Wednesday 31 January 2024

सभी डीजी पे सखियों को बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी बनाएं एवं बैंक से जोड़े- शैलेश कुमार सिंह

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 31, 2024 :: 
• हर स्तर से ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने के प्रयास होने चाहिए--  शैलेश कुमार सिंह सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
• झारखंड का प्रदर्शन बेहतर
=======================
 सचिव,ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार शैलेश कुमार सिंह ने आज ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। ग्रामीण विकास विभाग सभागार में आयोजित इस समीक्षा बैठक में मनरेगा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने झारखंड राज्य की तारीफ करते हुए कहा यहां काम बेहतर हो रहा है साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के भी क्रियान्वयन में तेजी लाएं।

बता दें कि शैलेश कुमार सिंह, सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली का झारखंड राज्य के रामगढ़ जिला का एक दिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम भी है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीण विकास विभाग से संबद्ध विभिन्न योजनाएँ यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), एन0आर0एल0एम0, आदि योजनाओं का निरीक्षण किया जाना है।

* मनरेगा आयुक्त ने राज्य में मनरेगा मजदूरी एवं सामग्री मद में फंड दिए जाने का किया आग्रह
                                                                                                    मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने बैठक में मनरेगा की प्रगति पर आधारित प्रस्तुति दी। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 900 लाख अनुमोदित मानव दिवस के विरुद्ध अब तक 913 लाख मानव दिवस सृजन किया जा चुका है साथ ही इस वित्तीय वर्ष में 1100 लाख से अधिक मानव दिवस सृजन का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है। 
उन्होंने बैठक में शैलेश कुमार सिंह से अनुरोध किया कि मनरेगा के तहत निर्धारित कार्य दिवस की सीमा को बढ़ाया जाए ताकि झारखंड मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके एवं मनरेगा में बकाया मजदूरी मद एवं सामग्री मद का पैसा दिया जाए।

 सभी डीजी पे सखियों को बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी बनाएं एवं बैंक से जोड़े-  शैलेश कुमार सिंह

श्री शैलेश कुमार सिंह ने झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी द्वारा क्रियान्वित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की सराहना की। उन्होनें सखी मंडलों के क्षमतावर्धन पर ध्यान देते हुए ग्राम संगठन के गठन कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया। उन्होने कहा कि सखी मंडल की दीदियों को सशक्त आजीविका व उद्यमिता से जोड़ने के लिए उनसे बात करके स्थानीय संसाधनों के आधार पर दीदियों के लिए आजीविका का चुनाव करें। 
 शैलेश कुमार सिंह ने बीसी सखियों को हो रही अच्छी आमदनी को देखते हुए डीजी पे सखियों को भी बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी के रुप में बैंक से जोड़ने का निदेश दिया।
बैठक में सीईओ जेएसएलपीएस  संदीप सिंह समेत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 31, 2024 :: 
झारखंड को मिली 67वी राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2023-24 की मेजबानी के अंतर्गत आज दिनांक 31 जनवरी, 2024 से दिनांक 4 फरवरी, 2024 तक रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स के परमवीर शहीद अल्बर्ट एक्का खोखो मैदान में चलने वाले अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता का आज उद्घाटन किया गया। राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मेजबानी में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी  धीरसेन सोरेंग, झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष  शिवेनद्रनाथ दुबे, एसजीएफआई आब्जर्वर  पवन कुमार शर्मा, एसजीएफआई फील्ड ऑफिसर  विनोद सिंह और झारखंड राज्य खो खो संघ के अध्यक्ष  संतोष प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रतियोगिता में 28 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता की चैंपियन बनने के लिए 660 बाल खिलाड़ी दम खम लगा रहे है। इनमे 336 बालक और 324 बालिकायें शामिल है। 
* आज हुए खो खो प्रतियोगिता के परिणाम

 * महाराष्ट्र बनाम हिमाचल प्रदेश के बीच हुए बालिका वर्ग खो खो मुक़ाबले में महाराष्ट्र की बालिका टीम ने 18-4 के अंतर से हिमाचल प्रदेश की बालिका टीम को पराजित किया।

 * महाराष्ट्र बनाम कर्नाटक बालक वर्ग खो खो मुक़ाबले में महाराष्ट्र की बालक टीम ने 4 अंको से जीत दर्ज की।

 * दिल्ली बनाम एनवीएस के बीच हुए मुक़ाबले में दिल्ली की बालक टीम ने एनवीएस को 7 अंको से पराजित किया।

 * तेलंगाना बनाम राजस्थान के बीच खेले गए बालक वर्ग खो खो मुक़ाबले में तेलंगाना की बालक टीम ने राजस्थान को 2 अंको से पराजित किया। मुक़ाबले की समाप्ति तक तेलगाना का स्कोर 16 और राजस्थान का स्कोर 14 रहा।

 * उत्तरप्रदेश बनाम पश्चिम बंगाल के बीच हुए बालक वर्ग खो खो मुक़ाबले में पश्चिम बंगाल की टीम ने 15 और उत्तर प्रदेश की टीम ने 9 अंक बनाये। पश्चिम बंगाल की टीम विजयी।

श्री कृष्ण प्रणामी ट्रस्ट का ऊनी वस्त्र और कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न : अब तक बाटे 1508 टोपी-मोजा मफलर व कंबल

