मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, झारखण्ड के निर्देशानुसार एएन्डएम कम्युनिकेशन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सचिदानंद ज्ञान भारती मॉडल स्कूल, गुरुनानक स्कूल एवं संत पॉल हाई स्कूल, रांची में किया गया। कार्यक्रम में भावी मतदाताओं को चुनावी साक्षरता बढ़ाने हेतु जागरूक किया गया एवं उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को वोटर आई डी कार्ड बनाने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया जैसे - वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर पोर्टल की जानकारी दी गई । साथ ही उन्हें वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए उनके माध्यम से सारी जानकारी उनके परिवार, आस-पास के क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों तक बात पहुँचा सकें एवं उन्हें जागरूक वोटर बनने हेतु प्रेरित कर पाएं।
No comments:
Post a Comment