफ, अनिकेत सराफ, शैलेश अग्रवाल, कमलेश संचेती, आर के चौधरी, नरेंद्र गंगवाल, विमल दासानी, विनोद टिबडेवाल, जितेश अग्रवाल, पृथ्वीराज चौधरी,आदि के अलावे बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।

No comments:

Post a Comment