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 31, 2024 :: 
परमहंस श्री श्री 1008 डा• स्वामी सदानंद जी महाराज के मार्गदर्शन एवं श्री कृष्ण प्रणामी ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल व सचिव मनोज चौधरी के  निर्देशानुसार सामाजिक व धार्मिक संस्था श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एवं स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट(रजिस्टर्ड ) दिल्ली, शाखा रांची के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को टेंडर गाँव और आसपास के स्लम एरिया के कमजोर वर्ग के आये हुए महिलाओ और पुरुषों के बीच ऊनी वस्त्र (टोपी-मोजा मफलर व कंबल आदि) का वितरण किया गया।
आज कम्बल एव उनी वस्त्र वितरण कर इस वर्ष होने वाले उनी वस्त्र कार्यक्रम को अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल के निर्देश से समाप्त किया गया।
 
इस अवसर पर अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष निर्मल जालान राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सचिव मनोज कुमार चौधरी,विशाल जालान,ओमप्रकाश सरावगी पवन पोद्दार, बिष्णु सोनी, धीरज कुमार गुप्ता, रमेन्द्र पांडे, आलोक सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

मारवाड़ी महाविद्यालय परिसर में होगा तीन कंपनियों का कैंपस ड्राइव

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 31, 2024 :: 
मारवाड़ी महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के द्वारा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट अंतिम सत्र (2021- 24) और पासआउट विद्यार्थिंयों के लिए 

पहली वेकेंसी आईसीआईसीआई प्रोटेंशियल में ग्रेजुएट ट्रेनी (सीटीसी 2.85 लाख वार्षिक), आवेदन देने की तिथि 31 जनवरी से 8 फरवरी तक है। 

दूसरी वेकेंसी कॉन्सेंट्रिक रांची के लिए है जो की वाइस और नॉन वाइस डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सपोर्ट के लिए होगा (सीटीसी 2 - 2.28 लाख वार्षिक), आवेदन की तिथि 31 जनवरी से 6 फरवरी तक। 
 तथा 
तीसरी वेकेंसी बजाज एलायंस पोस्ट इंटरनल रिटेल पार्टनर जिसकी सैलरी 19 हजार प्रति माह होगा, आवेदन की तिथि 7 फरवरी से 10 फरवरी तक रखा गया है। सीलेक्शन के उपरांत कैंडिडेट को आईआरडीएआई के द्वारा एग्जाम को 6 दिन के अंदर क्लियर करना होगा।
इच्छुक विद्यार्थी मारवाड़ी महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के ऑफिस असिस्टेंट श्रीमती रीता सिंह के पास अपना बायोडाटा सुबह 11:30 से 1:30 तक जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन आवेदन भी करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी मारवाड़ी महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

टाटा मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में दिखा पत्रकारों के बल्ले का कमाल :: पहले मैच में दामोदर ने गंगा को नौ विकेट से और दूसरे मैच में शँख ने भी भैरवी को नौ विकेट से हराया

राची, झारखण्ड  | जनवरी  | 31, 2024 :: 
दामोदर टीम के मोनू और शँख टीम के आलोक सिंह बने प्लेयर ऑफ द मैच

रांची: बीएयू के ग्राउंड पर चल रहे टाटा मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन भी मीडियाकर्मियों के बीच खासा उत्साह देखा गया। 28 जनवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों के नाम झारखंड के प्रमुख नदियों के नाम पर रखे गए हैं। 
आज का पहला मुक़ाबला गंगा बना दामोदर के बीच खेला गया। जिसमें दामोदर ने गंगा की टीम को नौ विकेट से हरा कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दामोदर टीम के मोनू कुमार को दिया गया जिसमें मोनू ने अपनी शानदार पारी खेलते हुए दो विकेट ले कर पचपन रन बनाया। मोनू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैच के अतिथि वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर कुमार ने दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से पत्रकारों में सेहत के प्रति जागरूकता के साथ साथ टीम भावना भी डेवलप होती है। 

वहीं दूसरा मैच भैरवी और शंख के बीच खेला गया भैरवी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, भैरवी और शंख के बीच खेले गए मैच में शंख ने भी भैरवी को 9 विकेट से  पराजित किया। 
मैन ऑफ द मैच शँख टीम के आलोक सिंह को घोषित किया गया जिन्होंने 21 बाॅल पर 29 रन बना कर चार विकेट लेकर नाबाद रहे। आलोक सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्लब के पूर्व सचिव अखिलेश सिंह और वरिष्ठ पत्रकार आनंद मोहन ने सन्युक्त रूप से प्रदान किया। वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर कुमार, अजय कुकरेती, अखिलेश सिंह, कांके के प्रमुख राकेश बैठा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया। मैच में शंख टीम की तरफ से इकलौती महिला खिलाड़ी के रूप में रूपम शामिल रहीं। 

अंपायर के रूप में रणविजय और प्रशांत ने अपनी निर्णायक की भूमिका निभाई। 
मैच को सफल बनाने के लिए मैदान में क्लब के सचिव अमरकान्त, कुबेर सिंह, मैनेजिंग कमेटी के आलोक सिन्हा, मोनू कुमार, चन्दन भटाचार्य, विजय मिश्रा, सौरव शुक्ला, आरजे अरविन्द  उपस्थित रहे। 
वहीं बर्लिन अस्पताल के द्वारा मैदान में जांच शिविर लगाया गया और चोटिल खिलाड़ियों का इलाज किया गया।